छोटा मेरा खेत, बगुलों के पंख Class 12 Hindi Chapter 9 Important Question Answer – आरोह भाग 2

What's inside !!!

Class12
TextbookNCERT
Bookआरोह भाग 2
CategoryImportant Questions

Class 12 Hindi Chapter 9 (i) छोटा मेरा खेत (ii) बगुलों के पंख Important Question Answer 


प्रश्न 1. ‘छोटा मेरा खेत’ कविता का मूलभाव लिखिए।

उत्तर – छोटा मेरा खेत कविता में कवि ने मनुष्य के कर्म को खेती के रूप में दर्शाने का प्रयास किया है। इस खेत में भावनात्मक आंधी के प्रभाव से किसी क्षण एक रचना विचार तथा अभिव्यक्ति का बीज बोया गया जो मूल कल्पना का सहारा बना। उसे बी से शब्दों के अंकुर निकलते हैं जो निरंतर बढ़ते हुए एक पूर्ण कृति का रूप ग्रहण कर लेते हैं। इस साहित्यिक कृति से जो अलौकिक रस धारा फूटती है वह रस धारा किसी क्षण भर में होने वाली रोपाई के परिणामस्वरुप होती है। लेकिन यह रस धारा अनंत काल तक चलने वाली खेती के समान है इसी प्रकार साहित्य का रस कभी भी खत्म नहीं होता है।


प्रश्न 2. रचना के सन्दर्भ में अंधड़ और बीज क्या है ?

उत्तर – रचना के संदर्भ में अंधड़ भावनात्मक आंधी का और बीज रचना के विचार और अभिव्यक्ति का प्रतीक है।


प्रश्न 3. ‘बगुलों के पंख’ कविता में कवि किसे रोकना चाहता है और क्यों ? Most Important

उत्तर – बगुला के पंख कविता में कवि संध्या के समय आकाश के घने और काले बादलों के बीच सफेद बगुलों की उड़ती हुई कतार को देखता है और उनकी सुंदरता पर मंत्र मुक्त हो जाता है। कवि उन बगुलों को बहुत देर तक देखना चाहता है। उसका मन अभी तक उनकी सुंदरता देखकर नहीं भरा है। बहुत देर तक बगुलों को देखने के लिए वह उड़ती हुई बगुलों की कतारों को रोकना चाहता है।


प्रश्न 4. ‘बगुलों के पंख’ कविता का मूलभाव लिखिए।
OR
‘बगुलों के पंख’ कविता में निहित प्राकृतिक सौंदर्य स्पष्ट कीजिए।

उत्तर – कवि एक संध्या काले घने बादलों के बीच आकाश में पंक्ति में उड़ते हुए बगुलों को देखता है जिनको देखकर वह मोहित हो जाता है। कवि चाहता है कि यह दृश्य रुक जाए और वह लगातार इन उड़ते हुए बंगलों की पंक्तियों को निहार सके। यह बगुलों की पंक्तियां कवि की आंखें चुरा कर ले जा रहे हैं अर्थात कवि का भाव यह है कि यह दृश्य मंत्रमुग्ध करने वाला है।


Also ReadClass 12 Hindi NCERT Solution
Also ReadClass 12 Important Questions [latest]
Also ReadClass 12 Hindi आरोह भाग 2 Solution in Videos
Also ReadClass 12 Hindi अभिव्यक्ति और माध्यम Solution in Videos
Also ReadClass 12 Hindi वितान भाग 2 Solution in Videos