HBSE Class 12 वितान भाग 2 MCQ Important Question Answer 2024 Solution

NCERT Solution for Class 12th Hindi वितान भाग 2 MCQ Important Question Answer for HSBE ( Haryana Board). Here we Provide Class 1 to 12 all Subject Solution like notes, Question Answer, Summary, Important Question Answer, MCQ for CBSE and HBSE.

  1. Also Read – Class 12 Hindi आरोह भाग 2 Solution in Videos
  2. Also Read – Class 12 Hindi अभिव्यक्ति और माध्यम Solution in Videos
  3. Also Read – Class 12 Hindi वितान भाग 2 Solution in Videos
  4. Also Read – Class 12 Hindi नैतिक शिक्षा Solution in Videos

NCERT Class 12 Hindi Vitan bhag 2 / वितान भाग 2 complete book chapter wise MCQ important question answer / महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Solution for HBSE.

Class 12 Hindi Vitan Important MCQ Question Answer 2024 ( Chapter wise)



HBSE Class 12 Hindi Chapter 1 सिल्वर वेडिंग Important Question Answer 2024


1. यशोधर बाबू दफ्तर में किस पद पर थे?
(A) डायरेक्टर
(B) सेक्शन ऑफिसर
(C) मैनेजर
(D) डिप्टी मैनेजर

Answer

उत्तर – (B) सेक्शन ऑफिसर


2. निम्नलिखित में से कहानी में किशनदा के बुढ़ापे में सुखी न होने का क्या कारण था?
(A) बच्चों के व्यवहार के कारण
(B) यशोधर पंत के व्यवहार के कारण
(C) कर्मकांडी होने के कारण
(D) सेवानिवृत्ति के बाद मित्रों के अपने घर पर रहने की पेशकश न करने के कारण

Answer

उत्तर – (D) सेवानिवृत्ति के बाद मित्रों के अपने घर पर रहने की पेशकश न करने के कारण


3. किशनदा की सेवानिवृत्ति के बाद यशोधर बाबू के उन्हें अपने घर न रख पाने का कारण था :
(A) किशनदा के उनके प्रस्ताव को अस्वीकार करने के कारण
(B) अपने घर वालों के उन्हें पसंद न करने के कारण
(C) अपने परिवार को नाराज ने करने के कारण
(D) अपने घर में अतिरिक्त कमरा न होने के कारण

Answer

उत्तर – (D) अपने घर में अतिरिक्त कमरा न होने के कारण


4. यशोधर बाबू को _________ निहायत बेहूदा सवारी मालूम होती है।
(A) साइकिल
(B) स्कूटर
(C) कार
(D) रिक्शा

Answer

उत्तर – (B) स्कूटर


5. सिल्वर वेडिंग कहानी की विषय वस्तु ________ पर आधारित है।
(A) समाज में बदलते जीवन मूल्यों पर
(B) समाज में बदलते सांस्कृतिक मूल्यों पर
(C) समाज में बदलते पारिवारिक मूल्यों पर
(D) समाज में बदलते सामाजिक मूल्यों पर

Answer

उत्तर – (B) समाज में बदलते सांस्कृतिक मूल्यों पर


6. यशोधर बाबू अपने बटुए में ________ रुपए हमेशा रखते थे।
(A) 75 – 100 ₹
(B) 100 – 150 ₹
(C) 125 – 150 ₹
(D) 150 – 200 ₹

Answer

उत्तर – (B) 100 – 150 ₹


7. यशोधर बाबू के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है।
(A) वे डेमोक्रेट बाबू नहीं है
(B) वे समय के पाबंद थे
(C) वह किशनदा को अपना आदर्श मानते थे
(D) वे कर्तव्यपरायण थे

Answer

उत्तर -(A) वे डेमोक्रेट बाबू नहीं है


8. यशोधर बाबू अपने बच्चों तथा पत्नी से क्या चाहते थे?
(A) सम्मान
(B) पैसा
(C) परंपराओं का पालन
(D) मुक्ति

Answer

उत्तर -(A) सम्मान


9. ‘सिल्वर वेडिंग’ कहानी में कथानायक का नाम क्या है?
(A) यशोधर बाबू
(B) किशनदा
(C) भूषण
(D) यशोधर बाबू की पत्नी

Answer

उत्तर -(A) यशोधर बाबू


10. यशोधर बाबू सर्वप्रथम किस पद पर नियुक्त हुए?
(A) बाॅय सर्विस
(B) क्लर्क
(C) सहायक क्लर्क
(D) सेक्शन ऑफिसर

Answer

उत्तर -(A) बाॅय सर्विस


11. यशोधर बाबू के विवाह की कौन-सी वर्षगांठ मनाई गई?
(A) बिसवीं
(B) तीसवीं
(C) पच्चीसवीं
(D) चालीसवीं

Answer

उत्तर -(C) पच्चीसवीं


12. दफ्तर के बाबुओं को अपनी सिल्वर वेडिंग के लिए यशोधर बाबू ने कुल कितने रुपए दिए?
(A) दस
(B) बीस
(C) तीस
(D) पंद्रह

Answer

उत्तर -(C) तीस


13. यशोधर बाबू मूलतः कहां के रहने वाले थे?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) मेरठ
(D) कुमाऊं

Answer

उत्तर -(D) कुमाऊं


14. किशनदा यशोधर को क्या कह कर बुलाते थे?
(A) भाई
(B) भाऊ
(C) बेटा
(D) बाबू

Answer

उत्तर -(B) भाऊ


15. सिल्वर वेडिंग में गाउन पहनते समय यशोधर बाबू को कौन सी बात चुभी?
(A) भूषण के व्यंग्य वचन
(B) पत्नी द्वारा उपेक्षा
(C) केक काटना
(D) दूध लाने की बात

Answer

उत्तर -(D) दूध लाने की बात


16. यशोधर बाबू के कितने बेटे थे?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Answer

उत्तर -(C) तीन


17. यशोधर बाबू जुड़े हुए थे :
(A) आधुनिकता से
(B) पुरानी परंपराओं से
(C) सरकारी कार्यालय से
(D) विलायत से

Answer

उत्तर -(B) पुरानी परंपराओं से


18. यशोधर बाबू के बड़े लड़के को कितने रुपए मासिक की नौकरी मिली?
(A) 1500
(B) 1600
(C) 1700
(D) 1800

Answer

उत्तर – (A) 1500


19. यशोधर बाबू के क्वार्टर में कितने कमरे थे?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6

Answer

उत्तर -(A) 2


HBSE Class 12 Hindi Chapter 2 जूझ Important Question Answer 2024


1. आनंद (लेखक) दत्ताजी राव से मिलने क्यों गया?
(A) साग सब्जी देने
(B) खाना देने
(C) अपनी पढ़ाई की बात करने
(D) वैसे ही मिलने चला गया

Answer

उत्तर – (C) अपनी पढ़ाई की बात करने


2. लेखक के दादा अपना कोल्हू सारे गांव में सबसे पहले क्यों चलाते थे?
(A) काम जल्दी समाप्त करने के लिए
(B) दूसरी फसल के लिए
(C) गुड़ की ज्यादा कीमत के लिए
(D) खेत में पानी देने के लिए

Answer

उत्तर – (C) गुड़ की ज्यादा कीमत के लिए


3. आनंद अपनी उम्र के हिसाब से अधिक _________  प्रतीत होते हैं।
(A) भोले
(B) जिज्ञासु
(C) विवेकी
(D) अभिमानी

Answer

उत्तर – (B) जिज्ञासु


4. लेखक का पाठशाला में विश्वास बढ़ाने के क्या कारण थे?
(A) शिक्षकों का अपनत्व
(B) बसंत पाटिल की मित्रता
(C) संघर्षमयी प्रवृत्ति
(D) उपरोक्त सभी

Answer

उत्तर -(D) उपरोक्त सभी


5. गांव भर में लेखक का कोल्हू सबसे पहले ________ शुरू होता था।
(A) भाव अधिक लेने के लिए
(B) मजदूर आसानी से मिलने के कारण
(C) ईख तैयार होने से
(D) ईख की मात्रा अधिक होने के कारण

Answer

उत्तर -(A) भाव अधिक लेने के लिए


6. ‘जूझ’ कहानी में लेखक का मन ________ के लिए तड़पता था।
(A) पाठशाला जाने
(B) खेलने जाने
(C) खेत में जाने
(D) मंदिर जाने

Answer

उत्तर – (A) पाठशाला जाने


7. ‘जूझ’ कहानी के आधार पर निम्न में से कौन सा कथन सत्य है :
(A) लेखक का पढ़ाई में मन न लगना
(B) बसंत पाटिल से नफरत करना
(C) अपने से कम उम्र के बच्चों के साथ बैठने की मजबूरी के कारण लेखक का मन खट्टा होना
(D) गणित शिक्षक का पढ़ाई का तरीका रुचिकर न लगना

