HBSE Class 12 नैतिक शिक्षा MCQ Important Question Answer 2024 Solution

Class 12 Hindi Naitik Siksha BSEH Solution for Important MCQ Question Answer for Haryana board. CCL Chapter Provide Class 1th to 12th all Subjects Solution With Notes, Question Answer, Summary and Important Questions. Class 12 Hindi mcq, summary, Important Question Answer, Textual Question Answer, Word meaning, Vyakhya are available of नैतिक शिक्षा Book pdf for HBSE.

HBSE Class 12 Naitik Siksha chapter wise Important Multiple Choice / Objective type / MCQ Question answer of complete book ( all Chapters ) for Haryana Board of नैतिक शिक्षा Class 12th Book Solution.

HBSE Class 12 Naitik Siksha Important MCQ Question Answer 2024



HBSE Class 12 नैतिक शिक्षा Chapter 1 – ईश वंदना MCQ Important Question Answer 2024


1. किसके निकट जाने से कष्ट नष्ट हो जाते हैं?
(A) भगवान
(B) शैतान
(C) धरती
(D) जल

Answer

उत्तर -(A) भगवान


HBSE Class 12 नैतिक शिक्षा Chapter 2 – भक्तियोग MCQ Important Question Answer 2024


1. गीता में किसका अद्भुत संगम है?
(A) ज्ञान
(B) कर्म
(C) उपासना
(D) उपरोक्त सभी

Answer

उत्तर -(D) उपरोक्त सभी


2. किसकी सच्ची भक्ति करना ही भक्ति योग है?
(A) भगवान
(B) शैतान
(C) जल
(D) प्रकृति

Answer

उत्तर -(A) भगवान


3. _________ व्यक्ति ही सच्चे अर्थों में भगवान का भगत है।
(A) पापी
(B) प्रेमी
(C) क्षमाशील
(D) दयालु

Answer

उत्तर -(C) क्षमाशील


HBSE Class 12 नैतिक शिक्षा Chapter 3 – सूक्ति सौरभ MCQ Important Question Answer 2024


 

1. सूक्ति का अर्थ है :
(A) अच्छी उक्ति
(B) अच्छा ज्ञान
(C) अच्छा विचार
(D) अच्छे कर्म

Answer

उत्तर -(A) अच्छी उक्ति


2. यजुर्वेद के अनुसार मानव शरीर में कितने ऋषि विद्यमान हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 11

Answer

उत्तर -(C) 7


3. भारतीय संस्कृति के अनुसार कौन देवतुल्य है?
(A) माता
(B) पिता
(C) आचार्य
(D) उपरोक्त सभी

Answer

उत्तर -(D) उपरोक्त सभी


4. सभी बुरे कर्मों की जड़ है :
(A) ज्ञान
(B) दया
(C) लोभ
(D) ईर्ष्या

Answer

उत्तर -(C) लोभ


5. श्री रामचंद्र जी रामायण में किसे स्वर्ग से भी महान बताते हैं?
(A) माता
(B) मातृभूमि
(C) A और B दोनों
(D) श्रीलंका

Answer

उत्तर -(C) A और B दोनों


HBSE Class 12 नैतिक शिक्षा Chapter 4 – हवलदार अब्दुल हमीद MCQ Important Question Answer 2024


1. 1965 के युद्ध में पाकिस्तान ने अमेरिका से कौन से टैंक लिए थे?
(A) क्रूज टैंक
(B) पैटन टैंक
(C) अर्जुन टैंक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

उत्तर -(B) पैटन टैंक


2. 1965 के युद्ध में भारतीय सैनिकों ने किस स्थान को पैटन टैंकों की कब्रगाह बना डाला?
(A) कश्मीर
(B) कसूर क्षेत्र
(C) कराची
(D) पंजाब

Answer

उत्तर -(B) कसूर क्षेत्र


3. हवलदार अब्दुल हमीद ने शत्रु के कितने टैंको को भारत की ओर आते देखा?
(A) 4
(B) 12
(C) 21
(D) 32

Answer

उत्तर -(A) 4


4. हवलदार अब्दुल हमीद ने शत्रु के कितने टैंको को उड़ा दिया?
(A)  3
(B) 4
(C) 1
(D) 2

Answer

उत्तर -(A)  3


5. अब्दुल हम्मीद को मरणोपरांत पदक से सम्मानित किया गया। 
(A) भारत रत्न
(B) परमवीर चक्र
(C) पद्मश्री
(D) पद्मविभूषण

