NCERT Class 10 Math Chapter 7 MCQ Question Answer in Hindi

Class 10
Chapter  निर्देशांक ज्यामिति
Subject गणित
Category MCQ

HBSE Class 10 Math Chapter 7 MCQ Question Answer in Hindi


1. बिन्दुओं ( 4, 2) और (-1, -1) के बीच की दूरी है:
(A)  \displaystyle \sqrt{{35}}
(B)  \displaystyle \sqrt{{34}}
(C)  \displaystyle \sqrt{{32}}
(D) 6

Answer

Ans – (B)  \displaystyle \sqrt{{34}}


2. बिन्दुओं (-5, 7) और (-1, 3) के बीच की दूरी है :
(A) 4√2
(B) 3√2
(C) 5√2
(D) √34

Answer

Ans – (A) 4√2


3. मूल बिन्दु से (5, -7) की दूरी है :
(A)  \displaystyle \sqrt{{74}}
(B) -2
(C) 2
(D) 12

Answer

Ans – (A)  \displaystyle \sqrt{{74}}


4. उस बिन्दु के निर्देशांक, जो बिन्दुओं ( 4, 3) तथा ( 8, 5) को जोड़ने वाले रेखाखण्ड को आन्तरिक रूप से 3 :1 के अनुपात में विभाजित करता हो, है :
(A) (-3, 5)
(B) (4, -2)
(C) (3, 7)
(D) (7, 3)

Answer

Ans – (D) (7, 3)


5. उस बिन्दु के निर्देशांक, जो कि बिन्दुओं (-1, 7) और (4, -3) को मिलाने वाले रेखाखण्ड को 2 : 3 के अनुपात में विभाजित करता हो, हैं :
(A) (3, 1)
(B) (5, 2)
(C) (2, 5)
(D) (1, 3)

Answer

Ans – (D) (1, 3)


6. बिन्दुओं (-1, 7) और (4, -3) को मिलाने वाले रेखाखंड के मध्य बिन्दु के निर्देशांक हैं:

(A)  \displaystyle \left( {-\frac{3}{2},2} \right)

(B)  \displaystyle \left( {\frac{3}{2},2} \right)

(C)  \displaystyle \left( {\frac{3}{2},-2} \right)

(D)  \displaystyle \left( {2,\frac{3}{2}} \right)

Answer

Ans – (B)  \displaystyle \left( {\frac{3}{2},2} \right)


7. वह अनुपात, जिसमें बिन्दुओं ( 5, -6) और (-1, -4) को जोड़ने वाले रेखाखण्ड को y-अक्ष विभाजित करता हो, है :
(A) 1:5
(B) 5:1
(C) 3:2
(D) 2:3

Answer

Ans – (B) 5:1


8. वह अनुपात, जिसमें बिन्दुओं (1, -5) और (-4, 5) को मिलाने वाला रेखाखण्ड X- अक्ष से विभाजित होता हो, है :
(A) 2:1
(B) 1:1
(C) 1:2
(D) 3:2

Answer

Ans – (B) 1:1


9. X-अक्ष पर वह बिन्दु, जोकि (2, -5) तथा (-2, 9) से समदूरस्थ हो, है : Most Important
(A) (0, -7)
(B) (-7, 0)
(C) (-5, 0)
(D) (0,-5)

Answer

Ans – (B) (-7, 0)


10. त्रिभुज जिसके शीर्ष (1, -1), (-4, 6) और (-3, -5) है, उसका क्षेत्रफल है :

(A)  \displaystyle \frac{{43}}{2}

(B) 8
(C) 24
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

Ans – (C) 24


Also Read Class 10 Math in Hindi NCERT Solution
Also Read Class 10 Important Questions [Latest]

 

Leave a Comment

error: