HBSE Class 10 IT MCQ Important Question Answer in Hindi 2025 PDF

Class 10 IT MCQ BSEH Solution for Important Question Answer for Haryana board. CCL Chapter Provide Class 1th to 12th all Subjects Solution With Notes, Question Answer, Summary and Important Questions. Class 10 all subject mcq, summary, Important Question Answer, Textual Question Answer are available of HBSE Board.

HBSE Class 10 IT Important MCQ Question with Answer / Objective Questions in Hindi for Haryana Board Solution.

HBSE Class 10 IT MCQ Important Question Answer in Hindi 2025



1. माउस द्वारा __________ फंक्शन नहीं किया जाता है। Most Important
(A) होवर
(B) टर्न ऑन
(C) राइट क्लिक
(D) ड्रैग

Ans – (B) टर्न ऑन


2. कॅन्सालिडेट को प्रयोग करते समय डिफाल्ट फंक्शन __________ है। Most Important
(A) एवरेज
(B) मैक्स
(C) काउंट
(D) सम

Ans – (D) सम


3. दैनिक संचारण में __________ प्रतिशत संचारण शब्दों से होता है। Most Important
(A) 55
(B) 38
(C) 20
(D) 7

Ans – (B) 38


4. एक क्वैरी रन करने की शॉर्टकट ‘की’ __________ है। Most Important
(A) F5
(B) F3
(C) F7
( D) F9

Ans – (A) F5


5. एक क्वैरी को __________ तरीकों से बनाया जा सकता है। Most Important
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Ans – (B) 3


6. एक एन्टिटी से जुड़ी विस्तृत जानकारी __________ कहलाती है। Most Important
(A) एट्रीब्यूट
(B) रिकॉर्ड
(C) टेबल
(D) कोई नहीं

Ans – (A) एट्रीब्यूट


7. __________ एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। Most Important
(A) राइटर
(B) कैल्क
(C) मैक्रो
(D) बेसिक

Ans – (D) बेसिक


8. राइटर में __________ स्टाइल वर्णों के समूह पर कार्य के लिए होता है। Most Important
(A) फ्रेम
(B) करेक्टर
(C) लिस्ट
(D) टेबल

Ans – (B) करेक्टर


9. राइटर में इमेज़ को ठीक करने के लिए __________ प्रकार के फिल्टर होते हैं। Most Important
(A) 5
(B) 10
(C) 11
(D) 3

Ans – (D) 3


10. “What if” टूल में आउटपुट कहाँ दिखाई देती है ? Most Important
(A) ड्रॉप डाउन लिस्ट में
(B) उसी सेल में
(C) (A) और (B) दोनों में
(D) कोई नहीं

Ans – (B) उसी सेल में


11. एब्सोल्यूट सेल रेफरेंसिंग का उदाहरण __________ हैं। Most Important
(A) #C#5
(B) #C5
(C) $C$5
(D) !CI5

Ans – (C) $C$5


12. MySheet नाम की शीट के सेल G5 को _____________ से रेफर करते है।
(a) $MySheet.’G5′
(b) $MySheet_’G5′
(c) $’MySheet’.G5
(d) $’MySheet’_G5

Ans – (c) $’MySheet’.G5


13. एक स्ट्रांग पासवर्ड में _____________ होने चाहिए
(a) केवल लेटर्स
(b) नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर
(c) किसी पर्सन का नाम
(d) लेटर्स, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर

Ans – (d) लेटर्स, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर


14. मेन्यू बार में ________ आप्शन मैक्रो रिकॉर्डिंग को इनेबल करता है
(a) शीट
(b) डेटा
(c) टूल्स
(d) विंडो

Ans – (c) टूल्स


15. अभिकथन (A) : एंटरप्रेन्योरशिप नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट को बनाने का कार्य है 
कारण (R) :  एक एंटरप्रेन्योर क्रिएटिव, आर्गनाइज्ड तथा रिस्क उठा सकने वाला होना चाहिए 
(a) अभिकथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है और कारण (R) अभिकथन (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) अभिकथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है और कारण (R) अभिकथन (A) की सही व्याख्या नही करता है।
(c) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है।
(d) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है।

Ans – (a) अभिकथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है और कारण (R) अभिकथन (A) की सही व्याख्या करता है।


16. अभिकथन (A) : डेटा कंसोलिडेशन फंक्शन वर्कशीट की सीरीज से डेटा लेता है और इसे एक वर्कशीट में कन्वर्ट करता है 
कारण (R) : स्प्रेडशीट में सोर्टिंग संभव नही है 
(a) अभिकथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है और कारण (R) अभिकथन (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) अभिकथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है और कारण (R) अभिकथन (A) की सही व्याख्या नही करता है।
(c) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है।
(d) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है।

Ans – (c) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है।


17. अभिकथन (A) : तनाव आमतोर पर नकारात्मक अनुभव होता है, लेकिन यह सकारात्मक भी हो सकता है 
कारण (R) : मोटिवेशन हमे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है 
(a) अभिकथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है और कारण (R) अभिकथन (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) अभिकथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है और कारण (R) अभिकथन (A) की सही व्याख्या नही करता है।
(c) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है।
(d) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है।

Ans – (a) अभिकथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है और कारण (R) अभिकथन (A) की सही व्याख्या करता है।


18. पैराग्राफ ग्रुप __________ में होता है।
(अ) इंसर्ट
(ब) रेफरेंसेज़
(स) पेज लेआउट
(द) व्यू

Ans – (ब) रेफरेंसेज़


19. प्रोफेशनल दिखने वाले डॉक्यूमेंट को बनाने के लिए __________ कस्टमाइज़्ड ऑप्शन है।
(अ) इफेक्ट
(ब) स्टाइल
(स) इलस्ट्रेशन
द) ग्रुपिंग

Ans – (ब) स्टाइल


20. किसी स्प्रेडशीट ऐप्लिकेशन का डिफाल्ट व्यू __________ है।
(अ) कस्टम व्यू
(ब) नॉर्मल व्यू
(स) फुल स्क्रीन व्यू
(द) पेज लेआउट ब्यू

Ans – (ब) नॉर्मल व्यू


21. __________ फीचर डाटा को असेन्डिंग या डिसेंडिंग ऑर्डर में अरेन्ज करता है।
(अ) ग्रुप
(ब) फिल्टर
(स) सॉर्ट
(द) लिंक

Ans – (स) सॉर्ट


22. किसी स्लाइड में मूवी क्लिप सम्मिलित करने के __________ तरीके है।
(अ) 3
(ब) 2
(स) 4
(द) 1

Ans – (ब) 2


23. __________सांख्यिकीय डाटा को पिक्टोरियल डाटा में दर्शाता है।
(अ) टेबल
(ब) चार्ट
(स) ऑब्जेक्ट
(ड) एनीमेशन

Ans – (ब) चार्ट


24. साउंड फाइल का फाइल एक्सटेंशन __________ हैं।
(A) .jpg
(B).png
(C) .txt
(D) .mp3

Ans – (D) .mp3


25. मौखिक संचारण का उदाहरण __________ है।
(A) फोन कॉल
(B) अखबार
(C) लेटर
(D) ई-मेल

Ans – (A) फोन कॉल


26. इमेज फाइल का __________ सही फाइल एक्सटेंशन नहीं है।
(A) GIF
(B) JPEG
(C) Odt
(D) PNG

Ans – (C) Odt


27. RDBMS में दो टेबल के बीच के रिलेशनशिप के __________ प्रकार से सैट किया जा सकता है।
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Ans – (A) 2


28. राइटर में इमेज को किसी जगह पर रखने के __________ प्रकार की सेटिंग हो सकती है।
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Ans – (C) 4


29. राइटर में __________ स्टाइल का उपयोग डाक्यूमेंट को सेक्शन में व्यवस्थित करने के लिए होता हैं।
(A) फ्रेम
(B) कैरेक्टर
(C) लिस्ट
(D) टेबल

Ans – (D) टेबल


30. __________ एनालिसिस टूल का उपयोग आउटपुट पर आधारित इनपुट ढूंढने के लिए होता है।
(A) ‘व्हाट इफ’
(B) गोल सीक
(C) सिनेरियो
(D) कॅन्सालिडेट

Ans – (B) गोल सीक


31. __________ शार्टकट ‘की’ का उपयोग पुराने कार्य को पूर्ववत करने के लिए होता है।
(A) Alt+X
(B) Ctrl+X
(C) Ctrl+Z
(D) Alt+Z

Ans -(C) Ctrl+Z


32. स्पेसबार एक __________ ‘की’ है। 
(A) कमांड
(B) नेवीगेशन
(C) कंट्रोल
(D) होम

Ans – (B) नेवीगेशन


33. __________ एब्सोल्यूट सेल रेफरेंसिंग का उदाहरण है।
(A) D6
(B) $D6$
(C) $D$6
(D) $D6

Ans – (C) $D$6


34. __________ किसी डॉक्यूमेंट के पेज नम्बर, पेजों की संख्या आदि के बारे में बताता है।
(A) स्टेटस बार
(B) स्टैंडर्ड टूलबार
(C) फॉर्मेटिंग
(D) टाइटल बार

Ans – (A) स्टेटस बार


35. पेज के बैकग्राउण्ड में बिल्कुल हल्का दिखाई देने वाला टेक्स्ट या इमेज __________ कहलाता है।
(A) ट्रेड मार्क
(B) एंबोसिंग
(C) वाटर मार्क
(D) कॉपी राइट

Ans – (C) वाटर मार्क


36. __________ टैब अपने-आप ऐक्टिव हो जाता हैं जब टेबल ऑफ कॉन्टेन्ट्स, एंट्रीज और बिबलियोग्राफी डायलॉग बॉक्स खुलते हैं।
(A) एंट्री
(B) बैकग्राउंड
(C) स्टाइल
(D) टाइप

Ans – (D) टाइप


37. कैल्क में स्प्रेडशीट की एक्सटेंशन __________ होती है।
(A) .odb
(B) .odt
(C) .odg
(D) .ods

Ans – (D) .ods


38. डेटाबेस में पूछे जाने वाले प्रश्न को __________ कहते हैं।
(A) क्वेरी
(B) रिपोर्ट
(C) फॉर्म
(D) फील्ड

Ans – (A) क्वेरी


39. क्लास B तरह का एक्सटिंग्विशर __________ से लगने वाली आग को बुझाने में इस्तेमाल होता है।
(A) पेट्रोल
(B) प्लास्टिक
(C) कंबस्टिबल मेटल
(D) किचन मैटेरियल

Ans – (A) पेट्रोल


40. इफेक्टिव कम्युनिकेशन __________ में मदद करती है।
(A) पढ़ने
(B) लिखने
(C) सुनने
(D) उपरोक्त सभी

Ans – (D) उपरोक्त सभी


41. ‘कम्युनिकेशन’ लैटिन के __________ शब्द से आया है।
(A) Communicăre
(B) Communication
(C) Commitment
(D) Communicate

Ans – (A) Communicăre


42. आपको छुट्टी के लिए आग्रह करना है। आप कम्युनिकेशन का कौन-सा माध्यम यूज करेंगे ?
(A) ई-मेल
(B) पोस्टर
(C) न्यूज लेटर
(D) ब्लॉग

Ans – (A) ई-मेल


43. SMART गोल सेटिंग विधि में ‘M’ क्या है ?
(A) Must
(B) Measurable
(C) Meaning
(D) Means

Ans – (B) Measurable


44. __________ऑर्गेनाइजेशन ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल बनाए हैं।
(A) United Nations
(B) UNICEF
(C) World Health Organisation
(D) League of Nations

Ans – (A) United Nations


45. नोट पैड फाइल की सही फाइल एक्सटेंशन __________ हैं।
(A) .jpg
(B) .doc
(C) .mp3
(D) .txt

Ans – (D) .txt


Leave a Comment

error: