NCERT Class 12 English Flamingo – A Roadside Stand Chapter 5 Summary in English and Hindi for Preparation of Exams. Here we Provide Class 12 English Question Answer, Important Questions, Summary, mcq for Various State Boards Students like CBSE, HBSE, MP BOARD, UP BOARD, RBSE students.
Also Read : – Class 12 English Flamingo NCERT Solution
NCERT Class 12 English Flamingo Poem / Chapter 5 A Roadside Stand Summary in Hindi and English Solution.
A Roadside Stand Class 12 English Flamingo Poem 5 Summary
Summary in Hindi and English for Easy to Understand the Chapter of English .
Summary in English
In this poem, the poet expresses his anger at the indifference of the rich and ruling classes to the fate of poor farmers and other deprived communities. The sight of a roadside stand brings to his mind the pitiable state of these people.
A little old house had a little new shed outside it. The shed was in the front at the edge of the road. It was built for use as a roadside stand. The rich people in their magnificent cars kept going up and down the road all day. The poor owner of the stand sat by the open window of his shed and waited for some car to stop there and buy the things he had for sale. The poor fellow waited all day, but hardly any car stopped there.
If ever someone looked aside a moment, he felt annoyed to see the artless paint of signs on the stand. He felt that the stand with its artless paint had marred the beauty of the landscape. The poor man had made these signs to indicate the things he had for sale at his stand. He had wild berries, crook-necked squash or some picture of a beautiful mountain scene. But the rich man in the car thought it below his dignity to stop there and buy something at such a place. So he decided to keep his money with him and go along. The poor man, who had thought that the car would stop there, was left in sorrow. He had put up his roadside stand with the hope that he would earn some money from the city people going that way, but all his hope was just like a motion picture that appears before the eye and is then lost in no time.
The poet thinks of the selfish politicians who fool these poor people with false promises. They would publish the news that the poor would be mercifully settled close to cities where everything would be within their reach. But the real purpose of these foxy politicians is to fill their own coffers. The poet calls them greedy good-doers and beasts of prey. They swarm over the lives of the poor and force on them benefits which are, in fact, their own benefits. They pretend to be their well-wishers but, in fact, only exploit them. They teach them how to sleep peacefully but, in fact, destroy all their sleep.
Thinking of the poor man at the roadside stand, the poet feels pained. He says that he
can’t bear to think that the poor man keeps sitting by his open window all day waiting for some car to stop there. He keeps waiting sadly for the squeal of brakes or the sound of a stopping car. But of all the thousand cars that pass, just one stops there. And that too does not stop to buy anything. It stops there only to use the yard in front of the stand for turning back. In doing this, it tears up some of the grass in the yard. Another stops just to ask the way for its destination. Another one stops to ask if it could have a gallon of petrol. When told that there is no petrol at the stand, it goes away crossly.
The poet feels pained to think that the welfare of these poor farmers is never taken into account by the rich ruling classes, He says that it would give him great relief if these people can be taken out of their pain and poverty at once. Instead of craving for help, they should be in a position to help others.
Summary in Hindi
इस कविता में कवि गरीब किसानों तथा अन्य वंचित वर्गों की दशा के प्रति धनी और शासक वर्गों की उदासीनता पर अपना क्रोध व्यक्त करता है। सड़क किनारे बने किसी स्टैण्ड (ढाबे) का दृश्य कवि के मन में इन लोगों की दयनीय दशा को ला देता है।
एक छोटे-से पुराने पर के बाहर की तरफ़ एक छोटा-सा नया छप्पर बना हुआ था। छप्पर सामने की तरफ सड़क के किनारे पर था। इसे एक सड़क किनारे वाले स्टैण्ड के रूप में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया था। धनी लोग अपनी शानदार कारों में दिन-भर सड़क पर इधर-उधर आते-जाते रहते थे। स्टैण्ड का गरीब मालिक अपने छप्पर की खुली खिड़की के पास बैठा रहता और किसी कार के वहां रुकने की तथा उन चीजों को खरीदने की प्रतीक्षा करता रहता जो उसके पास बेचने को होती थीं। बेचारा आदमी पूरा दिन प्रतीक्षा करता रहता किन्तु मुश्किल से ही कोई कार वहां रुका करती।
यदि कभी कोई एक पल सिर घुमा कर उधर को देखता तो वह स्टैण्ड पर बने बेढंगे चिन्हों को देख चिढ़ जाता। वह ऐसा महसूस करता कि स्टैण्ड ने अपने बेढंगे रंग-रोगन के साथ भूदृश्य की सुन्दरता को खराब कर दिया था। बेचारे आदमी ने उन चीजों की ओर संकेत करने के लिए चिन्ह बना रखे थे जो उसके स्टैण्ड पर बेचने को थीं। ठसके पास जंगली बेर, टेढ़ी गर्दन वाली लौकी अथवा किसी पहाड़ी दृश्य के सुन्दर चित्र थे। किन्तु कार में बैठे धनी आदमी ने ऐसी जगह से कोई चीज खरीदना अपनी शान से नीचे की बात समझी। इसलिए उसने अपने पैसे अपने पास ही रखने और वहां से चले जाने का निर्णय कर लिया। ग़रीब आदमी जिसने सोचा था कि कार वहां पर रुकेगी, दुःख में बैठा रह गया। उसने सड़क किनारे अपना स्टैण्ड इस आशा में बनाया था कि वह उस रास्ते से गुज़रने वाले शहरी लोगों से कुछ पैसे कमा पाएगा। किन्तु उसकी सब आशा मात्र एक चलचित्र के समान थी जो आंख के सामने आती है और फिर पल में गायब हो जाती है।
कवि उन स्वार्थी राजनीतिज्ञों के बारे में सोचता है जो इन गरीब लोगों को झूठे वायदों के साथ मुर्ख बनाते हैं। वे इस तरह के समाचार प्रकाशित करते हैं कि गरीबों को दयापूर्वक शहरों के नज़दीक बसाया जाएगा जहां हर चीज़ उनकी पहुंच में होगी। किन्तु इन मक्कार राजनीतिज्ञों का वास्तविक उद्देश्य अपनी ही तिजोरियों को भरना होता है। कवि उन्हें स्वार्थी समाज-सेवी और शिकारी जानवर कहता है। वे गरीब लोगों के जीवनों पर छाए रहते हैं और उन पर मजबूरन ऐसे लाभ लाद देते हैं जो वास्तव में उनके अपने ही लाभ होते हैं। वे उनके शुभचिन्तक होने का नाटक करते हैं किन्तु वास्तव में वे उनका शोषण करते हैं। वे उन्हें सिखाते हैं कि किस तरह शान्तिपूर्वक सोया जाए किन्तु वास्तव में उनकी सब नींद को नष्ट कर देते हैं।
सड़क किनारे बने स्टैण्ड पर ग़रीब आदमी के जीवन के बारे में सोचते हुए कवि को पीड़ा अनुभव होती है। वह कहता है कि वह ऐसा सोचना सहन नहीं कर सकता कि ग़रीब आदमी अपनी खुली खिड़की पर सारा दिन बैठा रहता है, किसी कार की वहां रुकने की प्रतीक्षा करते हुए। वह उदासीपूर्वक किसी कार की ब्रेकों की आवाज सुनने के लिए या किसी कार की वहां रुकने की आवाज सुनने के लिए प्रतीक्षा करता रहता है। किन्तु उन सब हजार कारों में से जो वहां से गुजरती हैं, केवल एक ही वहां रुकती है, किन्तु वह भी कोई चीज़ ख़रीदने के लिए नहीं रुकती है। वह स्टैण्ड के सामने बने आंगन को वापस मुड़ने के लिए इस्तेमाल करने को रुकती है। ऐसा करने में यह आंगन में उगी हुई कुछ पास उखाड़ देती है। एक अन्य केवल अपने गन्तव्य स्थान का रास्ता पूछने के लिए रुकती है। एक अन्य यह पूछने के लिए स्कती है कि क्या इसे वहां से एक गैलन पेट्रोल मिल सकता है। जब इसे बताया जाता है कि स्टैण्ड पर कोई पेट्रोल नहीं है तो यह चिढ़ कर वहां से चली जाती है। कवि को यह सोच कर पीड़ा होती है कि इन ग़रीब किसानों की भलाई को शासन करने वाले धनी लोगों के द्वारा कभी ध्यान में नहीं रखा जाता है। वह कहता है कि इससे उसे बड़ी राहत महसूस होगी यदि इन लोगों को तुरन्त उनकी गरीबो और पीड़ा से बाहर निकाला जा सके। सहायता के लिए याचना करने की बजाए उन्हें स्वयं दूसरों की सहायता करने में समर्थ होना चाहिए।