NCERT Solution of Class 12 Hindi आरोह भाग 2 कैमरे में बंद अपाहिज Question Answer for Various Board Students such as CBSE, HBSE, Mp Board, Up Board, RBSE and Some other state Boards. We Provides all Classes पाठ का सार, अभ्यास के प्रश्न उत्तर और महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर , MCQ for score Higher in Exams.
Also Read: – Class 12 Hindi आरोह भाग 2 NCERT Solution
- Also Read – Class 12 Hindi आरोह भाग 2 Solution in Videos
- Also Read – Class 12 Hindi अभिव्यक्ति और माध्यम Solution in Videos
- Also Read – Class 12 Hindi वितान भाग 2 Solution in Videos
NCERT Solution of Class 12th Hindi Aroh Bhag 2 / आरोह भाग 2 कैमरे में बंद अपाहिज / Camera me Bandh Apahij Kavita ( कविता ) Question Answer Solution.
कैमरे में बंद अपाहिज Class 12 Hindi Chapter 4 Question Answer
प्रश्न 1. कविता में कुछ पंक्तियाँ कोष्ठकों में रखी गई हैं आपकी समझ से इसका क्या औचित्य है ?
उत्तर – कवि नहीं इन कोष्ठको का प्रयोग अपनी कविता को आकर्षित बनाने के लिए और रोचक बनाने के लिए किया है। जिससे पाठकों का ध्यान केंद्रित हो।
प्रश्न 2. कैमरे में बंद अपाहिज करुणा के मुखोटे में छिपी क्रूरता की कविता है-विचार कीजिए।
उत्तर – इस कविता में कवि ने शारीरिक रूप से दुर्बल व्यक्ति के प्रति करुणा भाव प्रकट किए हैं, किंतु दूरदर्शन वाले अपने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दुर्बल व्यापारिक व्यक्ति की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं और अपना फायदा चाहते हैं। जिस कारण अपाहिज लोगों के मन में क्रूर भाव उत्पन्न हो जाते हैं।
प्रश्न 3. हम समर्थ शक्तिवान और हम एक दुर्बल को लाएँगे’ पंक्ति के माध्यम से कवि ने क्या व्यंग्य किया है ?
उत्तर – इस पंक्ति के माध्यम से कवि सिनेमा तथा दूरदर्शन वालों पर कटाक्ष करता है। वह पूर्ण रुप से समक्ष हैं, किंतु वह अपाहिज व्यक्ति से कई प्रकार के सवाल जवाब करते हैं। जिससे वह उस व्यक्ति की शारीरिक कमजोरी के साथ खिलवाड़ कर सके और खुद को शक्तिशाली दर्शा सकें।
प्रश्न 4. यदि शारीरिक रूप से चुनौती का सामना कर रहे व्यक्ति और दर्शक दोनों एक साथ रोने लगेंगे, तो प्रश्नकर्ता का कौन-सा उद्देश्य पूरा होगा ?
उत्तर – शारीरिक रूप से दुर्बल व्यक्ति व दर्शक साथ में रोने लगे तो टेलीविजन वालों का कार्यकर्म सफल हो जाएगा।
प्रश्न 5. ‘परदे पर वक्त की कीमत है’ कहकर कवि ने पूरे साक्षात्कार के प्रति ना नजरिया किस रूप में रखा है ?
उत्तर – इस पंक्ति के माध्यम से कवि कहना चाहते हैं कि दूरदर्शन वालों के लिए समय का महत्व है जबकि हम दिन प्रतिदिन देख रहे हैं कि लोग समय का महत्व ही नहीं समझते हैं।