NCERT Class 6 Hindi वसंत भाग 1 Chand se Thodi si Gappe / चांद से थोड़ी सी गप्पे Chapter 4 Solution with MCQ Question Answer for Preparation of Exams. Here we Provide Class 6 Hindi Question Answer, Important Questions, MCQ and Path ka Sar for Various State Boards like CBSE, Haryana Boards and Other baords.
Also Read : – Class 6 Hindi वसंत भाग 1 NCERT Solution
NCERT Class 6 Hindi वसंत भाग 1/ Vasant Bhag 1 Chapter 4 Chand se Thodi si Gappe / चांद से थोड़ी सी गप्पे MCQ Question Answer / बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर Solution for CBSE, Secert Haryana.
चांद से थोड़ी सी गप्पे Class 6 Hindi Chapter 4 MCQ Question Answer
बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर
1. ‘गोल है खूब मगर, आप तिरछे नज़र आते हैं जरा’ यह किसके लिए कहा गया है ?
(A) गेंद
(B) चाँद
(C) सूर्य
(D) पृथ्वी ।
उत्तर-चाँद।
2. चाँद ने क्या पहना हुआ है ?
(A) धरती
(B) आकाश
(C) सागर
(D) दिशाएँ।
उत्तर-आकाश।
3. चाँद का सिर्फ क्या खुला हुआ है ?
(A) हाथ
(B) सिर
(C) मुँह
(D) पैर ।
उत्तर-मुँह।
4. ‘सिम्त’ का अर्थ क्या है ?
(A) हँसना
(B) मुसकराना
(C) धरती
(D) दिशा।
उत्तर-दिशा।
5. चाँद की बीमारी कैसी है ?
(A) अस्थायी
(B) स्थायी
(C) नियंत्रित
(D) खतरनाक।
उत्तर-स्थायी।
6. चाँद किस दिन पूरा गोल-मटोल दिखाई देता है ?
(A) पूर्णिमा को
(B) अमावस को
(C) अष्टमी को
(D) एकादशी को।
उत्तर-पूर्णिमा को।
7. चारों दिशाओं में चांद की फैली थी-
(A) पोशाक
(B) आकृति
(C) शोभा
(D) सुंदरता।
उत्तर-पोशाक।
8. ‘वाह जी, वाह !’ में छिपा है
(A) गुस्सा
(B) प्रेम
(C) व्यंग्य
(D) घृणा।
उत्तर-व्यंग्य।
9. लड़की स्वयं को नहीं मानती-
(A) मोटी
(B) पतली
(C) मूर्ख
(D) भूखी।
उत्तर-मूर्ख।
10. आकाश कैसा है ?
(A) स्वच्छ
(B) घटाओं से घिरा
(C) तारों जड़ा
(D) कुछ साफ़ कुछ बादल।
उत्तर-तारों जड़ा।
11. चाँद कब तक बढ़ता जाता है जब तक बिल्कुल
(A) गायब न हो जाए
(B) गोल न हो जाए
(C) तिरछा न हो जाए
(D) आधा रह जाए।
उत्तर-गोल न हो जाए।
12. लड़की के अनुसार चाँद को क्या है ?
(A) बीमारी
(B) लज्जा
(C) ईर्ष्या
(D) हर्ष।
उत्तर-बीमारी।
13. ‘चाँद से थोड़ी-सी गप्पें’ कविता के कवि हैं
(A) शमशेर बहादुर सिंह
(B) शमशेर राय
(C) शमशेर प्रकाश
(D) शमशेर कांत त्रिपाठी।
उत्तर-शमशेर बहादुर सिंह।
14. कवि ने ‘गोरा-चिट्टा’ किसे कहा है ?
(A) आकाश को
(B) चाँद को
(C) सूर्य को
(D) हिमालय को।
उत्तर-चाँद को।
15. कविता में ‘आप’ से किसे संबोधित किया गया है ?
(A) पाठक को
(B) कवि को
(C) चाँद को
(D) आकाश को।
उत्तर-चाँद को।