औपचारिक पत्र लेखन हिंदी Class 10 – Important Letters for Exams in Hindi

NCERT Solution of Class 10 Hindi व्याकरण / Grammar for Various Board Students such as CBSE, HBSE, Mp Board,  Up Board, RBSE and Some other state Boards. We also Provideed पाठ का सार और महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर, MCQ, Question Answer of all hindi books for score Higher in Exams.

Also Read: – Class 10 Hindi Grammar Solution

NCERT Solution of Class 10th Hindi व्याकरण / Grammar / Vyakaran औपचारिक पत्र लेखन हिंदी class 10  Solution.

औपचारिक पत्र लेखन हिंदी Class 10

कक्षा 10 पत्र लेखन – परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण औपचारिक पत्र


1. विद्यालय में विज्ञान की प्रयोगशाला को अत्याधुनिक करने हेतु मुख्याध्यापक को एक प्रार्थना पत्र लिखिए।

सेवा में,
मुख्याध्यापक महोदय,
गीता विद्या मंदिर स्कूल,
दिल्ली।

विषय – विद्यालय में विज्ञान की प्रयोगशाला को अत्याधुनिक करने हेतु।

श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा हूं। मेरी विज्ञान में बहुत रुचि है और आपको पता है कि विज्ञान को प्रयोगों के द्वारा आसानी से समझा जा सकता है। लेकिन हमारे स्कूल में एक आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला नहीं है जिसे बहुत से बच्चों को विज्ञान के प्रयोग समझने में परेशानी हो रही है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप स्कूल में जल्द से जल्द विज्ञान की अत्याधुनिक प्रयोगशाला का निर्माण करवाएं। मैं आपकी आभारी रहूंगी।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
दिव्या,
अनुक्रमांक – 25
कक्षा -10 ख
दिनांक : 15 फरवरी 2022


2. कक्षा-कक्ष को खुला और हवादार बनाने हेतु मुख्याध्यापक को एक प्रार्थना पत्र लिखिए।

सेवा में,
मुख्याध्यापक महोदय,
गीता विद्या मंदिर स्कूल,
दिल्ली।

विषय – कक्षा-कक्ष को खुला और हवादार बनाने हेतु।

श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा हूं। मैं और मेरी सहेलियां पिछले 5 वर्षों से इस स्कूल में पढ़ रहे हैं। पिछली सभी कक्षाओं के कक्ष बहुत बड़े, खुले और हवादार थे किंतु कक्षा 10 का कक्ष बहुत ही छोटा है और उसमें खिड़की भी नहीं लगी हुई है।
इसीलिए आपसे निवेदन है कि आप कक्षा कक्ष को खुला और हवादार बनाने का कष्ट करें या फिर हमारी कक्षा को किसी और दूसरे ऐसे कमरे में स्थानांतरित करें। मैं आपकी आभारी रहूंगी।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
ओलिविया,
अनुक्रमांक – 25
कक्षा -10 ख
दिनांक : 15 फरवरी 2022


3. विद्यालय में और अधिक कम्प्यूटर उपलब्ध करवाने हेतु मुख्याध्यापक को एक प्रार्थना पत्र लिखिए।

सेवा में,
मुख्याध्यापक महोदय,
गीता विद्या मंदिर स्कूल,
दिल्ली।

विषय – विद्यालय में और अधिक कम्प्यूटर उपलब्ध करवाने हेतु

श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा हूं। मेरी कंप्यूटर में बहुत रुचि है और वैसे भी आज के आधुनिक युग में कंप्यूटर हर एक विद्यार्थी की आवश्यकता बन गया है। लेकिन हमारे विद्यालय में नाम मात्र ही कंप्यूटर उपलब्ध है। इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द विद्यालय में और अधिक कंप्यूटर उपलब्ध करवाएं जिससे विद्यार्थियों को हो रही परेशानियां समाप्त हो जाए। मैं आपकी आभारी रहूंगी।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
ओलिविया,
अनुक्रमांक – 25
कक्षा -10 ख
दिनांक : 15 फरवरी 2022


4. विद्यालय में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मुख्याध्यापक को एक प्रार्थना पत्र लिखिए।

सेवा में,
मुख्याध्यापक महोदय,
गीता विद्या मंदिर स्कूल,
दिल्ली।

विषय – विद्यालय में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु।

श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा हूं। हमारे स्कूल में कंप्यूटर की व्यवस्था उपलब्ध है लेकिन उसके लिए इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है जिससे हम कंप्यूटर का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त नहीं कर पा रहे। इसलिए आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द विद्यालय में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने की कृपया करें। मैं आपकी आभारी रहूंगी।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
ओलिविया,
अनुक्रमांक – 25
कक्षा -10 ख
दिनांक : 15 फरवरी 2022


5. विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था ठीक करवाने के लिए अपने मुख्याध्यापक को प्रार्थना पत्र लिखिए |

सेवा में,
मुख्याध्यापक महोदय,
गीता विद्या मंदिर स्कूल,
दिल्ली।

विषय – विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था ठीक करवाने के हेतु।

श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा हूं। हमारे स्कूल में शौचालय तो उपलब्ध है लेकिन वहां पर सोचता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जाता। वहां पर हाथ धोने के लिए ना तो साबुन हैं और ना ही पानी की सही व्यवस्था। शौचालय की सफाई भी नियमित रूप से नहीं कराई जाती। इसलिए आपसे निवेदन है कि विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था ठीक करवाने का कृपया करें। मैं आपकी आभारी रहूंगी।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
ओलिविया,
अनुक्रमांक – 25
कक्षा -10 ख
दिनांक : 15 फरवरी 2022


6. विद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तकों की कमी दूर करने के बारे में मुख्याध्यापक को एक प्रार्थना पत्र लिखिए।

सेवा में,
मुख्याध्यापक महोदय,
गीता विद्या मंदिर स्कूल,
दिल्ली।

विषय – विद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तकों की कमी दूर करने हेतु।

श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा हूं। मैं बहुत गरीब हूं और मैं किताबें नहीं खरीद सकती इसलिए मैं किताबे पुस्तकालय से लेती हूं। लेकिन पुस्तकालय में बहुत ही कम पुस्तके उपलब्ध है जिससे मुझे और मेरे जैसे गरीब बच्चों को पढ़ाई में बहुत परेशानी आ रही है। स्कूल की वार्षिक परीक्षाएं भी बहुत नजदीक है और मेरे पास किताबें नहीं है। इसीलिए आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द विद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तकों की कमी को दूर करने का प्रयास करें। मैं आपकी आभारी रहूंगी।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
ओलिविया,
अनुक्रमांक – 25
कक्षा -10 ख
दिनांक : 15 फरवरी 2022


7. विद्यालय में खेल के मैदान की व्यवस्था ठीक करवाने के बारे में मुख्याध्यापक को एक प्रार्थना पत्र लिखिए।

सेवा में,
मुख्याध्यापक महोदय,
गीता विद्या मंदिर स्कूल,
दिल्ली।

विषय – विद्यालय में खेल के मैदान की व्यवस्था ठीक करवाने हेतु।

श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा हूं। हमारा हर रोज गेम का एक पीरियड आता है लेकिन स्कूल के मैदान की व्यवस्था बहुत ही खराब है। हमारे स्कूल में खेल मैदान तो है पर वह बहुत ही उबड़ खाबड़ है जिससे वहां पर चोट लगने की बहुत अधिक संभावनाएं हैं और हमारे स्कूल के मैदान में घास भी बहुत बड़ी बड़ी हो चुकी है। इसीलिए आपसे निवेदन है कि आप स्कूल में खेल मैदान की व्यवस्था ठीक करवाएं। आपकी आभारी रहूंगी।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या
ओलिविया,
अनुक्रमांक – 25
कक्षा -10 ख
दिनांक : 15 फरवरी 2022


8. कक्षा-कक्ष में प्रकाश की उचित व्यवस्था के लिए अपने मुख्याध्यापक को एक प्रार्थना पत्र लिखिए।

सेवा में,
मुख्याध्यापक महोदय,
गीता विद्या मंदिर स्कूल,
दिल्ली।

विषय – कक्षा-कक्ष में प्रकाश की उचित व्यवस्था के लिए हेतु।

श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा हूं। हमारी कक्षा कक्ष में प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं है। गर्मियों में तो फिर भी बिना प्रकाश व्यवस्था के काम चल जाता है किंतु जब सर्दियाँ या फिर बारिश का मौसम होता है तब कक्षा में पढ़ पाना बहुत ही कठिन होता है क्योंकि हमारी कक्षा में प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। इसलिए आपसे निवेदन है कि आप हमारे कक्षा कक्ष में प्रकाश की उचित व्यवस्था उपलब्ध करवाएं। मैं आपकी आभारी रहूंगी।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या
ओलिविया,
अनुक्रमांक – 25
कक्षा -10 ख
दिनांक : 15 फरवरी 2022


 

Leave a Comment

error: