Class 12 Chemistry (रसायन विज्ञान) Important MCQ Question Answer solution with pdf. Here We Provides Class 1 to 12 all Subjects NCERT Solution with Notes, Question Answer, CBSE and HBSE Important Questions, MCQ and old Question Papers for Students.
- Also Read :- HBSE Class 12 Important Questions [Latest]
HBSE ( Haryana Board ) Solution of Class 12 Chemistry / रसायन विज्ञान MCQ important Question And Answer in hindi solution for 2024 exams.
HBSE Class 12 Chemistry (रसायन विज्ञान) MCQ Important Question Answer in Hindi 2024
HBSE Class 12 रसायन विज्ञान Chapter 1 – विलयन MCQ Important Question Answer 2024
1. 2.5 मोलल विलयन में सॉल्यूट का मोल फ्रेक्शन है :
(A) 0.43
(B) 0.043
(C) 4.3
(D) 43
Answer
Ans – (B) 0.043
2. क्वथनांक के उन्नयन के लिए सही व्यंजक (expression) है :
(A) ΔTb = Kb.m
(B) ΔT = Kf.m
(C) π = CRT
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
Ans – (A) ΔTb = Kb.m
3. निम्नलिखित यौगिको में सबसे कम क्वथनांक किसका है ? Most Important
(A) H2Se
(B) H2Te
(C) H2O
(D) H2S
Answer
Ans – (D) H2S
4. निम्न ऐल्किल हैलाइडों में सबसे कम क्वथनांक किसका होगा
(A) C2H5F
(B) C2H5I
(C) C2H5Cl
(D) C2H5Br
Answer
Ans – (A) C2H5F
5. किसका क्वथनांक अधिकतम है ?
(A) CH3CH2CH2CH2OH
(B) CH3OH
(C) CH3CH2CH2OH
(D) CH3CH2OH
Answer
Ans – (A) CH3CH2CH2CH2OH
6. निम्न में से किसका क्वथनांक अधिकतम है ?
(A) CH3Br
(B) CH3I
(C) CH3F
(D) CH3Cl
Answer
Ans – (B) CH3I
7. एक विलायक में विलेय की अधिकतम मात्रा की घुलनशीलता किस पर निर्भर नहीं करती है ?
(A) दाब
(B) तापमान
(C) विलेय की प्रकृति
(D) विलायक की प्रकृति
Answer
Ans – (A) दाब
8. अधिक ऊँचाई पर रहने वाले लोगों के रक्त में O2 की निम्न सान्द्रता होने का कारण है :
(A) निम्न ताप
(B) निम्न वायुमण्डलीय दाब
(C) उच्च वायुमण्डलीय दाब
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
Ans – (B) निम्न वायुमण्डलीय दाब
9. क्वथनांक उन्नयन स्थिरांक की इकाई है :
(A) K kg mol–1
(B) mol kg K–1
(C) K mol kg–1
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
Ans – (A) K kg mol–1
10. 900 ग्राम, जल की मोलरता है :
(A) 50 M
(B) 55.5 M
(C) 5 M
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
Ans – (B) 55.5 M
11. शुद्ध जल की मोललता है :
(A) 20
(B) 18
(C) 10
(D) 55.5
Answer
Ans – (D) 55.5
12. निम्न में से कौन-सा सबसे प्रबल अम्ल है ? Most Important
(A) HCIO
(B) HClO3
(C) HCIO4
(D) HCIO2
Answer
Ans – (C) HCIO4
13. समपरासारी विलयनों में समान होता है : Most Important
(A) सांद्रता
(B) परासरण दाब
(C) पृष्ठीय तनाव
(D) श्यानता
Answer
Ans – (B) परासरण दाब
14. मोलल उन्नयन स्थिरांक को इस नाम से भी जानते हैं:
(A) क्रायोस्कोपिक स्थिरांक
(B) गैस स्थिरांक
(C) एबुलिओस्कोपिक स्थिरांक
(D) हिमांक अवनमन स्थिरांक
Answer
Ans – (C) एबुलिओस्कोपिक स्थिरांक
15. निम्न में से किसके लिए वान्ट हॉफ गुणक का मान सर्वाधिक है ?
(A) 0.1 M Al2(SO4)3
(B) 0.1 M C6H12O6
(C) 0.1 M K2SO4
(D) 0.1 M NaCl
Answer
Ans – (A) 0.1 M Al2(SO4)3
16. क्रायोस्कोपिक स्थिरांक का सूत्र है :
(A) P0
(B) Kb
(C) Kf
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
Ans – (C) Kf
17. K4[Fe(CN)6] के लिए वान्ट हॉफ फैक्टर (i) का मान है :
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) शून्य
Answer
Ans – (B) 5
18. कौन अधिकतम क्षारीय है :
(A) PH3
(B) SbH3
(C) NH3
(D) ASH3
Answer
Ans – (C) NH3
19. Al2(SO4)3 के तनु विलयन के लिए वाण्ट हॉफ गुणांक (i) है :
(A) 3
(B) 2
(C) 5
(D) 6
Answer
Ans – (C) 5
20. किसमें बन्ध कोण अधिकतम है ?
(A) H2Sc
(B) H2O
(C) H2S
(D) H2Te
Answer
Ans – (B) H2O
21. किस पर तापमान का प्रभाव नहीं होता है ?
(A) मोललता
(B) नार्मलता
(C) मोलरता
(D) आयतन प्रतिशत
Answer
Ans – (C) मोलरता
HBSE Class 12 रसायन विज्ञान Chapter 2 – वैद्युतरसायन MCQ Important Question Answer 2024
1. इलेक्ट्रोलाइट विलयन की चालकता निर्भर करती है :
(A) इलेक्ट्रोलाइट की प्रकृति
(B) AC सोर्स की शक्ति
(C) दो इलेक्ट्रोड के बीच की दूरी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
Ans – (A) इलेक्ट्रोलाइट की प्रकृति
2. कौन-सी धातु उसके सॉल्ट के वैद्युत अपघटन से प्राप्त नहीं की जा सकती है ?
(A) Ca
(B) Ag
(C) Cr
(D) Cu
Answer
Ans – (A) Ca
3. संक्षारण एक मिश्रण है :
(A) Fe2O3
(B) Fe2O3 तथा Fe(OH)3
(C) FeO तथा Fe(OH)3
(D) Fe3O4 तथा Fe(OH)3
Answer
Ans – (B) Fe2O3 तथा Fe(OH)3
4. Al2O3 से 1 मोल Al प्राप्त करने में कितनी मात्रा चार्ज चाहिए ?
(A) 1F
(B) 6F
(C) 3F
(D) 2F
Answer
Ans – (C) 3F
5. निम्न में कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) तनु NaOH के वैद्युत अपघटन से कैथोड पर H2 तथा ऐनोड पर O2
(B) H2SO4 के वैद्युत अपघटन से कैवोड पर H2 तथा ऐनोह पर O2
(C) जलीय KF के वैद्युत अपटन से दो पर F2
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
Ans – (B) H2SO4 के वैद्युत अपघटन से कैवोड पर H2 तथा ऐनोह पर O2
6. किसकी उपस्थिति के कारण ग्रेफाइट विद्युत् का अच्छा चालक है ?
(A) इलेक्ट्रॉन के लोन पेवर
(B) फ्री वेलेन्स इलेक्ट्रॉन
(C) कैटायन
(D) एनायन
Answer
Ans – (B) फ्री वेलेन्स इलेक्ट्रॉन
7. Mg | Mg2+ || Cu2+ | Cu सेल अभिक्रिया के लिए : Most Important
(A) कैथोड के रूप में Mg
(B) कैथोड के रूप में Cu
(C) Cu एक ऑक्सीकरण कारक है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
Ans – (B) कैथोड के रूप में Cu
8. Cu | Cu2+ || Ag+ | Ag सेल अभिक्रिया के लिए
(A) कैथोड के रूप में Cu
(B) कैथोड के रूप में Ag
(C) Ag एक ऑक्सीकरण कारक है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
Ans – (B) कैथोड के रूप में Ag
9. एक मोल MnO4– को Mn2+ में अपचयित करने के लिए कितने फैराडे (F) की आवश्यकता होगी ? Most Important
(A) 5F
(B) 2F
(C) 1F
(D) 7F
Answer
Ans – (A) 5F
10. मोलर चालकता की SI इकाई है :
(A) Sm-1mol-1
(B) Sm3mol-1
(C) Sm-2mol
(D) Sm2mol-1
Answer
Ans – (D) Sm2mol-1
11. स्टैंडर्ड हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड (SHE) के लिए स्टैंडर्ड इलेक्ट्रोड पोटेंशियल है : Most Important
(A) -0.5 V
(B) + 1.0 V
(C) 0.0 V
(D) + 2.0 V
Answer
Ans – (C) 0.0 V
12. जलीय सोडियम क्लोराइड विद्युत् अपघटन पर कैथोड पर देता है :
(A) क्लोरीन
(B) सोडियम
(C) सोडियम अमलगम
(D) हाइड्रोजन
Answer
Ans – (B) सोडियम
13. शुष्क सेल में निम्न में से कौन विद्युत अपघट्य पदार्थ होता है ?
(A) पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) अमोनियम क्लोराइड
(D) मैंगनीज डाइऑक्साइड
Answer
Ans – (D) मैंगनीज डाइऑक्साइड
HBSE Class 12 रसायन विज्ञान Chapter 3 – रासायनिक बलगतिकी MCQ Important Question Answer 2024
1. एक उत्प्रेरक का कार्य परिवर्तन लाना है :
(A) क्रिया की गिब्स ऊर्जा
(B) क्रिया की एन्थैल्पी
(C) क्रिया की सक्रियन ऊर्जा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
Ans – (C) क्रिया की सक्रियन ऊर्जा
2. जीरो आर्डर अभिक्रिया की रेट कॉन्सटेन्ट की इकाई है :
(A) mol L–1 s–1
(B) L mol–1 s–1
(C) L2 mol–2 s–1
(D) s–1
Answer
Ans – (A) mol L–1 s–1
3. एक जीरो कोटि अभिक्रिया के 100% पूर्ण होने में समय लगता है
(A) t100% = a/k
(B) t100% = a.k
(C) t100% = a/2k
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
Ans – (A) t100% = a/k
4. आरेनियस समीकरण दर्शाई जाती है :
(A) K = AeEa/RT
(B) K = Ae–Ea/RT
(C) t1/2 = 0.693/K
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
Ans – (B) K = Ae–Ea/RT
5. एक्टिवेटड कॉम्प्लेक्स के डीकम्पोजिशन के दौरान :
(A) ऊर्जा सदैव मुक्त होती है।
(B) ऊर्जा सदैव अवशोषित होती है।
(C) ऊर्जा परिवर्तित नहीं होती है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
Ans – (B) ऊर्जा सदैव अवशोषित होती है।
6. निम्नलिखित वेग स्थिरांक से अभिक्रिया की कोटि ज्ञात कीजिए K = 2.6×10–4 mol L–1S–1
(A) प्रथम
(B) शून्य
(C) द्वितीय
(D) कोई भी नहीं
Answer
Ans – (B) शून्य
7. उत्प्रेरक अभिक्रिया के वेग को बढ़ाता है, तो वेग स्थिरांक के मान पर क्या प्रभाव होगा ?
(A) बड़ेगा
(B) घटेगा
(C) स्थिर रहेगा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
Ans – (A) बड़ेगा
8. वेग स्थिरांक मोल लीटर–1 सेकण्ड–1 निम्न कोटि की अभिक्रिया के लिए होगा :
(A) शून्य
(B) प्रथम
(C) द्वितीय
(D) कोई भी नहीं
Answer
Ans – (A) शून्य
9. निम्नलिखित वेग स्थिरांक से अभिक्रिया की कोटि ज्ञात कीजिए। K = 2.6×10–4 L Mol–1S–1 Most Important
(A) प्रथम
(B) शून्य
(C) द्वितीय
(D) कोई भी नहीं
Answer
Ans – (C) द्वितीय
10. N2 + 3H2 → 2NH3 अभिक्रिया का वेग NH3 सन्दर्भ में क्या होगा ?
Answer
Ans – (C)
11. प्रथम कोटि की अभिक्रिया का अर्द्धआयुकाल 100 सेकण्ड है। इसका वेग स्थिरांक होगा :
(A) 6.93 x 10-3 सेकण्ड
(B) 6.93 x 10-2 सेकण्ड
(C) .693 सेकण्ड
(D) 6.93 सेकण्ड
Answer
Ans – (A) 6.93 x 10-3 सेकण्ड
12. प्रथम कोटि की अभिक्रिया की अर्द्धआयु निर्भर करती है :
(A) अभिकारकों की सान्द्रता पर
(B) उत्पादों की सान्द्रता पर
(C) अभिक्रिया वेग स्थिरांक पर
(D) कोई भी नहीं
Answer
Ans – (C) अभिक्रिया वेग स्थिरांक पर
13. प्रथम कोटि की अभिक्रिया के वेग स्थिरांक की इकाई है: Most Important
(A) समय-1
(B) सान्द्रता-1 समय-1
(C) सान्द्रता2 समय-2
(D) कोई भी नहीं
Answer
Ans – (A) समय-1
14. शून्य कोटि की अभिक्रिया का उदाहरण है :
(A) स्वर्ण सतह पर HI का ऊष्मीय वियोजन
(B) एथीन का हाइड्रोजनन
(C) N2O5 का अपघटन
(D) सूक्रोस का प्रतिलोमन
Answer
Ans – (A) स्वर्ण सतह पर HI का ऊष्मीय वियोजन
15. यदि अभिक्रिया का वेग अभिकारकों की सान्द्रता पर निर्भर नहीं करता है, तो अभिक्रिया है :
(A) शून्य कोटि
(B) प्रथम कोटि
(C) द्वितीय कोटि
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
Ans – (A) शून्य कोटि
16. एक अभिक्रिया का वेग व्यंजक वेग = K[A]2 [B]-3/2 है, इस अभिक्रिया की कोटि होगी :
(A) 3.0
(B) 0.5
(C) 1
(D) -0.5
Answer
Ans – (B) 0.5
17. निम्नलिखित वेग स्थिरांक से अभिक्रिया की कोटि ज्ञात कीजिए: K = 1.6 x 10-6 L mol-1S-1 Most Important
(A) शून्य
(B) प्रथम
(C) द्वितीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
Ans – (C) द्वितीय
18. किसी अभिक्रियक के लिए एक अभिक्रिया द्वितीय कोटि की है। अभिक्रिया का वेग कैसे प्रभावित होगा, यदि अभिक्रियक की सांद्रता आधी कर दी जाए ?
(A) 4 गुणा
(B) 2 गुणा
(C) 1/4 गुणा
(D) 8 गुणा
Answer
Ans – (C) 1/4 गुणा
19. किसी अभिक्रियक के लिए एक अभिक्रिया द्वितीय कोटि की है। अभिक्रिया का वेग कैसे प्रभावित होगा ? यदि अभिक्रियक की सान्द्रता दुगुनी कर दी जाए ?
(A) 2 गुणा
(B) 4 गुणा
(C) 8 गुणा
(D) 1/4 गुणा
Answer
Ans – (B) 4 गुणा
20. एक अभिक्रिया A के प्रति प्रथम तथा B के प्रति द्वितीय कोटि की है। वेग समीकरण लिखिए : 1
(A) वेग = K [A]2 [B]1
(B) वेग = K [A]1 [B]1
(C) वेग = K [A]1 [B]2
(D) वेग = K [A]2 [B]2
Answer
Ans – (C) वेग = K [A]1 [B]2
HBSE Class 12 रसायन विज्ञान Chapter 4 – d एवं f ब्लॉक के तत्व MCQ Important Question Answer 2024
1. निम्न में प्रबल अपचायक है
(A) PH3
(B) BiH3
(C) SbH3
(D) AsH3
Answer
Ans – (B) BiH3
2. निम्नलिखित आयन में कौन-सा जलीय विलयन में रंगहीन है ?
(A) Fe2+
(B) Mn2+
(C) Ti3+
(D) Sc3+
Answer
Ans – (D) Sc3+
3. निम्नलिखित में से कौन रंगीन है ?
(A) Cu2Cl2
(B) [Sc(H2O)6]3+
(C) [Zn(H2O)6]2+
(D) [Ti(H2O)6]3+
Answer
Ans – (D) [Ti(H2O)6]3+
4. कौन-सा तत्त्व परिवर्तनीय ऑक्सीकरण अवस्थाएँ नहीं दिखाता ?
(A) Sc
(B) V
(C) Fe
(D) Hg
Answer
Ans – (A) Sc
5. निम्न ऑक्सीकरण अवस्थाओं में से लैन्थेनॉयड में सबसे सामान्य है :
(A) +4
(B) +3
(C) +2
(D) +5
Answer
Ans – (B) +3
6. K[Co(CO)4] कोबाल्ट की ऑक्सीकरण संख्या है :
(A) +1
(B) -1
(C) +3
(D) -3
Answer
Ans – (B) -1
7. निम्नलिखित में से कौन रंगीन है ?
(A) [Ti(H2O)6]3+
(B) Cu2I2
(C) [Sc(H2O)6]3+
(D) [Zn (NH3)6]2+
Answer
Ans – (A) [Ti(H2O)6]3+
8. हैबर विधि किसके उत्पादन के लिए है ?
(A) H2SO4
(B) NH3
(C) HCI
(D) O3
Answer
Ans – (B) NH3
9. Sc3+ आयन का चुम्बकीय आघूर्ण है :
(A) 1.73 BM
(B) 0 BM
(C) 5.92 BM
(D) 2.83 BM
Answer
Ans – (B) 0 BM
10. Ni2+ में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है :
(A) 0
(B) 2
(C) 8
(D) 4
Answer
Ans – (B) 2
11. K2[PtCl6] में Pt की ऑक्सीकरण अवस्था है :
(A) +6
(B) +2
(C) +4
(D) शून्य
Answer
Ans – (C) +4
12. कॉम्प्लेक्स [NiCl4]2- का चुम्बकीय आघूर्ण है :
(A) 2.82 BM
(B) 1.82 BM
(C) 5.92 BM
(D) 1.41 BM
Answer
Ans – (A) 2.82 BM
HBSE Class 12 रसायन विज्ञान Chapter 5 – उपसहसंयोजन यौगिक MCQ Important Question Answer 2024
1. कौन-सा कॉम्प्लेक्स ज्यामितीय आइसोमेरिज्म दर्शाता है ?
(A) [MnBr4]2+
(B) [Pt(NH3)3 CI]+
(C) [PtCl2(P(C2H5)3)2]
(D) [Fe(H2O)5NO]2+
Answer
Ans – (C) [PtCl2(P(C2H5)3)2]
2. यौगिक [Co(NH3)6]Cl3 में उपसहसंयोजन क्या होगी ?
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 2
Answer
Ans – (C) 6
3. [Cr(H2O)6]Cl3 में क्रोमियम की ऑक्सीकरण संख्या है।
(A) +4
(B) +3
(C) –3
(D) +2
Answer
Ans – (B) +3
4. निम्न में से कीलेट ( Chelate) लिगन्ड है :
(A) OH–
(B) H2NCH2CH2NH2
(C) Cl–
(D) CN–
Answer
Ans – (B) H2NCH2CH2NH2
5. यौगिक (Co(NH3)5 (CO3)]Cl में उपसहसंयोजन क्या होगी ? Most Important
(A) 6
(B) 3
(C) 4
(D) 2
Answer
Ans – (B) 3
6. यौगिक K3 [Cr (C2O4)3] में उपसहसंयोजन संख्या क्या होगी ?
(A) 3
(B) 6
(C) 4
(D) 2
Answer
Ans – (B) 6
7. कॉम्प्लेक्स [Cr(en)3]3+ में Cr की उपसहसंयोजन संख्या है :
(A) 3
(B) 2
(C) 6
(D) 4
Answer
Ans – (C) 6
8. यौगिक [CoCl2(en)2]Cl में कोबाल्ट की उपसहसंयोजकता क्या है ?
(A) 6
(B) 4
(C) 8
(D) 2
Answer
Ans – (C) 8
9. यौगिक K3[Al(C2O4)3] में ऐल्युमिनियम की उपसहसंयोजकता क्या है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 6
Answer
Ans – (D) 6
10. यौगिक [Pt(NH3)2Cl(NO2)] में प्लैटिनम की उपसहसंयोजकता क्या है ?
(A) 4
(B) 8
(C) 6
(D) 2
Answer
Ans – (A) 4
11. [Co(NH3)4Cl2]NO2 व [Co(NH3)4ClNO2]Cl कौन से समावयवी है ?
(A) आयनन
(B) बधनी
(C) प्रकाशिक
(D) ज्यामिति
Answer
Ans – (A) आयनन
12. निम्नलिखित में से किस सकुंल आयन के धातु की ऑक्सीकरण अवस्था शून्य है ?
(A) [Cr(H2O)6]3+
(B) [CuCl4]2-
(C) [Fe(CO)5]
(D) [Fe(CN)6]3-
Answer
Ans – (C) [Fe(CO)5]
13. [NiCl4]2- में Ni का संकरण क्या है ?
(A) sp3d
(B) dsp2
(C) sp3d2
(D) sp3
Answer
Ans – (D) sp3
14. [Co(NH3)5CI]SO4 और [Co(NH3)5SO4]CI में क्या सम्बन्ध है ?
(A) बंधनी समावयव
(B) उपसहसंयोजन समावयव
(C) आयनन समावयव
(D) विलायकयोजन समावयव
Answer
Ans – (C) आयनन समावयव
15. [Cr(NH3)Cl]Br व [Cr(NH3)5Br]Cl कौन-से समावयवी है ?
(A) बधनी
(B) ज्यामिति
(C) प्रकाशिक
(D) आयनन
Answer
Ans – (B) ज्यामिति
16. निम्नलिखित में से किस संकुल में धातु की ऑक्सीकरण अवस्था शून्य है ?
(A) [Fe(CN)6]3-
(B) [CuCl4]2-
(C) [Ni(CO)4]
(D) K4[Fe(CN)6]
Answer
Ans – (C) [Ni(CO)4]
17. निम्नलिखित में से कौन प्रबलतम लिगैन्ड है ?
(A) OH–
(B) NCS–
(C) CN–
(D) CO
Answer
Ans – (C) CN–
18. कौन-सा तत्व उच्चतम ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करता है ?
(A) Cr
(B) Mn
(C) Fe
(D) Zn
Answer
Ans – (B) Mn
19. निम्न में से उभयदंती लिगेन्ड कौन है ? Most Important
(A) CO32-
(B) CN
(C) NO3–
(D) Br
Answer
Ans – (A) CO32-
20. [Cr(NH3)4Cl2]Cl में Cr की ऑक्सीकरण अवस्था है :
(A) +6
(B) +1
(C) +3
(D) शून्य
Answer
Ans – (C) +3
HBSE Class 12 रसायन विज्ञान Chapter 6 – हैलोऐल्केन तथा हैलोएरिन MCQ Important Question Answer 2024
1. एल्कोहलिक KOH के साथ एल्किल हेलाइड्स के डिहाइड्रोलोजिनेशन की सुगमता है 1
(A) 3° < 2° <1°
(B) 3° > 2° > 1°
(C) 3° < 2° > 1°
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
Ans – (B) 3° > 2° > 1°
2. एक 1° एल्काइल हेलाइड प्राथमिकता से दर्शाता है :
(A) SN2
(B) SN1
(C) विलोपन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
Ans – (A) SN2
3. कॉपर सल्फेट अधिक मात्रा में KCN में घुलकर बनाता है।
(A) [Cu(CN)4]3–
(B) [Cu(CN)4]2–
(C) CuCN
(D) [Cu(CN)2]
Answer
Ans – (D) [Cu(CN)2]
4. कार्बनिक यौगिक जो SN2 क्रिया में पूर्ण स्टीरियोकेमिकल इन्वर्सन दर्शाता है Most Important
(A) CH3Cl
(B) (CH3)2CH–Cl
(C) (CH3)3C–Cl
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
Ans – (A) CH3Cl
5. किस धातु का घनत्व सबसे ज्यादा होगा ?
(A) Pt
(B) Os
(C) W
(D) Hg
Answer
Ans – (B) Os
6. निम्नलिखित यौगिकों में कौन SN2 क्रियाविधि अधिकतम तीव्रता से करेगा ?
(A) CH3Br
(B) CH3Cl
(C) CH3CH2Cl
(D) (CH3)2CHCl
Answer
Ans – (A) CH3Br
7. C6H5Cl + CH3CI + 2NO यह अभिक्रिया है।
(A) स्टीफैन
(B) सैन्डमायर
(C) फिटिंग
(D) वुर्टज फिटिंग अभिक्रिया
Answer
Ans – (D) वुर्टज फिटिंग अभिक्रिया
8. वुर्ट्ज अभिक्रिया के द्वारा कौन-से कार्बनिक यौगिक बनाये जाते हैं ?
(A) ऐल्कोहॉल
(B) हाइड्रोकार्बन
(C) हैलोएल्केन
(D) हैलोएरीन
Answer
Ans – (B) हाइड्रोकार्बन
9. एक प्राथमिक एल्काइल हेलाइड प्राथमिकता से दर्शाता है : Most Important
(A) SN2
(B) SN1
(C) विलोपन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
Ans – (A) SN2
10. CH3Cl A P, P होगा :
(A) CH3CH2Cl
(B) CH3CH2NH2
(C) C2H5CN
(D) C3H8
Answer
Ans – (B) CH3CH2NH2
11. निम्नलिखित में से किसका द्विध्रुव आपूर्ण सर्वाधिक होगा ? Most Important
(A) CHCl3
(B) CH3Cl
(C) CH2Cl2
(D) CCl4
Answer
Ans – (C) CH2Cl2
HBSE Class 12 रसायन विज्ञान Chapter 7 – ऐल्कोहाॅल फीनॉल एवं ईथर MCQ Important Question Answer 2024
1. एसिड एनहाइड्राइड 1° एमीन के साथ क्रिया करके बनाता है :
(A) एमाइड
(B) इमाइड
(C) इमाइन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
Ans – (A) एमाइड
2. एल्कोहल की किसके साथ क्रिया करके एल्काइल हेलाइड बनते हैं ?
(A) HCI + ZnCl2
(B) H2SO4 + KI
(C) NaCl + H2SO4
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
Ans – (A) HCI + ZnCl2
3. ईथर का आण्विक सूत्र है। Most Important
(A) CnH2n+1O
(B) CnH2nO
(C) CnH2n+2O
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
Ans – (C) CnH2n+2O
4. निम्न में कौन अधिक अम्लीय है ? Most Important
(A) बेन्जिल ऐल्कोहल
(B) साइक्लोहेक्सेनॉल
(C) फीनॉल
(D) m-क्लोरोफीनॉल
Answer
Ans – (D) m-क्लोरोफीनॉल
5. विलियम्सन संश्लेषण निम्नलिखित में किसको बनाने की विधि है ? Most Important
(A) ऐल्कोहॉल
(B) ऐमीन
C) कीटोन
(D) ईथर
Answer
Ans – (D) ईथर
6. A + B अभिक्रिया में A व B है :
(A) C6H5I, CH3OH
(B) C6H5OH, CH3I
(C) C6H5CH2OH, CH3I
(D) CH3CH2I, C6H5OH
Answer
Ans – (B) C6H5OH, CH3I
7. निम्न में से सबसे कम अम्लीय होगा :
(A) CH3OH
(B) (CH3)2CHOH
(C) CH3CH3OH
(D) (CH3)3COH
Answer
Ans – (D) (CH3)3COH
8. CH3CH2OH A’, A’ होगा : Most Important
(A) CH2=CH2
(B) C2H5OCH3
(C) (C2H5)2O
(D) CH3CH2CH2CH3
Answer
Ans – (A) CH2=CH2
9. ऐनिसोल HI के साथ 373 K ताप पर बनाता है :
(A) C6H5I + CH3OH
(B) C6H5OH + CH3I
(C) C6H5CH2OH + CH3I
(D) CH3CH2I + C6H5OH
Answer
Ans – (B) C6H5OH + CH3I
10. निम्नलिखित यौगिकों को उनके अम्ल सामर्थ्य के बढ़ते क्रम में लिखिए :
(A) CH3OH
(B) C2H5OH
(C) फीनॉल
(D) p – नाइट्रोफीनॉल
Answer
Ans – (D) p – नाइट्रोफीनॉल
11. CH3-CH2-OH X; X क्या है ? Most Important
(A) CH2 = CH2
(B) C2H5 – O – C2H5
(C) CH3 – O – CH2 – CH3
(D) CH3CH2HSO4
Answer
Ans – (A) CH2=CH2
12. ऐल्कोहॉल से एल्किल हैलाइडों के विरचन में किस विधि (अभिकर्मक) को प्राथमिकता दी जाती है ?
(A) HX + ZnCl2
(B) PX3
(C) PCl5
(D) SO2Cl2
Answer
Ans – (C) PCl5
13. निम्न में प्रबल अम्लीय कौन-सा है ? Most Important
(A) CH3OH
(B) CH3CH2OH
(C) (CH3)2CHOH
(D) (CH3)3COH
Answer
Ans – (A) CH3OH
14. निम्न में से कौन प्रबलतम अम्ल है ?
(A) एथेनॉल
(B) फ़ीनाल
(C) मेथेनॉल
(D) p-नाइट्रोफीनाल
Answer
Ans – (D) p-नाइट्रोफीनाल
15. C2H5OC2H5 + HI → A + B, A व B होंगे :
(A) C2H5OH, C2H5I
(B) C2H5OH, CH3I
(C) C2H5CHO + CH3I
(D) C2H5I, CH3OH
Answer
Ans – (A) C2H5OH, C2H5I
16. बेन्जीन डाइऐजोनियम क्लोराइड की ऐथेनॉल से अभिक्रिया देगी :
(A) बेन्जीन
(B) बेन्जामाइड
(C) बेन्जीनऐमीन
(D) फ़ीनॉल
Answer
Ans – (A) बेन्जीन
17. निम्न में से सबसे कम अम्लीय है :
(A) C2H5OH
(B) CH3COOH
(C) C6H5OH
(D) CICH2COOH
Answer
Ans – (A) C2H5OH
18. अभिक्रिया C6H5OCH3 + HI A+B में, A और B है :
(A) C6H5I, CH3OH
(B) C6H5OH, CH3I
(C) C6H5CH2OH, CH3I
(D) CH3CH2I, C6H5OH
Answer
Ans – (B) C6H5OH, CH3I
19. एक तृतीयक एल्काइल हेलाइड प्राथमिकता से दर्शाता है:
(A) SN2
(B) विलोपन
(C) योगज
(D) SN1
Answer
Ans – (B) विलोपन
HBSE Class 12 रसायन विज्ञान Chapter 8 – ऐल्डिहाइड, कीटोन एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल MCQ Important Question Answer 2024
1. निम्न में कौन KOH (aq) के साथ गर्म करने पर ऐसीटेल्डिहाइड बनाता है ?
(A) CH3 — CH — Cl2
(B) CH3 — CO — Cl
(C) CH3 — CH2 — Cl
(D) CH3 — Cl — CH2 — Cl
Answer
Ans – (A) CH3 — CH — Cl2
2. आयडोफॉर्म टेस्ट नहीं देता है : Most Important
(A) 2-पेन्टेनोन
(B) 3-पेन्टेनोन
(C) एथेनॉल
(D) एथेनैल
Answer
Ans – (B) 3-पेन्टेनोन
3. ऐसिटिक अम्ल का IUPAC नाम है Most Important
(A) मिथेनल
(B) 2-पेन्टानॉन
(C) इथेनोइक अम्ल
(D) मिथेनोइक अम्ल
Answer
Ans – (C) इथेनोइक अम्ल
4. किस मेटल-कार्बोनिल में C-O बन्ध मजबूत है ?
(A) Mn(CO)6+
(B) Cr(CO)6
(C) V(CO)6
(D) Fe(CO)5
Answer
Ans – (A) Mn(CO)6+
5. एक प्रबल क्षार α- हाइड्रोजन को पृथक कर सकता है :
(A) कीटोन से
(B) ऐल्केन से
(C) ऐल्कीन से
(D) ऐमीन से
Answer
Ans – (A) कीटोन से
6. निम्नलिखित में प्रबलतम अम्ल कौन है ?
(A) CH3CH2COOH
(B) CH3COOH
(C) C6H5COOH
(D) C6H5CH2COOH
Answer
Ans – (C) C6H5COOH
7. गाटरमान कोख अभिक्रिया से कौन-से कार्बनिक यौगिक का विरचन होता है ?
(A) एलिफैटिक ऐल्डिहाइड
(B) ऐरोमैटिक कीटोन
(C) एलिफैटिक कीटोन
(D) ऐरोमैटिक ऐल्डिहाइड
Answer
Ans – (D) ऐरोमैटिक ऐल्डिहाइड
8. , इस अभिक्रिया को कहते हैं:
(A) ईटार्ड अभिक्रिया
(B) HVZ अभिक्रिया
(C) रोजेनमुंड अपचयन
(D) गाटरमन अभिक्रिया
Answer
Ans – (C) रोजेनमुंड अपचयन
9. ऐल्डिहाइड एवं कीटोन में विभेद निम्न द्वारा किया जा सकता है :
(A) सान्द्र H2SO4
(B) निर्जल ZnCl2
(C) टॉलेन परीक्षण
(D) सान्द्र HCI
Answer
Ans – (C) टॉलेन परीक्षण
10. निम्न में प्रबलतम अम्ल है :
(A) CH3COOH
(B) CH3CH2COOH
(C) CICH2COOH
(D) FCH2COOH
Answer
Ans – (D) FCH2COOH
11. अभिक्रिया में P, उत्पाद P है
Answer
Ans – (B)
HBSE Class 12 रसायन विज्ञान Chapter 9 – ऐमीन MCQ Important Question Answer 2024
1. हॉफमेन ब्रोमेमाइड अपघटन अभिक्रिया में होता है :
(A) Ar–NH2
(B) Ar–CONH2
(C) Ar–NO2
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
Ans – (B) Ar–CONH2
2. निम्नलिखित में 3° ऐमीन कौन-सी है ?
(A) मेथिलऐमीन
(B) ट्राइएथिल ऐमीन
(C) एथिलऐमीन
(D) t-ब्यूटिलऐमीन
Answer
Ans – (B) ट्राइएथिल ऐमीन
3. हॉफमेन ब्रोमेमाइड अपघटन अभिक्रिया बनाता है :
(A) Ar – CONΗ2
(B) Ar – NO2
(C) Ar – NH2
(D) Ar – OH
Answer
Ans – (C) Ar – NH2
4. निम्न अभिक्रिया का क्या नाम है ? ArN2+X– ArCl + N2 + CuX
(A) कपलिंग अभिक्रिया
(B) बाल्ज-शीमान अभिक्रिया
(C) गाटरमान अभिक्रिया
(D) सेण्डमीयर अभिक्रिया
Answer
Ans – (C) गाटरमान अभिक्रिया
5. CH3CONH2 P, P होगा:
(A) CH3CN
(B) CH3NH2
(C) CH3Br
(D) CH3OH
Answer
Ans – (B) CH3NH2
6. C2H3NH + CHCl3 + KOH P, P होगा:
(A) C2H5Cl
(B) C2H5OH
(C) C2H5NC
(D) C2H5NHCH3
Answer
Ans – (A) C2H5Cl
7. हॉफमान ब्रोमामाइड निम्नीकरण अभिक्रिया में क्या उपयोग है ?
(A) C6H5NH2
(B) C6H5COΝΗ2
(C) C6H5NO2
(D) C6H5OH
Answer
Ans – (B) C6H5COΝΗ2
8. कौन-सी तृतीयक ऐमीन है ?
(A) 1-ब्यूटिलऐमीन
(B) एथिलऐमीन
(C) N-मेथिलएथिलऐमीन
(D) ट्राइएथिलऐमीन
Answer
Ans – (D) ट्राइएथिलऐमीन
9. ; X क्या है ?
Answer
Ans – (B)
10. निम्न में से प्रबलतम अम्ल कौन-सा है ?
Answer
Ans – (A)
11. ,P होगा :
Answer
Ans – (A)
HBSE Class 12 रसायन विज्ञान Chapter 10 – जैव-अणु MCQ Important Question Answer 2024
1. निम्न में कौन जानवरों के यकृत में इकट्ठा होता है ?
(A) एमाइलोस
(B) सेलूलोज
(C) एमाइलोपेक्टिन
(D) ग्लाइकोजन
Answer
Ans – (D) ग्लाइकोजन
2. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षारक DNA में है और RNA में नहीं ? Most Important
(A) थायमीन
(B) साइटोसीन
(C) यूरेसिल
(D) ग्वानीन
Answer
Ans – (C) यूरेसिल
3. निम्नलिखित में मोनोसेकेराइड शर्करा कौन नहीं है ?
(A) ग्लुकोज
(B) फ्रक्टोज
(C) मैनोज
(D) माल्टोज
Answer
Ans – (D) माल्टोज
4. कौन सा विटामिन जल में विलेय है ?
(A) विटामिन D
(B) विटामिन K
(C) विटामिन E
(D) विटामिन B
Answer
Ans – (D) विटामिन B
5. राइबोफ्लेविन कौन-सा विटामिन है ?
(A) विटामिन B
(B) विटामिन A
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
Answer
Ans – (A) विटामिन B
6. विटामिन B1 को कहते हैं :
(A) ऐस्कार्बिक अम्ल
(B) थायेमीन
(C) राइबोफ्लेविन
(D) पाइरिडॉक्सिन
Answer
Ans – (B) थायेमीन
7. रक्त के थक्के जमने के लिए कौन सा विटामिन होता है ?
(A) विटामिन B1
(B) विटामिन D
(C) विटामिन K
(D) विटामिन C
Answer
Ans – (C) विटामिन K
8. ग्लाइकोजन निम्न में से किसका उदाहरण है ?
(A) पॉलिसैकेराइड
(B) डाइसैकेराइड
(C) मोनोसैकेराइड
(D) प्रोटीन
Answer
Ans – (A) पॉलिसैकेराइड
9. निम्न अमीनो अम्लों में से कौन-सा ध्रुवण घूर्णक नहीं है ? Most Important
(A) ऐलानिन
(B) ग्लाइसीन
(C) वैलीन
(D) ल्यूसीन
Answer
Ans – (B) ग्लाइसीन
10. रक्त के थक्के जमने के लिए कौन-सा विटामिन जिम्मेदार है ?
(A) विटामिन C
(B) विटामिन D
(C) विटामिन B1
(D) विटामिन K
Answer
Ans – (D) विटामिन K
11. कौन-सा डाइसेकेराइड है ?
(A) स्टॉर्च
(B) फ्रक्टोस
(C) लेक्टोस
(D) सैलूलोज
Answer
Ans – (C) लेक्टोस
12. एन्जाइम हैं :
(A) न्यूक्लिक एसिड
(B) वसा
(C) कार्बोहाइड्रेट्स
(D) प्रोटीन
Answer
Ans – (D) प्रोटीन
13. ग्लाइकोजन निम्न में से किसका उदाहरण है ?
(A) प्रोटीन
(B) पॉलिसैकेराइड
(C) मोनोसैकेराइड
(D) डाइसैकेराइड
Answer
Ans – (B) पॉलिसैकेराइड