Class | 3 |
Subject | Hindi |
Book | रिमझिम |
रिमझिम NCERT Solution for Class 3 Hindi Chapter 1 कक्कू / kakku Summary for CBSE, HBSE Students.
Class 3 Hindi Chapter 1 कक्कू Summary
कविता का सार
यह कविता रमेश चंद्र शाह जी द्वारा रचित है। इसमें कवि कक्कू नामक कोयल का वर्णन करता है। कवि कहता है कि कक्कू सारा दिन रोता रहता है इसीलिए हम इसे सक्कू कहते हैं। फिर कवि कहता है कि कोयल की आवाज तो मधुर होती है लेकिन यह तो बात-बात पर भड़क जाता है तो हम इसे भक्के को कहते हैं। अंत में कवि कहता है कि कक्कू तो वह होता है जो सदा गाना गाता रहे लेकिन यह तो झगड़ालू है इसीलिए हम इसे झक्कू कहते हैं।
Also Read: – Class 3 Hindi रिमझिम NCERT Solution |
Also Read : – Class 3 Important Questions for Exams |