“नयी दिल्ली में सब था …… सिर्फ नाक नहीं थी” – इस कथन के माध्यम से लेखक क्या कहना चाहता है ? Class 10 Hindi जॉर्ज पंचम की नाक- कृतिका भाग 2

Class 10 Hindi कृतिका भाग 2 chapter 2 जॉर्ज पंचम की नाक/ George pancham ki naak Question Answer for CBSE, HBSE, RBSE, Up Board, MP Board


प्रश्न. “नयी दिल्ली में सब था …… सिर्फ नाक नहीं थी” – इस कथन के माध्यम से लेखक क्या कहना चाहता है ?

उत्तर – इस कथन के माध्यम से लेखक यह कहना चाहता है कि देश में स्वतंत्रता के बाद लोगों के पास हर प्रकार की सुख सुविधाएं थी। अब भारत में जॉर्ज पंचम का अभिमान और मान मर्यादा नहीं थी। अंग्रेजों के राज्य में उनकी मान मर्यादा बहुत थी लेकिन भारत में इंडिया गेट के पास उनकी मूर्ति की नाक भी नहीं बची थी। अर्थात अभिमान और मान मर्यादा नहीं बची थी।


 

Leave a Comment