Class | 12 वीं |
Subject | शारीरिक शिक्षा |
Category | MCQ |
CBSE Class 12 शारीरिक शिक्षा Chapter 4 विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (दिव्यांगों) के लिए शारीरिक शिक्षा एवं खेल MCQ Question Answer
1. जन्म के समय मौजूद विकलांगता को कहा जाता है :
(a) अदृश्य विकलांगता
(b) संज्ञानात्मक विकलांगता
(c) जन्मजात विकलांगता
(d) अस्थायी विकलांगता
Answer
उत्तर – (c) जन्मजात विकलांगता
2. जन्मजात विकलांगता कौन सी है?
(a) डाउन सिंड्रोम
(b) मस्तिष्क पक्षाघात
(c) पोलियो
(d) a और b दोनों
Answer
उत्तर – (d) a और b दोनों
3. विकलांगता की उस श्रेणी का नाम बताएं जिसे दूसरों के लिए पहचानना/स्वीकार करना मुश्किल हो सकता है।
(a) शारीरिक विकलांगताएं
(b) अदृश्य विकलांगता
(c) संज्ञानात्मक विकलांगताएं
(d) बौद्धिक विकलांगताएं
Answer
उत्तर – (b) अदृश्य विकलांगता
4. अदृश्य विकलांगता कौन सी है?
(a) डिस्लेक्सिया
(b) स्वलीनता आत्म वियोह वर्णपट विकार
(c) ADHD
(d) डाउन सिंड्रोम
Answer
उत्तर – (a) डिस्लेक्सिया
5. यदि बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्ति का IQ स्तर 50-55 के बीच है तो आप उसे किस श्रेणी में रखेंगे?
(a) हल्का
(b) मध्यम
(c) गंभीर
(d) गहरा
Answer
उत्तर – (a) हल्का
6. बौद्धिक विकलांगता में एक आनुवंशिक विकार पाया जाता है जिसे कहा जाता है?
(a) स्वलीनता आत्म वियोह वर्णपट विकार
(b) मस्तिष्क पक्षाघात
(c) डाउन-सिंड्रोम
(d) कोई नहीं
Answer
उत्तर – (c) डाउन-सिंड्रोम
7. विश्व विकलांगता दिवस मनाया जाता है
(a) 2 अप्रैल
(b) 21 जून
(c) 29 अगस्त
(d) 3 दिसंबर
Answer
उत्तर – (d) 3 दिसंबर
8. ADHD किस प्रकार का विकार है?
(a) मानसिक विकार
(b) भावनात्मक विकार
(c) व्यवहार संबंधी विकार
(d) आनुवंशिक विकार
Answer
उत्तर – (a) मानसिक विकार
9. चीजों को एक निश्चित क्रम में रखना किसका सूचक है
(a) OCD
(b) ODD
(c) ASD
(d) SPD
Answer
उत्तर – (a) OCD
10. एक विकार जिसे बौद्धिक विकलांगता के रूप में भी वर्गीकृत किया जा सकता है वह है :
(a) स्वलीनता आत्म वियोह वर्णपट विकार
(b) मस्तिष्क पक्षाघात
(c) डाउन सिंड्रोम
(d) ADHD
Answer
उत्तर – (c) डाउन सिंड्रोम
11.विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया जाता है :
(a) 2 अप्रैल
(b) 29 अगस्त
(c) 21 जून
(d) 3 दिसंबर
Answer
उत्तर – (a) 2 अप्रैल
Also Read | CBSE Class 12 शारीरिक शिक्षा Book Solution |
Also Read | CBSE Class 12 Important Questions (All Subjects) |