Class 10 History ( इतिहास ) औद्योगीकरण का युग MCQ Question Answer Solution in Hindi. NCERT Class 10 Itihas Audyogikaran ka Yug Question Answer in Hindi for Various Board Students like HBSE, CBSE, UP board, Mp Board, RBSE and some other State Boards.
Also Read: Class 10 इतिहास NCERT Solution
NCERT Solution For Class 10 Itihas ( History in Hindi ) MCQ Question Answer of Audyogikaran ka Yug / औद्योगीकरण का युग Solution
औद्योगीकरण का युग Class 10 History MCQ
बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर
1. ई.टी. पॉल म्यूज़िक कंपनी के चित्र ‘नयी सदी का उदय’ में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतीक दिखाया गया है?
(A) रेलवे
(B) कैमरा और मशीनें
(C) प्रिंटिंग प्रैस और कारखाना
(D) उपरोक्त सभी।
उत्तर-(D) उपरोक्त सभी।
2. प्राच्य का संबंध किससे है ?
(A) आधुनिक
(B) पूर्व-आधुनिक
(C) मशीनी
(D) यूरोपीय।
उत्तर-(B) पूर्व-आधुनिक।
3. आदि-औद्योगिक काल में निम्नलिखित में से कौन कपड़ा उत्पादन के काम में भूमिका निभाता था ?
(A) स्टेपलर
(B) फुलर
(C) कार्डिंग
(D) उपरोक्त सभी।
उत्तर-(D) उपरोक्त सभी।
4. औद्योगिक क्रांति का आरंभ किस देश में हुआ ?
(A) इंग्लैंड
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) चीन।
उत्तर-(A) इंग्लैंड ।
5. इंग्लैंड में सबसे पहले किस दशक में कारखानों की स्थापना हुई ?
(A) 1730 में
(B) 1740 में
(C) 1830 में
(D) 1840 में।
उत्तर-(A) 1730 में।
6. इंग्लैंड में सबसे पहले किस उद्योग का विकास हुआ?
(A) रेलवे
(B) कपड़ा
(C) लौह व इस्पात
(D) सूचना प्रोद्यौगिकी।
उत्तर-(B) कपड़ा।
7. निम्नलिखित में से कौन-सा चरण कपड़ा उत्पादन की प्रक्रिया के साथ जुड़ा हुआ है ?
(A) कार्डिंग
(B) ऐंठना
(C) लपेटना
(D) उपरोक्त सभी।
उत्तर-(D) उपरोक्त सभी।
8. स्टेपलर और फुलर किस व्यवसाय से जुड़े हुए थे?
(A) सूती वस्त्र
(B) लौह-इस्पात
(C) चाय
(D) रबड़।
उत्तर-(A) सूती वस्त्र ।
9. भाप के इंजन का आविष्कार किसने किया ?
(A) थॉमस एडिसन
(B) मार्कोनी
(C) जेम्स वाट
(D) रुडोल्फ डीजल ।
उत्तर-(C) जेम्स वाट।
10. स्पिनिंग जेनी का आविष्कार किसने किया ?
(A) जेम्स हरग्रीब्ज
(B) जेम्स वाट
(C) टी० ई० निकल्सन
(D) न्यूकॉमेन ।
उत्तर-(A) जेम्स हरग्रीब्ज।
11. स्पिनिंग जेनी का आविष्कार कब हुआ ?
(A) सन् 1763 में
(B) सन् 1764 में
(C) सन् 1765 में
(D) सन् 1766 में ।
उत्तर-(B) सन् 1764 में।
12. सत्रहवीं शताब्दी में भारत की प्रमुख बंदरगाह थी –
(A) सूरत
(B) मछलीपटनम
(C) हुगली
(D) उपरोक्त सभी।
उत्तर-(D) उपरोक्त सभी।
13. ईस्ट इंडिया कंपनी ने सबसे पहले किस क्षेत्र पर राजनीतिक सत्ता स्थापित की ?
(A) बंगाल
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) कर्नाटक।
उत्तर-(A) बंगाल।
14. गुमाश्ता कौन थे ?
(A) अंग्रेजों के लिए कपास पैदा करने वाले किसान
(B) सूती कपड़ा बुनने वाले बुनकर
(C) बुनकरों पर निगरानी रखने वाले वेतनभोगी कर्मचारी
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं।
उत्तर-(C) बुनकरों पर निगरानी रखने वाले वेतनभोगी कर्मचारी।