“जॉर्ज पंचम की नाक” पाठ में निहित व्यंग्य स्पष्ट कीजिए। Class 10 Hindi जॉर्ज पंचम की नाक- कृतिका भाग 2

Class 10 Hindi कृतिका भाग 2 chapter 2 जॉर्ज पंचम की नाक/ George pancham ki naak Question Answer for CBSE, HBSE, RBSE, Up Board, MP Board


प्रश्न. “जॉर्ज पंचम की नाक” पाठ में निहित व्यंग्य स्पष्ट कीजिए।

उत्तर – ‘जॉर्ज पंचम की नाक’ पाठ में भारत की गुलामी मानसिकता पर व्यंग्य किया गया है। भारत आजाद होने के बाद जब रानी एलिजाबेथ द्वितीय भारत दौरे पर आ रही थी तो दिल्ली की कायापलट होने लग गई। जॉर्ज पंचम की मूर्ति से गायब नाक के लिए मूर्तिकार ने बहुत सारे प्रयत्न किए परंतु वह असफल रहा और अंत में उसने जिंदा नाक लगाकर कार्य पूरा किया। इसके माध्यम से लेखक यह दर्शाता है कि किस तरह शाही तंत्र की मानसिकता वाले लोग अपनी नाक बचाने के लिए जनता की नाक कटवा देते हैं।


 

Leave a Comment