Class 12 Hindi Important MCQ Question Answer – अभिव्यक्ति और माध्यम 2024

NCERT Solution of Class 12 Hindi अभिव्यक्ति और माध्यम Important Question Answer solution with pdf. Here We Provides Class 1 to 12 all Subjects NCERT Solution with Notes, Question Answer, CBSE and HBSE Important Questions, MCQ and old Question Papers for Students.

  1. Also Read – Class 12 Hindi आरोह भाग 2 NCERT Solution in Videos
  2. Also Read – Class 12 Hindi वितान भाग 2 NCERT Solution in Videos
  3. Also Read – HBSE Class 12 Hindi नैतिक शिक्षा Solution in Videos
  4. Also Read – HBSE Class 12 Hindi अभिव्यक्ति और माध्यम Solution in Videos

HBSE ( Haryana Board ) and CBSE Solution of Class 12th Hindi अभिव्यक्ति और माध्यम / Abhivyakti Aur Madhyam all chapter important Question And Answer 2024 Solution.

Class 12 Hindi Abhivyakti Aur Madhyam MCQ Important Question Answer 2024



Table of Contents

Class 12 अभिव्यक्ति और माध्यम पाठ – विभिन्न माध्यमों के लिए लेखन MCQ Important Questions 2024


1. किसी भी माध्यमों के लेखन के लिए किस ध्यान में रखना होता है?
(A) माध्यमों को
(B) लेखक को
(C) जनता को
(D) बाजार को

Answer

उत्तर – (C) जनता को


2. भारत में इंटरनेट का दूसरा दौर कब शुरू हुआ ?
(A) 1983
(B) 1993
(C) 2003
(D) 2013

Answer

उत्तर – (C) 2003


3. भारत का पहला छापाखाना कहां स्थापित हुआ ?
(A) दिल्ली
(B) सूरत
(C) गोवा
(D) अहमदाबाद

Answer

उत्तर – (C) गोवा


4. भारत का पहला छापाखाना कब खोला गया?
(A) 1756
(B) 1757
(C) 1857
(D) 1556

Answer

उत्तर – (D) 1556


5. आधुनिक माध्यमों में सबसे पुराना माध्यम है : Most Important
(A) अखबार
(B) रेडियो
(C) टेलीविजन
(D) सिनेमा

Answer

उत्तर – (A) अखबार


6. भारत में इंटरनेट पत्रकारिता करने वाली पहली वेबसाइट है :
(A) रीडिक डॉटकॉम
(B) सीबी
(C) इंडिया इंमोलाइन
(D) तहलका डॉटकॉम

Answer

उत्तर – (A) रीडिक डॉटकॉम


7. इंटरनेट पर विशुद्ध पत्रकारिता शुरू करने का श्रेय किसे जाता है?
(A) रीडिक डॉटकॉम
(B) सीबी
(C) इंडिया इंमोलाइन
(D) तहलका डॉटकॉम

Answer

उत्तर – (D) तहलका डॉटकॉम


8. भारत में इन्टरनेट पत्रकारिता का प्रारंभ कब हुआ ?
(A) 1987
(B) 1980
(C) 1994
(D) 1993

Answer

उत्तर – (D) 1993


9. इनमें से भारत का पहला समाचार पत्र है :
(A) उदंत मार्तंड
(B) हिंदुस्तान
(C) पंजाब केसरी
(D) अमर उजाला

Answer~

उत्तर – (A) उदंत मार्तंड


10. रेडियो कैसा माध्यम है ?
(A) दृश्य
(B) श्रव्य
(C) दृश्य व श्रव्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

उत्तर – (B) श्रव्य


11. निम्नलिखित में से कौन सी इंटरनेट (माध्यम) की खूबी है :
(A) अत्यधिक खर्चीला
(B) निरक्षर के लिए ज्यादा उपयोगी नहीं
(C) सभी प्रकार की सूचनाओं की तत्काल प्राप्ति
(D) दुष्प्रचार फैलाने में महारत

Answer

उत्तर -(C) सभी प्रकार की सूचनाओं की तत्काल प्राप्ति


12. संबंधित घटना के दृश्य बाइट व ग्राफिक द्वारा खबर को संपूर्णता से पेश करना कहलाता है :
(A) एंकर विजुअल
(B) एंकर बाइट
(C) एंकर पैकेज
(D) ड्राई एंकर

Answer

उत्तर – (B) एंकर बाइट


13. मुद्रित माध्यमों के लेखन में सहज प्रवाह के लिए जरूरी है :
(A) तारतम्यता
(B) उपलब्धता
(C) एकरेखीयता
(D) साध्यता

Answer

उत्तर – (A) तारतम्यता


14. संदेश के आदान-प्रदान में लगने वाले समय तथा दूरी को कम करने के लिए मनुष्य ने किसकी खोज की?
(A) पत्रों की
(B) संचार और जनसंचार की
(C) रेल की
(D) रेडियो की

Answer

उत्तर – (B) संचार और जनसंचार की


15. हिंदी का पहला सप्ताहिक पत्रिका _______ माना जाता है।
(A) उदंत मार्तंड
(B) केसरी
(C) गरुड़ पत्रिका
(D) कर्मवीर

Answer

उत्तर – (A) उदंत मार्तंड


16. निम्नलिखित में जनसंचार का प्रिंट माध्यम है :
(A) रेडियो
(B) फिल्म
(C) पत्रिका
(D) टेलीविजन

Answer

उत्तर – (C) पत्रिका


17. ‘टेलीविजन’ निम्नलिखित में से जनसंचार का कौन सा माध्यम है :
(A) प्रिंट माध्यम
(B) श्रव्य माध्यम
(C) दृश्य माध्यम
(D) दृश्य और श्रव्य माध्यम

Answer

उत्तर – (D) दृश्य और श्रव्य माध्यम


18. कौन सा संचार माध्यम केवल श्रव्य माध्यम है :
(A) रेडियो
(B) फिल्म
(C) पत्रिका
(D) टेलीविजन

Answer

उत्तर – (A) रेडियो


19. छापेखाने का आविष्कार किसने किया था?
(A) लुईस हैमिल्टन
(B) जॉन गुटेनबर्ग
(C) जेम्स चैडविक
(D) मेंडलीव

Answer

उत्तर – (B) जॉन गुटेनबर्ग।


20. ऑल इण्डिया रेडियो की स्थापना कब हुई ?
(A) 1930
(B) 1936
(C) 1947
(D) 1951

Answer

उत्तर – (B) 1936, दिल्ली।


21. सर्वाधिक खर्चीला जनसंचार माध्यम क्या है ?
(A) प्रिंट
(B) रेडियो
(C) टेलीविजन
(D) इंटरनेट

Answer

उत्तर – (D) इंटरनेट।


22. इस समय विश्व स्तर पर इंटरनेट पत्रकारिता का कौन सा दौर चल रहा है?
(A) चौथा
(B) तीसरा
(C) दूसरा
(D) पहला

Answer

उत्तर – (B) तीसरा।


Class 12 अभिव्यक्ति और माध्यम पाठ – पत्रकारीय लेखन के विभिन्न रूप और लेखन प्रक्रिया MCQ Important Questions 2024


1. किसी समाचार संगठन में काम करने वाला नियमित वेतनभोगी कर्मचारी क्या कहलाता है?
(A) पूर्णकालिक पत्रकार
(B) अंशकालिक पत्रकार
(C) फ्रीलांसर पत्रकार
(D) वेतनभोगी पत्रकार

Answer

उत्तर – (A) पूर्णकालिक पत्रकार


2. समाचार लेखन के कितने ककार आवश्यक हैं? Most Important
(A) पाँच
(B) छह
(C) चार
(D) सात

Answer

उत्तर – (B) छह


3. समाचार पत्र के प्रारंभिक अंश को क्या कहते हैं ?
(A) इंट्रो
(B) बाॅडी
(C) ककार
(D) समापन

Answer

उत्तर – (A) इंट्रो


4. समाचार लेखन की कौन सी शैली सबसे प्रभावशाली है ?
(A) सीधा पिरामिड
(B) उल्टा पिरामिड
(C) संपादकीय
(D) इंट्रो

Answer

उत्तर – (B) उल्टा पिरामिड


5. पत्रकार किस किस प्रकार के होते हैं?
(A) पूर्णकालिक
(B) अंशकालिक
(C) फ्रीलांसर
(D) उपर्युक्त सभी

Answer

उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी


6. अखबार की आवाज किसे माना जाता है?
(A) संपादकीय पृष्ठ को
(B) खेल पृष्ठ को
(C) राजनीतिक पृष्ठ को
(D) आर्थिक पृष्ठ को

Answer

उत्तर – (A) संपादकीय पृष्ठ को


7. उल्टा पिरामिड शैली में समाचार को कितने हिस्सों में बांटा गया है?
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) पांच

Answer

उत्तर – (C) तीन


8. समाचार माध्यमों में काम करने वाले पत्रकार द्वारा पाठकों तक सूचनाएं पहुंचने के लिए किया जाने वाला लेखन ________ कहलाता है :
(A) साहित्यिक लेखन
(B) पत्रकारीय लेखन
(C) रचनात्मक लेखन
(D) विशेष लेखन

Answer

उत्तर – (B) पत्रकारीय लेखन


9. निम्नलिखित में से कौन सा समाचार खेल जगत से है :
(A) भालू को देखकर लोगों की मूर्खतापूर्वक हरकत
(B) तुर्की देश में भूकंप से जानमाल की भारी हानि
(C)  सीनियर सेकेंडरी परीक्षा कल से
(D) प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों की खुराक भत्ते बढ़ाने की घोषणा

Answer

उत्तर – (D) प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों की खुराक भत्ते बढ़ाने की घोषणा


10. साक्षात्कार के लिए निम्नलिखित में से क्या आवश्यक नहीं है
(A) साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति के बारे में आवश्यक जानकारी होना
(B) साक्षात्कार के समय पहले से प्रश्नावली तैयार रखना
(C) साक्षात्कार का उद्देश्य निश्चित होना
(D) साक्षात्कार के समय कठिन व अनावश्यक प्रश्न करना

Answer

उत्तर – (D) साक्षात्कार के समय कठिन व अनावश्यक प्रश्न करना


11. स्तंभ लेखन का मौका _________ दिया जाता है।
(A) किसी भी लेखक को
(B) पत्रकार को
(C) संपादक को
(D) लेखक विशेष को

Answer

उत्तर – (D) लेखक विशेष को


12. स्तंभ लेखन के संबंध में निम्न कथन असत्य है :
(A) यह विचारपरक लेखन का एक स्वरूप है
(B) स्तंभ का विषय चुनने के लिए लेखक को छूट होती है
(C) संपादक द्वारा दिए गए विषय पर ही लेखक को स्तंभ लिखना पड़ता है
(D) इसमें लेखक के विचार अभिव्यक्त होते हैं

Answer

उत्तर – (C) संपादक द्वारा दिए गए विषय पर ही लेखक को स्तंभ लिखना पड़ता है


13. पत्रकारिता की आरंभिक अवस्था ________ मानी जाती है :
(A) पत्रकारिता
(B) विशेषीकृत रिपोर्टिंग
(C) (A) और (B) दोनों
(D) बीट रिपोर्टिंग

Answer

उत्तर – (C) (A) और (B) दोनों


14. फीचर के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है :
(A) फीचर लेखन की कोई निश्चित शैली नहीं होती
(B) फीचर में लेखक अपनी राय दे सकता है
(C) फीचर की भाषा मन को छूने वाली होती है
(D) फीचर में शब्दों की एक निश्चित सीमा होती है

Answer

उत्तर – (D) फीचर में शब्दों की एक निश्चित सीमा होती है


15. समाचार लेखन की प्रभावशाली शैली _________ है।
(A) वर्णनात्मक शैली
(B) उल्टा पिरामिड शैली
(C) पिरामिड शैली
(D) विवेचनात्मक शैली

Answer

उत्तर – (B) उल्टा पिरामिड शैली


16. इनमें से __________ शब्द आर्थिक क्षेत्र से संबंधित नहीं है।
(A) तेजड़िए
(B) मंदड़िए
(C) बिकवाली
(D) रन आउट

Answer

उत्तर -(D) रन आउट


17. ऐसी पत्रकारिता जो किसी विचारधारा, उद्देश्य या मुद्दे को उठाकर जनमत तैयार करती है ________ पत्रकारिता कहलाती है।
(A) पीत
(B) पेज थ्री
(C) एडवोकेसी
(D) वैकल्पिक

Answer

उत्तर – (C) एडवोकेसी


18. भुगतान के आधार पर अलग-अलग समाचार पत्रों में लिखने वाले को _________ पत्रकार कहते हैं।
(A) अल्पकालीक
(B) संपादक
(C) अंशकालिक
(D) फ्रीलांसर

Answer

उत्तर – (D) फ्रीलांसर


19. पत्रकारिता के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है :
(A) पत्रकारीय लेखन में पाठकों की रुचियां का ध्यान नहीं रखा जाता है
(B) पत्रकारीय लेखन में पाठकों की जरूरत का ध्यान नहीं रखा जाता है
(C) पत्रकारिता का संबंध तथ्यों से होता है
(D) पत्रकारीय लेखन में कल्पना का विशेष महत्व है

Answer

उत्तर – (C) पत्रकारिता का संबंध तथ्यों से होता है


20. समाचार पत्र में संपादक के विचार को कहा जाता है :
(A) फीचर
(B) संपादकीय
(C) रिपोर्ट
(D) संवाद

Answer

उत्तर – (B) संपादकीय


21. पीत पत्रकारिता के अंतर्गत आते हैं :
(A) सचित्र समाचार
(B) मनोरंजन समाचार
(C) सनसनीखेज और उत्तेजक समाचार
(D) खेल समाचार

Answer

उत्तर – (C) सनसनीखेज और उत्तेजक समाचार


22. समाचार पत्र का सबसे महत्वपूर्ण पृष्ठ कहलाता है :
(A) संपादकीय
(B) फोटो पत्रकारिता
(C) विज्ञापन
(D) खेल पृष्ठ

Answer

उत्तर – (A) संपादकीय


23. पत्रकारीय लेखन के अंतर्गत क्या-क्या आते हैं?
(A) संपादकीय
(B) समाचार
(C) आलेख
(D) उपरोक्त सभी

Answer

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी


24. समाचार पत्र समाज में क्या दायित्व निभाते हैं :
(A) पाठकों को सूचना देना
(B) जागरूक और शिक्षित बनाना
(C) मनोरंजन करना
(D) उपरोक्त सभी

Answer

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी


25. इंटरव्यू के लिए हिन्दी शब्द क्या है ?
(A) साक्षात्कार
(B) बहीजाल
(C) अंतरमुख
(D) केंद्रीकरण

Answer

उत्तर – (A) साक्षात्कार।


26. समाचार लेखन में किस शैली का प्रयोग होता है ?
(A) उल्टा पिरामिड शैली
(B) सीधा पिरामिड
(C) टेढ़ा पिरामिड
(D) पिरामिड

Answer

उत्तर – (A) उल्टा पिरामिड शैली


Class 12 अभिव्यक्ति और माध्यम पाठ – विशेष लेखन- स्वरूप और प्रकार MCQ Important Questions 2024


1. संवाददाताओं को रुचि और ज्ञान को ध्यान में रखकर उनके काम के विभाजन को क्या कहते हैं ?
(A) सीट
(B) नीट
(C) बीट
(D) रिपिट

Answer

उत्तर – (C) बीट


2. विशेषीकृत रिपोर्टिंग करने वाला रिपोर्टर क्या कहलाता है?
(A) विशेष संवाददाता
(B) संपादकीय
(C) वेतनभोगी पत्रकार
(D) संवाददाता

Answer

उत्तर – (A) विशेष संवाददाता


3. किसी खास विषय पर सामान्य लेखन से हटकर किया गया लेखन कहलाता है :
(A) विशेष लेखन
(B) क्रियात्मक लेखन
(C) सकारात्मक लेखन
(D) रचनात्मक लेखन

Answer

उत्तर – (A) विशेष लेखन


4. निम्न में से विशेष लेखन का क्षेत्र है :
(A) बीट
(B) रिपोर्टिंग
(C) स्वास्थ्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

उत्तर – (C) स्वास्थ्य


5. विशेष रिपोर्ट की भाषा कैसी होनी चाहिए
(A) सरल
(B) सहज
(C) आम बोलचाल
(D) उपरोक्त सभी

Answer

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी


6. मीडिया की भाषा में ‘बीट’ का अर्थ हैं –
(A) क्षेत्र
(B) समाचार
(C) खबर
(D) नाटक

Answer

उत्तर – (A) क्षेत्र।


Class 12 अभिव्यक्ति और माध्यम पाठ – कैसे बनती है कविता MCQ Important Questions 2024


No Important MCQ From this 


Class 12 अभिव्यक्ति और माध्यम पाठ – नाटक लिखने का व्याकरण MCQ Important Questions 2024


1. नाटक का सबसे जरूरी और सशक्त माध्यम है?
(A) मधुर आवाज
(B) भाषा
(C) परदा
(D) संवाद

Answer

उत्तर – (D) संवाद


2. नाटक का महत्वपूर्ण अंग कौन सा है?
(A) कथ्य
(B) चरित्र चित्रण
(C) संवाद
(D) देशकाल

Answer

उत्तर – (C) संवाद


3. रंगमंच किस साहित्यिक विधा में आवश्यक है ?
(A) नाटक प्रदर्शन
(B) कहानी
(C) चित्रपट
(D) रेडियो

Answer

उत्तर – (A) नाटक प्रदर्शन


Class 12 अभिव्यक्ति और माध्यम पाठ – कैसे लिखे कहानी MCQ Important Questions 2024


1. कहानी का केंद्र बिंदु है-
(A) चरित्र चित्रण
(B) कथानक
(C) संवाद योजना
(D) उद्देश्य

Answer

उत्तर – (B) कथानक।


Class 12 अभिव्यक्ति और माध्यम पाठ – कैसे करें कहानी का नाट्य रूपांतरण MCQ Important Questions 2024


No Important MCQ From this 


Class 12 अभिव्यक्ति और माध्यम पाठ – कैसे बनता है रेडियो नाटक MCQ Important Questions 2024


1. रेडियो नाटक किस प्रकार का माध्यम है ?
(A) श्रव्य माध्यम
(B) दृश्य माध्यम
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

उत्तर – (A) श्रव्य माध्यम।


Class 12 अभिव्यक्ति और माध्यम पाठ – नए और अप्रत्याशित विषयों पर लेखन MCQ Important Questions 2024


No Important MCQ From this


Leave a Comment