Answer

उत्तर -(B) परमवीर चक्र


HBSE Class 12 नैतिक शिक्षा Chapter 5 – अष्टादश श्लोकी गीता MCQ Important Question Answer 2024


1. जो व्यक्ति अपनी इंद्रियों के भोगो को मन से चिंतन करता है वह कहलाता है :
(A) मिथ्याचारी
(B) पाखंडी
(C) A और B दोनों
(D) धोखेबाज

Answer

उत्तर -(C) A और B दोनों


2. गीता में श्री कृष्ण किस उपदेश देते हैं?
(A) अर्जुन
(B) दुर्योधन
(C) भीम
(D) अभिमन्यु

Answer

उत्तर -(A) अर्जुन


3. गीता किस ग्रंथ से ली गई है?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) ऋग्वेद
(D) पंचतंत्र

Answer

उत्तर -(B) महाभारत


HBSE Class 12 नैतिक शिक्षा Chapter 6 – दुर्गा भाभी MCQ Important Question Answer 2024


1. दुर्गा भाभी का जन्म कब हुआ था?
(A) 7 अक्टूबर 1907
(B) 7 अक्टूबर 1905
(C) 7 अक्टूबर 1912
(D) 7 अक्टूबर 1910

Answer

उत्तर -(A) 7 अक्टूबर 1907


2. दुर्गा भाभी का जन्म कहां पर हुआ था?
(A) कानपुर
(B) मेरठ
(C) इलाहाबाद
(D) अमृतसर

Answer

उत्तर -(C) इलाहाबाद


3. दुर्गा भाभी के पिता किस पद पर नियुक्त थे?
(A) कमांडर
(B) न्यायाधीश
(C) पुलिस अध्यक्ष
(D) वकील

Answer

उत्तर -(B) न्यायाधीश


4. दुर्गा भाभी का विवाह किसके साथ हुआ था?
(A) भगत सिंह
(B) भगवती चरण बोहरा
(C) बटुकेश्वर दत्त
(D) शची

Answer

उत्तर -(B) भगवती चरण बोहरा


5. दुर्गा भाभी का विवाह किस आयु में हुआ था?
(A) 23 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 11 वर्ष

Answer

उत्तर -(D) 11 वर्ष


6. दुर्गा भाभी के बेटे का क्या नाम था?
(A) भगत सिंह
(B) भगवती चरण बोहरा
(C) बटुकेश्वर दत्त
(D) शची

Answer

उत्तर -(D) शची


7. रेलवे स्टेशन पहुंचकर भगत सिंह और दुर्गा भाभी किस श्रेणी के डिब्बे में सवार हुए
(A) प्रथम श्रेणी
(B) द्वितीय श्रेणी
(C) तृतीय श्रेणी
(D) सामान्य डिब्बा

Answer

उत्तर -(A) प्रथम श्रेणी


8. भगत सिंह व राजगुरु को लाहौर से बाहर निकलने का श्रेय किसे जाता है?
(A) दुर्गा भाभी
(B) महात्मा गांधी
(C) बटुकेश्वर दत्त
(D) लाला लाजपत राय

Answer

उत्तर -(A) दुर्गा भाभी


9. भगत सिंह ने असेंबली में बम विस्फोट कब किया?
(A) 8 अप्रैल 1929
(B) 8 अप्रैल 1925
(C) 8 अप्रैल 1923
(D) 8 अप्रैल 1921

Answer

उत्तर -(A) 8 अप्रैल 1929


10. मुंबई के गवर्नर हेली की हत्या में कौन शामिल था?
(A) दुर्गा भाभी
(B) सुखदेव
(C) पृथ्वी सिंह आजाद
(D) उपरोक्त सभी

Answer

उत्तर -(D) उपरोक्त सभी


11. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी कब दी गई?
(A) 23 मार्च 1920
(B) 23 मार्च 1932
(C) 23 मार्च 1931
(D) 23 मार्च 1928

Answer

उत्तर -(C) 23 मार्च 1931


12. तीन वर्ष की पाबंदी के दौरान दुर्गा भाभी ने किस विद्यालय में शिक्षिका के रुप में कार्य किया ?
(A) प्यारे लाल कन्या विद्यालय
(B) माण्टेरी स्कूल लखनऊ
(C) बालनिकेतन विद्यामन्दिर दिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

उत्तर -(A) प्यारे लाल कन्या विद्यालय


13. दुर्गा भाभी को दिल्ली कांग्रेस समिति की अध्यक्षा कब चुना गया?
(A) 1935
(B) 1939
(C) 1937
(D) 1940

Answer

उत्तर -(C) 1937


14. दुर्गा भाभी ने लखनऊ में पहला माण्टेसरी स्कूल कब खिला?
(A) 1935
(B) 1939
(C) 1937
(D) 1940

Answer

उत्तर -(D) 1940


15. दुर्गा भाभी का निधन कब हुआ?
(A) 14 अक्टूबर 1992
(B) 14 अक्टूबर 1999
(C) 14 अक्टूबर 2005
(D) 14 अक्टूबर 2003

Answer

उत्तर -(B) 14 अक्टूबर 1999


HBSE Class 12 नैतिक शिक्षा Chapter 7 – विज्ञानाचार्य डॉ. जगदीश चंद्र बसु MCQ Important Question Answer 2024


1. जगदीश चंद्र का जन्म कब हुआ था?
(A) 30 नवंबर 1958
(B) 30 नवंबर 1858
(C) 30 नवंबर 1905
(D) 30 नवंबर 1917

Answer

उत्तर -(B) 30 नवंबर 1858


2. जगदीश चंद्र बसु का जन्म किस देश में हुआ था?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका

Answer

उत्तर -(C) बांग्लादेश


3. जगदीश चंद्र बसु के पिता का क्या नाम था?
(A) भगवानदास
(B) भगवान चंद्र बसु
(C) जयराम चंद्र बसु
(D) भवानी चंद्र बसु

Answer

उत्तर -(B) भगवान चंद्र बसु


4. जगदीश चंद्र बसु की माता का क्या नाम था?
(A) बामा सुंदरी
(B) महामाया
(C) त्रिशला
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

उत्तर -(A) बामा सुंदरी


5. जगदीश चंद्र बसु को किसके जीवन से संघर्ष करते रहने की प्रेरणा मिली?
(A) कर्ण
(B) भीष्म पितामह
(C) दुर्योधन
(D) भीम

Answer

उत्तर -(A) कर्ण


6. बसु उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड कब गए?
(A) 1895
(B) 1905
(C) 1880
(D) 1885

Answer

उत्तर -(C) 1880


7. बसु अपनी उच्च शिक्षा पूरी करके भारत कब लौट आए?
(A) 1895
(B) 1905
(C) 1880
(D) 1885

Answer

उत्तर -(D) 1885


8. जगदीश चंद्र बसु ने शॉर्ट रेडियो तरंगों की खोज कब की?
(A) 1895
(B) 1905
(C) 1880
(D) 1885

Answer

उत्तर -(D) 1885


9. जगदीश चंद्र बसु का विवाह कब हुआ?
(A) 1880
(B) 1885
(C) 1887
(D) 1896

Answer

उत्तर -(C) 1887


10. जगदीश चंद्र बसु का विवाह किसके साथ हुआ?
(A) यशोदा
(B) कमला
(C) अबला दास
(D) महामाया

Answer

उत्तर -(C) अबला दास


11. जगदीश चंद्र बसु यूरोपीय वैज्ञानिकों के निमंत्रण पर इंग्लैंड कब गए?
(A) 1880
(B) 1885
(C) 1887
(D) 1896

Answer

उत्तर -(D) 1896


12. ‘बोस शोध संस्थान’ की स्थापना कब हुई?
(A) 30 नवंबर 1958
(B) 30 नवंबर 1858
(C) 30 नवंबर 1905
(D) 30 नवंबर 1917

Answer

उत्तर -(D) 30 नवंबर 1917


13. जगदीश चंद्र बसु का देहांत कब हुआ?
(A) 23 नवंबर 1937
(B) 30 नवंबर 1940
(C) 23 नवंबर 1945
(D) 23 नवंबर 1935

Answer

उत्तर -(A) 23 नवंबर 1937


14. डॉ जगदीश चंद्र बसु का निधन किस बीमारी के कारण हुआ?
(A) मधुमेह
(B) रक्तचाप
(C) A और B दोनों
(D) कैंसर

Answer

उत्तर -(C) A और B दोनों


15. जगदीश चंद्र बसु के निधन के समय उनकी आयु कितनी थी?
(A) 69 वर्ष
(B) 46 वर्ष
(C) 79 वर्ष
(D) 87 वर्ष

Answer

उत्तर -(C) 79 वर्ष


16. गरीब और पिछड़ी जाति के बच्चों के प्रति बसु के क्या विचार थे ?
(क) आदमी परिश्रम से ही ऊँचा होता है, धन या जाति से नहीं ।
(ख) मनुष्य बल हीन तो आत्मबल के गिरने या नष्ट होने से होता है।
(ग) (क) और (ख) दोनों
(घ) (क) और (ख) में से कोई नहीं

Answer

उत्तर -(ग) (क) और (ख) दोनों


HBSE Class 12 नैतिक शिक्षा Chapter 8 – अहिंसा के साधक महात्मा बुद्ध MCQ Important Question Answer 2024


1. महात्मा बुद्ध के बचपन का क्या नाम था?
(A) वर्धमान
(B) सिद्धार्थ
(C) अशोक
(D) देवदत्त

Answer

उत्तर -(B) सिद्धार्थ


2. महात्मा बुद्ध का जन्म कब हुआ था?
(A) 562 ईसा पूर्व
(B) 540 ईसा पूर्व
(C) 532 ईसा पूर्व
(D) 502 ईसा पूर्व

Answer

उत्तर -(A) 562 ईसा पूर्व


3. महात्मा बुद्ध का जन्म किस स्थान पर हुआ था?
(A) लुम्बिनी
(B) सारनाथ
(C) गया
(D) कुशीनगर

Answer

उत्तर -(A) लुम्बिनी


4. महात्मा बुद्ध के पिता का क्या नाम था?
(A) अशोक
(B) शुद्धोधन
(C) गौतम
(D) देवदत्त

Answer

उत्तर -(B) शुद्धोधन


5. महात्मा बुद्ध की माता का क्या नाम था?
(A) यशोधरा
(B) कमला
(C) गौतमी
(D) महामाया

Answer

उत्तर -(D) महामाया


6. सिद्धार्थ के जन्म के कितने दिन बाद उनकी माता का देहांत हो गया?
(A) 2 दिन
(B) 7 दिन
(C) 12 दिन
(D) 23 दिन

Answer

उत्तर -(B) 7 दिन


7. सिद्धार्थ का पालन पोषण किसने किया?
(A) यशोधरा
(B) कमला
(C) गौतमी
(D) महामाया

Answer

उत्तर -(C) गौतमी


8. सिद्धार्थ के चचेरे भाई का क्या नाम था?
(A) अशोक
(B) शुद्धोधन
(C) गौतम
(D) देवदत्त

Answer

उत्तर -(D) देवदत्त


9. सिद्धार्थ का विवाह किसके साथ हुआ?
(A) यशोधरा
(B) कमला
(C) गौतमी
(D) महामाया

Answer

उत्तर -(A) यशोधरा


10. विवाह के समय सिद्धार्थ की आयु कितनी थी?
(A) 12‌ वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 18 वर्ष

Answer

उत्तर -(C) 16 वर्ष


11. विवाह के कितने वर्षों पश्चात सिद्धार्थ को पुत्र की प्राप्ति हुई?
(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 13 वर्ष

Answer

उत्तर -(D) 13 वर्ष


12. कितने वर्षों की कठोर तपस्या के बाद सिद्धार्थ को ज्ञान प्राप्ति हुई?
(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 13 वर्ष

Answer

उत्तर -(B) 6 वर्ष


13. महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति किस स्थान पर हुई?
(A) लुम्बिनी
(B) सारनाथ
(C) गया
(D) कुशीनगर

Answer

उत्तर -(C) गया


14. महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति किस वृक्ष के नीचे हुई?
(A) नीम
(B) पीपल
(C) बरगद
(D) देवदार

Answer

उत्तर -(B) पीपल


15. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहां दिया?
(A) लुम्बिनी
(B) सारनाथ
(C) गया
(D) कुशीनगर

Answer

उत्तर -(B) सारनाथ


16. बुद्ध ने लोगों से किस मार्ग का पालन करने के लिए कहा?
(A) सत्य मार्ग
(B) शांति मार्ग
(C) अष्टमार्ग
(D) पवित्र मार्ग

Answer

उत्तर -(C) अष्टमार्ग


17. महात्मा बुद्ध का स्वर्गवास किस आयु में हुआ?
(A) 69 वर्ष
(B) 46 वर्ष
(C) 79 वर्ष
(D) 80 वर्ष

Answer

उत्तर -(D) 80 वर्ष


18. महात्मा बुद्ध का स्वर्गवास किस स्थान पर हुआ?
(A) लुम्बिनी
(B) सारनाथ
(C) गया
(D) कुशीनगर

Answer

उत्तर -(D) कुशीनगर


19. महात्मा बुद्ध का स्वर्गवास कब हुआ?
(A) 662 ईसा पूर्व
(B) 640 ईसा पूर्व
(C) 642 ईसा पूर्व
(D) 602 ईसा पूर्व

Answer

उत्तर -(C) 642 ईसा पूर्व


20. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य बुद्ध द्वारा बताए गए चार सत्यों में से सही नहीं है।
(क) संसार दुःखों का घर है।
(ख) संसार सुखों का घर है।
(ग) दुःखों का मूल कारण मनुष्य की तृष्णा एवं लालसा है।
(घ) तृष्णा पर विजय पाकर दुःखों पर मुक्ति पाई जा सकती है।

Answer

उत्तर -(ख) संसार सुखों का घर है।


HBSE Class 12 नैतिक शिक्षा Chapter 9 – मदनलाल ढींगरा MCQ Important Question Answer 2024


1. मदनलाल ढींगरा के पिता का क्या नाम था?
(A) दित्तामल
(B) देव राय
(C) मदनलाल
(D) मोहनलाल

Answer

उत्तर -(A) दित्तामल


2. मदनलाल ढींगरा का जन्म कब हुआ था?
(A) 1868
(B) 1850
(C) 1887
(D) 1880

Answer

उत्तर -(C) 1887


3. मदनलाल ढींगरा का जन्म कहां पर हुआ था?
(A) लुधियाना
(B) लाहौर
(C) अमृतसर
(D) कश्मीर

Answer

उत्तर -(C) अमृतसर


4. रायसाहब दित्तामल के कितने बच्चे थे?
(A) 7
(B) 5
(C) 8
(D) 11

Answer

उत्तर -(C) 8


5. मदनलाल ढींगरा ब्रिटेन कब गए?
(A) 1904
(B) 1905
(C) 1906
(D) 1909

Answer

उत्तर -(C) 1906


6. मदनलाल ढींगरा किस आयु में ब्रिटेन गए?
(A) 15 वर्ष
(B) 16 वर्ष
(C) 23 वर्ष
(D) 19 वर्ष

Answer

उत्तर -(D) 19 वर्ष


7. लंदन में भारतीयों द्वारा बनाई गई संस्था का क्या नाम था?
(A) इंडिया हाउस
(B) भारतीय हाउस
(C) ब्रिटेन हाउस
(D) शरणार्थी हाउस

Answer

उत्तर -(A) इंडिया हाउस


8. इंडिया हाउस के संस्थापक कौन थे?
(A) मदनलाल ढींगरा
(B) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(C) वीर सावरकर
(D) वीरेंद्र नाथ चट्टोपाध्याय

Answer

उत्तर -(B) श्यामजी कृष्ण वर्मा


9. नेशनल इंडियन एसोसिएशन का इंपीरियल इंस्टिट्यूट में समारोह कब था?
(A) 1 जुलाई 1919
(B) 1 जुलाई 1907
(C) 1 जुलाई 1909
(D) 1 जुलाई 1913

Answer

उत्तर -(C) 1 जुलाई 1909


10. कर्जन विली की जीवन लीला किसने समाप्त की?
(A) मदनलाल ढींगरा
(B) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(C) वीर सावरकर
(D) वीरेंद्र नाथ चट्टोपाध्याय

Answer

उत्तर -(A) मदनलाल ढींगरा


11. कर्जन विली की जीवन लीला मदनलाल ढींगरा ने कब समाप्त की?
(A) 1 जुलाई 1919
(B) 1 जुलाई 1907
(C) 1 जुलाई 1909
(D) 1 जुलाई 1913

Answer

उत्तर -(C) 1 जुलाई 1909


12. मदनलाल ढींगरा को फांसी पर कब लटकाया गया?
(A) 17 अगस्त 1919
(B) 17 अगस्त 1909
(C) 17 अगस्त 1911
(D) 17 अगस्त 1913

Answer

उत्तर -(B) 17 अगस्त 1909


HBSE Class 12 नैतिक शिक्षा Chapter 10 – शाश्वत नैतिक मूल्य MCQ Important Question Answer 2024


1. धर्म की आत्मा है :
(A) स्वार्थ
(B) नैतिकता
(C) सदाचार
(D) अहिंसा

Answer

उत्तर -(B) नैतिकता


2. यूनानी दार्शनिक प्लेटो ने कितने प्रकार के सद्गुणों का उल्लेख किया है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Answer

उत्तर -(B) 4


3. पतंजलि के योगसूत्र में कितने प्रकार के सद्गुणों का उल्लेख मिलता है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Answer

उत्तर -(C) 5


4. महात्मा बुद्ध ने अपने शिष्यों को जिस मार्ग पर चलने के लिए कहा उसके कितने अंग हैं?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10

Answer

उत्तर -(C) 8


5. महात्मा बुद्ध ने अपने शिष्यों को किस मार्ग पर चलने के लिए कहा?
(A) सत्य मार्ग
(B) शांति मार्ग
(C) अष्टमार्ग
(D) पवित्र मार्ग

Answer

उत्तर -(C) अष्टमार्ग


6. जैन धर्म के अनुसार अस्तेय क्या है?
(A) चोरी न करना
(B) आवश्यकता से अधिक धन संग्रह न करना
(C) सत्य बोलना
(D) हिंसा न करना

Answer

उत्तर -(A) चोरी न करना


7. जैन धर्म के अनुसार अपरिग्रह क्या है?
(A) चोरी न करना
(B) आवश्यकता से अधिक धन संग्रह न करना
(C) सत्य बोलना
(D) हिंसा न करना

Answer

उत्तर -(B) आवश्यकता से अधिक धन संग्रह न करना


HBSE Class 12 नैतिक शिक्षा Chapter 11 – गोस्वामी तुलसीदास MCQ Important Question Answer 2024


1. रामचरितमानस के रचयिता कौन हैं?
(A) तुलसीदास
(B) कबीरदास
(C) सूरदास
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

उत्तर -(A) तुलसीदास


2. राम किनके संग भोजन करते हैं?
(A) पिता
(B) माता
(C) भाई
(D) मित्र

Answer

उत्तर -(A) पिता


HBSE Class 12 नैतिक शिक्षा Chapter 12 – संगठन सूक्ति MCQ Important Question Answer 2024


1. सृष्टि का निर्माण कौन करता है?
(A) भगवान
(B) मिट्टी
(C) जल
(D) शैतान

Answer

उत्तर -(A) भगवान


HBSE Class 12 नैतिक शिक्षा Chapter 13 – लौहपुरुष सरदार वल्लभभई पटेल MCQ Important Question Answer 2024


1. सरदार वल्लभभाई पटेल को किस नाम से जाना जाता है?
(A) लौहपुरुष
(B) मिसाइल मैन
(C) ज्ञानी पुरुष
(D) सर्वज्ञता

Answer

उत्तर -(A) लौहपुरुष


2. वल्लभभाई पटेल को केस की पैरवी के दौरान तार से किसके निधन का समाचार मिला था?
(A) भाई
(B) स्वतंत्रता सेनानी
(C) पत्नी
(D) मित्र

Answer

उत्तर -(C) पत्नी


HBSE Class 12 नैतिक शिक्षा Chapter 14 – करतार सिंह सराबा MCQ Important Question Answer 2024


1. करतार सिंह सराबा ने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति कब दी?
(A) 1 नवंबर 1966
(B) 1 नवंबर 1915
(C) 1 नवंबर 1916
(D) 1 नवंबर 1906

Answer

उत्तर -(C) 1 नवंबर 1916


2. जिस दिन करतार सिंह सराबा फांसी पर चढ़े, उस दिन उनके शरीर का वजन कितना बढ़ गया था?
(A) 3 पौंड
(B) 5 पौंड
(C) 10 पौंड
(D) 15 पौंड

Answer

उत्तर -(C) 10 पौंड


3. करतार सिंह सराबा का जन्म कब हुआ था?
(A) 1858
(B) 1890
(C) 1896
(D) 1904

Answer

उत्तर -(C) 1896


4. करतार सिंह सराबा का जन्म कहां पर हुआ था?
(A) अमृतसर
(B) लुधियाना
(C) जालंधर
(D) कानपुर

Answer

उत्तर -(B) लुधियाना


5. करतार सिंह सराबा ने अमेरिका में किस समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया?
(A) जय भारत
(B) हिंदुस्तान
(C) गदर
(D) गजट

Answer

उत्तर -(C) गदर


6. करतार सिंह सराबा और उसके अन्य साथियों ने मिलकर किस दिन विद्रोह करने का निश्चित किया था?
(A) 21 नवंबर 1915
(B) 21 फरवरी 1915
(C) 21 जुलाई 1915
(D) 21 जनवरी 1915

Answer

उत्तर -(B) 21 फरवरी 1915


7. ‘साहस से मर जाने पर मुझे बागी का खिताब देना – यह कथन किसका है ।
(क) रासबिहारी बोस
(ख) शचीन्द्रनाथ सान्याल
(ग) करतार सिंह सराबा
(घ) सरदार वल्लभभाई पटेल

Answer

उत्तर -(ग) करतार सिंह सराबा


HBSE Class 12 नैतिक शिक्षा Chapter 15 – तीन मछलियाँ MCQ Important Question Answer 2024


1. निम्नलिखित में से कौन सी मछली तालाब में रहती थी?
(A) अनागतविधाता
(B) प्रत्युत्पन्नमति
(C) यद्भविष्य
(D) उपरोक्त सभी

Answer

उत्तर -(D) उपरोक्त सभी


2. विपत्ति को भांप कर उससे बचने का उपाय करने वाली मछली का क्या नाम था?
(A) अनागतविधाता
(B) प्रत्युत्पन्नमति
(C) यद्भविष्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

उत्तर -(A) अनागतविधाता


3. किस्मत के भरोसे रहने वाली मछली का क्या नाम था?
(A) अनागतविधाता
(B) प्रत्युत्पन्नमति
(C) यद्भविष्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

उत्तर -(C) यद्भविष्य


4. संकट के समय तुरंत अपनी सूझबूझ से बचने वाली मछली का क्या नाम था?
(A) अनागतविधाता
(B) प्रत्युत्पन्नमति
(C) यद्भविष्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

उत्तर -(B) प्रत्युत्पन्नमति


HBSE Class 12 नैतिक शिक्षा Chapter 16 – स्वच्छता MCQ Important Question Answer 2024


1. भोजन जहरीला किससे होता है?
(A) स्टेफाइलोकोकस
(B) सल्मानेला
(C) क्लोस्ट्रीडियम
(D) कैम्पाइलोबैक्टर

Answer

उत्तर -(A) स्टेफाइलोकोकस


2. मनुष्य व जानवरों की आँतो में कौन सा जीवाणु पाया जाता है?
(A) स्टेफाइलोकोकस
(B) सल्मानेला
(C) क्लोस्ट्रीडियम
(D) कैम्पाइलोबैक्टर

Answer

उत्तर -(B) सल्मानेला


3. बैक्टीरिया कितनी देर में दोगुने हो जाते हैं?
(A) 10 मिनट
(B) 20 मिनट
(C) 30 मिनट
(D) 40 मिनट

Answer

उत्तर -(B) 20 मिनट


4. भारत को स्वच्छ बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अभियान कब प्रारंभ किया था?
(A) 2 अक्टूबर 2015
(B) 2 अक्टूबर 2014
(C) 2 अक्टूबर 2019
(D) 2 अक्टूबर 2021

Answer

उत्तर -(B) 2 अक्टूबर 2014


HBSE Class 12 नैतिक शिक्षा Chapter 17 – हेमचंद्र विक्रमादित्य MCQ Important Question Answer 2024


1. हेमू का पूरा नाम क्या था?
(A) हेमंत शाह
(B) हेमचंद्र विक्रमादित्य
(C) हेमचंद्र शाह
(D) हेमंत विक्रमादित्य

Answer

उत्तर -(B) हेमचंद्र विक्रमादित्य


2. हेमू ने अपने जीवन काल में कितने युद्ध जीते थे?
(A) 12
(B) 16
(C) 18
(D) 22

Answer

उत्तर -(D) 22


3. हेमचंद्र विक्रमादित्य किस युद्ध में मारा गया?
(A) पानीपत का प्रथम युद्ध
(B) पानीपत का द्वितीय युद्ध
(C) पानीपत का तृतीय युद्ध
(D) बक्सर का युद्ध

Answer

उत्तर -(B) पानीपत का द्वितीय युद्ध


4. हेमचंद्र विक्रमादित्य और अकबर के बीच कौन सा युद्ध हुआ था?
(A) पानीपत का प्रथम युद्ध
(B) पानीपत का द्वितीय युद्ध
(C) पानीपत का तृतीय युद्ध
(D) बक्सर का युद्ध

Answer

उत्तर -(B) पानीपत का द्वितीय युद्ध


5. हेमू के पिता का क्या नाम था?
(A) राय बहादुर
(B) राय पूरणमल
(C) राय पूर्णदास
(D) राय विक्रमादित्य

Answer

उत्तर -(C) राय पूर्णदास


6. हेमू का जन्म कहां पर हुआ था?
(A) अलवर
(B) रेवाड़ी
(C) बीकानेर
(D) झज्जर

Answer

उत्तर -(A) अलवर


7. हेमू का जन्म कब हुआ था?
(A) 1501
(B) 1556
(C) 1587
(D) 1609

Answer

उत्तर -(A) 1501


8. हेमू का परिवार हरियाणा के किस जिले में आकर बस गया था?
(A) पानीपत
(B) रेवाड़ी
(C) झज्जर
(D) हिसार

Answer

उत्तर -(B) रेवाड़ी


9. इस्लामशाह की मृत्यु कब हुई?
(A) 30 अक्टूबर 1552
(B) 30 अक्टूबर 1553
(C) 30 अक्टूबर 1554
(D) 30 अक्टूबर 1555

Answer

उत्तर -(B) 30 अक्टूबर 1553


10. हेमचंद्र विक्रमादित्य और अकबर के बीच युद्ध कब हुआ था?
(A) 1553
(B) 1556
(C) 1560
(D) 1566

Answer

उत्तर -(B) 1556


11. आदिलशाह ने हेमू को किस उपाधि से नवाजा?
(A) सम्राट
(B) विक्रमादित्य
(C) अमीर
(D) सुल्तान

Answer

उत्तर -(B) विक्रमादित्य


12. हेमू के हाथी का क्या नाम था?
(A) हवाई
(B) बुलंद
(C) गर्जन
(D) तूफान

Answer

उत्तर -(A) हवाई


13. इस्लामशाह ने हेमू को कौन सा खिताब दिया था?
(A) सम्राट
(B) विक्रमादित्य
(C) अमीर
(D) सुल्तान

Answer

उत्तर -(C) अमीर


HBSE Class 12 नैतिक शिक्षा Chapter 18 – जगत् की उत्पत्ति MCQ Important Question Answer 2024


1. ऋग्वेद के ‘पुरुष सूक्त’ में संसार की उत्पत्ति किससे मानी गई है?
(A) विश्वकर्मा
(B) ब्रह्मा
(C) विराट् पुरुष
(D) भगवान शिव

Answer

उत्तर -(C) विराट् पुरुष


2. भारतीय दर्शन कितने भागों में विभाजित हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 7

Answer

उत्तर -(B) 2


3. बौद्ध दार्शनिकों के अनुसार इस जगत की उत्पत्ति कितने स्कन्धों के मिश्रण से होती हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Answer

उत्तर -(C) 5


4. जैनदर्शन के अनुसार जगत कितने प्रकार के पदार्थ में विभाजित हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 7

Answer

उत्तर -(B) 2


5. ‘दा क्रस्ट ऑफ़ दा अर्थ’ ग्रंथ किस अंग्रेजी विद्वान ने लिखा है?
(A) कास्तेद बफन
(B) बी. लेविन
(C) ए. ओ. हयूम
(D) एलाविसा

Answer

उत्तर -(B) बी. लेविन


HBSE Class 12 नैतिक शिक्षा Chapter 19 – पारस्परिक सद्भावना MCQ Important Question Answer 2024


1. देवता का वैचारिक अर्थ है :
(A) जो दान करता है
(B) जो देता है
(C) जो मांगता है
(D) जो दाया दिखाता है

Answer

उत्तर -(B) जो देता है


2. हमारे लिए देवतुल्य कौन है?
(A) माता
(B) पिता
(C) अध्यापक
(D) उपरोक्त सभी

Answer

उत्तर -(D) उपरोक्त सभी


 

Leave a Comment