Class 10 History ( इतिहास ) यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय MCQ Question Answer Solution in Hindi. NCERT Class 10 Itihas Europe me Rashtarvad Ka Uday Question Answer in Hindi for Various Board Students like HBSE, CBSE, UP board, Mp Board, RBSE and some other State Boards.
Also Read: Class 10 इतिहास NCERT Solution
NCERT Solution For Class 10 Itihas ( History in Hindi ) MCQ Question Answer of Europe me Rashtarvad Ka Uday / यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय Solution
यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय Class 10 History MCQ
बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर
1. फ्रेड्रिक सॉरयू निम्नलिखित में से कौन था ?
(A) एक ब्रिटिश कलाकार
(B) एक अमेरिकी कलाकार
(C) एक फ्रांसीसी कलाकार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(C) एक फ्रांसीसी कलाकार।
2. फ्रांसीसी कलाकार फ्रेड्रिक सॉरयू के चित्रों का विषय था-
(A) निरंकुश संस्थानों के ध्वस्त अवशेष
(B) स्वतंत्रता की प्राप्ति
(C) ज्ञान का उदय
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(D) उपर्युक्त सभी।
3. सॉरयू के चित्रों में किन देशों के लोग दिखाई दे रहे हैं?
(A) संयुक्त राज्य
(B) जर्मनी अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(D) उपर्युक्त सभी।
4. काल्पनिक दुनिया की विचारधारा को निम्नलिखित में से कहा जाता है
(A) राष्ट्रवाद
(B) साम्राज्यवाद
(C) लोकतंत्र
(D) युटपिया (कल्पनादश)
उत्तर-(D) युटपिया (कल्पनादश)।
5. निम्नलिखित में से किस घटना के साथ राष्ट्रवाद की प्रथम अभिव्यक्ति हुई ?
(A) अमेरिकी क्रांति
(B) रूसी क्रांति
(C) फ्रांसीसी क्रांति
(D) जर्मनी क्रांति
उत्तर-(C) फ्रांसीसी क्रांति ।
6. नेपोलिन बोनापार्ट निम्नलिखित में से किस देश का शासक था ?
(A) इटली का
(B) जर्मनी का
(C) ब्रिटेन का
(D) फ्रांस का
उत्तर-(D) फ्रांस का।
7. 1790 के दशक में फ्रांसीसी सेनाओं ने निम्नलिखित में से किस देश पर हमला किया था ?
(A) हॉलैण्ड एवं बेल्जियम पर
(B) स्विट्ज़रलैंड पर
(C) इटली पर
(D) उपर्युक्त सभी पर
उत्तर-(D) उपर्युक्त सभी पर ।
8. फ्रांसीसी क्रांति कब हुई ?
(A) 1779 में
(B) 1789 में
(C) 1799 में
(D) 1889 में
उत्तर-(B) 1789 में ।
9. 1789 की क्रांति का संबंध किस देश से है ?
(A) फ्रांस से
(B) जर्मनी से
(C) स्विट्ज़रलैंड से
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका से।
उत्तर-(A) फ्रांस से।
10. 1789 की क्रांति के बाद फ्रांस के संविधान में व्यवस्थाएँ की गई-
(A) भू-भाग में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए
(B) केंद्रीय प्रशासनिक व्यवस्था का लागू किया जाना समान कानून
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर-(C) (A) और (B) दोनों।
11. स्वतन्त्रता, समानता और बन्धुत्व की भावना जन्म दिया-
(A) अमेरिकी क्रांति ने
(B) रूसी क्रांति ने
(C) फ्रांसीसी क्रांति ने
(D) जापानी क्रांति ने ।
उत्तर-(C) फ्रांसीसी क्रांति ने।
12. 1804 की फ्रांस की नागरिक संहिता को प्रायः निम्नलिखित में से किस नाम से पुकारा जाता है ?
(A) हिटलर की संहिता
(B) वियना संहिता
(C) विस्मार्क की संहिता
(D) नेपोलियन की संहिता
उत्तर-(D) नेपोलियन की संहिता ।
13. नेपोलियन संहिता कब जारी की गई ?
(A) 1803 में
(B) 1804 में
(C) 1805 में
(D) 1806 में
उत्तर-(B) 1804 में।
14. नेपोलियन संहिता की विशेषता थी-
(A) प्रशासनिक विभाजनों का सरलीकरण
(B) सामंती व्यवस्था का खात्मा
(C) एक-समान राष्ट्रीय मुद्रा का प्रचलन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(D) उपर्युक्त सभी।
15. नेपोलियन ने फ्रांस में किस तंत्र की स्थापना की ?
(A) लोकतंत्र
(B) राजतंत्र
(C) कुलीनतंत्र
(D) अल्पतंत्र
उत्तर-(B) राजतंत्र।
16. किस वर्ष को नेपोलियन के पतन के रूप में देखा जाता है ?
(A) 1812 को
(B) 1813 को
(C) 1814 को
(D) 1815 को
उत्तर-(D) 1815 को।
17. 18वीं सदी में ऑस्ट्रिया-हंगरी पर शासन करने वा साम्राज्य निम्नलिखित में से था-
(A) रूसी साम्राज्य
(B) जर्मनी साम्राज्य
(C) हैब्सबर्ग साम्राज्य
(D) इटालियन साम्राज्य ।
उत्तर-(C) हैव्सबर्ग साम्राज्य।
18. अठारहवीं सदी में यूरोप में कौन-सा राष्ट्र-राज्य विद्यमान था ?
(A) इटली
(B) जर्मनी
(C) स्विट्ज़रलैंड
(D) उपर्युक्त में से कोई नही ।
उत्तर-(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
19. वियना शांति संधि कब हुई ?
(A) 1814 में
(B) 1815 में
(C) 1816 में
(D) 1817 में।
उत्तर- (B) 1815 में।
20. यूरोप के कुलीन वर्ग की विशेषता थी –
(A) वे जमीन के मालिक थे
(B) वे एक साझा जीवन-शैली से बँधे थे
(C) वे फ्रेंच भाषा का प्रयोग करते थे
(D) उपर्युक्त सभी।
उत्तर-(D) उपर्युक्त सभी।
21. उदारवाद यानी Liberalism शब्द मूलतः ‘Liber शब्द से लिया गया है। यह शब्द निम्नलिखित में से किस भाषा का है ?
(A) फ्रेंच
(B) लातिन
(C) अंग्रेज़ी
(D) यूनानी।
उत्तर-(B) लातिन।
22. उदारवाद किस प्रकार की सरकार पर बल देता है ?
(A) सहमति से बनी सरकार पर
(B) निरंकुशवाद पर
(C) सामंती सरकार पर
(D) उपर्युक्त सभी पर।
उत्तर-(A)सहमति से बनी सरकार पर ।
23. यूरोपीय महाद्वीप का सबसे शक्तिशाली व निम्नलिखित में से कौन था ?
(A) मध्यम वर्ग
(B) निम्न वर्ग
(C) मजदूर वर्ग
(D) कुलीन वर्ग।
उत्तर-(D) कुलीन वर्ग।
24. उदारवादी प्रजातंत्र का पहला राजनीतिक प्रयो निम्नलिखित में से हुआ था-
(A) इटली में
(B) क्रांतिकारी फ्रांस में
(C) इंग्लैंड में
(D) अमेरिका में।
उत्तर-(B) क्रांतिकारी फ्रांस में।
25. जॉलवेराइन शुल्क संघ की स्थापना कब की गई ?
(A) 1830 ई० में
(B) 1831 ई० में
(C) 1834 ई० में
(D) 1844 ई० में।
उत्तर-(C) 1834 ई० में।
26. 1815 में किस देश ने नेपोलियन को पराजित किय था ?
(A) ब्रिटेन ने
(B) रूस ने
(C) प्रशा और ऑस्ट्रिया ने
(D) उपर्युक्त सभी ने मिलकर।
उत्तर-(D) उपर्युक्त सभी नेमिलकर ।
27. नेपोलियन ने कितने राज्यों को मिलाकर जर्मन महासंघ बनाया था ?
(A) 19
(B) 29
(C) 39
(D) 49
उत्तर-(C) 39
28. ज्युसेपे मेत्सिनी और ज्युसेपे गैरीबाल्डी का संबंध किस देश से था ?
(A) इटली से
(B) जर्मनी से।
(C) फ्रांस से
(D) ब्रिटेन से
उत्तर-(A) इटली से।
29. ‘यंग इटली’ संगठन का संस्थापक था-
(A) मेत्सिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) बर्न
(D) नेपोलियन।
उत्तर-(A) मेत्सिनी।
30. यूरोप में यूनानियों का आज़ादी के लिए संघर्ष कब प्रारंभ हुआ ?
(A) 1811 ई० में
(B) 1819 ई० में
(C) 1820 ई० में
(D) 1821 ई० में।
उत्तर-(C) 1820 ई० में।
31. यंग यूरोप का संस्थापक था-
(A) मेत्सिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) बर्न
(D) नेपोलियन।
उत्तर-(C) बर्न।
32. कौन-सा दशक यूरोप में भूख, कठिनाइयाँ और विद्रोह लेकर आया ?
(A) 1800 का दशक
(B) 1810 का दशक
(C) 1820 का दशक
(D) 1830 का दशक।
उत्तर-(D) 1830 का दशक।
33. फ्रेंकफर्ट संसद का गठन कब हुआ ?
(A) 1847 में
(B) 1848 में
(C) 1849 में
(D) 1850 में।
उत्तर-(B) 1848 में।
34. 19वीं सदी के मध्य में कौन-सा प्रदेश सात राज्यों में बँटा था?
(A) इटली
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) स्विट्ज़रलैंड।
उत्तर-(A) इटली।
35. वियना संधि के पश्चात् निम्नलिखित में से कौन-सा राजवंश फ्रांस में सत्ता में आया ?
(A) मार्सेइ वंश
(B) रोमन वंश
(C) बूर्वो वंश
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर-(C) बूर्वो वंश।
36. यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता कब और कैसे मिली ?
(A) 1815 की वियना संधि द्वारा
(B) 1819 की वर्सेय की संधि द्वारा
(C) 1804 की नागरिक संहिता द्वारा
(D) 1832 की कुस्तुनतुनिया संधि के द्वारा।
उत्तर-(D)1832 की कुस्तुनतुनिया संधि के द्वारा।
37. लुइज़े ऑटो-पीटर्स निम्नलिखित में से कौन थी ?
(A) एक शासक
(B) एक कलाकार
(C) एक संगीतकार
(D) एक राजनीतिक कार्यकर्ता।
उत्तर-(D) एक राजनीतिक कार्यकर्ता।
38. “जव फ्रांस छींकता है तो बाकी यूरोप को सर्दी, जुकाम हो जाता है।” यह शब्द निम्नलिखित में से किसने कहे थे ?
(A) बिस्मार्क ने
(B) मैटरनिख ने
(C) कावूर ने
(D) नेपोलियन ने ।
उत्तर-(B) मैटरनिख ने।
39. जर्मनी के एकीकरण के लिए निम्नलिखित में से किस सम्मेलन को बुलाया ?
(A) लास्तीन
(B) वियना
(C) फ्रैंकफर्ट पार्लियामेंट
(D) ड्यूमा ।
उत्तर-(C)फ्रैंकफर्ट पार्लियामेंट।