HBSE Class 11 Chemistry ( रसायन विज्ञान ) MCQ Important Questions with Answer in Hindi 2023

Class 11 Chemistry in hindi BSEH Solution for MCQ Important Question Answer for Haryana board. CCL Chapter Provide Class 1th to 12th all Subjects Solution With Notes, Question Answer, Summary and Important Questions. Class 11 mcq, summary, Important Question Answer, Textual Question Answer in hindi medium and english medium are available of HBSE Board.

HBSE Class 11 Chemistry / रसायन विज्ञान/ rasayan vigyan Important MCQ Question with Answer / objective Question Answer for Haryana Board Solution.

HBSE Class 11 Chemistry ( रसायन विज्ञान ) Important MCQ Question Answer in Hindi 2023


1. निम्नलिखित में से किसमें परमाणुओं की संख्या सबसे अधिक होगी ?
(A) 56 ग्राम Fe(s)
(B) 2.7 ग्राम Al(s)
(C) 0.16 ग्राम O2
(D) 1 ग्राम He(g)

Answer

Ans – (D) 1 ग्राम He(g)


2. किसी उपकोश में ऑर्बिटल की संख्या कितनी होती है ?
(A) 2l
(B) 2l + 1
(C) 2l + 2
(D) l + 2

Answer

Ans – (B) 2l + 1


3. पेयजल में तांबे की अधिकतम सान्द्रता कितनी होनी चाहिए ?
(A) 0.3 PPm
(B) 0.2 PPm
(C) 3.0 PPm
(D) 2 PPm

Answer

Ans – (C) 3.0 PPm


4. निम्नलिखित में से कौन-सा लुइस अम्ल नहीं है ?
(A) Ag+
(B) AICI3
(C) BF3
(D) Al2Cl6

Answer

Ans – (D) Al2Cl6


5. KMnO4 में Mn की ऑक्सीकरण संख्या क्या है ?
(A) +5
(B) +7
(C) +3
(D) +1

Answer

Ans – (B) +7


6. मेथैन में कार्बन का संकरण कौन-सा होता है ?
(A) sp
(B) sp2
(C) sp3
(D) dsp2

Answer

Ans – (C) sp3


7. डाइबोरेन में बोरॉन का संकरण कौन-सा होता है ?
(A) sp3
(B) sp2
(C) sp
(D) sp3d

Answer

Ans – (A) sp3


8. पानी (H2O) के अणु में ऑक्सीजन किस संकरण अवस्था में है?
(A) sp
(B) sp2
(C) sp3
(D) dsp2

Answer

Ans – (C) sp3


9. कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) अणु में कार्बन किस संकरण अवस्था में है ?
(A) sp
(B) sp2
(C) sp3
(D) dsp2

Answer

Ans – (A) sp


10. कौन-सा कार्बोनेट ताप के प्रति सबसे अधिक स्थायी है ?
(A) MgCO3
(B) CaCO3
(C) BaCO3
(D) SrCO3

Answer

Ans – (C) BaCO3


11. ऊष्मागतिकीय रूप से कार्बन का सर्वाधिक स्थायी रूप कौन-सा है ? Most Important
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) फुलरीन्स
(D) कोयला

Answer

Ans – (B) ग्रेफाइट


12. Mg तनु HNO3 से अभिक्रिया करके क्या बनाता है ?
(A) NO
(B) NO₂
(C) N₂O
(D) NH4+

Answer

Ans – (C) N₂O


13. Pb तनु HNO3 से अभिक्रिया करके क्या बनाता है ?
(A) NH4+
(B) N₂O
(C) NO
(D) NO₂

Answer

Ans – (C) NO


14. निम्नलिखित में से कौन-सा सम-इलेक्ट्रॉनिक स्पीशीज़ नहीं है ?
(A) Na+
(B) O
(C) F
(D) Mg++

Answer

Ans – (B) O


15. निम्नलिखित स्पीशीज़ में किसकी त्रिज्या न्यूनतम है ?
(A) F
(B) O2-
(C) Al3+
(D) Mg2+

Answer

Ans – (C) Al3+


16. C2H2 में पाई (π) आबंधों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 2
(B) 1
(C) शून्य
(D) 3

Answer

Ans – (A) 2


17. 2.005 में कितने सार्थक अंक हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer

Ans – (D) 4


18. निम्नलिखित में किसका द्विध्रुव आघूर्ण शून्य है ?
(A) H2O
(B) NH3
(C) CCl4
(D) CH4

Answer

Ans – (D) CH4


19. निम्न में कौन सुपर ऑक्साइड है ?
(A) Na2O2
(B) Li2O
(C) KO2
(D) None of these

Answer

Ans – (C) KO2


20. ब्रॉन्सटेड क्षार HCO3 के लिए संगत ब्रॉन्सटेड अम्ल होगा :
(A) H2CO3
(B) CO32-
(C) OH
(D) CO2

Answer

Ans – (A) H2CO3


21. Cr2O72- आयन में क्रोमियम की ऑक्सीकरण संख्या है :
(A) 4
(B) +3
(C) -2
(D) +6

Answer

Ans – (D) +6


22. निम्नलिखित में वाटर गैस होती है ?
(A) CO + N2
(B) CO + H2
(C) H2 + Cl2
(D) CH4

Answer

Ans – (B) CO + H2


23. इलेक्ट्रॉनस्नेही है :
(A) C2H5O
(B) OH
(C) NC
(D) C+H3

Answer

Ans – (D) C+H3


24. है :
(A) बेन्जीन
(B) टालूइन
(C) साइक्लोहेक्सेन
(D) कोई भी नहीं

Answer

Ans – (A) बेन्जीन


25. सम-आयनी स्पीशीज होते हैं :
(A) Na+, O
(B) F, O2–
(C) Al3+, P3+
(D) F, O2–

Answer

Ans – (D) F, O2–


26. d- ब्लॉक के तत्त्वों का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है :
(A) (n–1)d1–10ns2
(B) (n–1)d1-10ns0-2
(C) (n–1)d1–10ns1–2
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

Ans – (C) (n–1)d1–10ns1–2


27. 8035Br में न्यूट्रॉनों की संख्या क्या होगी ?
(A) 80
(B) 35
(C) 45
(D) 115

Answer

Ans – (C) 45


28. MnO42– में Mn की ऑक्सीकरण अवस्था होगी :
(A) +7
(B) +6
(C) -2
(D) +2

Answer

Ans – (A) +7


29. किसमें द्विध्रुव आघूर्ण शून्य है ?
(A) SnCl2
(B) SO2
(C) H2O
(D) CCl4

Answer

Ans – (D) CCl4


30. कौन-सा यौगिक शून्य द्विध्रुव आघूर्ण दिखाता है ?
(A) CCl4
(B) H2O
(C) SO2
(D) H2S

Answer

Ans – (A) CCl4


31. कौन-सा यौगिक शून्य द्विध्रुव आघूर्ण नहीं दिखाता ?
(A) CO2
(B) BF3
(C) H2O
(D) CCl4

Answer

Ans – (B) BF3


32. समीकरण 2 Cl (g) Cl2 (g) के लिए ΔH व ΔS होगी :
(A) +ve, –ve
(B) +ve, +ve
(C) –ve, –ve
(D) –ve, +ve

Answer

Ans – (C) –ve, –ve


33. स्थिर दाब पर
(Α) ΔΗ = qν
(B) ΔH = 0
(C) ΔH = ΔU – PΔV
(D) ΔH = qp

Answer

Ans – (D) ΔH = qp


34. एक प्रक्रम के रुद्धोष्म परिस्थितियों में होने के लिए :
(A) ΔT = 0
(B) ΔP = 0
(C) q = 0
(D) w = 0

Answer

Ans – (C) q = 0


35. भारी जल किसे कहते है ? Most Important
(A) H2O2
(C) D2O
(B) H2O
(D) D2O2

Answer

Ans – (C) D2O


36. हाइड्रोजन का मानक इलेक्ट्रोड विभव है : Most Important
(A) 0.0V
(B) –3.04V
(C) +2.85V
(D) 1.0 V

Answer

Ans – (A) 0.0V


37. स्वच्छ जल में BOD का मान कितना होता है ?
(A) 5 ppm से ज्यादा
(B) 5 ppm से कम
(C) 17 ppm से कम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

Ans – (B) 5 ppm से कम


38. प्लास्टर ऑफ पेरिस होता है :
(A) CaSO4
(B) CaSO½H20
(C) CaSO4.2H2O
(D) CaOCl2

Answer

Ans – (B) CaSO½H20


39. बेकिंग सोडा का सूत्र क्या है ?
(A) NaHCO3
(B) Na2CO3
(C) NaOH
(D) KOH

Answer

Ans – (A) NaHCO3


40. कॉस्टिक सोडा का सूत्र क्या है ? Most Important
(A) Ca(OH)2
(B) NaOH
(C) KOH
(D) Na2CO3

Answer

Ans – (B) NaOH


41. निम्न में नाभिक स्नेही है :
(A) OH, H2O
(B) CH3, NC
(C) >C=O, C+H3
(D) OH, R3C+

Answer

Ans – (A) OH, H2O


42. तत्त्वों F, Cl, O और N का ऑक्सीकरण गुणधर्मों के आधार पर उनकी रासायनिक अभिक्रियाशीलता किस क्रम में सही है ?
(A) F>CI>O>N
(B) F> O> Cl>N
(C) Cl> F>O>N
(D) O> F> N > CI

Answer

Ans – (B) F> O> CI>N


43. जल का मानक क्वथनांक कितना होता है ?
(A) 99.0°C
(B) 100.0°C
(C) 100.6°C
(D) 99.6°C

Answer

Ans – (B) 100.0°C


44. दूध का pH कितना होता है ? Most Important
(A) 7.4
(B) 6.8
(C) 6.4
(D) 7.8

Answer

Ans – (B) 6.8


45. मानव – श्लेष्मा का pH कितना है ?
(A) 7.4
(B) 9.2
(C) 7.8
(D) 6.4

Answer

Ans – (A) 7.4


46. Cu2O में कॉपर की ऑक्सीकरण संख्या कितनी है ?
(A) –1
(B) –2
(C) +1
(D) +2

Answer

Ans – (C) +1


47. KMnO4 में Mn की ऑक्सीकरण संख्या क्या है ?
(A) +1
(B) +5
(C) +7
(D) +3

Answer

Ans – (C) +7


48. NO3 में नाइट्रोजन की ऑक्सीकरण संख्या क्या है ?
(A) –3
(B) +1
(C) +3
(D) +5

Answer

Ans – (D) +5


49. KClO3 में Cl का ऑक्सीकरण संख्या है ?
(A) +5
(B) +3
(C) +1
(D) –1

Answer

Ans – (A) +5


50. SO42– में सल्फर का ऑक्सीकरण संख्या क्या है ?
(A) –2
(B) +6
(C) +3
(D) +4

Answer

Ans – (B) +6


51. हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी है ? Most Important
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 5

Answer

Ans – (B) 3


52. हमारे शरीर में, इनमें से कौन-सा एक आयन जैव-क्रियाओं में हिस्सा नहीं लेता ?
(A) K+
(B) Na+
(C) Ca++
(D) Ra++

Answer

Ans – (D) Ra++


53. फ्लुओरिन (F) परमाणु की विद्युत्-ऋणात्मकता इनमें से कितनी है?
(A) 3.5
(B) 4.5
(C) 3.0
(D) 4.0

Answer

Ans – (D) 4.0


54. कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) गैस का क्रांतिक ताप (TC) इनमें से कौन-सा है ?
(A) 33.98°C
(B) 30.98°C
(C) 27.98°C
(D) 37.98°C

Answer

Ans – (B) 30.98°C


55. किस तापमान पर गैस का आयतन शून्य हो जाता है ?
(A) 0°C
(B) 0 K
(C) 0°F
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

Ans – (B) 0 K


56. 64g ऑक्सीजन में कितने मोल है ?
(A) 4
(B) 2.0
(C) 2.5
(D) 3.0

Answer

Ans – (A) 4


57. 22 ग्राम कार्बन डाइआक्साइड में कितने मोल है ?
(A) 1.0
(B) 1.5
(C) 2
(D) 0.5

Answer

Ans – (D) 0.5


58. 54 g पानी में कितने मोल हैं ?
(A) 2.0
(B) 2.5
(C) 3.0
(D) 3.5

Answer

Ans – (C) 3.0


59. नाइट्रोजन परमाणु में कितने अयुग्मित इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer

Ans – (C) 3


60. ऑक्सीजन परमाणु में कितने अयुग्मित इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer

Ans – (B) 2


61. B, C, N, F तथा Si तत्त्वों के अधातु अभिलक्षण का सही क्रम है
(A) B > C > Si > N > F
(B) Si > C > B > N > F
(C) F > N > C > B > Si
(D) F > N > C > Si > B

Answer

Ans – (C) F > N > C > B > Si


62. आधुनिक आवर्त सारणी में कितनी क्षैतिज पंक्तियाँ हैं ?
(A) 2
(B) 6
(C) 7
(D) 8

Answer

Ans – (C) 7


63. आधुनिक आवर्त सारणी में कितने ऊर्ध्वाधर स्तंभ हैं ?
(A) 2
(B) 8
(C) 32
(D) 18

Answer

Ans – (D) 18


64. H2S अणुओं में किस प्रकार का अंतरा अणुक बल होता है ?
(A) द्विध्रुव-द्विध्रुव बल
(B) द्विध्रुव प्रेरित द्विध्रुव बल
(C) प्रकीर्णन बल
(D) हाइड्रोजन बंध

Answer

Ans – (A) द्विध्रुव-द्विध्रुव बल


65. Cl2 और CCl4 में किस प्रकार का अंतरा अणुक बल होता है ?
(A) द्विध्रुव-द्विध्रुव बल
(B) द्विध्रुव – प्रेरित द्विध्रुव बल
(C) प्रकीर्णन बल
(D) हाइड्रोजन बंध

Answer

Ans – (C) प्रकीर्णन बल


66. किस शर्त पर वास्तविक गैस, एक आदर्श गैस के रूप में व्यवहार करती है ?
(A) अधिक तापमान, कम दाब
(B) कम तापमान, अधिक दाब
(C) अधिक तापमान, अधिक दाव
(D) कम तापमान, कम दाब

Answer

Ans – (A) अधिक तापमान, कम दाब


67. सभी तत्त्वों की एंथैल्पी उनकी संदर्भ अवस्था में होती है ?
(A) इकाई
(B) शून्य
(C) <0
(D) >0

Answer

Ans – (B) शून्य


68. क्षार धातुओं की आयनन एन्थैल्पी का मान किस तरह बदलता है ?
(A) Li+ > Na+ > K+> Rb+
(B) Li+ < Na+ < K+ < Rb+
(C) K+ > L+ > Rb+ > Na+
(D) K+ < Li+ < Na+ < Rb+

Answer

Ans – (A) Li+ > Na+ > K+> Rb+


69. B, Al, Mg तथा K तत्त्वों के धात्विक अभिलक्षण का सही क्रम बनाइए :
(A) B > Al > Mg > K
(B) Al > Mg > B > K
(C) Mg > Al > K > B
(D) K > Mg > Al > B

Answer

Ans – (D) K > Mg > Al > B


70. H2 बनाने के लिए तनु H2SO4 के साथ किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
(A) Cu
(B) Hg
(C) Ag
(D) Zn

Answer

Ans – (D) Zn


71. किस क्षारीय धातु का जलीय लवण बनता है ?
(A) Li
(B) Na
(C) K
(D) Cs

Answer

Ans – (A) Li


72. CnH2n किसका सामान्य सूत्र है ?
(A) एल्कीन
(B) एल्केन
(C) एल्काईन
(D) एरीन

Answer

Ans – (B) एल्केन


73. CnH2n-2 किसका सामान्य सूत्र है ?
(A) एल्केन
(B) एरीन
(C) एल्कीन
(D) एल्काइन

Answer

Ans – (D) एल्काइन


74. सोडियम बेंजोएट तथा सोडा-लाइम मिश्रण को गर्म करने से क्या बनता है?
(A) मीथेन
(B) बेन्जीन
(C) ईथेन
(D) प्रोपेन

Answer

Ans – (B) बेन्जीन


75. सोडियम ऐसिटेट तथा सोडा लाइम मिश्रण को गर्म करने से क्या बनता है ?
(A) प्रोपेन
(B) ईथेन
(C) मीथेन
(D) ब्यूटेन

Answer

Ans – (C) मीथेन


76. किस क्षारीय धातु का गलनांक सबसे कम है ?
(A) Na
(B) K
(C) Rb
(D) Cs

Answer

Ans – (D) Cs


77. इनमें से कौन-सा कार्बनिक यौगिक ऐरोमैटिक नहीं है ?

Answer

Ans – (C)


78. इनमें से कौन सा निकाय एरोमैटिक है?

Answer

Ans – (C)


79. निम्नलिखित यौगिकों में से कौन सा सही नहीं है?

Answer

Ans – (C)


80. निम्नलिखित कार्बऋणायन में से कौन-सा सबसे अधिक स्थायी है ?

Answer

Ans – (A)


 

Leave a Comment

error: