NCERT Solution of Class 11 Hindi आरोह भाग 1 विदाई संभाषण MCQ Question Answer for Various Board Students such as CBSE, HBSE, Mp Board, Up Board, RBSE and Some other state Boards. We also Provides पाठ का सार, अभ्यास के प्रश्न उत्तर और महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर for score Higher in Exams. Vidai Sambhashan Class 11 MCQ are available.
Also Read: – Class 11 Hindi आरोह भाग 1 NCERT Solution
NCERT Solution of Class 11th Hindi Aroh Bhag 1 / आरोह भाग 1 विदाई संभाषण / Vidai Sambhashan MCQ Question And Answer Solution.
विदाई संभाषण Class 11 Hindi प्रश्न उत्तर
बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर
1. ‘विदाई संभाषण’ पाठ के लेखक कौन हैं
(A) बालकृष्ण गुप्त
(B) बाल मुकुंद गुप्त
(C) बालकिशन गुप्त
(D) बाल गोपाल गुप्ता ।
उत्तर-बाल मुकुंद गुप्त।
2 बाल मुकुंद गुप्त का जन्म कब हुआ था-
(A) 1862
(B) 1863
(C) 1864
(D) 1865.
उत्तर-1865.
3. बाल मुकुंद गुप्त का जन्म कहाँ हुआ था-
(A) गुड़गाँव
(B) गुड़याना
(C) गुड़ियानी
(D) गुड़मंडी।
उत्तर-गुड़ियानी।
4. बाल मुकुंद गुप्त राष्ट्रीय नवजागरण के सक्रिय क्या थे-
(A) पत्रकार
(B) अध्यापक
(C) व्यवसायी
(D) क्रांतिकारी।
उत्तर-पत्रकार।
5. बाल मुकुंद गुप्त का निधन कब हुआ था-
(A) 1902
(B) 1904
(C) 1906
(D) 1907.
उत्तर-1907.
6. ‘आप इस देश से अलग होते हैं।’ का आशय क्या है-
(A) यहाँ से निलंबित किए जाते हैं
(B) यहाँ से भगाए जाते हैं
(C) यहाँ से त्याग-पत्र देते हैं
(D) यहाँ से निष्कासित किए जाते हैं।
उत्तर-यहाँ से भगाए जाते हैं।
7. लेखक के अनुसार वाइसराय और इस देश के निवासियों के बीच कोई कीन-सी शक्ति है-
(A) दूसरी
(B) तीसरी
(C) चौथी
(D) कोई नहीं।
उत्तर-तीसरी।
8. लॉर्ड कर्जन भारत में कितनी बार आए थे-
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार।
उत्तर-दो।
9. बिछड़ने के समय वैर-भाव छूटकर किस रस का आविर्भाव होता है –
(A) हास्य
(B) शृंगार
(C) शांत
(D) वीर।
उत्तर-शांत।
10. लॉर्ड कर्जन दूसरी बार भारत आने पर कहाँ उतरे थे-
(A) मद्रास
(B) कलकत्ता
(C) बंबई
(D) दिल्ली।
उत्तर-बंबई।
11. लॉर्ड कर्जन इस देश में क्या फैला चले हैं –
(A) प्रेम
(B) उत्साह
(C) आनंद
(D) अशांति ।
उत्तर-अशांति ।
12. लॉर्ड कर्जन ने भारतवासियों को गर्म तवे पर किसके समान नचाया
(A) रोटी की भाँति
(B) पानी की बूंदों की भाँति
(C) घी के छौंक की भाँति
(D) मालपुए की भाँति।
उत्तर-पानी की बूँदों की भाँति ।
13. लॉर्ड कर्जन और उनकी लेडी की कुर्सी किस की थी-
(A) सोने की
(B) चाँदी की
(C) चंदन की
(D) पीतल की।
उत्तर-सोने की।
14. जुलूस में लार्ड किस पर सवार थे-
(A) हाथी
(B) घोड़ा
(C) ऊँट
(D) बैल।
उत्तर-हाथी।
15. लॉर्ड ने किस लाट के मुकाबले पटखनी खाई थी-
(A) संगी
(B) जंगी
(C) तरंगी
(D) फिरंगी।
उत्तर-जंगी।
16. कितने करोड़ प्रजा के कहने पर लॉर्ड ने ध्यान न देकर बंग-विच्छेद किया-
(A) सात
(B) आठ
(C) नौ
(D) दस।
उत्तर-आठ।
17. जिसके हाथ में संचालन की बागडोर हो, वह कहलाता है-
(A) सूतघर
(B) सूत्रधार
(C) सुखघर
(D) सुधाधर।
उत्तर-सूत्रधार।
18. लॉर्ड की ज़िद्द किससे भी बढ़कर थी-
(A) कादिर
(B) नादिर
(C) शादिर
(D) हार्दिर।
उत्तर-नादिर।
19. दिल्ली में कत्लेआम किसने किया था-
(A) आसिफ़जाह
(B) नादिरशाह
(C) शाहआलम
(D) महमूदशाह।
उत्तर- नादिरशाह ।
20. ‘जार’ शब्द किस देश के तानाशाहों के लिए प्रयुक्त होता था-
(A) जर्मनी
(B) रूसी
(C) ब्रिटिश
(D) अमेरिकी।
उत्तर-रूसी।