HBSE Class 12 Political Science ( राजनीति विज्ञान ) MCQ Important Question Answer in Hindi 2024 PDF

Class 12 राजनीति विज्ञान Important MCQ Question Answer for Haryana board Exams. CCL Chapter Provide Class 1th to 12th all Subjects Solution With Notes, Question Answer, Summary and Important Questions. Class 12 Political Science mcq, summary, Important Question Answer, Textual Question Answer are available for HBSE.

Also Read – Class 12 राजनीति विज्ञान NCERT Solution

HBSE Class 12 Political Science / राजनीति विज्ञान Important MCQ Question Answer / Objective Type Questions with answer in Hindi for Haryana Board.

HBSE Class 12 Political Science ( राजनीति विज्ञान ) MCQ Important Questions with Answer in Hindi 2024 


Book – समकालीन विश्व राजनीति


HBSE Class 12 राजनीति विज्ञान Chapter 1 – दो ध्रुवीयता का अंत MCQ Important Question Answer 2024


1. शॉक थेरेपी मॉडल निम्नलिखित में से किसके द्वारा निर्देशित था ?
(A) विश्व बैंक द्वारा
(B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा
(C) अमेरिका एवं पश्चिमी गुट द्वारा
(D) उपरोक्त सभी

Answer

Ans – (D) उपरोक्त सभी


2. मिखाईल गोर्बाचेव भूतपूर्व सोवियत संघ (U.S.S.R.) के राष्ट्रपति कब बने थे ?
(A) सन् 1985 में
(B) सन् 1986 में
(C) सन् 1987 में
(D) सन् 1988 में

Answer

Ans – (A) सन् 1985 में


3. शीत युद्ध के बाद विश्व बना हुआ है :
(A) एकध्रुवीय
(B) द्विध्रुवीय
(C) बहु-ध्रुवीय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

Ans – (A) एकध्रुवीय


HBSE Class 12 राजनीति विज्ञान Chapter 2 – समकालीन सत्ता के केंद्र MCQ Important Question Answer 2024


1. रूस में साम्यवादी क्रान्ति कब हुई ?
(A) सन् 1901 में
(B) सन् 1906 में
(C) सन् 1907 में
(D) सन् 1917 में

Answer

Ans – (D) सन् 1917 में


2. जापान की अर्थव्यवस्था का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) दसवाँ

Answer

Ans – (C) तृतीय


3. जर्मनी का एकीकरण कब हुआ ?
(A) सन् 1930 में
(B) सन् 1990 में
(C) सन् 1993 में
(D) सन् 1995 में

Answer

Ans – (B) सन् 1990 में


4. पूर्वी एवं पश्चिमी जर्मनी का एकीकरण कब हुआ ?
(A) सन् 1980 में
(B) सन् 1990 में
(C) सन् 1991 में
(D) सन् 1992 में

Answer

Ans – (B) सन् 1990 में


5. यूरोपीय संसद का पहला प्रत्यक्ष चुनाव कब हुआ ?
(A) सन् 1957 में
(B) सन् 1959 में
(C) सन् 1969 में
(D) सन् 1979 में

Answer

Ans – (D) सन् 1979 में


6. अमेरिका की आर्थिक वर्चस्वता को कौन चुनौती दे रहा है ?
(A) जापान
(B) चीन
(C) भारत
(D) उपरोक्त सभी

Answer

Ans – (B) चीन


7. कौन-सा देश विश्व में सबसे अधिक रक्षा पर खर्च करता है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) रूस

Answer

Ans – (C) अमेरिका


HBSE Class 12 राजनीति विज्ञान Chapter 3 – समकालीन दक्षिण एशिया MCQ Important Question Answer 2024


1. निम्नलिखित में से कौन देश दक्षिण एशिया के देशों में शामिल है ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) उपरोक्त सभी

Answer

Ans –  (D) उपरोक्त सभी


2. निम्न एक देश सार्क का सदस्य नहीं है :
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) भूटान
(D) चीन

Answer

Ans – (D) चीन


3. ‘सार्क’ (SAARC) की स्थापना कब हुई ?
(A) 1982 में
(B) 1985 में
(C) 1986 में
(D) 1990 में

Answer

Ans – (B) 1985 में


4. वर्तमान में ‘सार्क’ (SAARC) में कितने देश हैं ?
(A) छह
(B) सात
(C) आठ
(D) नौ

Answer

Ans – (C) आठ


5. निम्नलिखित देशों में से सार्क (SAARC) का सदस्य है :
(A) भारत
(B) इंग्लैण्ड
(C) अमेरिका
(D) रूस

Answer

Ans – (A) भारत


6. ‘सार्क’ (SAARC) का प्रथम शिखर सम्मेलन निम्नलिखित देश में हुआ :
(A) भारत में
(B) पाकिस्तान में
(C) बांग्लादेश में
(D) श्रीलंका में

Answer

Ans – (C) बांग्लादेश में


7. ‘सार्क’ (SAARC) का मुख्यालय स्थित है :
(A) नई दिल्ली (भारत) में
(B) कराची (पाकिस्तान) में
(C) काठमांडू (नेपाल) में
(D) कोलम्बो (श्रीलंका) में

Answer

Ans – (C) काठमांडू (नेपाल) में


8. ‘शिमला समझौता’ किनके बीच हुआ था ?
(A) भारत-चीन के
(B) चीन-पाकिस्तान के
(C) भारत-पाकिस्तान के
(D) भारत-रूस के

Answer

Ans –  (C) भारत-पाकिस्तान के


9. श्रीलंका ने किस वर्ष स्वतन्त्रता प्राप्त की ?
(A) 1947 में
(B) 1957 में
(C) 1948 में
(D) 1958 में

Answer

Ans – (C) 1948 में


10. फरक्का समस्या का संबंध किन देशों से है ?
(A) भारत-श्रीलंका
(B) भारत-भूटान
(C) भारत-चीन
(D) भारत-बांग्लादेश

Answer

Ans – (D) भारत-बांग्लादेश


11. भारत-आसियान (ASEAN) के बीच ‘मुक्त व्यापार समझौता’ कब लागू हुआ ?
(A) 1 दिसम्बर, 2009 को
(B) 1 जनवरी, 2010 को
(C) 1 जनवरी, 2009 को
(D) 1 सितम्बर, 2010 को

Answer

Ans – (B) 1 जनवरी, 2010 को


12. सन् 1966 में भारत और पाकिस्तान के बीच कौन-सा समझौता हुआ ?
(A) लाहौर समझौता
(B) ताशकन्द समझौता
(C) शिमला समझौता
(D) आगरा समझौता

Answer

Ans – (B) ताशकन्द समझौता


HBSE Class 12 राजनीति विज्ञान Chapter 4 – अंतरराष्ट्रीय संगठन MCQ Important Question Answer 2024


1. अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का मुख्यालय स्थित है :
(A) जेनेवा में
(B) न्यूयॉर्क में
(C) वाशिंगटन में
(D) पेरिस में

Answer

Ans – (A) जेनेवा में


2. ‘संयुक्त राष्ट्र बाल आपातकालीन कोष’ (UNICEF) का मुख्यालय स्थित है :
(A) पेरिस में
(B) रोम में
(C) जेनेवा में
(D) न्यूयॉर्क में

Answer

Ans – (D) न्यूयॉर्क में


3. यूनेस्को (UNESCO) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(B) पेरिस
(C) कराची
(D) लंदन

Answer

Ans – (B) पेरिस


4. निम्न एक भारतीय सन् 1982 में अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश चुने गये थे :
(A) डॉ० नगेन्द्र सिंह
(B) डॉ० राधाकृष्णन
(C) एच० एम० बेग
(D) ए० एन० रे

Answer

Ans – (A) डॉ० नगेन्द्र सिंह


5. द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त हुआ था :
(A) 1939 ई० में
(B) 1941 ई० में
(C) 1943 ई० में
(D) 1945 ई० में

Answer

Ans – (D) 1945 ई० में


6. विश्व व्यापार संगठन (W. T. O.) अस्तित्व में कब आया ?
(A) 1 जनवरी, 1995 को
(B) 1 फरवरी, 1995 को
(C) 1 दिसम्बर, 1994 को
(D) 1 दिसम्बर, 1995 को

Answer

Ans – (A) 1 जनवरी, 1995 को


7. सुरक्षा परिषद् में स्थायी सदस्य राष्ट्रों की संख्या है।
(A) 5
(B) 10
(C) 12
(D) 15

Answer

Ans – (A) 5


HBSE Class 12 राजनीति विज्ञान Chapter 5 – समकालीन विश्व में सुरक्षा MCQ Important Question Answer 2024


1. संयुक्त राज्य अमेरिका पर हुए आतंकवादी हमले को किस नाम से पुकारा जाता है ?
(A) इलेवन-नाइन
(B) नाइन – इलेवन
(C) गृहयुद्ध
(D) तालिबानी युद्ध

Answer

Ans – (B) नाइन – इलेवन


2. 9/11 की घटना के समय अमेरिका का राष्ट्रपति कौन था ?
(A) बिल क्लिंटन
(B) जिमी कार्टर
(C) जार्ज बुश
(D) निक्सन

Answer

Ans – (C) जार्ज बुश


3. 9/11 ( नाइन इलेवन) की आतंकवादी घटना का संबंध किस देश से है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) पाकिस्तान

Answer

Ans – (C) अमेरिका


4. परमाणु अप्रसार संधि (NPT) किस वर्ष हुई ?
(A) 1 जुलाई, 1968
(B) 1 जुलाई, 1970
(C) 1 मार्च, 1968
(D) 1 मार्च, 1970

Answer

Ans – (A) 1 जुलाई, 1968


5. किस वर्ष में विश्व व्यापार केन्द्र को आतंकवादियों ने धराशायी किया ?
(A) सन् 2001 में
(B) सन् 2003 में
(C) सन् 2000 में
(D) सन् 2005 में

Answer

Ans – (A) सन् 2001 में


6. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे :
(A) सरदार पटेल
(B) महात्मा गाँधी
(C) पं0 जवाहरलाल नेहरू
(D) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर

Answer

Ans – (C) पं० जवाहरलाल नेहरू


HBSE Class 12 राजनीति विज्ञान Chapter 6 – पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन MCQ Important Question Answer 2024


1. भारत ने क्योटो प्रोटोकॉल पर कब हस्ताक्षर किये ?
(A) वर्ष 2003 में
(B) वर्ष 2001 में
(C) वर्ष 1999 में
(D) वर्ष 2002 में

Answer

Ans – (D) वर्ष 2002 में


2. भारत ने ‘क्योटो प्रोटोकॉल’ पर कब हस्ताक्षर किए ?
(A) अगस्त 1991 में
(B) अगस्त 2000 में
(C) अगस्त 2001 में
(D) अगस्त 2002 में

Answer

Ans – (D) अगस्त 2002 में


3. सन् 2009 में ‘पृथ्वी सम्मेलन’ किस देश में हुआ ?
(A) भारत में
(B) नेपाल में
(C) चीन में
(D) कोपनहेगन में

Answer

Ans – (D) कोपनहेगन में


4. सन् 1992 में संयुक्त राष्ट्र संघ का पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ ?
(A) नई दिल्ली
(B) जोहानसबर्ग
(C) बीजिंग
(D) रियो डी जनेरियो

Answer

Ans – (D) रियो डी जनेरियो


5. विश्व में मूलवासियों की लगभग जनसंख्या है :
(A) 35 करोड़
(B) 30 करोड़
(C) 40 करोड़
(D) 25 करोड़

Answer

Ans – (B) 30 करोड़


6. भारत में ‘मूलवासी’ के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(A) अगड़ा वर्ग
(B) पिछड़ा वर्ग
(C) आदिवासी वर्ग
(D) सवर्ण वर्ग

Answer

Ans – (C) आदिवासी वर्ग


7. पर्यावरण प्रदूषण के प्रकार के बारे में सही है :
(A) जल प्रदूषण
(B) वायु प्रदूषण
(C) ध्वनि प्रदूषण
(D) उपर्युक्त सभी

Answer

Ans – (D) उपर्युक्त सभी


HBSE Class 12 राजनीति विज्ञान Chapter 7 – वैश्वीकरण MCQ Important Question Answer 2024


1. भारत द्वारा वैश्वीकरण को अपनाया गया :
(A) वर्ष 1992 में
(B) वर्ष 1993 में
(C) वर्ष 1991 में
(D) वर्ष 1994 में

Answer

Ans – (C) वर्ष 1991 में


2. ‘वर्ल्ड सोशल फोरम’ की पहली बैठक किस जगह पर हुई ?
(A) मुम्बई
(B) पोर्टो अलगेरे
(C) नैरोबी
(D) मनीला

Answer

Ans – (B) पोर्टो अलगेरे


3. वैश्वीकरण के आयाम हैं:
(A) राजनीतिक आयाम
(B) आर्थिक आयाम
(C) सांस्कृतिक आयाम
(D) उपरोक्त सभी

Answer

Ans – (D) उपरोक्त सभी


4. वैश्वीकरण का उद्देश्य / लक्ष्य है।
(A) पूँजी का स्वतंत्र प्रवाह
(B) तकनीकी का स्वतंत्र प्रवाह
(C) श्रम का स्वतंत्र प्रवाह
(D) उपर्युक्त सभी

Answer

Ans – (D) उपर्युक्त सभी


5. भारत का पड़ोसी देश नहीं है :
(A) पाकिस्तान
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) अमेरिका

Answer

Ans – (D) अमेरिका


6. निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु वैश्वीकरण की प्रतीक है ?
(A) विदेशी वस्तुएँ
(B) अप्रवासी लोग
(C) विदेशी पूँजी का निवेश
(D) उपरोक्त सभी

Answer

Ans – (D) उपरोक्त सभी


7. भारत में वैश्वीकरण को अपनाया गया
(A) वर्ष 1992 में
(B) वर्ष 1993 में
(C) वर्ष 1991 में
(D) वर्ष 1994 में

Answer

Ans – (C) वर्ष 1991 में


Book – स्वतंत्र भारत में राजनीति


HBSE Class 12 राजनीति विज्ञान Chapter 1 – राष्ट्र निर्माण की चुनौतियां MCQ Important Question Answer 2024


1. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व राष्ट्र-निर्माण में बाधा डालता है ?
(A) भौगोलिक एकता
(B) शिक्षा का प्रसार
(C) राजनीतिक भागीदारी
(D) साम्प्रदायिकता

Answer

Ans – (D) साम्प्रदायिकता


2. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व राष्ट्र निर्माण को प्रभावित करता है ?
(A) औद्योगीकरण
(B) शिक्षा का प्रसार
(C) नगरीकरण
(D) उपर्युक्त सभी

Answer

Ans – (D) उपर्युक्त सभी


3. विभाजन के समय भारत में कुल देशी रियासतों की संख्या थी
(A) 560
(B) 562
(C) 565
(D) 665

Answer

Ans – (C) 565


4. वर्तमान में नेपाल किस प्रकार का राष्ट्र है ?
(A) हिन्दू राष्ट्र
(B) मुस्लिम राष्ट्र
(C) ईसाई राष्ट्र
(D) धर्म-निरपेक्ष राष्ट्र

Answer

Ans – (D) धर्म-निरपेक्ष राष्ट्र


5. गुजरात राज्य का निर्माण हुआ :
(A) वर्ष 1959 में
(B) वर्ष 1958 में
(C) वर्ष 1960 में
(D) वर्ष 1957 में

Answer

Ans – (C) वर्ष 1960 में


6. द्वि-राष्ट्र सिद्धान्त का प्रतिपादन किया :
(A) कांग्रेस ने
(B) मुस्लिम लीग ने
(C) हिन्दू महासभा ने
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer

Ans – (B) मुस्लिम लीग ने


7. भारत का विभाजन कब हुआ ?
(A) 9 दिसम्बर, 1946 को
(B) 15 अगस्त, 1947 को
(C) 26 नवम्बर, 1949 को
(D) 26 जनवरी, 1950 को

Answer

Ans – (B) 15 अगस्त, 1947 को


8. भारतीय संविधान को लागू किया गया :
(A) 26 जनवरी, 1950 को
(B) 15 अगस्त, 1947 को
(C) 30 जनवरी, 1930 को
(D) 26 फरवरी, 1949 को

Answer

Ans – (A) 26 जनवरी, 1950 को


9. हरियाणा का गठन हुआ
(A) वर्ष 1966 में
(B) वर्ष 1967 में
(C) वर्ष 1968 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer

Ans – (A) वर्ष 1966 में


10. हैदराबाद का भारत में विलय हुआ :
(A) सितम्बर, 1947 में
(B) सितम्बर, 1948 में
(C) सितम्बर, 1949 में
(D) सितम्बर, 1950 में

Answer

Ans – (B) सितम्बर, 1948 में


11. भारत का विभाजन हुआ:
(A) 26 जनवरी, 1950 को
(B) 15 अगस्त, 1947 को
(C) 20 जनवरी, 1946 को
(D) 15 अगस्त, 1949 को

Answer

Ans – (B) 15 अगस्त, 1947 को


12. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व राष्ट्र निर्माण को प्रभावित नहीं करता है ?
(A) औद्योगीकरण
(B) शिक्षा का प्रसार
(C) साम्प्रदायिकता
(D) राजनीतिक भागीदारी

Answer

Ans – (C) साम्प्रदायिकता


13. भारतीय स्वतंत्रता कानून पारित हुआ :
(A) वर्ष 1947 में
(B) वर्ष 1948 में
(C) वर्ष 1946 में
(D) वर्ष 1950 में

Answer

Ans – (A) वर्ष 1947 में


14. नव- राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ हैं :
(A) भारत को एकता के सूत्र में बाँधना
(B) लोकतंत्र की स्थापना
(C) समाजमूलक विकास
(D) उपर्युक्त सभी

Answer

Ans – (D) उपर्युक्त सभी


HBSE Class 12 राजनीति विज्ञान Chapter 2 – एक दल के प्रभुत्व का दौर MCQ Important Question Answer 2024


1. भारत में चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है
(A) राष्ट्रपति को
(B) संसद को
(C) मुख्य न्यायाधीश को
(D) चुनाव आयोग को

Answer

Ans – (D) चुनाव आयोग को


2. स्वतन्त्र भारत में पहला आम चुनाव हुआ था :
(A) वर्ष 1952 में
(B) वर्ष 1957 में
(C) वर्ष 1948 में
(D) वर्ष 1950 में

Answer

Ans – (A) वर्ष 1952 में


3. भारत में कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना निम्नलिखित किस वर्ष में हुई ?
(A) 1952 में
(B) 1925 में
(C) 1964 में
(D) 1934 में

Answer

Ans – (B) 1925 में


4. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में विभाजन कब हुआ ?
(A) 1962 में
(B) 1964 में
(C) 1957 में
(D) 1970 में

Answer

Ans – (B) 1964 में


5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(A) 1885 में
(B) 1886 में
(C) 1905 में
(D) 1895 में

Answer

Ans – (A) 1885 में


6. मुख्य रूप से कांग्रेस की स्थापना का श्रेय निम्नलिखित को है :
(A) पं० जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) सर ए० ओ० ह्यूम

Answer

Ans – (D) सर ए० ओ० ह्यूम


7. राज्य पुनर्गठन अधिनियम को कब लागू किया गया था ?
(A) 10 जून, 1956 को
(B) 15 अगस्त, 1947 को
(C) 20 जनवरी, 1948 को
(D) 1 नवम्बर, 1956 को

Answer

Ans – (D) 1 नवम्बर, 1956 को


8. भारत में चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है :
(A) राष्ट्रपति को
(B) संसद को
(C) मुख्य न्यायाधीश को
(D) चुनाव आयोग को

Answer

Ans – (D) चुनाव आयोग को


9. स्वतन्त्र भारत में पहला आम चुनाव हुआ:
(A) 1952 में
(B) 1957 में
(C) 1948 में
(D) 1950 में

Answer

Ans – (A) 1952 में


HBSE Class 12 राजनीति विज्ञान Chapter 3 – नियोजित विकास की राजनीति MCQ Important Question Answer 2024


1. योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग का गठन कब हुआ ?
(A) सन् 2012 में
(B) सन् 2016 में
(C) सन् 2013 में
(D) सन् 2015 में

Answer

Ans – (D) सन् 2015 में


2. भारत में योजना आयोग का गठन किस वर्ष में हुआ था ?
(A) 1950 में
(B) 1951 में
(C) 1952 में
(D) 1953 में

Answer

Ans – (A) 1950 में


3. भारत में पहली योजना कब लागू हुई :
(A) 1951 में
(B) 1952 में
(C) 1953 में
(D) 1954 में

Answer

Ans – (A) 1951 में


4. योजना आयोग किस तरह की संस्था थी ?
(A) असंवैधानिक
(B) गैर-संवैधानिक
(C) संवैधानिक
(D) अति-संवैधानिक

Answer

Ans – (D) अति-संवैधानिक


5. भारत में विकास का कौन-सा मॉडल अपनाया गया है ?
(A) पूँजीवादी मॉडल
(B) समाजवादी मॉडल
(C) मिश्रित मॉडल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer

Ans – (A) पूँजीवादी मॉडल


6. विकास का उद्देश्य है।
(A) जीवन का स्तर ऊँचा करना
(B) प्रकृति का दोहन
(C) रोजगार देना
(D) उपर्युक्त सभी

Answer

Ans – (D) उपर्युक्त सभी


7. नियोजन को सर्वप्रथम अपनाया गया
(A) अमेरिका में
(B) भारत में
(C) सोवियत रूस में
(D) जापान में

Answer

Ans – (C) सोवियत रूस में


8. भारत में नियोजन की आवश्यकता का मुख्य कारण है :
(A) रोजगार
(B) शिक्षा
(C) औद्योगीकरण
(D) उपर्युक्त सभी

Answer

Ans – (D) उपर्युक्त सभी


HBSE Class 12 राजनीति विज्ञान Chapter 4 – भारत के विदेश संबंध MCQ Important Question Answer 2024


1. बांग्लादेश की स्थापना हुई
(A) सन् 1950 में
(B) सन् 1965 में
(C) सन् 1971 में
(D) सन् 1981 में

Answer

Ans – (C) सन् 1971 में


2. बांडुंग में एफ्रो एशियाई देशों का सम्मेलन कब हुआ ?
(A) सन् 1952 में
(B) सन् 1955 में
(C) सन् 1956 में
(D) सन् 1972 में

Answer

Ans – (B) सन् 1955 में


3. पंचशील समझौता किन दो देशों के मध्य हुआ ?
(A) भारत-श्रीलंका
(B) भारत-नेपाल
(C) भारत-पाकिस्तान
(D) भारत-चीन

Answer

Ans – (D) भारत-चीन


4. पंचशील समझौते पर हस्ताक्षर किए थे
(A) भारत-श्रीलंका ने
(B) भारत-नेपाल ने
(C) भारत-पाक ने
(D) भारत-चीन ने

Answer

Ans – (D) भारत-चीन ने


5. पंचशील का अर्थ है :
(A) पाँच देश
(B) पाँच सिद्धान्त
(C) पाँच कार्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer

Ans – (B) पाँच सिद्धान्त


6. भारत की विदेश नीति का मुख्य निर्माता किसे माना जाता है ?
(A) पं० जवाहर लाल नेहरू
(B) इंदिरा गाँधी
(C) महात्मा गाँधी
(D) सरदार पटेल

Answer

Ans – (A) पं० जवाहर लाल नेहरू


7. निम्नलिखित में से भारत की विदेश नीति का सिद्धान्त नहीं है :
(A) गुरु-निरपेक्षता
(B) पंचशील
(C) संयुक्त राष्ट्र संघ का समर्थन
(D) उपनिवेशवाद का समर्थन

Answer

Ans – (D) उपनिवेशवाद का समर्थन


8. भारत की विदेश नीति के मुख्य निर्माता माने जाते हैं :
(A) पं0 जवाहरलाल नेहरू
(B) श्रीमती इन्दिरा गाँधी
(C) महात्मा गाँधी
(D) लाल बहादुर शास्त्री

Answer

Ans – (A) पं0 जवाहरलाल नेहरू


9. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु हुई।
(A) मई 1964 में
(B) मई 1967 में
(C) मई 1962 में
(D) मई 1965 में

Answer

Ans – (A) मई 1964 में


10. अभी तक गुटनिरपेक्षता के कितने शिखर सम्मेलन हो चुके हैं ?
(A) 14
(B) 17
(C) 16
(D) 18

Answer

Ans – (D) 18


11. भारतीय जनसंघ की स्थापना निम्नलिखित वर्ष में हुई :
(A) 1950 में
(B) 1951 में
(C) 1952 में
(D) 1949 में

Answer

Ans – (B) 1951 में


HBSE Class 12 राजनीति विज्ञान Chapter 5 – कांग्रेस प्रणाली : चुनौतियां और पुनर्स्थापना MCQ Important Question Answer 2024


1. पाँचवें आम चुनाव के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन बने ?
(A) इंदिरा गांधी
(B) राजीव गांधी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) चन्द्रशेखर

Answer

Ans – (A) इंदिरा गांधी


2. कांग्रेस पार्टी द्वारा ‘गरीबी हटाओ’ का नारा कौन-से लोकसभा चुनाव में प्रमुख था ?
(A) 1971
(B) 1977
(C) 1980
(D) 1984

Answer

Ans – (A) 1971


3. ‘गरीबी हटाओ’ का नारा निम्नलिखित राजनीतिक दल में से किसने दिया था ?
(A) कम्युनिस्ट पार्टी
(B) कांग्रेस पार्टी
(C) जनसंघ
(D) बहुजन समाज पार्टी

Answer

Ans – (B) कांग्रेस पार्टी


4. लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु हुई :
(A) 1965 में
(B) 1967 में
(C) 1966 में
(D) 1970 में

Answer

Ans – (C) 1966 में


5. आपातकाल की घोषणा के समय भारत का प्रधानमंत्री कौन था ?
(A) चौ० चरण सिंह
(B) श्री राजीव गांधी
(C) श्रीमती इंदिरा गांधी
(D) श्री मोरारजी देसाई

Answer

Ans – (C) श्रीमती इंदिरा गांधी


6. भारत में आपातकाल की घोषणा किस प्रधानमंत्री के समय हुई थी ?
(A) चौ० चरण सिंह
(B) श्री राजीव गाँधी
(C) श्रीमती इंदिरा गाँधी
(D) श्री मोरारजी देसाई

Answer

Ans – (C) श्रीमती इंदिरा गाँधी


7. 25 जून, 1975 को की गई आपातकालीन घोषणा के समय देश के राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) डॉ० शंकरदयाल शर्मा
(B) ज्ञानी जैल सिंह
(C) फखरुद्दीन अली अहमद
(D) नीलम संजीवा रेड्डी

Answer

Ans – (C) फखरुद्दीन अली अहमद


8. देश में प्रथम गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री निम्नलिखित में से कौन बना ?
(A) श्री जगजीवन राम
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) श्री मोरारजी देसाई
(D) श्री अटल बिहारी वाजपेयी

Answer

Ans – (C) श्री मोरारजी देसाई


9. ‘आया राम, गया राम’ का मुहावरा निम्नलिखित किससे सम्बन्धित है ?
(A) मिश्रित सरकार
(B) जातिवाद
(C) दल बदल
(D) साम्प्रदायिकता

Answer

Ans – (C) दल बदल


10. ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया था ?
(A) श्रीमती इंदिरा गाँधी
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) महात्मा गाँधी

Answer

Ans – (C) लाल बहादुर शास्त्री


11. भारत में किस वर्ष घोर अकाल पड़ा था ?
(A) वर्ष 1965-67 में
(B) वर्ष 1967-69 में
(C) वर्ष 1967-71 में
(D) वर्ष 1967-73 में

Answer

Ans – (A) वर्ष 1965-67 में


12. कांग्रेस में प्रथम बार फूट कब पड़ी ?
(A) 1968 में
(B) 1969 में
(C) 1976 में
(D) 1970 में

Answer

Ans – (B) 1969 में


13. प्रिवी पर्स की समाप्ति कब की गई ?
(A) 1971 में
(B) 1972 में
(C) 1973 में
(D) 1974 में

Answer

Ans – (A) 1971 में


HBSE Class 12 राजनीति विज्ञान Chapter 6 – लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट MCQ Important Question Answer 2024


1. भारत में ‘सम्पूर्ण क्रांति’ का आह्वान किस नेता ने किया था?
(A) श्री मोरारजी देसाई
(B) श्री जय प्रकाश नारायण
(C) चौधरी चरण सिंह
(D) श्री विनोबा भावे

Answer

Ans – (B) श्री जय प्रकाश नारायण


2. 1974 में रेलवे कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल का नेतृत्व किस नेता ने किया ?
(A) श्री जय प्रकाश नारायण
(B) श्री जॉर्ज फर्नाडिस
(C) श्री मोरारजी देसाई
(D) चौधरी चरण सिंह

Answer

Ans – (B) श्री जॉर्ज फर्नाडिस


3. जनता पार्टी की सरकार द्वारा आपातकाल की ज्यादतियों की जाँच हेतु शाह आयोग की नियुक्ति कब की गई ?
(A) मई, 1977 में
(B) मई, 1978 में
(C) मार्च, 1976 में
(D) मार्च, 1979 में

Answer

Ans – (A) मई, 1977 में


4. 1980 में हुए 7वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को कितने लोकसभा स्थानों पर विजय मिली ?
(A) 350
(B) 353
(C) 363
(D) 373

Answer

Ans – (B) 353


5. सन् 1974 में हुई रेलवे की हड़ताल को कितने समय बाद वापिस लिया गया ?
(A) एक महीना
(B) पन्द्रह दिन
(C) दो महीने
(D) बीस दिन

Answer

Ans – (D) बीस दिन


6. ‘इन्दिरा इज इण्डिया, इण्डिया इज इन्दिरा’ का नारा निम्नलिखित में से किसने दिया था ?
(A) श्री डी० के० बरुआ
(B) श्रीमती इन्दिरा गाँधी
(C) श्री संजय गाँधी
(D) श्री राजीव गाँधी

Answer

Ans – (A) श्री डी० के० बरुआ


7. भारत में प्रतिबद्ध नौकरशाही एवं न्यायपालिका रूपी अवधारणा को किसने जन्म दिया था ?
(A) पं० जवाहरलाल नेहरू
(B) श्रीमती इन्दिरा गाँधी
(C) श्री राजीव गाँधी
(D) श्री अटल बिहारी वाजपेयी

Answer

Ans – (B) श्रीमती इन्दिरा गाँधी


8. सन् 1974 में निम्नलिखित में से किस राज्य में छात्रों का भ्रष्टाचार, बेरोजगार व कीमतों में वृद्धि आदि को लेकर आन्दोलन चला ?
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) बिहार व गुजरात दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer

Ans – (C) बिहार व गुजरात दोनों


9. ‘जनता पार्टी’ का विधिवत् निर्माण कब हुआ ?
(A) 23 फरवरी, 1977 को
(B) 24 जनवरी, 1977 को
(C) 1 मई, 1977 को
(D) 1 मई, 1979 को

Answer

Ans – (A) 23 फरवरी, 1977 को


10. भारत में ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ का आहान निम्नलिखित में से किस नेता ने किया था ?
(A) श्री मोरारजी देसाई
(B) चौ० चरण सिंह
(C) श्री चारू मजूमदार
(D) श्री जय प्रकाश नारायण

Answer

Ans – (D) श्री जय प्रकाश नारायण


11. आपातकाल की समाप्ति के बाद भारत में छठीं लोकसभा के चुनाव कब हुए ?
(A) जनवरी 1977 में
(B) मार्च 1977 में
(C) जनवरी 1978 में
(D) मार्च 1978 में

Answer

Ans – (B) मार्च 1977 में


12. भारत में ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ का आह्वान निम्नलिखित में से किस नेता ने किया था ?
(A) श्री मोरारजी देसाई
(B) चौ० चरण सिंह
(C) श्री चारू मजूमदार
(D) श्री जयप्रकाश नारायण

Answer

Ans – (D) श्री जयप्रकाश नारायण


13. जनता पार्टी की सरकार द्वारा आपातकाल की ज्यादतियों की जाँच हेतु शाह आयोग की नियुक्ति कब की गई ?
(A) मई 1976 में
(B) मई 1977 में
(C) मार्च 1978 में
(D) जून 1979 में

Answer

Ans – (B) मई 1977 में


HBSE Class 12 राजनीति विज्ञान Chapter 7 – क्षेत्रीय आकांक्षाएँ MCQ Important Question Answer 2024


1. निम्नलिखित में से किसे पुलिस कार्य द्वारा पुर्तगालियों से मुक्त करवाया गया था ?
(A) पांडिचेरी
(B) कारगिल
(C) गोवा
(च) कश्मीर

Answer

Ans – (C) गोवा


2. निम्नलिखित में से कौन-से दल का आधार साम्प्रदायिकता माना जाता है ?
(A) जनता दल
(B) अकाली दल
(C) कांग्रेस (आई)
(D) भारतीय जनता पार्टी

Answer

Ans – (B) अकाली दल


3. पंजाब में ‘पंजाबी सूबे’ की माँग के लिये आंदोलन कब प्रारंभ हुआ ?
(A) 1956
(B) 1958
(C) 1960
(D) 1962

Answer

Ans – (A) 1956


4. श्रीमती इन्दिरा गाँधी की मृत्यु कब हुई थी ?
(A) 30 अक्टूबर, 1982
(B) 31 अक्टूबर, 1984
(C) 31 अक्टूबर, 1985
(D) 31 अक्टूबर, 1986

Answer

Ans – (B) 31 अक्टूबर, 1984


HBSE Class 12 राजनीति विज्ञान Chapter 8 – भारतीय राजनीति : नए बदलाव MCQ Important Question Answer 2024


1. वर्तमान में लोकसभा में अनुसूचित जातियों के लिये कितने स्थानों का आरक्षण किया गया है?
(A) 69
(B) 84
(C) 40
(D) 89

Answer

Ans – (B) 84


2. बाबरी मस्जिद का विध्वंस कब हुआ ?
(A) 6 दिसम्बर, 1992 को
(B) 11 दिसम्बर, 1992 को
(C) 13 दिसम्बर, 1992 को
(D) 26 नवम्बर, 1990 को

Answer

Ans – (A) 6 दिसम्बर, 1992 को


3. सन् 2014 में लोकसभा का कौन-सा चुनाव हुआ ?
(A) चौदहवाँ चुनाव
(B) पन्द्रहवाँ चुनाव
(C) सोलहवाँ चुनाव
(D) सत्रहवाँ चुनाव

Answer

Ans – (C) सोलहवाँ चुनाव


4. चौथी लोकसभा के चुनाव निम्नलिखित वर्ष में हुए :
(A) 1971 में
(B) 1969 में
(C) 1967 में
(D) 1966 में

Answer

Ans – (C) 1967 में


5. पाँचवें आम चुनाव के बाद भारत के प्रधानमंत्री बने :
(A) इंदिरा गाँधी
(B) राजीव गाँधी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) चंद्रशेखर

Answer

Ans – (A) इंदिरा गाँधी


6. आपातकाल की समाप्ति के बाद देश में छठी लोकसभा के चुनाव कब हुए ?
(A) जनवरी 1977 में
(B) मार्च 1977 में
(C) जनवरी 1978 में
(D) मार्च 1978 में

Answer

Ans – (B) मार्च 1977 में


7. भारत में नई आर्थिक नीति कब अपनाई गई ?
(A) 1989 में
(B) 1985 में
(C) 1950 में
(D) 1991 में

Answer

Ans – (D) 1991 में


8. बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है
(A) मायावती
(B) कांशीराम
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer

Ans – (A) मायावती


9. भारत में कौन-सी दलीय प्रणाली पाई जाती है ?
(A) एकदलीय प्रणाली
(B) द्विदलीय प्रणाली
(C) बहुदलीय प्रणाली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer

Ans – (C) बहुदलीय प्रणाली


10. संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन (UPA) का गठन कब हुआ ?”
(A) सन् 1998 में
(B) सन् 1999 में
(C) सन् 2004 में
(D) सन् 2009 में

Answer

Ans – (C) सन् 2004 में


11. मंडल आयोग की सिफारिशों को किस वर्ष में लागू किया गया था ?
(A) 1971 में
(B) 1977 में
(C) 1990 में
(D) 1991 में

Answer

Ans – (C) 1990 में


12. तेलंगाना भारत संघ के नए राज्य के रूप में अस्तित्त्व में कब आया ?
(A) 1 जनवरी, 2014 को
(B) 30 मई, 2014 को
(C) 31 दिसम्बर, 2013 को
(D) 2 जून, 2014 को

Answer

Ans – (D) 2 जून, 2014 को


13. 2019 में हुए 17वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को कितने लोकसभा स्थानों पर विजय मिली ?
(A) 48
(B) 52
(C) 49
(D) 54

Answer

Ans – (B) 52


 

Leave a Comment