हमारा देश : भारत Class 6 भूगोल Chapter 6 MCQ Question Answer NCERT Solution

Class 6 Geography ( भूगोल ) हमारा देश : भारत MCQ Question Answer NCERT Solution in Hindi. NCERT Class 6 Bhugol Notes, Textual Question Answer and Important  Question Answer in Hindi also Available for Various Board Students like HBSE, CBSE, UP board, Mp Board, RBSE and some other State Boards.

Also Read:- Class 6 भूगोल NCERT Solution

NCERT Solution for Class 6 Geography in Hindi / भूगोल हमारा देश : भारत / Hamara Desh : Bharat MCQ Question Answer.

हमारा देश : भारत कक्षा 6 भूगोल Chapter 6 MCQ Question Answer


1. किसे दक्षिणी हिमालय के रूप में जाना जाता है?
(A) शिवालिक
(B) हिमाद्री
(C) हिमाचल
(D) महान हिमालय

Answer

Ans. (A) शिवालिक


2. सह्याद्रि को अन्य किस नाम से भी जाना जाता है?
(A) अरावली
(B) पश्चिमी घाट
(C) हिमाद्री
(D) पूर्वी घाट

Answer

Ans. (B) पश्चिमी घाट।


3. पाक जलसंधि किन देशों के बीच स्थित है?
(A) श्रीलंका और मालदीव
(B) भारत और श्रीलंका
(C) भारत और मालदीव
(D) भारत और पाकिस्तान

Answer

Ans. (A) भारत और श्रीलंका।


4. अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों को किस नाम से जाना जाता है?
(A) अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह
(B) लक्षद्वीप द्वीप समूह
(C) मालदीव
(D) इनमें से कोई नहीं।

Answer

Ans. (B) लक्षद्वीप द्वीप समूह।


5. भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला है :
(A) अरावली पर्वत
(B) पश्चिमी घाट
(C) हिमालय
(D) आल्पस

Answer

Ans. अरावली पर्वत.


6. तीन ओर से जल से घिरे भूमि के टुकड़े को कहते हैं-
(A) महाद्वीप
(B) प्रायद्वीप
(C) जलसंधि
(D) संयोग भूमि

Answer

Ans. (B) प्रायद्वीप।


7. विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या की दृष्टि से भारत का कौन सा स्थान है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 10

Answer

Ans. (B) 2


8. निम्नलिखित में से कौन भारत का अक्षांश विस्तार है?
(A) 8°4’उ० से 37°6’उ०
(B) 10°उ० से 40°उ०
(C) 68°7’पू० से 97°25’पू०
(D) 60°पू० से 90°पू०

Answer

Ans. (A) 8°4’उ० से 37°6’उ०


9. निम्नलिखित में से कौन भारत का देशांतर विस्तार है?
(A) 8°4’उ० से 37°6’उ०
(B) 10°उ० से 40°उ०
(C) 68°7’पू० से 97°25’पू०
(D) 60°पू० से 90°पू०

Answer

Ans. (C) 68°7’पू० से 97°25’पू०।


10. गुजरात और अरुणाचल प्रदेश के समय में कितना अंतर है?
(A) 5 घंटे
(B) 2 घंटे
(C) 1 घंटा
(D) 4 घंटे

Answer

Ans. (B) 2 घंटे


11. भारत कितने देशों के साथ अपनी सीमा साझा करता है?
(A) 2
(B) 9
(C) 7
(D) 6

Answer

Ans. (C) 7


12. श्रीलंका भारत से किस जलसंधि से अलग होता है?
(A) पाक जलसंधि
(B) डेविस जलसंधि
(C) बेरिंग जलसंधि
(D) इनमें से कोई नहीं।

Answer

Ans. पाक जलसंधि।


13. भारत की राष्ट्रीय राजधानी कौन सी है?
(A) दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) मुंबई
(D) कोलकाता

Answer

Ans. (A) दिल्ली


14. वर्तमान में भारत में कितने राज्य हैं?
(A) 32
(B) 29
(C) 26
(D) 28

Answer

Ans. (D) 28


15. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
(A) राजस्थान
(B) गोवा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) सिक्किम

Answer

Ans. (A) राजस्थान


16. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
(A) राजस्थान
(B) गोवा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) सिक्किम

Answer

Ans. (B) गोवा


17. हिमालय पर्वतों को कितनी समानांतर श्रेणियों में विभाजित किया गया है?
(A) 1
(B) 3
(C) 2
(D) 4

Answer

Ans. (B) 3


18. महान भारतीय मरुस्थल (थार मरुस्थल) भारत के किस भाग में स्थित है?
(A) उत्तरी
(B) पश्चिमी
(C) दक्षिण
(D) पूर्वी

Answer

Ans. (B) पश्चिमी


19. कौन सी नदियाँ सुंदरबन डेल्टा बनाती हैं?
(A) गंगा और ब्रह्मपुत्र
(B) गंगा और यमुना
(C) गोदावरी और कावेरी
(D) नर्मदा और तापसी

Answer

Ans.(A) गंगा और ब्रह्मपुत्र.


20. सबसे उत्तरी हिमालय को किस नाम से भी जाना जाता है?
(A) शिवालिक
(B) हिमाद्री
(C) दोनों
(D) none.

Answer

Ans. (B) हिमाद्री


21. वह नदी या नाला जो मुख्य नदी को दोनों ओर से या एक तरफ से मुख्य नदी में बहाकर अपना जल देती है, कहलाती है?
(A) प्रायद्वीप
(B) जलसंधि
(C) सहायक नदी
(D) महाद्वीप

Answer

Ans. (C) सहायक नदी


22. नर्मदा नदी किस स्थान पर गिरती है?
(A) अरब सागर
(B) बंगाल की खाड़ी
(C) अटलांटिक महासागर
(D) प्रशांत महासागर

Answer

Ans. (A) अरब सागर


23. भारत का क्षेत्रफल लगभग कितने वर्ग किमी है।
(A) 32 लाख वर्ग किमी
(B) 30.4 लाख वर्ग किमी
(C) 40.4 लाख वर्ग किमी
(D) 32.8 लाख वर्ग किमी

Answer

Ans. (D) 32.8 लाख वर्ग किमी


24. राजस्थान में कौन सी पहाड़ियां स्थित है।
(क) अरावली की पहाड़ियां
(ख) पश्चिमी घाट
(ग) हिमालय
(घ) उपरोक्त सभी

Answer

Ans. (क) अरावली की पहाड़ियां


25. बंगाल की खाड़ी कहां है।
(क) भारत की पूर्व दिशा में
(ख) भारत की पश्चिम दिशा में
(ग) भारत की उत्तर दिशा में
(घ) भारत की दक्षिण दिशा में

Answer

Ans. (क) भारत की पूर्व दिशा में


Leave a Comment

error: