Class 10 History ( इतिहास ) मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया MCQ Question Answer Solution in Hindi. NCERT Class 10 Itihas Mudran Sanskriti Aur Adhunik Duniya Question Answer in Hindi for Various Board Students like HBSE, CBSE, UP board, Mp Board, RBSE and some other State Boards.
Also Read: Class 10 इतिहास NCERT Solution
NCERT Solution For Class 10 Itihas ( History in Hindi ) MCQ Question Answer of Mudran Sanskriti Aur Adhunik Duniya / मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया Solution
मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया Class 10 History MCQ
बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर
1. छापेखाने का आरंभ सबसे पहले किस देश में हुआ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) कोरिया
(D) भारत
उत्तर-(A) चीन।
2. जापान में छापेखाने का आगमन किस देश से हुआ था ?
(A) भारत
(B) कोरिया
(C) चीन
(D) अमेरिका
उत्तर-(C) चीन।
3. यूरोप में मुद्रण कला का आगमन किस वर्ष में हुआ?
(A) 1294 में
(B) 1295 में
(C) 1296 में
(D) 1297 में
उत्तर-(B) 1295 में।
4. यूरोप में मुद्रण कला को कौन चीन से लेकर आया था ?
(A) मार्टिन लूथर
(B) गुटेन्बर्ग
(C) इरैस्मस
(D) मार्को पोलो
उत्तर-(D) मार्को पोलो।
5. मार्को पोलो का संबंध किस देश से था ?
(A) इटली
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) चीन
उत्तर-(A) इटली।
6. वुडब्लॉक प्रिंटिंग का आविष्कार किस देश में हुआ था ?
(A) इंग्लैंड
(B) इटली
(C) चीन
(D) जापान
उत्तर-(C) चीन।
7. प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार किसने किया ?
(A) गुटेन्बर्ग
(B) मार्टिन लूथर
(C) मार्को पोलो
(D) इरैस्मस
उत्तर-(A) गुटेन्बर्ग।
8. किसने कहा, “मुद्रण ईश्वर की दी हुई महानतम देन है।”
(A) इरैस्मस
(B) मार्टिन लूथर
(C) गुटेन्बर्ग
(D) मार्को पोलो
उत्तर-(B) मार्टिन लूथर।
9. अठारहवीं सदी के मध्य में पुस्तकों से संबंधित क्या विश्वास प्रचलित हो गया था ?
(A) ज्ञान का उदय होगा
(B) निरंकुशतावाद उड़ जाएगा
(C) छापाखाना प्रगति का सबसे ताकतवर औजार है।
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(D) उपरोक्त सभी।
10. हस्तलिखित पुस्तकों को कहते थे –
(A) पांडुलिपियाँ
(B) ग्रंथ
(C) पुस्तकें
(D) अभिलेख
उत्तर-(A) पांडुलिपियाँ।
11. भारत में प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना सबसे पहले कहाँ हुई ?
(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) गोवा
(D) चेन्नई
उत्तर-(C) गोवा।
12. बंगाल गजट नामक साप्ताहिक पत्रिका का संपादन कब आरंभ हुआ ?
(A) 1760 में
(B) 1770 में
(C) 1780 में
(D) 1790 में
उत्तर-(C) 1780 में।
13. संवाद कौमुदी का प्रकाशन किसने किया ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) ज्योतिबा फुले
(C) पेरियार
(D) जयदेव
उत्तर-(A) राजा राममोहन राय।
14. ‘आमार जीवन किसकी आत्मकथा है ?
(A) रोकैया शेखावत हुसैन
(B) रशसुंदरी देवी
(C) कैलाशबाशिनी देवी
(D) पंडिता रमाबाई
उत्तर-(B) रशसुंदरी देवी।
15. गुलामगिरी’ की रचना किसने की ?
(A) पेरियार
(B) ज्योतिबा फुले
(C) बी०आर०अंबेडकर
(D) राजा राममोहन राय
उत्तर-(B) ज्योतिबा फुले ।
16. वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट कब पास किया गया ?
(A) 1870 में
(B) 1874 में
(C) 1878 में
(D) 1882 में
उत्तर-(C) 1878 में।
17. केसरी अखबार का प्रकाशन किसने किया था ?
(A) बालगंगाधर तिलक
(B) राजा राममोहन राय
(C) महात्मा गाँधी
(D) लाला लाजपतराय
उत्तर-(A) बालगंगाधर तिलक।