CBSE Class 12 Physical Education Chapter 6 MCQ Question Answer – खेलकूद में परीक्षण व मापन

Class 12 वीं
Subject शारीरिक शिक्षा
Category MCQ

CBSE Class 12 शारीरिक शिक्षा Chapter 6 खेलकूद में परीक्षण व मापन MCQ Question Answer


1. आंशिक कर्ल अप परीक्षण _______ के लिए है।
(a) चपलता और गति
(b) पैर की ताकत और सहनशक्ति
(c) पेट की ताकत और सहनशक्ति
(d) ऊपरी शरीर की ताकत और सहनशक्ति

Answer

उत्तर – (c) पेट की ताकत और सहनशक्ति


2. सीट एंड रीच टेस्ट _______ के लिए है।
(a) सहनशक्ति
(b) लचीलापन
(c) ताकत
(d) गति

Answer

उत्तर – (c) लचीलापन


3. बैरो मोटर क्षमता परीक्षण का कौन सा आइटम नहीं है?
(a) मेडिसिन बॉल पुट
(b) ज़िग ज़ैग रन
(c) स्टैंडिंग ब्रॉड जंप
(d) पुश-अप्स

Answer

उत्तर – (d) पुश-अप्स


4. लड़कों के लिए मेडिसिन बॉल पुट पर मेडिसिन बॉल का वजन कितना होता है?
(a) 1 किलो
(b) 2 किलो
(c) 3 किग्रा
(d) 4 किग्रा

Answer

उत्तर – (c) 3 किग्रा


5. हार्वर्ड फिटनेस टेस्ट के लिए परीक्षण अवधि है।
(a) 3 मिनट
(b) 4 मिनट
(c) 5 मिनट
(d) 6 मिनट

Answer

उत्तर – (c) 5 मिनट


6. VO2 अधिकतम निर्धारित करने के लिए निम्नलिखित में से किसकी आवश्यकता नहीं है?
(a) वजन
(b) लिंग
(c) उम्र
(d) नाम

Answer

उत्तर – (d) नाम


7. कौन सा रिकली और जोन्स टेस्ट का आइटम नहीं है?
(a) 8 फुट ऊपर और जाएं
(b) सीट एंड रीच टेस्ट
(c) 6 मिनट वॉक टेस्ट
(d) आर्म्स कर्ल टेस्ट

Answer

उत्तर – (b) सीट एंड रीच टेस्ट


8. रिकली और जोन्स टेस्ट के आर्म कर्ल में पुरुषों के लिए डम्बल का वजन कितना है?
(a) 5 पाउंड
(b) 6 पाउंड
(c) 8 पाउंड
(d) 10 पाउंड

Answer
Answer

उत्तर – (c) 8 पाउंड


9. निम्नलिखित में से कौन सा कारक लचीलेपन को नहीं रोकता है?
(a) संयुक्त संरचना
(b) पिछली चोट
(c) फेफड़ों की कार्यक्षमता
(d) आयु और लिंग

Answer

उत्तर – (c) फेफड़ों की कार्यक्षमता


10. वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य परीक्षण में आयु वर्ग की सीमा ___________ है
(a) 60-94
(b) 55-79
(c) 65-95
(d) 50-90

Answer

उत्तर – (a) 60-94


Also Read CBSE Class 12 शारीरिक शिक्षा Book Solution
Also Read CBSE Class 12 Important Questions (All Subjects)

 

Leave a Comment

error: