बचपन Class 6 Hindi Chapter 2 Question Answer – वसंत भाग 1 NCERT Solution

NCERT Class 6 Hindi वसंत भाग 1 Bachpan / बचपन Chapter 2 Question Answer for Preparation of Exams. Here we Provide Class 6 Hindi Question Answer, Important Questions, MCQ and Path ka Sar for Various State Boards like CBSE, Haryana Boards and Other boards.

Also Read : – Class 6 Hindi वसंत भाग 1 NCERT Solution

NCERT Class 6 Hindi वसंत भाग 1 / Vasant Bhag 1 Bachpan / बचपन Chapter 2 Question Answer Solution.

बचपन Class 6 Hindi Chapter 2 Question Answer


संस्मरण से


प्रश्न 1. लेखिका बचपन में इतवार की सुबह क्या-क्या काम करती थीं?

उत्तर – लेखिका बचपन में इतवार की सुबह अपने मोजे स्वयं धोती थी और उसके बाद जूतों को कपड़े या ब्रश से रगड़ कर पोलिस करती थी।


प्रश्न 2. ‘तुम्हें बताऊँगी कि हमारे समय और तुम्हारे समय में कितनी दूरी हो चुकी है।” इस बात के लिए लेखिका क्या-क्या उदाहरण देती हैं?

उत्तर – “तुम्हें बताऊँगी कि हमारे समय और तुम्हारे समय में कितनी दूरी हो चुकी है।” इस बारे में लेखिका निम्नलिखित उदाहरण देती हैं-

  • लेखिका के समय में कुछ घरों में ग्रामोफोन थे।
  • लेखिका के बचपन की कुल्फी आज की आइसक्रीम बन चुकी है।
  • लेखिका के बचपन का कचोरी समोसा पेटीज में बदल गया है
  • शहतूत और खसखस के शरबत कोक पेप्सी में बदल चुके हैं।

प्रश्न 3. पाठ से पता करके लिखो कि लेखिका को चश्मा क्यों लगाना पड़ा? चश्मा लगाने पर उनके चचेरे भाई उन्हें क्या कहकर चिढ़ाते थे?

उत्तर – लेखिका को चश्मा इसलिए लगाना पड़ा क्योंकि वे दिन की रोशनी को छोड़कर रात में टेबल लैंप के सामने काम करती थी। लेखिका के चश्मा लगाने पर उनके चचेरे भाई उन्हें चिढ़ाते हुए कहते हैं-

देखो देखो कैसी लग रही है!
आंख पर चश्मा लगाए
ताकि सूझे है दूर कि
यह नहीं लड़की को मालूम
सूरत बनी लंगूर की!


प्रश्न 4. लेखिका अपने बचपन में कौन-कौन सी चीजें मजा ले लेकर खाती थीं? उनमें से प्रमुख फलों के नाम लिखो।

उत्तर – लेखिका बचपन में बहुत सी चीजें मजे लेकर खाती थी। उनमें से प्रमुख चॉकलेट थी। उनको सप्ताह में एक बार चॉकलेट खरीदने की छूट थी। इसके अतिरिक्त कुल्फ़ी, कचोड़ी-समोसा, शहतूत, फ़ाल्से के शरबत, चॉकलेट, पेस्ट्री खाती थी। लेखिका कई प्रकार के फल जैसे का फल चेस्टनट और शहतूत आदि भी खाती थी।


संस्मरण से आगे


प्रश्न 1. लेखिका के बचपन में हवाई जहाज की आवाजें, घुड़सवारी, ग्रामोफ़ोन और शोरूम में शिमला-कालका ट्रेन का मॉडल ही आश्चर्यजनक आधुनिक चीजें थीं। आज क्या-क्या आश्चर्यजनक आधुनिक चीजें तुम्हें आकर्षित करती हैं? उनके नाम लिखो ।

उत्तर – आज के आधुनिक युग में हमें वीडियो गेम्स और मोबाइल फोन जैसी यंत्र बहुत आकर्षित करते हैं। बच्चे अपना ज्यादातर समय फोन पर ही व्यतीत करते हैं। आज हमें साइकिल चलाना भी बहुत अच्छा लगता है।


प्रश्न 2. अपने बचपन की कोई मनमोहक घटना याद करके विस्तार से लिखो।

उत्तर – छात्र स्वयं करें।


Leave a Comment

error: