HBSE Class 12 Economics (अर्थशास्त्र) MCQ Important Questions 2025 PDF

Class 12 Economics (अर्थशास्त्र) MCQ Important Question Answer solution with pdf. Here We Provides Class 1 to 12 all Subjects NCERT Solution with Notes, Question Answer, CBSE and HBSE Important Questions, MCQ and old Question Papers for Students.

HBSE ( Haryana Board ) Solution of Class 12 Economics (अर्थशास्त्र) MCQ important Question And Answer solution for 2025 exams.

HBSE Class 12 Economics (अर्थशास्त्र) MCQ Important Question 2025


Macro Economics (समष्टि अर्थशास्त्र)


HBSE Class 12 Economics Chapter 1 – परिचय MCQ Important Questions 2024-25


1. निम्नलिखित में से कौन-सा समष्टि तत्त्व नहीं है ?
(A) व्यापार चक्र
(B) उपभोक्ता संतुलन
(C) फर्म का संतुलन
(D) (B) व (C) दोनों

Ans – (D) (B) व (C) दोनों


2. निम्न में से कौन-सा समष्टि तत्त्व नहीं है ? Most Important
(A) समग्र माँग
(B) राष्ट्रीय आय
(C) व्यापार चक्र
(D) उपभोक्ता संतुलन

Ans – (D) उपभोक्ता संतुलन


3. निम्न में से कौन-सा समष्टि चर है ? Most Important
(A) माँग की लोच
(B) एक वस्तु की कीमत
(C) उपभोक्ता संतुलन
(D) राष्ट्रीय आय

Ans – (B) एक वस्तु की कीमत


4. निम्नलिखित में से समष्टि अर्थशास्त्र पर कौन-सा कथन सही है? Most Important
(A) राष्ट्रीय आय का अध्ययन
(B) चुनाव तथा सीमितता का अध्ययन
(C) निजी उत्पादन को प्रोत्साहन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans – (A) राष्ट्रीय आय का अध्ययन


5. निम्नलिखित में से कौन-सा समष्टि चर है ? Most Important
(A) रोजगार का सिद्धान्त
(B) कीमत लोच
(C) लगान का सिद्धान्त
(D) वस्तु की कीमत

Ans – (D) वस्तु की कीमत


6. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का अध्ययन होता है :
(A) व्यष्टि अर्थशास्त्र में
(B) समष्टि अर्थशास्त्र में
(C) लोक अर्थशास्त्र में
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans -(B) समष्टि अर्थशास्त्र में


7. विश्व महामन्दी का वर्ष है: Most Important
(A) 1927
(B) 1929
(C) 1931
(D) 1936

Ans – (B) 1929


8. कीमत सिद्धान्त का दूसरा नाम क्या है ?
(A) व्यष्टि अर्थशास्त्र
(B) समष्टि अर्थशास्त्र
(C) सार्वजनिक वित्त
(D) कीमत नियन्त्रण

Ans – (A) व्यष्टि अर्थशास्त्र


9. केन्ज की विचारधारा किसकी वकालत करती है ? Most Important
(A) मिश्रित अर्थव्यवस्था की
(B) अर्थव्यवस्था पर सरकारी नियन्त्रण की
(C) मुक्त अर्थव्यवस्था की
(D) उपरोक्त सभी

Ans – (C) मुक्त अर्थव्यवस्था की


10. केन्स के अनुसार AD तथा AS की समानता हो सकती है :
(A) अल्प-रोजगार की स्थिति
(B) पूर्ण-रोजगार की स्थिति
(C) अतिपूर्ण रोजगार की स्थिति
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (A) अल्प-रोजगार की स्थिति


11. निम्नलिखित में से कौन-सी बाहरी बचतें हैं ?
(A) तकनीकी बचतें
(B) प्रबंधकीय बचतें
(C) श्रम संबंधी बचतें
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (D) इनमें से कोई नहीं


12. निम्नलिखित में से कौन-सी बाहरी बचतें हैं ? Most Important
(A) तकनीकी बचतें
(B) प्रबन्धकीय बचतें
(C) जोखिम सम्बन्धी बचतें
(D) सूचना सम्बन्धी बचतें

Ans – (D) सूचना सम्बन्धी बचतें


HBSE Class 12 Economics Chapter 2 – राष्ट्रीय आय का लेखांकन MCQ Important Questions 2024-25


1. भारत में राष्ट्रीय आय का अनुमान कौन लगाता है ?
(A) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (C. S. O.)
(B) भारतीय रिजर्व बैंक (R. B. I.)
(C) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (N. S. S. O.)
(D) ये सभी

Ans – (B) भारतीय रिजर्व बैंक (R. B. I.)


2. निम्नलिखित में से कौन-सी विधि राष्ट्रीय आय को मापने की नहीं है ? Most Important
(A) आय विधि
(B) आयात-निर्यात विधि
(C) व्यय विधि
(D) उत्पाद विधि

Ans – (B) आयात-निर्यात विधि


3. दोहरी गणना के फलस्वरूप राष्ट्रीय आय का : Most Important
(A) अत्यधिक अनुमान लग जाता है
(B) अल्प अनुमान लग जाता है
(C) सही अनुमान लग जाता है
(D) उपरोक्त सभी

Ans – (A) अत्यधिक अनुमान लग जाता है


4. निम्न में से किसे राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाएगा ?
(A) घरेलू सेवाएँ
(B) मध्यवर्ती वस्तुएँ
(C) हस्तांतरण आय
(D) उपरोक्त सभी

Ans – (D) उपरोक्त सभी


5. राष्ट्रीय आय का अध्ययन होता है :
(A) समष्टिगत अर्थशास्त्र में
(B) व्यष्टिगत अर्थशास्त्र में
(C) लोक अर्थशास्त्र में
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (A) समष्टिगत अर्थशास्त्र में


6. निम्न में से किसे राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाएगा ?
(A) घरेलू सेवाएँ
(B) मध्यवर्ती वस्तुएँ
(C) हस्तांतरण आय
(D) उपरोक्त सभी

Ans – (C) हस्तांतरण आय


7. एक निश्चित समय अवधि में मापी जाने वाली मात्रा को कहते हैं:
(A) वस्तुएँ
(B) प्रवाह
(C) स्टॉक
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C) स्टॉक


8. शुद्ध निवेश बराबर है : Most Important
(A) सकल निवेश + मूल्य हास
(B) सकल निवेश – मूल्य हास
(C) सकल निवेश x मूल्य हास
(D) सकल निवेश ÷ मूल्य हास

Ans – (B) सकल निवेश – मूल्य हास


9. जब सीमांत उत्पादन घटता है, तब कुल उत्पादन की क्या अवस्था होती है ?
(A) अधिकतम
(B) स्थिर
(C) घटती दर से बढ़ता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C) घटती दर से बढ़ता है


10. जब सीमांत उत्पादन शून्य होता है, तो कुल उत्पादन होगाः Most Important
(A) शून्य
(B) ऋणात्मक
(C) अधिकतम
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C) अधिकतम


11. निम्नलिखित में से किसको अन्तिम उपभोग व्यय में शामिल नहीं किया जाता ? Most Important
(A) निजी अन्तिम उपभोग व्यय
(B) सरकारी अन्तिम उपभोग व्यय
(C) निर्माण पर व्यय
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C) निर्माण पर व्यय


12. बाजार कीमत और साधन लागत की धारणा के मध्य मुख्य अन्तर होता है :
(A) प्रत्यक्ष कर
(B) अप्रत्यक्ष कर
(C) आर्थिक सहायता
(D) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर

Ans – (D) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर


13. इनमें से कौन-सा प्रत्यक्ष कर है ? Most Important
(A) सीमा शुल्क
(B) बिक्री कर
(C) उत्पाद शुल्क
(D) आय कर

Ans – (D) आय कर


14. निम्नलिखित में से ‘शुद्ध अप्रत्यक्ष कर’ कौन-सा है ?
(A) प्रत्यक्ष कर – अनुदान
(B) अप्रत्यक्ष कर + अनुदान
(C) अप्रत्यक्ष कर – अनुदान
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Ans – (C) अप्रत्यक्ष कर – अनुदान


15. निम्न में से कौन-सा प्रत्यक्ष कर का उदाहरण नहीं है ?
(A) निगम कर
(B) सम्पत्ति कर
(C) सेवा कर
(D) आय कर

Ans – (C) सेवा कर


16. निम्नलिखित मे से दोहरी गणना की समस्या कौन-सी विधि में होती है ? Most Important
(A) आय विधि में
(B) व्यय विधि में
(C) उत्पाद विधि में
(D) उपरोक्त सभी में

Ans – (C) उत्पाद विधि में


17. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रवाह चर है ?
(A) उपभोग
(B) धन
(C) मुद्रा की मात्रा
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Ans – (A) उपभोग


18. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रवाह चर नहीं है ?
(A) वेतन
(B) मासिक फीस
(C) धन
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C) धन


19. “पूर्ति स्वयं अपनी माँग उत्पन्न करती है।” यह कथन किसका है ?
(A) मार्शल
(B) केन्ज
(C) जे० बी० से
(D) रॉबिन्स

Ans – (C) जे० बी० से


20. बाजार कीमत का निर्धारण किया जाता है :
(A) अल्पकाल में
(B) अति-अल्पकाल में
(C) दीर्घकाल में
(D) अति-दीर्घकाल में

Ans – (A) अल्पकाल में


21. अभिकथन (A) : कारक आय अर्जित आय है।
तर्क (R) : घरेलू आय में विदेशों से प्राप्त शुद्धे कारक आय शामिल होती है।

(A) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R), अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R), अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) अभिकथन (A) सत्य है, परन्तु तर्क (R) असत्य है।
(D) अभिकथन (A) असत्य है, परन्तु तर्क (R) सत्य है।

Ans – (C) अभिकथन (A) सत्य है, परन्तु तर्क (R) असत्य है।


22. अभिकथन (A): छात्रवृत्ति एक राजस्व व्यय है।
तर्क (R) : छात्रवृत्ति के कारण किसी प्रकार की संपत्ति का निर्माण नहीं होता।

(A) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क गर), अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R), अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं।
(C) अभिकथन (A) सत्य है, परन्तु तर्क (R) असत्य है।
(D) अभिकथन (A) असत्य है, परन्तु तर्क (R) सत्य है।

Ans – (A) अभिकथन (A) तथा तर्क (12) दोनों सत्य हैं तथा तर्क गर), अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है।ं


HBSE Class 12 Economics Chapter 3 – मुद्रा और बैंकिंग MCQ Important Questions 2024-25


1. निम्नलिखित में से मुद्रा के प्राथमिक कार्य कौन-से हैं ? Most Important
(A) विनिमय का माध्यम
(B) मूल्य की इकाई
(C) (A) और (B) दोनों
(D) मूल्य का हस्तांतरण

Ans – (C) (A) और (B) दोनों


2. मुद्रा का प्राथमिक कार्य है :
(A) विनिमय का माध्यम
(B) स्थगित भुगतानों का मानक
(C) राष्ट्रीय आय का वितरण
(D) उपरोक्त सभी

Ans – (A) विनिमय का माध्यम


3. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की स्थापना किस वर्ष में हुई ? Most Important
(A) 1905 में
(B) 1920 में
(C) 1935 में
(D) 1951 में

Ans – (C) 1935 में


4. एक व्यापारिक बैंक वह बैंक है:
(A) जो दीर्घकालीन ऋण देता है
(B) जो साख का निर्माण करता है
(C) जो अल्पकालीन ऋण देता है
(D) उपरोक्त सभी

Ans – (D) उपरोक्त सभी


5. निम्न में से कौन-सा बैंक करेन्सी जारी करने के लिए अधिकृत है ? Most Important
(A) केन्द्रीय बैंक
(B) व्यापारिक बैंक
(C) सहकारी बैंक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans – (A) केन्द्रीय बैंक


6. ‘एक रुपये का नोट’ कौन जारी करता है ? Most Important
(A) रिज़र्व बैंक ऑफ इण्डिया
(B) हरियाणा सरकार
(C) राष्ट्रपति
(D) भारत सरकार

Ans – (D) भारत सरकार


7. वस्तु विनिमय कि स्थिति उस अवस्था में होती है, जहाँ पर :
(A) वस्तुओं के बदले वस्तुओं का विनिमय होता है
(B) वस्तुओं के बदले वस्तुओं का विनिमय नहीं होता
(C) वस्तुएँ धातु के बदले विनिमय की जाती हैं
(D) उपरोक्त सभी

Ans – (A) वस्तुओं के बदले वस्तुओं का विनिमय होता है


8. अवसर लागत का अर्थ है : Most Important
(A) अगले वैकल्पिक प्रयोग की लागत
(B) वास्तविक लागत
(C) कुल लागत
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans – (A) अगले वैकल्पिक प्रयोग की लागत


HBSE Class 12 Economics Chapter 4 – आय और रोजगार के निर्धारण MCQ Important Questions 2024-25


1. सही सूत्र चुनें :
(A) APC = ΔC ÷ ΔY
(B) PC = ΔΥ ÷ ΔC
(C) APC = Y ÷ C
(D) APC = C ÷ Y

Ans – (D) APC = C ÷ Y


2. सही समीकरण चुनिए:
(A) APC = ΔC / ΔΥ
(B) MPC = 1 / 1-APC
(C) K = 1 / 1-MPC
(D) K= 1 / 1-MPS

Ans – (C) K = 1 / 1-MPC


3. औसत उपभोग प्रवृत्ति =
(A) C ÷ Y
(B) ΔC ÷ ΔY
(C) ΔY ÷  ΔC
(D) Y ÷ C

Ans – (B) ΔC ÷ ΔY


4. औसत बचत प्रवृत्ति (APS) =
(A) Y ÷ S
(B) ΔΥ ÷ ΔS
(C) S ÷ Y
(D) ΔS ÷ ΔY

Ans – (C) S ÷ Y


5. यदि MPC = 0.5 है, तो गुणक (K) का मूल्य होगा : Most Important
(A) 1
(B) 6
(C) 2
(D) 4

Ans – (C) 2


6. यदि MPC = 0.8 है, तो गुणक (K) का मूल्य होगा : Most Important
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 5

Ans – (D) 5


7. यदि सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति (MPC) = 1 है, तो गुणक होगा : Most Important
(A) शून्य
(B) एक
(C) दो
(D) अनन्त

Ans – (D) अनन्त


HBSE Class 12 Economics Chapter 5 – सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था MCQ Important Questions 2024-25


1. वित्तीय वर्ष शुरू होता है :
(A) 1 जुलाई
(B) 1 जनवरी
(C) 1 अप्रैल
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C) 1 अप्रैल


2. निम्नलिखित में से कौन-से सरकारी बजट के उद्देश्य हैं ?
(A) आय और धन का पुनः वितरण
(B) आर्थिक स्थिरता
(C) (A) और (B) दोनों
(D) सार्वजनिक उद्यम को निजी क्षेत्र में परिवर्तित करना

Ans – (C) (A) और (B) दोनों


3. निम्नलिखित में से कौन-सी पूँजीगत प्राप्ति है ?
(A) कर राजस्व
(B) सरकारी निवेश से आय
(C) फीस व जुर्माने की राशि
(D) उधार

Ans – (D) उधार


4. प्राथमिक घाटा =
(A) राजकोषीय घाटा – ब्याज का भुगतान
(B) राजकोषीय घाटा + ब्याज का भुगतान
(C) राजकोषीय घाटा ÷ ब्याज का भुगतान
(D) राजकोषीय घाटा x ब्याज का भुगतान

Ans – (A) राजकोषीय घाटा – ब्याज का भुगतान


5. प्रगतिशील कर का उद्देश्य होता है : Most Important
(A) कर में वृद्धि
(B) त्याग का समान बँटवारा
(C) हानिप्रद उपभोग पर प्रतिबन्ध
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (B) त्याग का समान बँटवारा


6. निम्नलिखित में से कौन-सी गैर-कर प्राप्ति है ?
(A) उपहार कर
(B) बिक्री कर
(C) उपहार और ग्रांट
(D) उपरोक्त सभी

Ans – (D) उपरोक्त सभी


7. स्फीतिक अंतराल निम्नलिखित में से किसका माप है ?
(A) न्यून माँग
(B) निवेश प्रवृत्ति
(C) अधि माँग
(D) बचत प्रवृत्ति

Ans – (C) अधि माँग


8. अधि माँग की स्थिति में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) AD > AS
(B) AD < AS
(C) AD = AS
(D) AD x AS

Ans – (A) AD > AS


9. पूर्ण रोजगार संतुलन वह स्थिति है जिसमें AD = AS और S = I तथा इसमें नहीं पाई जाती :
(A) अनैच्छिक बेरोजगारी
(B) कम मजदूरी की दर
(C) उत्पादन का कम स्तर
(D) कम आय

Ans – (A) अनैच्छिक बेरोजगारी


10. अभिकथन (A): बजट रेखा के बाहर कोई भी बिन्दु अप्राप्य संयोगों को प्रकट करता है।
तर्क (R) : संतुलन की स्थिति में तटस्थता वक्र तथा कीमत रेखा एक-दूसरे को स्पर्श करते हैं।

(A) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R), अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R), अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) अभिकथन (A) सत्य है, परन्तु तर्क (R) असत्य है।
(D) अभिकथन (A) असत्य है, परन्तु तर्क (R) सत्य है।

Ans – (B) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R), अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।


HBSE Class 12 Economics Chapter 6 – खुली अर्थव्यवस्था – समष्टि अर्थशास्त्र MCQ Important Questions 2024-25


1. भुगतान शेष के आर्थिक सौदों को निम्नलिखित में से कौन-से वर्ग में बाँटा गया है ?
(A) दृश्य मदें
(B) अदृश्य मदें
(C) पूँजी अंतरण
(D) उपरोक्त सभी

Ans – (D) उपरोक्त सभी


2. ब्रेटन वुड्स व्यवस्था किस वर्ष से प्रारंभ हुई ?
(A) 1944 से
(B) 1960 से
(C) 1994 से
(D) 1947 से

Ans – (A) 1944 से


3. निम्नलिखित में से व्यापार सन्तुलन में शामिल नहीं की जाती : Most Important
(A) सेवाओं का आयात-निर्यात
(B) देशों के मध्य ब्याज और लाभांश का भुगतान
(C) सैलानियों द्वारा किया गया खर्च
(D) उपरोक्त सभी

Ans – (A) सेवाओं का आयात-निर्यात


4. व्यापार शेष है :
(A) वस्तुओं के आयात और निर्यात में अन्तर
(B) सेवाओं के आयात और निर्यात में अन्तर
(C) पूँजी के आयात और निर्यात में अन्तर
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (A) वस्तुओं के आयात और निर्यात में अन्तर


5. भुगतान शेष में शामिल होते हैं : Most Important
(A) दृश्य मर्दै
(B) अदृश्य मदें
(C) पूँजी अंतरण
(D) उपरोक्त सभी

Ans – (D) उपरोक्त सभी


6. भुगतान सन्तुलन हमेशा होता है :
(A) प्रतिकूल
(B) सन्तुलित
(C) अनुकूल
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (B) सन्तुलित


7. ब्रेटन वुड्स व्यवस्था किस वर्ष से प्रारंभ हुई ?
(A) 1944 से
(B) 1960 से
(C) 1994 से
(D) 1947 से

Ans – (A) 1944 से


Micro Economics (व्यष्टि अर्थशास्त्र)


HBSE Class 12 Economics Chapter 1 – परिचय MCQ Important Questions 2024-25


1. ‘केन्स’ के अनुसार AD और AS के मथ्य सन्तुलन की अवस्था के अन्तर्गत होगा :
(A) अपूर्ण रोजगार सन्तुलन
(B) पूर्ण रोजगार सन्तुलन
(C) पूर्ण रोजगार से अधिक सन्तुलन
(D) उपरोक्त में से सभी

Ans – (D) उपरोक्त में से सभी


2. निम्न में से कौन-सा व्यष्टि अर्थशास्त्र का अध्ययन है ?
(A) राष्ट्रीय आय
(B) वस्तु कीमत का निर्धारण
(C) भारत में कृषि की समस्या
(D) समग्र माँग

Ans – (B) वस्तु कीमत का निर्धारण


3. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यष्टि अर्थशास्त्र का अध्ययन है ? Most Important
(A) राष्ट्रीय आय
(B) समग्र माँग
(C) व्यापार चक्र
(D) माँग का सिद्धान्त

Ans – (D) माँग का सिद्धान्त


4. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यष्टि-अर्थशास्त्र का अध्ययन है ? Most Important
(A) समग्र माँग
(B) राष्ट्रीय आय
(C) व्यापार चक्र
(D) उपभोक्ता संतुलन

Ans – (D) उपभोक्ता संतुलन


5. निम्नलिखित में से कौन-सा चर व्यष्टि अर्थशास्त्र का उदाहरण है ?
(A) राष्ट्रीय आय
(B) फर्म का उत्पादन
(C) कीमत स्तर
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (B) फर्म का उत्पादन


6. आर्थिक समस्या की उत्पत्ति के लिए, संसाधनों की दुर्लभता के अतिरिक्त उनके होते हैं :
(A) दो उपयोग
(B) तीन उपयोग
(C) वैकल्पिक उपयोग
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C) वैकल्पिक उपयोग


7. आर्थिक समस्या का संबंध है : Most Important
(A) गरीबी से
(B) बेरोजगारी से
(C) काले धन से
(D) सीमित साधनों के चुनाव से

Ans – (D) सीमित साधनों के चुनाव से


8. आवश्यकताएँ होती हैं :
(A) असीमित
(B) सीमित
(C) नगण्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (A) असीमित


9. मानव आवश्यकताएँ होती हैं : Most Important
(A) असीमित
(B) सीमित
(C) नगण्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (A) असीमित


10. उत्पादन संभावना वक्र का ढाल होता है :
(A) मूल बिन्दु ‘O’ की ओर उन्नतोदर
(B) मूल बिन्दु ‘O’ की ओर नतोदर
(C) एक सीधी रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (B) मूल बिन्दु ‘O’ की ओर नतोदर


11. साधन होते हैं:
(A) सीमित
(B) असीमित
(C) नगण्य
(D) उपरोक्त सभी

Ans – (A) सीमित


12. अर्थशास्त्र की भौतिक कल्याण सम्बन्धी परिभाषा किसने दी है ?
(A) एडम स्मिथ
(B) पीटरसन
(C) डॉ० मार्शल
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C) डॉ० मार्शल


13. ‘अर्थशास्त्र के सिद्धान्त’ (Principles of Economics) के लेखक हैं :
(A) माल्थस
(B) मार्शल
(C) एडम स्मिथ
(D) सैम्युअल्सन

Ans – (B) मार्शल


14. निम्नलिखित में से कौन-सी अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या नहीं है ?
(A) क्या उत्पादन करें ?
(B) किसके लिए उत्पादन करें ?
(C) संसाधनों का पूर्ण उपयोग कैसे प्राप्त करें ?
(D) निर्धनता और बेरोजगारी की समस्या।

Ans – (D) निर्धनता और बेरोजगारी की समस्या।


15. यदि एक देश में साधनों की कार्यकुशलता बढ़ जाए तो उत्पादन संभावना वक्र (PPC) की क्या स्थिति होगी ?
(A) उत्पादन संभावना वक्र दायीं ओर ऊपर को खिसक जाएगा।
(B) उत्पादन संभावना वक्र बायीं ओर नीचे को खिसक जाएगा।
(C) उत्पादन संभावना वक्र में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
(D) उपरोक्त सभी ठीक है।

Ans – (A) उत्पादन संभावना वक्र दायीं ओर ऊपर को खिसक जाएगा।


16. यदि एक देश में साधनों की कार्यकुशलता घट जाए तो उत्पादन संभावना वक्र (PPC) की क्या स्थिति होगी ?
(A) उत्पादन संभावना वक्र बायीं ओर नीचे को खिसक जाएगा।
(B) उत्पादन संभावना वक्र दायीं ओर ऊपर को खिसक जाएगा।
(C) उत्पादन संभावना वक्र में कोई परिवर्तन नहीं होगा
(D) उपरोक्त सभी ठीक है

Ans – (A) उत्पादन संभावना वक्र बायीं ओर नीचे को खिसक जाएगा।


HBSE Class 12 Economics Chapter 2 – उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत MCQ Important Questions 2024-25


1. तटस्थता वक्र, मूल बिन्दु की ओर होता है : Most Important
(A) नतोदर
(B) उन्नतोदर
(C) सीधी रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (B) उन्नतोदर


2. सीमांत उपयोगिता हो सकती है: Most Important
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) शून्य
(D) उपरोक्त सभी

Ans – (D) उपरोक्त सभी


3. जब माँग वक्र OY के समानांतर होता है, तो माँग की कीमत लोच होगी : Most Important
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) इकाई के बराबर
(D) इकाई से कम

Ans – (B) शून्य


4. जब माँग वक्र OX-अक्ष के समानान्तर होगा, तो माँग की लोच होगी : Most Important
(A) इकाई
(B) इकाई से अधिक
(C) शून्य
(D) अनन्त

Ans – (D) अनन्त


5. माँग की कीमत लोच की श्रेणियाँ कितनी होती हैं ? Most Important
(A) सात
(B) पाँच
(C) बारह
(D) दो

Ans – (B) पाँच


6. आइसक्रीम की कीमत का अध्ययन किया जाता है :
(A) समष्टि अर्थशास्त्र में
(B) व्यष्टि अर्थशास्त्र में
(C) लोक अर्थशास्त्र में
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (B) व्यष्टि अर्थशास्त्र में


7. एक सीधी रेखा माँग वक्र पर माँग की इकाई लोच होगी :
(A) मध्य बिन्दु पर
(B) मध्य बिन्दु से ऊपर
(C) मध्य बिन्दु से नीचे
(D) माँग वक्र के प्रत्येक बिन्दु पर

Ans – (A) मध्य बिन्दु पर


8. यदि कीमत में 18% वृद्धि होने के कारण पूर्ति में 27% वृद्धि होती है, तो पूर्ति की लोच होगी :
(A) 1.5
(B) 0.5
(C) 3.5
(D) 2.5

Ans – (A) 1.5


9. कार तथा पेट्रोल की माँग कहलाती है : Most Important
(A) पूरक
(B) स्थानापन्न
(C) इकाई
(D) शून्य

Ans – (A) पूरक


10. जूते व जुराब की माँग कहलाती है :
(A) स्थानापन्न
(B) पूरक
(C) इकाई
(D) विलासिता

Ans – (A) स्थानापन्न


11. माँग में वृद्धि का कारण है : Most Important
(A) पूरक वस्तु की कीमत में कमी
(B) उपभोक्ता की आय में वृद्धि
(C) प्रतिस्थापन्न वस्तु की कीमत में वृद्धि
(D) उपर्युक्त सभी

Ans – (D) उपर्युक्त सभी


12. जब माँग में प्रतिशत परिवर्तन कीमत में प्रतिशत परिवर्तन से अधिक होता है, तो माँग :
(A) बेलोचदार होगी
(B) लोचदार होगी
(C) पूर्णतया बेलोचदार होगी
(D) इकाई लोचदार होगी

Ans – (B) लोचदार होगी


13. माँग वक्र का ढलान होता है :
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) OX-अक्ष के समानान्तर
(D) OY-अक्ष के समानान्तर

Ans – (D) OY-अक्ष के समानान्तर


14. गिफ्फन वस्तु की स्थिति में, माँग वक्र का ढलान होता है: Most Important
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) OX-अक्ष के समानान्तर
(D) OY-अक्ष के समानान्तर

Ans – (A) धनात्मक


15. कौन-से बाजार के लिए फर्म के लिए माँग वक्र क्षैतिज सरल रेखा होती है ?
(A) एकाधिकारी
(B) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
(C) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(D) अल्पाधिकार

Ans – (B) पूर्ण प्रतिस्पर्धा


16. यदि किसी फर्म का माँग वक्र बाजार माँग वक्र से मेल खाता है, तब :
(A) फर्म कीमत अधिग्राही है
(B) फर्म एकाधिकारी है
(C) फर्म बिना सीमा के कोई भी कीमत निश्चित कर सकती है
(D) सीमान्त आय, औसत आय के बराबर है

Ans – (A) फर्म कीमत अधिग्राही है


17. माँग का सिद्धान्त लागू होता है :
(A) सामान्य वस्तुओं पर
(B) गिफ्फन वस्तुओं पर
(C) प्रतिष्ठा सूचक वस्तुओं पर
(D) इन सभी वस्तुओं पर

Ans – (D) इन सभी वस्तुओं पर


18. किन वस्तुओं पर माँग का नियम लागू होता है ? Most Important
(A) गिफ्फन वस्तुएँ
(B) सामान्य वस्तुएँ
(C) स्थानापन्न वस्तुएँ
(D) प्रतिष्ठासूचक वस्तुएँ

Ans – (B) सामान्य वस्तुएँ


19. कौन-सा पूर्ति की कमी का कारण है ? Most Important
(A) साधन कीमत में गिरावट
(B) अन्य वस्तुओं की कीमत में वृद्धि
(C) उत्पादन कर में वृद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C) उत्पादन कर में वृद्धि


20. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी प्रतिस्थापन वस्तुओं का उदाहरण है ?
(A) कार और पेट्रोल
(B) कॉफी और दूध
(C) लिम्का, पेप्सी कोला
(D) ये सभी

Ans – (C) लिम्का, पेप्सी कोला


21. निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण गलत है ?
(A) MU = ΔTU / ΔQ
(B) TU = ΣMU
(C) MU = TU / Q
(D) MU = TUn -TUn-1

Ans – (C) MU = TU / Q


22. ‘प्रतिफल के नियम’, निम्न में से किस सिद्धान्त के अन्तर्गत अध्ययन किए जाते हैं ?
(A) माँग
(B) कीमत निर्धारण
(C) साधन कीमत
(D) उत्पादन

Ans – (D) उत्पादन


HBSE Class 12 Economics Chapter 3 – उत्पादन तथा लागत MCQ Important Questions 2024-25


1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) TP = AP × L
(B) AP = TP ÷ L
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C) (A) और (B) दोनों


2. जब उत्पादन का स्तर शून्य है, तो कुल परिवर्तनशील लागत (TVC) होगी:
(A) कुल लागत (TC)
(B) शून्य
(C) कुल बंधी लागत (TFC)
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C) कुल बंधी लागत (TFC)


3. जब औसत उत्पादन बढ़ता है, तब सीमान्त उत्पादन :
(A) औसत उत्पादन के बराबर होता है
(B) औसत उत्पादन से अधिक होता है
(C) औसत उत्पादन से कम होता है
(D) शून्य होता है

Ans – (C) औसत उत्पादन से कम होता है


4. जब उत्पादन का स्तर शून्य होता है, तब स्थिर लागत होती है :
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) शून्य
(D) परिवर्तनशील लागत के बराबर

Ans – (A) धनात्मक


5. स्थिर लागत कौन-सी है ?
(A) बिजली बिल
(B) कच्चे माल के खर्चे
(C) दैनिक मजदूरों की मजदूरी
(D) स्थिर पूँजी पर ब्याज

Ans – (D) स्थिर पूँजी पर ब्याज


6. निम्न में कौन सही है ?
(A) TC = TFC × TVC
(B) TC = TFC ÷ TVC
(C) TC = TFC + TVC
(D) TC = TFC – TVC

Ans – (C) TC = TFC + TVC


HBSE Class 12 Economics Chapter 4 – पूर्ण प्रतिस्पर्धा की स्थिति में फर्म का सिद्धांत MCQ Important Questions 2024-25


1. पूर्ण प्रतियोगिता में फर्म के सन्तुलन की स्थिति होती है, जब : Most Important
(A) MC = TR
(B) MC = MR
(C) MC = TC
(D) AC = AR

Ans – (B) MC = MR


2. पूर्ण प्रतियोगिता की अवस्था में, फर्म होती है :
(A) कीमत लेने वाली
(B) कीमत तय करने वाली
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (A) कीमत लेने वाली


3. पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत :
(A) MR वक्र, AR वक्र से नीचे होता है
(B) कीमत औसत आय (AR) = सीमान्त आय (MR)
(C) AR स्थिर रहता है
(D) (B) और (C) दोनों होते हैं

Ans – (D) (B) और (C) दोनों होते हैं


4. सही समीकरण चुनें : Most Important
(A) AR = MR ÷ Q
(B) TR = AR ÷ Q
(C) MR = ΔTR ÷ ΔQ
(D) AR = TR x Q

Ans – (C) MR = ΔTR ÷ ΔQ


5. सही समीकरण चुनिए :
(A) TR = ΣAR
(B) TR = AR / θ
(C) MR = ΔTR / ΔQ
(D) AR = TR × Q

Ans – (C) MR = ΔTR / ΔQ


6. कुल आगम ÷ बेची गई मात्रा (TR ÷ Q) =
(A) AR
(B) MR
(C) TQ
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (A) AR


7. निम्नलिखित स्थितियों में किसमें MR ऋणात्मक हो सकती है ?
(A) जब AR बढ़ रही हो
(B) जब AR घट रही हो
(C) जब AR स्थिर हो
(D) उपरोक्त सभी स्थितियों में

Ans – (B) जब AR घट रही हो


8. जब सीमान्त आय (MR) शून्य है, तब :
(A) TR न्यूनतम है
(B) TR शून्य है
(C) TR अधिकतम है
(D) TR तथा MR बराबर हैं

Ans – (C) TR अधिकतम है


9. समविच्छेद बिन्दु पर फर्म की लाभ तथा हानि होती है: Most Important
(A) शून्य
(B) धनात्मक
(C) ऋणात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (A) शून्य


10. एकाधिकार के अंतर्गत फर्म के माँग वक्र का स्वरूप क्या है ?
(A) पूर्ण लोचदार
(B) पूर्ण बेलोचदार
(C) कम लोचदार
(D) अधिक लोचदार

Ans – (C) कम लोचदार


11. निम्न में से कौन सी विशेषता एकाधिकारी प्रतियोगिता से संबंधित है ?
(A) एक विक्रेता
(B) समरूप वस्तुएँ
(C) फर्म के प्रवेश व निकासी पर प्रतिबंध
(D) वस्तु विभेद

Ans – (D) वस्तु विभेद


12. एकाधिकार के अन्तर्गत औसत आय वक्र :
(A) नीचे की तरफ झुकी होती है
(B) OY-अक्ष के समानान्तर होती है
(C) OX-अक्ष के समानान्तर होती है
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (A) नीचे की तरफ झुकी होती है


13. पूर्ति वक्र होता है :
(A) दाईं ओर नीचे की ओर झुका हुआ
(B) OX-अक्ष के समानान्तर
(C) दाईं ओर ऊपर की ओर झुका हुआ
(D) OY-अक्ष के समानान्तर

Ans – (C) दाईं ओर ऊपर की ओर झुका हुआ


14. जब एक प्रतियोगी वस्तु की कीमत गिरती है, तब इसकी पूर्ति :
(A) में कोई परिवर्तन नहीं होता
(B) घटती है
(C) बढ़ती है
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (B) घटती है


15. MC वक्र, AC वक्र को उस स्थिति में काटता है, जब Most Important
(A) AC वक्र नीचे की ओर गिर रहा होता है।
(B) AC वक्र ऊपर की ओर उठ रहा होता है।
(C) AC वक्र न्यूनतम होता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C) AC वक्र न्यूनतम होता है


16. किस बाजार में विक्रय लागतों का महत्त्व होता है ? Most Important
(A) पूर्ण प्रतियोगिता
(B) एकाधिकार
(C) अपूर्ण प्रतियोगिता
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C) अपूर्ण प्रतियोगिता


17. सामान्य लाभ उत्पन्न होते हैं, जब : Most Important
(A) AR > AC
(B) AR = AC
(D) TR > TC
(C) AR < AC

Ans – (B) AR = AC


18. एक ही वस्तु व सेवा के लिए विभिन्न क्रेताओं से भिन्न-भिन्न कीमतें वसूल करने की क्रिया को क्या कहा जाता है ?
(A) कीमत विस्तार
(B) कीमत संकुचन
(C) कीमत विभेद
(D) उपरोक्त सभी

Ans – (C) कीमत विभेद


19. अभिकथन (A): पूर्ति तथा पूर्ति की मात्रा समरूप धारणाएँ हैं।
तर्क (R) : बाजार पूर्ति अनुसूचि से अभिप्राय समस्त उद्योग की पूर्ति अनुसूचि से है।

(A) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R), अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सत्य हैं तथा तर्क (R), अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) अभिकथन (A) सत्य है, परन्तु तर्क (R) असत्य है।
(D) अभिकथन (A) असत्य है, परन्तु तर्क (R) सत्य है।

Ans – (D) अभिकथन (A) असत्य है, परन्तु तर्क (R) सत्य है।


HBSE Class 12 Economics Chapter 5 – बाज़ार संतुलन MCQ Important Questions 2024-25


1. संतुलन बिन्दु वह बिन्दु है जिस पर माँग व पूर्ति की शक्तियाँ होती हैं :
(A) आगे-पीछे हो जाती है
(B) बराबर नहीं होती
(C) बराबर होती है
(D) कार्य नहीं करती

Ans – (C) बराबर होती है


2. उपभोक्ता सन्तुलन की अवस्था में होता है, जब वह प्राप्त करता है: Most Important
(A) अधिकतम आय
(B) अधिकतम हानि
(C) अधिकतम सन्तुष्टि
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C) अधिकतम सन्तुष्टि


3. अतिपूर्ण रोजगार सन्तुलन की अवस्था में :
(A) केवल कीमतें बढ़ती हैं
(B) वस्तुओं और सेवाओं के प्रवाह में कोई भी वृद्धि नहीं होती है
(C) कुल माँग आवश्यक पूर्ण रोजगार से अधिक होती है
(D) उपरोक्त सभी

Ans – (D) उपरोक्त सभी


4. समग्र पूर्ति के निम्नलिखित में से कौन-से घटक हैं ?
(A) उपभोग
(B) बचत
(C) (A) व (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (D) इनमें से कोई नहीं


5. भुगतान शेष में असन्तुलन की अवस्था में :
(A) भुगतान सन्तुलन आधिक्य में होता है
(B) भुगतान सन्तुलन घाटे में होता है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans – (C) (A) और (B) दोनों


6. संतुलन बिन्दु वह बिन्दु है जिस पर :
(A) माँग > पूर्ति
(B) माँग = पूर्ति
(C) माँग < पूर्ति
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (B) माँग = पूर्ति


7. किस बाजार में फर्म एक कीमत स्वीकारक है ? Most Important
(A) एकाधिकार
(B) पूर्ण प्रतियोगिता
(C) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (B) पूर्ण प्रतियोगिता


Leave a Comment

error: