(i) छोटा मेरा खेत (ii) बगुलों के पंख Class 12 Hindi Question Answer – आरोह भाग 2 NCERT Solution

NCERT Solution of Class 12 Hindi आरोह भाग 2 (i) छोटा मेरा खेत (ii) बगुलों के पंख Question Answer for Various Board Students such as CBSE, HBSE, Mp Board,  Up Board, RBSE and Some other state Boards. We Provides all Classes पाठ का सार, अभ्यास के प्रश्न उत्तर और महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर , MCQ for score Higher in Exams.

Also Read:Class 12 Hindi आरोह भाग 2 NCERT Solution

  1. Also Read – Class 12 Hindi आरोह भाग 2 Solution in Videos
  2. Also Read – Class 12 Hindi अभिव्यक्ति और माध्यम Solution in Videos
  3. Also Read – Class 12 Hindi वितान भाग 2 Solution in Videos

NCERT Solution of Class 12th Hindi Aroh Bhag 2 /  आरोह भाग 2 (i) छोटा मेरा खेत (ii) बगुलों के पंख / Chota mera khet Bagulo ke pankh Kavita ( कविता ) Question Answer Solution.

(i) छोटा मेरा खेत (ii) बगुलों के पंख Class 12 Hindi Chapter 9 Question Answer


प्रश्न 1. छोटे चौकोना खेत को कागज का पन्ना कहने में क्या अर्थ निहित है ?

उत्तर – कवि कागज को खेत का रूप प्रदान करते हुए कहते हैं कि मेरा कागज का एक पृष्ठ चौकोर खेत की तरह है। मैं इसी कागज रूपी चौकोर खेत पर कविता को शब्दबद्ध करता हूं। मैंने भावनात्मक होकर कागज के पृष्ठ पर किसी व्यक्ति को शब्दबद्ध कर दिया। ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार एक किसान अपने खेत में फसल उगाता है उसकी सिंचाई करता है। फिर पेड़ पौधों को पक जाने पर काटता है। उसी प्रकार कविता रचने के लिए अनेक प्रकार के कर्म करने पड़ते हैं। छोटे चौकोना खेत को कागज का पन्ना कहने में यही अर्थ निहित है।


प्रश्न 2. रचना के संदर्भ में अंधड़ और बीज क्या हैं ?

उत्तर – भावना के आवेग से कवि के मन में अंधड़ का तथा बीज से रचना विचार का उदय होता है।


प्रश्न 3. रस का अक्षय पात्र से कवि ने रचना कर्म की किन विशेषताओं की ओर इंगित किया है ?

उत्तर –

  1. उत्तम साहित्य की धारा कभी समाप्त नहीं होती है।
  2. यह रस धारा पाठकों के द्वारा बार-बार पड़ ही जाती है लेकिन फिर भी जरा सी भी कम नहीं होती है।

प्रश्न 4. व्याख्या करें

1. शब्द के अंकुर फूटे
पल्लव-पुष्पों से नमित हुआ विशेष ।

उत्तर – कवि का मानना है कि मन में अचानक ही भाषात्मक आवेग उत्पन्न होते हैं। वे आंधी के समान कोमल भावना से भरे मन को झकझोर कर रख देते हैं और उन्हीं से नई कविता का बीज मन में अंकुरित होकर कविता के जन्म का कारण बन जाता है। फिर यह कविता फूलों और पत्तों से भरकर सुंदर बन जाती है।


2. रोपाई क्षण की
कटाई अनंतता की
लुटते रहने से जरा भी नहीं कम होती।

उत्तर – कवि ने कवि-धर्म की तुलना कृषि उत्पादन से की है। उसने अपनी सृजनात्मकता को छोटे खेत से जोड़कर माना है कि वह भावों के बीज उगाता है और उससे उत्पन्न कविता रूपी फसल को अनंत समय तक लगातार प्राप्त करता रहता है। और यह फसल लूटते रहने पर भी कम नहीं होती है।


 

Leave a Comment

error: