Class 11 Hindi Naitik Siksha BSEH Solution for all Chapters mcq Important Question Answer for Haryana board. CCL Chapter Provide Class 1th to 12th all Subjects Solution With Notes, Question Answer, Summary and Important Questions. Class 11 Hindi mcq, summary, Important Question Answer, Textual Question Answer, Word meaning, Vyakhya are available of नैतिक शिक्षा Book for HBSE.
- Also Read – HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा Solution
- Also Read – HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा Solution in Videos
HBSE Class 11 Hindi Naitik Siksha Important MCQ Question Answer of all chapters for Haryana Board of नैतिक शिक्षा Class 11th Book Solution.
HBSE Class 11 Naitik Siksha MCQ Important Question Answer 2024
HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा पाठ 1 – सरस्वती वंदना Important MCQ Question Answer 2024
1. विद्या की देवी के रूप में किसे पूजा जाता है?
(A) मां सरस्वती को
(B) मां भवानी को
(C) मां लक्ष्मी को
(D) मां वैष्णव को
Answer
उत्तर -(A) मां सरस्वती को
2. सभी मनुष्य मां सरस्वती की उपासना किसकी प्राप्ति के लिए करते हैं?
(A) शिक्षा
(B) ज्ञान
(C) बुद्धिमता
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उत्तर -(D) उपरोक्त सभी
3. मां सरस्वती कैसे वस्त्र धारण करती हैं?
(A) नीले वस्त्र
(B) लाल वस्त्र
(C) सफेद वस्त्र
(D) हरे वस्त्र
Answer
उत्तर -(C) सफेद वस्त्र
4. मां सरस्वती ने अपने हाथों में क्या धारण किया हुआ है?
(A) वीणा
(B) भाला
(C) वज्र
(D) तलवार
Answer
उत्तर -(A) वीणा
5. मां सरस्वती ने जिस कमल पर आसन ग्रहण किया है उसका रंग कैसा है?
(A) सफेद
(B) लाल
(C) गुलाबी
(D) पीला
Answer
उत्तर -(A) सफेद
HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा पाठ 2 – यम नियम Important MCQ Question Answer 2024
1. महर्षि पतंजलि ने जीवन को सार्थक बनाने के लिए किसे अनिवार्य बताया है?
(A) धन को
(B) योग को
(C) लाभ को
(D) शक्ति को
Answer
उत्तर -(B) योग को
2. योग के कितने अंग है?
(A) 4
(B) 8
(C) 6
(D) 9
Answer
उत्तर -(B) 8
3. योग के आठों अंगों को मिलाकर क्या कहा जाता है?
(A) अष्टांग योग
(B) अष्ट सिद्धि योग
(C) सिद्धि अष्टांग
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उत्तर -(A) अष्टांग योग
4. यम के कितने भेद हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 8
Answer
उत्तर -(B) 5
5. निम्नलिखित में से कौन सा यम है?
(A) अहिंसा
(B) सत्य
(C) ब्रह्मचर्य
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उत्तर -(D) उपरोक्त सभी
6. ब्रह्मचर्य क्या है?
(A) शारीरिक शक्तियों की रक्षा करना
(B) वेदादि सत्य शास्त्रों को पढ़ना
(C) ईश्वर की उपासना करना
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उत्तर -(D) उपरोक्त सभी
7. योग के पहले अंग का क्या नाम है?
(A) नियम
(B) यम
(C) समाधि
(D) ध्यान
Answer
उत्तर -(B) यम
8. योग के दूसरे अंग का क्या नाम है?
(A) नियम
(B) यम
(C) समाधि
(D) ध्यान
Answer
उत्तर -(A) नियम
9. नियम के कितने भेद हैं?
(A) 2
(B) 5
(C) 8
(D) 11
Answer
उत्तर -(B) 5
10. जिस साधन के द्वारा आत्मा का परमात्मा से मिलन हो सकता है उसे कहा जाता है :
(A) तप
(B) योग
(C) शुद्धि
(D) ब्रह्मचर्य
Answer
उत्तर -(B) योग
11. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 21 जून
(B) 1 दिसंबर
(C) 26 जनवरी
(D) 13 नवंबर
Answer
उत्तर -(A) 21 जून
12. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत किस वर्ष से हुई?
(A) 2019
(B) 2015
(C) 2017
(D) 2022
Answer
उत्तर -(B) 2015
13. योगदर्शन के लेखक कौन हैं?
(A) महर्षि पतंजलि
(B) महर्षि वेदव्यास
(C) महर्षि वाल्मीकि
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर -(A) महर्षि पतंजलि
14. पाँच यम का सही चुनाव कीजिए ।
(A) हिंसा, सत्य, अस्तेय, शक्ति, अपरिग्रह
(B) अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह
(C) अहिंसा, कर्म, अस्तेय, त्याग, अपरिग्रह
(D) अहिंसा, सत्य, मन ब्रह्मचर्य, वचन
Answer
उत्तर -(B) अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह
HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा पाठ 3 – सूक्ति सौरभ Important MCQ Question Answer 2024
1. सूक्ति का अर्थ है :
(A) स्पष्ट उक्ति
(B) सुंदर उक्ति
(C) सरल उक्ति
(D) श्रेष्ठ उक्ति
Answer
उत्तर -(B) सुंदर उक्ति
2. संसार की पहली संस्कृति कौन सी है?
(A) वैदिक संस्कृति
(B) पश्चिमी संस्कृति
(C) इस्लामिक संस्कृति
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर -(A) वैदिक संस्कृति
3. सौ मूर्ख पुत्रों की अपेक्षा कितने गुणी पुत्र श्रेष्ठ होते हैं?
(A) 1
(B) 3
(C) 7
(D) 2
Answer
उत्तर -(A) 1
HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा पाठ 4 – मानव धर्म Important MCQ Question Answer 2024
1. गुरु गोविंद सिंह ने किस धर्म को सर्वोपरि माना?
(A) हिंदू धर्म
(B) सिख धर्म
(C) ईसाई धर्म
(D) मानव धर्म
Answer
उत्तर -(D) मानव धर्म
2. गुरु गोविंद जी ने किसकी नियुक्ति रणभूमि में घायलों को जल पिलाने के लिए की?
(A) भाई कन्हैया
(B) भाई श्यामलाल
(C) भाई दयाराम
(D) भाई मोहनलाल
Answer
उत्तर -(A) भाई कन्हैया
3. लंगर प्रथा की शुरुआत किसने की थी?
(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु नानक देव
(C) गुरु रामदास
(D) गुरु अर्जन देव
Answer
उत्तर -(B) गुरु नानक देव
HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा पाठ 5 – योग : कर्मसु कौशलम् Important MCQ Question Answer 2024
1. श्रीमद्भगवद्गीता के रचयिता कौन हैं?
(A) वाल्मीकि
(B) वेदव्यास
(C) पतंजलि
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर -(B) वेदव्यास
2. महाभारत के रचयिता कौन हैं?
(A) वाल्मीकि
(B) वेदव्यास
(C) पतंजलि
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर -(B) वेदव्यास
3. निम्नलिखित में से योग की त्रिवेणी का हिस्सा कौन सा है?
(A) ज्ञानयोग
(B) कर्मयोग
(C) भक्तियोग
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उत्तर -(D) उपरोक्त सभी
4. आत्मा और परमात्मा को जोड़ देने वाली प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(A) तपस्या
(B) सिद्धि
(C) योग
(D) क्रिया
Answer
उत्तर -(C) योग
5. शरीरगत योग कितने प्रकार के हैं?
(A) 8
(B) 4
(C) 48
(D) 84
Answer
उत्तर -(D) 84
6. मानसिक योग साधनाओं में प्रमुख योग कौन सा है?
(A) ज्ञानयोग
(B) कर्मयोग
(C) भक्तियोग
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उत्तर -(D) उपरोक्त सभी
7. गीता के 16 अध्याय में कितने श्लोक हैं?
(A) 23
(B) 24
(C) 28
(D) 78
Answer
उत्तर -(B) 24
8. गीता के 17वें अध्याय में कितने श्लोक हैं?
(A) 23
(B) 24
(C) 28
(D) 78
Answer
उत्तर -(C) 28
9. गीता के 18वें अध्याय में कितने श्लोक हैं?
(A) 23
(B) 24
(C) 28
(D) 78
Answer
उत्तर -(D) 78
10. गीता के 16वें अध्याय का क्या नाम है?
(A) मोक्षसन्न्यास योग
(B) श्रद्धात्रय विभाग योग
(C) दैवासुर सम्पद् विभाग योग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर -(C) दैवासुर सम्पद् विभाग योग
11. गीता के 17वें अध्याय का क्या नाम है?
(A) मोक्षसन्न्यास योग
(B) श्रद्धात्रय विभाग योग
(C) दैवासुर सम्पद् विभाग योग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर -(B) श्रद्धात्रय विभाग योग
12. गीता के 18वें अध्याय का क्या नाम है?
(A) मोक्षसन्न्यास योग
(B) श्रद्धात्रय विभाग योग
(C) दैवासुर सम्पद् विभाग योग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर -(A) मोक्षसन्न्यास योग
HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा पाठ 6 – महारानी अहिल्याबाई होलकर Important MCQ Question Answer 2024
1. अहिल्याबाई का जन्म कहां पर हुआ था?
(A) अहमदाबाद
(B) अहमदनगर
(C) फिरोजाबाद
(D) सूरत
Answer
उत्तर -(B) अहमदनगर
2. अहिल्याबाई का जन्म कब हुआ?
(A) 31 मई 1725
(B) 31 जनवरी 1725
(C) 21 जून 1725
(D) 12 जुलाई 1725
Answer
उत्तर -(A) 31 मई 1725
3. अहिल्याबाई का विवाह किसके साथ हुआ?
(A) मल्हारराव होलकर
(B) खंडेराव होलकर
(C) जयराव होलकर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर -(B) खंडेराव होलकर
4. निम्नलिखित में से किसका निर्माण महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने करवाया था?
(A) देवघाट
(B) कुशावर्त घाट
(C) विष्णुपद मंदिर
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उत्तर -(D) उपरोक्त सभी
5. महारानी अहिल्याबाई होल्कर का देहांत कब हुआ?
(A) 13 अगस्त 1795
(B) 13 अक्टूबर 1795
(C) 13 फरवरी 1795
(D) 13 जून 1795
Answer
उत्तर -(A) 13 अगस्त 1795
6. अहिल्याबाई को किस नाम से जाना जाता था?
(A) राजमाता
(B) कर्ममाता
(C) लोकमाता
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उत्तर -(C) लोकमाता
HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा पाठ 7 – सी. वी. रमन Important MCQ Question Answer 2024
1. सी.वी. रमन का जन्म कब हुआ था?
(A) 7 नवंबर 1888
(B) 17 नवंबर 1888
(C) 7 जनवरी 1888
(D) 27 जुलाई 1888
Answer
उत्तर -(A) 7 नवंबर 1888
2. सी.वी. रमन का जन्म कहां पर हुआ था?
(A) बेंगलुरु
(B) तिरुचिरापल्ली
(C) मुंबई
(D) चेन्नई
Answer
उत्तर -(B) तिरुचिरापल्ली
3. सी.वी. रमन की माता का क्या नाम था?
(A) पार्वती अम्मल
(B) त्रिशला
(C) महामाया
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर -(A) पार्वती अम्मल
4. सी.वी. रमन के पिता का क्या नाम था?
(A) चंद्रशेखर अय्यर
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) सिद्धार्थ
(D) अमृतलाल
Answer
उत्तर -(A) चंद्रशेखर अय्यर
5. सी.वी. रमन का पूरा नाम क्या था?
(A) चंद्र वेंकट रमन
(B) चंद्रशेखर विनेस रमन
(C) चंद्रशेखर वेंकट रमन
(D) चतुर विनायक रमन
Answer
उत्तर -(C) चंद्रशेखर वेंकट रमन
6. सी.वी. रमन ने दसवीं की परीक्षा किस आयु में पास की?
(A) 15 वर्ष
(B) 14 वर्ष
(C) 13 वर्ष
(D) 11 वर्ष
Answer
उत्तर -(D) 11 वर्ष
7. सी.वी. रमन ने एम.ए की डिग्री कब प्राप्त की?
(A) 1897
(B) 1899
(C) 1905
(D) 1906
Answer
उत्तर -(D) 1906
8. सी.वी. रमन ‘इंडियन एसोसिएशन फॉर कल्टीवेशन ऑफ़ साइंस’ के सदस्य किस आयु में बने?
(A) 19 वर्ष
(B) 34 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 15 वर्ष
Answer
उत्तर -(A) 19 वर्ष
9. सी.वी. रमन पहली बार विदेश में कहां गए थे?
(A) फ्रांस
(B) लन्दन
(C) अमेरिका
(D) बेल्जियम
Answer
उत्तर -(B) लन्दन
10. सी.वी. रमन ने अपनी प्रथम विदेश यात्रा कब की?
(A) 1925
(B) 1921
(C) 1919
(D) 1915
Answer
उत्तर -(B) 1921
11. सी.वी. रमन का सबसे महत्वपूर्ण आविष्कार कौन सा माना जाता है?
(A) साबुन में झाग बनने का
(B) समुद्र के जल का नीला होने का
(C) रमण किरण
(D) प्रकाश का परावर्तन
Answer
उत्तर -(C) रमण किरण
12. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किसकी याद में मनाया जाता है?
(A) चंद्रशेखर आजाद
(B) सी.वी. रमन
(C) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(D) कल्पना चावला
Answer
उत्तर -(B) सी.वी. रमन
13. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 28 फरवरी
(B) 28 मार्च
(C) 28 सितंबर
(D) 28 नवंबर
Answer
उत्तर -(A) 28 फरवरी
14. सी.वी. रमन को नोबेल पुरस्कार कब दिया गया?
(A) 1918
(B) 1925
(C) 1930
(D) 1934
Answer
उत्तर -(C) 1930
15. ब्रिटिश सरकार ने सी.वी. रमन को 1929 में कौन सी उपाधि प्रदान की थी?
(A) गुरु
(B) सर
(C) डाॅक्टर
(D) विज्ञानगुरु
Answer
उत्तर -(B) सर
16. सी.वी. रमन को ‘लेनिन शांति पुरस्कार’ से कब सम्मानित किया गया?
(A) 1967
(B) 1956
(C) 1958
(D) 1945
Answer
उत्तर -(C) 1958
17. सी.वी. रमन का स्वर्गवास कब हुआ?
(A) 2 नवंबर 1970
(B) 21 नवंबर 1970
(C) 2 फरवरी 1970
(D) 15 मई 1970
Answer
उत्तर -(B) 21 नवंबर 1970
18. रमन बाबू किस संस्था के उपसभापति थे?
(A) इंडियन एसोसिएशन फॉर कल्टीवेशन ऑफ़ साइंस
(B) भारतीय विज्ञान परिषद
(C) कोलकाता विश्वविद्यालय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर -(B) भारतीय विज्ञान परिषद
19. सी.वी. रमन सिर पर क्या धारण करते थे?
(A) पगड़ी
(B) टोपी
(C) कुछ नहीं
(D) हेलमेट
Answer
उत्तर -(A) पगड़ी
HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा पाठ 8 – भगवान महावीर Important MCQ Question Answer 2024
1. जैन धर्म में कुल ________ तीर्थकर हुए हैं।
(A) 4
(B) 14
(C) 24
(D) 34
Answer
उत्तर -(C) 24
2. जैन धर्म के पहले तीर्थंकर कौन थे?
(A) जैन महावीर
(B) ऋषभ देव
(C) आदिनाथ
(D) गोरखनाथ
Answer
उत्तर -(B) ऋषभ देव
3. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर का क्या नाम था?
(A) महावीर स्वामी
(B) ऋषभ देव
(C) आदिनाथ
(D) गोरखनाथ
Answer
उत्तर -(A) महावीर स्वामी
4. जैन विचारधारा को व्यापक बनाने का श्रेय किसे जाता है?
(A) महावीर स्वामी
(B) ऋषभ देव
(C) आदिनाथ
(D) गोरखनाथ
Answer
उत्तर -(A) महावीर स्वामी
5. महावीर स्वामी का मूल नाम क्या था?
(A) सिद्धार्थ
(B) वर्धमान
(C) गौतम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर -(B) वर्धमान
6. महावीर स्वामी का जन्म कहां पर हुआ था?
(A) लुंबिनी
(B) कुण्डलपुर
(C) गया
(D) सारनाथ
Answer
उत्तर -(B) कुण्डलपुर
7. भगवान महावीर स्वामी का जन्म कब हुआ था?
(A) 560 ई०पू०
(B) 479 ई०पू०
(C) 540ई०पू०
(D) 753 ई०पू०
Answer
उत्तर -(C) 540ई०पू०
8. वर्धमान की माता का क्या नाम था?
(A) प्रियदर्शना
(B) त्रिशला
(C) महामाया
(D) यशोदा
Answer
उत्तर -(B) त्रिशला
9. वर्धमान महावीर का विवाह किसके साथ हुआ?
(A) प्रियदर्शना
(B) त्रिशला
(C) महामाया
(D) यशोदा
Answer
उत्तर -(D) यशोदा
10. वर्धमान महावीर की बेटी का क्या नाम था?
(A) प्रियदर्शना
(B) त्रिशला
(C) महामाया
(D) यशोदा
Answer
उत्तर -(A) प्रियदर्शना
11. महावीर स्वामी की आयु कितनी थी जब उनके माता-पिता स्वर्ग सिधार गए थे?
(A) 34 वर्ष
(B) 28 वर्ष
(C) 27 वर्ष
(D) 23 वर्ष
Answer
उत्तर -(B) 28 वर्ष
12. वर्धमान महावीर के बड़े भाई का क्या नाम था?
(A) गोविंदवर्धन
(B) नन्दीवर्धन
(C) सिद्धार्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर -(B) नन्दीवर्धन
13. कितने वर्षों की कठोर तपस्या के बाद महावीर स्वामी को दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हुई?
(A) 1 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 7 वर्ष
Answer
उत्तर -(C) 12 वर्ष
14. किस नदी के तट पर महावीर स्वामी को दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हुई?
(A) गंगा
(B) सरस्वती
(C) ऋजुकुला
(D) ब्रह्मपुत्र
Answer
उत्तर -(C) ऋजुकुला
15. किस आयु में महावीर स्वामी ने मोक्ष प्राप्त किया?
(A) 72 वर्ष
(B) 64 वर्ष
(C) 82 वर्ष
(D) 78 वर्ष
Answer
उत्तर -(A) 72 वर्ष
16. महावीर स्वामी को मोक्ष की प्राप्ति किस स्थान पर हुई?
(A) गया
(B) पावापुरी
(C) वैशाली
(D) लुंबिनी
Answer
उत्तर -(B) पावापुरी
17. महावीर स्वामी ने अपने अनुयायियों को कितने महावर्तों का पालन करने के लिए कहा?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 11
Answer
उत्तर -(B) 5
HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा पाठ 9 – वीर सावरकर Important MCQ Question Answer 2024
1. वीर सावरकर का जन्म कब हुआ था?
(A) 28 फरवरी 1883
(B) 28 फरवरी 1881
(C) 28 फरवरी 1890
(D) 28 फरवरी 1885
Answer
उत्तर -(A) 28 फरवरी 1883
2. वीर सावरकर का जन्म कहां हुआ था?
(A) कोलकाता
(B) पंजाब
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
Answer
उत्तर -(C) महाराष्ट्र
3. वीर सावरकर का सही नाम क्या था?
(A) विराज
(B) गणेश
(C) विनायक
(D) मदनलाल
Answer
उत्तर -(C) विनायक
4. विनायक के बड़े भाई का क्या नाम था?
(A) विराज
(B) गणेश
(C) बाबाराव
(D) मदनलाल
Answer
उत्तर -(B) गणेश
5. विनायक की उसकी माता की मृत्यु के समय कितनी आयु थी?
(A) 9 वर्ष
(B) 11 वर्ष
(C) 13 वर्ष
(D) 17 वर्ष
Answer
उत्तर -(A) 9 वर्ष
6. लंदन में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को प्रोत्साहित करने वाली संस्था कौन सी थी?
(A) गदर पार्टी
(B) इण्डिया हाउस
(C) इंडियन सोसाइटी
(D) लंदन हाउस
Answer
उत्तर -(B) इण्डिया हाउस
7. वीर सावरकर ने स्वतंत्रता की भावना को जागृत करने के लिए कौन सी किताब लिखी थी?
(A) महान स्वतंत्रता संग्राम
(B) मेरा देश – भारत
(C) 1857 की क्रांति
(D) विद्रोह ए अंग्रेज
Answer
उत्तर -(C) 1857 की क्रांति
8. वीर सावरकर को किस जहाज में बंदी बनाया गया था?
(A) मेरिया
(B) तलवार
(C) निशान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर -(A) मेरिया
9. वीर सावरकर जहाज से समुद्र में कूदने के पश्चात तैर कर कहां पहुंचे थे?
(A) इंग्लैंड
(B) भारत
(C) फ्रांस
(D) अफ्रीका
Answer
उत्तर -(C) फ्रांस
10. निम्नलिखित में से कौन सी रचना वीर सावरकर की है?
(A) यथा-कमला
(B) 1857 की क्रांति
(C) महासागर
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उत्तर -(D) उपरोक्त सभी
11. 1924 से 1938 तक वीर सावरकर किस जिले में बंदी बन रहे?
(A) रत्नागिरी
(B) अमृतसर
(C) जयपुर
(D) मेवात
Answer
उत्तर -(A) रत्नागिरी
12. वीर सावरकर का विवाह कब हुआ?
(A) 1918
(B) 1901
(C) 1905
(D) 1932
Answer
उत्तर -(B) 1901
13. वीर सावरकर की पत्नी का क्या नाम था?
(A) प्रभात
(B) लक्ष्मी
(C) यमुनाबाई
(D) जीजाबाई
Answer
उत्तर -(C) यमुनाबाई
14. वीर सावरकर ने रत्नागिरी में किस मंदिर की स्थापना की?
(A) पतितपावन मंदिर
(B) राम मंदिर
(C) हनुमान मंदिर
(D) शिव मंदिर
Answer
उत्तर -(A) पतितपावन मंदिर
15. सावरकर के अनुयायियों ने मृत्युंजय दिवस कब मनाया?
(A) 1946
(B) 1934
(C) 1965
(D) 1960
Answer
उत्तर -(D) 1960
16. वीर सावरकर को ‘अप्रतिम स्वातन्त्र्य वीर’ के सम्मान से कब नवाजा गया?
(A) 1946
(B) 1934
(C) 1965
(D) 1960
Answer
उत्तर -(C) 1965
17. वीर सावरकर का देहांत कब हुआ?
(A) 26 फरवरी 1966
(B) 24 जनवरी 1950
(C) 26 फरवरी 1970
(D) 24 जनवरी 1955
Answer
उत्तर -(A) 26 फरवरी 1966
18. ‘भारतीय इतिहास के छः स्वर्णिम पृष्ठ’ नामक ऐतिहासिक ग्रंथ किसने लिखा?
(A) वीर सावरकर
(B) गणेश
(C) चाफेकर बंधु
(D) लाला लाजपत राय
Answer
उत्तर -(A) वीर सावरकर
HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा पाठ 10 – वैदिक धर्म का स्वरूप Important MCQ Question Answer 2024
1. समस्त ज्ञान का स्रोत क्या है?
(A) वेद
(B) उपनिषद
(C) वेदांग
(D) जातक कथाएं
Answer
उत्तर -(A) वेद
2. धर्म का दूसरा नाम क्या है?
(A) ज्ञान
(B) सत्य
(C) कर्तव्य
(D) सदाचार
Answer
उत्तर (C) कर्तव्य
3. गीता में किसे प्रधान माना गया है?
(A) लालच
(B) कर्म
(C) सदाचार
(D) दान
Answer
उत्तर -(B) कर्म
4. गृहस्थ आश्रम के बाद कौन सा आश्रम होता है?
(A) वानप्रस्थ आश्रम
(B) ब्रह्मचर्य आश्रम
(C) सन्यास आश्रम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर -(A) वानप्रस्थ आश्रम
HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा पाठ 11 – प्रेरक दोहे Important MCQ Question Answer 2024
1. हमें भगवान को किस समय याद करना चाहिए ताकि हमें कभी भी दुख ना हो?
(A) सुख में
(B) दुख में
(C) गरीबी में
(D) अमीरी में
Answer
उत्तर -(A) सुख में
2. हमें अपने कार्य को किस पर नहीं टालना चाहिए?
(A) आज
(B) कल
(C) परसों
(D) अभी
Answer
उत्तर -(B) कल
HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा पाठ 12 – क्षमा और शक्ति Important MCQ Question Answer 2024
1. ‘कुरुक्षेत्र’ खंडकाव्य किसकी रचना है?
(A) वाल्मीकि
(B) वेदव्यास
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) परशुराम
Answer
उत्तर -(C) रामधारी सिंह दिनकर
2. ‘क्षमा और शक्ति’ कविता के लेखक का क्या नाम है
(A) वाल्मीकि
(B) वेदव्यास
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) परशुराम
Answer
उत्तर -(C) रामधारी सिंह दिनकर
3. क्षमा किसकी शोभा है?
(A) गरीब की
(B) अमीर की
(C) निर्बल की
(D) बलवान की
Answer
उत्तर -(D) बलवान की
4. क्षमा किसके व्यक्तित्व को शोभा देती हैं ?
(A) शक्तिशाली एवं अपराक्रमी व्यक्ति को ।
(B) कमजोर एवं पराक्रमी व्यक्ति को ।
(C) डरपोक एवं निर्धन व्यक्ति को ।
(D) शक्तिशाली एवं पराक्रमी व्यक्ति को ।
Answer
उत्तर -(D) शक्तिशाली एवं पराक्रमी व्यक्ति को ।
HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा पाठ 13 – विश्वबंधुत्व व मानवता Important MCQ Question Answer 2024
1. पंचतंत्र किसकी रचना है?
(A) विष्णु शर्मा
(B) रामधारी सिंह
(C) आचार्य भद्रबाहु
(D) रवींद्रनाथ टैगोर
Answer
उत्तर -(A) विष्णु शर्मा
2. ‘द राइट का मैन’ किसकी रचना है?
(A) विष्णु शर्मा
(B) रामधारी सिंह
(C) आचार्य भद्रबाहु
(D) टामस पेन
Answer
उत्तर -(D) टामस पेन
3. महाभारत के रचयिता कौन है?
(A) महर्षि वाल्मीकि
(B) महर्षि वेदव्यास
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) परशुराम
Answer
उत्तर -(B) महर्षि वेदव्यास
4. ब्रह्मकुमारी संस्था के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में ‘अमृत महोत्सव’ का आयोजन कब किया गया?
(A) 2021
(B) 2012
(C) 2016
(D) 2002
Answer
उत्तर -(B) 2012
5. ब्रह्मकुमारी संस्था के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में ‘अमृत महोत्सव’ का आयोजन कहां किया गया?
(A) अहमदाबाद
(B) चेन्नई
(C) बेंगलुरु
(D) बीकानेर
Answer
उत्तर -(A) अहमदाबाद
6. निम्नलिखित में से राष्ट्रकवि किसे कहा जाता है?
(A) विष्णु शर्मा
(B) रामधारी सिंह
(C) आचार्य भद्रबाहु
(D) मैथिलीशरण गुप्त
Answer
उत्तर -(D) मैथिलीशरण गुप्त
7. गुरुग्रंथ साहब में विश्वबन्धुत्व के बारे में _________ कहा गया है।
(क) सभी एक समान हैं, कोई भला या बुरा नहीं है।
(ख) सभी भले नहीं हैं।
(ग) अपने पराए की भावना से ग्रस्त हैं।
(घ) सभी एक समान नहीं हैं, कुछ भले तो कुछ बुरे हैं।
Answer
उत्तर -(क) सभी एक समान हैं, कोई भला या बुरा नहीं है।
HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा पाठ 14 – अशफाक उल्ला खाँ Important MCQ Question Answer 2024
1. अशफाक उल्ला खाँ किस भाषा की शायर थे?
(A) हिंदी
(B) उर्दू
(C) संस्कृत
(D) तेलुगू
Answer
उत्तर -(B) उर्दू
2. अशफाक उल्ला खाँ का जन्म कब हुआ था?
(A) 22 अक्टूबर 1900
(B) 22 अक्टूबर 1920
(C) 22 अक्टूबर 1905
(D) 22 अक्टूबर 1903
Answer
उत्तर -(A) 22 अक्टूबर 1900
3. अशफ़ाक उल्ला खाँ का जन्म कहां पर हुआ था?
(A) मेरठ
(B) कानपुर
(C) शाहजहाँपुर
(D) झाँसी
Answer
उत्तर -(C) शाहजहाँपुर
4. अशफ़ाक उल्ला खाँ के पिता का क्या नाम था?
(A) शाफिक उल्ला खाँ
(B) मोहम्मद शरीफ
(C) शरीफ उल्ला खाँ
(D) रामप्रसाद बिस्मिल
Answer
उत्तर -(A) शाफिक उल्ला खाँ
5. अशफ़ाक उल्ला खाँ की माता का क्या नाम था?
(A) मेहरू-उन-निसा
(B) मजहूद-उन-निशा
(C) महामाया
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर -(B) मजहूद-उन-निशा
6. अशफाक उल्ला खाँ के पिता किस विभाग में कार्यरत थे?
(A) पुलिस
(B) सैना
(C) लेखा विभाग
(D) कार्यालय विभाग
Answer
उत्तर -(A) पुलिस
7. 8 डाउन सहारनपुर लखनऊ यात्री गाड़ी में सरकारी राजकोष को कब लूटा गया?
(A) 8 अगस्त 1925
(B) 9 अगस्त 1925
(C) 26 सितंबर 1925
(D) 28 सितंबर 1925
Answer
उत्तर -(B) 9 अगस्त 1925
8. अशफाक उल्ला खाँ को फांसी कब लगाई गई?
(A) 9 सितंबर 1927
(B) 19 अक्टूबर 1927
(C) 19 नवंबर 1927
(D) 19 दिसंबर 1927
Answer
उत्तर -(D) 19 दिसंबर 1927
HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा पाठ 15 – बुद्धिमान केंकड़ा Important MCQ Question Answer 2024
1. केकड़े ने सारस को क्या कहकर संबोधित किया?
(A) चाचा
(B) काका
(C) मामा
(D) भाई
Answer
उत्तर -(B) काका
2. तालाब की मछलियों ने सारस को क्या कहकर संबोधित किया?
(A) चाचा
(B) काका
(C) मामा
(D) भाई
Answer
उत्तर -(B) काका
3. सारस प्रतिदिन क्या पकड़ कर खाता था?
(A) केकड़े
(B) मछलियां
(C) सांप
(D) चीटियां
Answer
उत्तर -(B) मछलियां
HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा पाठ 16 – छोटी-छोटी बातें Important MCQ Question Answer 2024
1. शरीर किससे शुद्ध होता है?
(A) पानी से
(B) सत्य से
(C) विद्या और तप से
(D) ज्ञान से
Answer
उत्तर -(A) पानी से
2. मन किससे शुद्ध होता है?
(A) पानी से
(B) सत्य से
(C) विद्या और तप से
(D) ज्ञान से
Answer
उत्तर -(B) सत्य से
3. जीवात्मा किससे शुद्ध होती है?
(A) पानी से
(B) सत्य से
(C) विद्या और तप से
(D) ज्ञान से
Answer
उत्तर -(C) विद्या और तप से
4. बुद्धि किससे शुद्ध होती है?
(A) पानी से
(B) सत्य से
(C) विद्या और तप से
(D) ज्ञान से
Answer
उत्तर -(D) ज्ञान से
5. ‘हैंड वाश डे’ कब मनाया जाता है
(A) 5 अक्टूबर
(B) 5 नवंबर
(C) 5 जनवरी
(D) 5 मई
Answer
उत्तर -(A) 5 अक्टूबर
6. निम्नलिखित में से कब हमें हाथ धोने चाहिए?
(A) भोजन से पहले व बाद में
(B) शौच जाने के बाद
(C) मिट्टी व गोबर में काम करने के बाद
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उत्तर -(D) उपरोक्त सभी
HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा पाठ 17 – डाॅο ए. पी. जे. अब्दुल कलाम Important MCQ Question Answer 2024
1. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को किस नाम से जाना जाता है?
(A) रॉकेट मैन
(B) अंतरिक्ष यात्री
(C) मिसाइल मैन
(D) वैपन मैन
Answer
उत्तर -(C) मिसाइल मैन
2. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जन्म कब हुआ था?
(A) 15 अक्टूबर 1931
(B) 15 अक्टूबर 1958
(C) 15 अक्टूबर 1942
(D) 15 अक्टूबर 1946
Answer
उत्तर -(A) 15 अक्टूबर 1931
3. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जन्म किस परिवार में हुआ था?
(A) हिंदू परिवार
(B) मुस्लिम परिवार
(C) ईसाई परिवार
(D) सिख परिवार
Answer
उत्तर -(B) मुस्लिम परिवार
4. डॉ० ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जन्म कहां पर हुआ था?
(A) धनुष्कोटी
(B) चेन्नई
(C) मुंबई
(D) रायगढ़
Answer
उत्तर -(A) धनुष्कोटी
5. डॉ० ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने आंतरिक विज्ञान में स्नातक की उपाधि कब प्राप्त की?
(A) 1957
(B) 1958
(C) 1962
(D) 1943
Answer
उत्तर -(B) 1958
6. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भारतीय रक्षा अनुन्धान संगठन में कब आए?
(A) 1957
(B) 1958
(C) 1962
(D) 1943
Answer
उत्तर -(C) 1962
7. भारत के पहले स्वदेशी उपग्रह का क्या नाम था जिसे एस. एल. वी. 3 से प्रक्षेपित किया गया था?
(A) आर्यभट्ट
(B) रोहिणी
(C) अग्नि
(D) वायु
Answer
उत्तर -(B) रोहिणी
8. भारत में दूसरा परमाणु परीक्षण कहां पर किया था?
(A) पोखरण
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D) रायपुर
Answer
उत्तर -(A) पोखरण
9. डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने अपना सारा ध्यान कैसी मिसाइल बनाने पर केंद्रित किया था?
(A) रिमोट आधारित
(B) गाईडेड
(C) स्वचालित
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर -(B) गाईडेड
10. जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल प्रणाली को क्या नाम दिया गया?
(A) त्रिशूल
(B) नाग
(C) आकाश
(D) पृथ्वी
Answer
उत्तर -(D) पृथ्वी
11. टेक्निकल कोर व्हीकल मिसाइल को क्या नाम दिया गया?
(A) त्रिशूल
(B) नाग
(C) आकाश
(D) पृथ्वी
Answer
उत्तर -(A) त्रिशूल
12. जमीन से हवा में मार करने वाली रक्षा प्रणाली को क्या नाम दिया गया?
(A) त्रिशूल
(B) नाग
(C) आकाश
(D) पृथ्वी
Answer
उत्तर -(C) आकाश
13. टैंक रोधी मिसाइल परियोजना को क्या नाम दिया गया?
(A) त्रिशूल
(B) नाग
(C) आकाश
(D) पृथ्वी
Answer
उत्तर -(B) नाग
14. अब्दुल कलाम ने अपने मन में संजोए रेक्स के बहुप्रतीक्षित सपने को क्या नाम दिया?
(A) नाग
(B) आकाश
(C) अग्नि
(D) त्रिशूल
Answer
उत्तर -(C) अग्नि
15. भारत ने पोखरण में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण कब किया?
(A) 1992
(B) 1996
(C) 1998
(D) 2001
Answer
उत्तर -(C) 1998
16. डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का देहांत कब हुआ?
(A) 27 जुलाई 2001
(B) 27 जुलाई 2007
(C) 27 जुलाई 2015
(D) 27 जुलाई 2019
Answer
उत्तर -(C) 27 जुलाई 2015
17. डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भारत के कौन से राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे?
(A) 7वें
(B) 9वें
(C) 11वें
(D) 13वें
Answer
उत्तर -(C) 11वें
HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा पाठ 18 – राष्ट्रीयभक्ति Important MCQ Question Answer 2024
1. भगवान श्री राम ने किसे स्वर्ग से भी बढ़कर बताया है?
(A) माता
(B) मातृभूमि
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर -(C) A और B दोनों
2. इस जगत में कितने जकारो को दुर्लभ माना गया है?
(A) 3
(B) 5
(C) 8
(D) 11
Answer
उत्तर -(B) 5
3. निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी का भोग कर सकते हैं?
(A) शूरवीर
(B) विद्वान
(C) सेवा को ही कर्म मानने वाले
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उत्तर -(D) उपरोक्त सभी
HBSE Class 11 नैतिक शिक्षा पाठ 19 – बुद्धि स्थिर एवं अच्छी रहे Important MCQ Question Answer 2024
1. बुद्धि __________ रूपी रथ का सारथी हैं।
(A) जीवन
(B) कर्म
(C) धन
(D) ज्ञान
Answer
उत्तर -(A) जीवन