NCERT Class 6 विज्ञान – शरीर में गति Chapter 8 MCQ Question Answer for Preparation of Exams. Here we Provide Class 6 Vigyan Question Answer, Important Questions, MCQ for Various State Boards Students like CBSE, Haryana, uttar pradesh, mp and other state students.
Also Read : – Class 6 विज्ञान NCERT Solution
NCERT Class 6 विज्ञान / Vigyan Chapter 8 शरीर में गति / Sarir mein Gati MCQ Question Answer ( प्रश्न उत्तर ) Solution.
शरीर में गति Class 6 विज्ञान Chapter 8 MCQ Question Answer
Multiple Choice Questions and Answer for Easy to Understand the Chapter of Science in Hindi.
1. शरीर में स्वतः निरंतर होने वाली गति है –
(A) पलकों का झपकना
(B) पीछे मुड़कर देखना
(C) चलना
(D) खाना खाना।
उत्तर-(A) पलकों का झपकना।
2 एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के कई ढंग हैं।यह गति का रूप है। इसके उदाहरण हैं
(A) कूदना
(B) तैरना
(C) उड़ना
(D) सभी विकल्प।
उत्तर-(D) सभी विकल्प।
3. जुंतओं की गति…… होती है।
(A) समान
(B) असमान।
(C) दुगुनी
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(B) असमान।
4. उस जानवर का नाम बताओ जो पृथ्वी पर नहीं रेंगता-
(A) जूं
(B) छिपकली
(C) कौआ
(D) सांप ।
उत्तर-(C) कौआ।
5. घेघे का बाह्य शरीर ……. का बना होता है।
(A) हड्डियों
(B) मांसपेशियों का
(C) दोनों का
(D) किसी का नहीं।
उत्तर-(B) मांसपेशियों का।
6. एक मछली पानी में …. की सहायता से तैरती है।
(A) पूंछ
(B) शल्कों
(C) मीन पंख
(D) आकृति।
उत्तर-(C) मीन पंख।
7. एक साँप का मेरुदंड …….होता है।
(A) छोटा
(B) लंबा
(C) नहीं
(D) बहुत छोटा।
उत्तर-(B) लंबा।
8. मछली के पंख तैरने के अलावा….. बनाए रखने में सहायता करते हैं।
(A) संतुलन
(B) असंतुलन
(C) सीधे तैरने में
(D) कुछ नहीं करते।
उत्तर-(A) संतुलन।
9. उड़ने वाले पक्षियों की हड्डियां……होती हैं।
(A) कठोर
(B) भारी
(C) हल्की
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(C) हल्की ।
10. तिलचट्टे के……… जोड़े पैर होते हैं।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार।
उत्तर-(C) तीन।
11. …….. के वक्ष से दो जोड़े पंख जुड़े होते हैं।
(A) मच्छर
(B) तिलचट्टा
(C) घास का कीड़ा
(D) तितली।
उत्तर-(B) तिलचिट्टा।
12. कंदुक खल्लिका संधि द्वारा हम अपनी बाजू या टॉग को घुमा सकते हैं।
(A) केवल एक दिशा में
(B) केवल पीछे की ओर
(C) चारों तरफ
(D) सभी विकल्प।
उत्तर-(C) चारों तरफ।
13. शरीर के कठोर भाग को कहते हैं-
(A) उपास्थि
(B) अस्थि
(C) मांसपेशी
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(B) अस्थि।
14. मांसपेशियों और ….की संधि से शरीर में गति होती है।
(A) उपास्थि
(B) अस्थि
(C) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(B) अस्थि।
15. शरीर में मुख्यः ….. प्रकार की संधियां पाई जाती हैं।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार।
उत्तर-(C) तीन।
16. निम्नलिखित में किसका कंकाल नहीं होता
(A) मछली
(B) पक्षी
(C) केंचुआ
(D) सांप।
उत्तर-(C) केंचुआ।
17. शरीर में अचल संधि का उदाहरण है-
(A) भुटना
(B) कोहनी
(C) कंकाल
(D) सभी विकल्प।
उत्तर-(C) कंकाल।
18. अस्थि की गति के लिए हमेशा……पेशियां संयुक्त रूप से काम करती हैं।
(A) चार
(B) तीन
(C) कई
(D) दो।
उत्तर-(D) दो।
19. उपास्थि से बने अंग का नाम है –
(A) आँख
(B) कान
(C) नाक
(D) होंठ।
उत्तर-(B) कान।
20. संकुचन की अवस्था में पेशी छोटी एवं मोटी होती हो जाती है-
(A) नर्म
(B) कठोर
(C) हल्की
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(B) कठोर।
21. अंगुलियों की अस्थियों में……संधि होती है।
(A) अचल
(B) धुराग्र
(C) हिंज
(D) कंदुक खल्लिका।
उत्तर-(C) हिंज।
22. उस जंतु का नाम बताओ जो दीवारों पर रेंगता दिखाई देता है।
(A) जूं
(B) घेंघा
(C) साँप
(D) छिपकली।
उत्तर-(D) छिपकली।
23. कान का निचला भाग अर्थात् कर्णपालि …… के कारण नर्म होता है।
(A) अस्थियों
(B) पेशियों
(C) उपास्थियों
(D) सभी।
उत्तर-(B) पेशियों।
24. आमाशय के निचले भागों की सुरक्षा …. करती है।
(A) पसलियाँ
(B) श्रोणि अस्थियाँ
(C) मेरुदंड की अस्थियाँ
(D) सभी विकल्प।
उत्तर-(B) श्रोणि अस्थियाँ।
25. मेंडक की जल में गति…..द्वारा होती है।
(A) जाल युक्त पैरों
(B) त्वचा
(C) पिछली टाँगों
(D) सभी विकल्प।
उत्तर-(A) जाल युक्त पैरों।
26. छलाँग मारकर गति करने वाला जंतु…..है।
(A) साँप
(B) छिपकली
(C) तिलचिट्टा
(D) मेंढक।
उत्तर-(D) मेंढक।
27. अस्थियों की गति का कारण है-
(A) पेशियों का संकुचन
(B) पेशियों का फैलना
(C) पेशियों का क्रमवार संकुचन और फैलना
(D) इनमें से किसी तरह नहीं।
उत्तर-(C) पेशियों का क्रमवार संकुचन और
28. वलयाकार गति करने वाला जंतु….है।
(A) छिपकली
(B) साँप
(C) तिलचिट्टा
(D) मेंढ़क।
उत्तर-(B) साँप।
29. ऐक्सरे मशीन द्वारा……..की क्षति का पता लगाया जा सकता है।
(A) पेशियों
(B) अस्थियों
(C) उपास्थियों
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(B) अस्थियों।
30. सर्प की गति …… होती है।
(A) सीधी और सरल
(B) वृतीय
(C) वलयाकार
(D) सभी तरह की।
उत्तर-(C) वलयाकार।
31. फेफड़े शरीर में …..में सुरक्षित रहते हैं।
(A) मेरुदंड
(B) पसली पिंजर
(C) श्रोणि अस्थियों
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(B) पसली पिंजर।