कैमरे में बंद अपाहिज Class 12 Hindi Chapter 4 Important Question Answer – आरोह भाग 2

What's inside !!!

Class12
TextbookNCERT
Bookआरोह भाग 2
CategoryImportant Questions

Class 12 Hindi Chapter 4 कैमरे में बंद अपाहिज Important Question Answer 


प्रश्न 1. “कैमरे में बंद अपाहिज करुणा के मुखौटे में छिपी क्रूरता की कविता है” स्पष्ट कीजिए। Most Important

उत्तर – ‘कैमरे में बंद अपाहिज’ कविता में कवि ने शारीरिक रूप से दुर्बल व्यक्ति के प्रति करुणा का भाव प्रकट किया है जबकि टेलीविजन कैमरा वाले अपाहिज व्यक्ति के माध्यम से अपने कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। टेलीविजन वाले अपाहिज व्यक्ति से ऐसे-ऐसे सवाल पूछते हैं जिससे वह अपाहिज व्यक्ति रो दे और टेलीविजन देख रहे दर्शक भी उसका यह दुख महसूस करें। इसीलिए कैमरे में बंद अपाहिज करुणा के मुखौटे में छिपी क्रूरता की कविता है।


प्रश्न 2. ‘कैमरे में बंद अपाहिज’ कविता का सार लिखिए।
OR
‘कैमरे में बंद अपाहिज’ कविता का मूलभाव लिखिए। Most Important

उत्तर – ‘कैमरे में बंद अपाहिज’ रघुवीर सहाय द्वारा रचित कविता है जिसमें कवि ने शारीरिक चुनौतियों को झेलते लोगों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाया है। कवि ने इस कविता के माध्यम से स्पष्ट किया है कि लोग पैसे कमाने के लिए और टेलीविजन पर अपने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किस प्रकार अपाहिज पर अत्याचार करते हैं और अपाहिज से बेतुके सवाल पूछे जाते हैं। जिससे अपाहिज पीड़ा महसूस करता है। उसका यही दुख-दर्द कैमरे में रिकॉर्ड कर बेचना चाहते हैं।


प्रश्न 3. टेलीविजन कैमरे में बंद अपाहिज के माध्यम से कार्यक्रम को कैसे रोचक बनाया गया ?

उत्तर –  टेलीविजन कमरे में बंद अपाहिज के माध्यम से कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए अपाहिज से उसके बुरे अनुभव और कष्टों के बारे में पूछा जाता है और ऐसे ही बहुत सारे सवाल पूछे जाते हैं जिससे उस अपाहिज व्यक्ति को बुरा महसूस हो और वह रोने लग जाए। टेलीविजन वाले इसे इस तरह प्रस्तुत करते हैं कि देख रहे दर्शक की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह उसे करुणा की दृष्टि से देखने लगते हैं।


Also ReadClass 12 Hindi NCERT Solution
Also ReadClass 12 Important Questions [latest]
Also ReadClass 12 Hindi आरोह भाग 2 Solution in Videos
Also ReadClass 12 Hindi अभिव्यक्ति और माध्यम Solution in Videos
Also ReadClass 12 Hindi वितान भाग 2 Solution in Videos