NCERT Solution of Class 11 Hindi वितान भाग 1 Chapter 1 भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ :लता मंगेशकर MCQ Question Answer for Various Board Students such as CBSE, HBSE, Mp Board, Up Board, RBSE and Some other state Boards. We also Provides MCQ, अभ्यास के प्रश्न उत्तर और महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर for score Higher in Exams.
Also Read: – Class 11 Hindi वितान भाग 1 NCERT Solution
Class 11th Hindi Vitan bhag 1/ वितान भाग 1 chapter 1 Bhartiya Gayikao me Bejod Lata Mangeskar MCQ Question Answer Solution.
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ :लता मंगेशकर Class 11 Hindi MCQ
बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर
1. ‘भारतीय गायिकाओं में बेजोड़-लता मंगेशकर’ पाठ के लेखक हैं-
(A) कुमार शानू
(B) कुमार गंधर्व
(C) कुमार गौरव
(D) कुमार कोमल।
उत्तर-कुमार गंधर्व।
2. लेखक के अनुसार बरसों पहले कौन बीमार था-
(A) लता
(B) लेखक
(C) दीनानाथ
(D) विलायत खां।
उत्तर-लेखक।
3. बीमारी के दिनों में क्या लगाकर अद्वितीय स्वर सुनाई दिया था-
(A) टेलीविज़न
(B) ट्रांजिस्टर
(C) रेडियो
(D) टेप रिकार्डर।
उत्तर-रेडियो।
4. यह अद्वितीय स्वर किसका था-
(A) नूरजहां
(B) आशा
(C) ऊषा
(D) लता।
उत्तर-लता।
5. लता के पिता का नाम था-
(A) दीनानाथ
(B) दयानाथ
(C) देवनाथ
(D) दिवाननाथ।
उत्तर-दीनानाथ।
6. लेखक को लता का यह गाना किस फिल्म के गानों से भी पहले का लगा-
(A) आग
(B) आह
(C) बरसात
(D) आन।
उत्तर-बरसात।
7. लता से पहले किस प्रसिद्ध गायिका का चित्रपट संगीत पर अधिकार था-
(A) नूरजहां
(B) नूरमहल
(C) नूर बीबी
(D) नूरेचश्म।
उत्तर-नूरजहां।
8. विलायत खां कौन-सा वाद्य-यंत्र बजाने के लिए प्रसिद्ध माने जाते हैं-
(A) तबला
(B) हारमोनियम
(C) सितार
(D) शहनाई।
उत्तर-सितार।
9. लता के कारण चित्रपट संगीत को कैसी लोकप्रियता प्राप्त हुई है –
(A) सामान्य
(B) विलक्षण
(C) विशेष
(D) विशिष्ट।
उत्तर-विलक्षण।
10. किस का स्वर निरंतर कानों में पड़ने से लोग उसके स्वर का अनुसरण करने का प्रयत्न करते हैं-
(A) कोकिला
(B) मयूर
(C) कोकी
(D) मैना।
उत्तर-कोकिला।
11. लेखक ने नयी पीढ़ी के संगीत को संस्कारित करने का श्रेय किसे दिया है-
(A) नूरजहां को
(B) विलायत खां को
(C) दीनानाथ को
(D) लता को।
उत्तर-लता को।
12. ‘त्रिताल’ कितनी मात्राओं का ताल होता है-
(A) तीन
(B) सात
(C) बारह
(D) सोलह।
उत्तर-सोलह।
13. गाने के ऐसे अंदाज़ को क्या कहते हैं जो एक आम आदमी को भावविभोर कर दें-
(A) गानपन
(B) गानेदां
(C) अंदाजे बयां
(D) गानेदाज़।
उत्तर-गानपन।
14. लता के गाने के स्वरों की क्या विशेषता है-
(A) सहजता
(B) उज्ज्वलता
(C) निर्मलता
(D) स्वाभाविकता।
उत्तर-निर्मलता।
15. लेखक के अनुसार लता ने किस रस के गाने बड़ी उत्कटता से गाए हैं-
(A) करुण
(B) वात्सल्य
(C) श्रृंगार
(D) वीर।
उत्तर-शृंगार।
16. लेखक के अनुसार लता का गाना सामान्यतः किस पट्टी में होता है-
(A) ऊंची
(B) मध्यम
(C) निम्न
(D) असाधारण।
उत्तर-ऊंची।
17. चित्रपट संगीत का ताल किस अवस्था का ताल होता है-
(A) प्राथमिक
(B) माध्यमिक
(C) परिष्कृत
(D) उत्कृष्ट।
उत्तर-प्राथमिक।
18. ‘स्वरों का बारीक मनोरंजक प्रयोग’ क्या कहलाता है-
(A) जलदलय
(B) द्रुतलय
(C) लोच
(D) स्वरलिपि।
उत्तर-लोच।
19. ‘लय’ कितने प्रकार की होती है-
(A) तीन
(B) चार
(C) पांच
(D) सात।
उत्तर-तीन।
20. लता के गाने में स्वर, लय और शब्दार्थ के संगम को क्या कहा है-
(A) अद्भुत
(B) अद्वितीय
(C) त्रिवेणी
(D) शुभ।
उत्तर-त्रिवेणी।
21. लेखक के अनुसार गाने की सारी मिठास और सारी ताकत उसकी किसमें रहती है –
(A) रंजकता
(B) गानपन
(C) स्वरलिपि
(D) पट्टी।
उत्तर-रंजकता।
22. लेखक ने शास्त्रीय गायकों को किस वृत्ति का माना है-
(A) अहंकारी
(B) असंतुष्ट
(C) आत्म संतुष्ट
(D) आत्माभिमानी।
उत्तर-आत्म संतुष्ट।
23. लेखक ने लता को चित्रपट संगीत के क्षेत्र की क्या माना है-
(A) कोकिल
(B) मयूरी
(C) साम्राज्ञी
(D) नायिका।
उत्तर-साम्राज्ञी।
24. लेखक ने रूक्ष और निर्जल प्रदेश किसे कहा है-
(A) उड़ीसा को
(B) राजस्थान को
(C) झारखंड को
(D) कर्नाटक को।
उत्तर-राजस्थान को।
25. वह अद्वितीय स्वर सीधे लेखक के किससे जाकर भिड़ा था-
(A) दिमाग से
(B) कान से
(C) कलेजे से
(D) गले से।
उत्तर-कलेजे से।
26. लेखक रेडियो से प्रसारित गाने को कैसे सुनता रहा-
(A) तन्मयता से
(B) सहजता से
(C) शालीनता से
(D) सामान्य रूप से।
उत्तर-तन्मयता से।
27. रेडियो से किसका नाम सुनकर लेखक चकित हो गया-
(A) नूरजहां का
(B) लता का
(C) दीनानाथ का
(D) विलायत खां का।
उत्तर-लता का।