Answer

उत्तर – (C) अपने से कम उम्र के बच्चों के साथ बैठने की मजबूरी के कारण लेखक का मन खट्टा होना


8. ‘आने दे अब उसे, मैं उसे सुनाता हूं कि नहीं अच्छी तरह, देख’ यह कथन किसका है?
(A) लेखक
(B) आनंद
(C) देसाई
(D) दत्ताजी

Answer

उत्तर – (C) देसाई


9. ‘मुझे मालूम है, बलिस्टर नहीं होने वाला है तू’ – यह कथन किसके बारे में है
(A) लेखक के पिता के बारे में
(B) लेखक के दोस्त के बारे में
(C) लेखक के बारे में
(D) दत्ताराव के बारे में

Answer

उत्तर – (C) लेखक के बारे में


10. लेखक की कक्षा के मॉनिटर का क्या नाम था?
(A) मनोहर पाटिल
(B) वसंत पाटिल
(C) आनंद
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

उत्तर -(B) वसंत पाटिल


11. जूझ कहानी में ‘जूझ’ शब्द का अर्थ है :
(A) मेहनत
(B) संघर्ष
(C) कठिनाई
(D) ईमानदारी

Answer

उत्तर -(B) संघर्ष


12. पाठशाला जाने की बात लेखक ने सबसे पहले किससे की?
(A) दादा से
(B) दत्ताजी राव से
(C) मां से
(D) सौंदलगेकर से

Answer

उत्तर -(C) मां से


13. पढ़ाई के लिए आनंद अपनी मां के साथ किसके पास गया?
(A) दादा के
(B) दत्ताजी राव के
(C) वसंत पाटिल के
(D) मास्टर सौंदलगेकर के

Answer

उत्तर -(B) दत्ताजी राव के


14. सौंदलगेकर किस विषय का अध्यापक था?
(A) हिंदी
(B) मराठी
(C) गणित
(D) संस्कृत

Answer

उत्तर -(B) मराठी


15. खेत का कौन सा काम समाप्त होने के बाद आनंद ने मां से पढ़ाई की बात की?
(A) पानी लगाने का काम
(B) बिजाई का काम
(C) कोल्हू का काम
(D) कटाई का काम

Answer

उत्तर -(C) कोल्हू का काम


16. लेखक की मां के अनुसार पढ़ाई की बात करने पर लेखक का पिता कैसे गुर्राता है?
(A) कुत्ते के समान
(B) शेर के समान
(C) चीते के समान
(D) जंगली सूअर के समान

Answer

उत्तर -(D) जंगली सूअर के समान


17. शर्त के अनुसार पाठशाला जाने से पहले आनंद को सवेरे कितने बजे तक खेत में काम करना होता था?
(A) 9:00 तक
(B) 10:00 तक
(C) 11:00 तक
(D) 8:00 तक

Answer

उत्तर – (C) 11:00 तक


18. ‘जूझ’ कहानी में लेखक की किस प्रवृत्ति का उद्घाटन हुआ है?
(A) पढ़ने की प्रवृत्ति का
(B) संघर्षमयी प्रवृत्ति का
(C) लेखन प्रवृत्ति का
(D) कविता रचने की प्रवृत्ति का

Answer

उत्तर -(B) संघर्षमयी प्रवृत्ति का


19. आनंद के गणित के अध्यापक का क्या नाम था?
(A) सौंदलगेकर
(B) वसंत पाटिल
(C) मंत्री
(D) दत्ताजी राव

Answer

उत्तर – (C) मंत्री


HBSE Class 12 Hindi Chapter 3 अतीत में दबे पांव Important Question Answer 2024


1. सिंधु घाटी में व्यापार व खेती कैसी थी?
(A) निम्न
(B) मध्यम
(C) उन्नत
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

उत्तर – (C) उन्नत


2. मुअनजो-दड़ो की सभ्यता और संस्कृति किसकी शोभा बढ़ा रहे हैं?
(A) लाहौर की
(B) अजायबघर की
(C) दिल्ली की
(D) लंदन की

Answer

उत्तर -(B) अजायबघर की


3. मुअनजो-दड़ो की सभ्यता की सबसे प्रमुख विशेषता बताइए।
(A) राजपोषित सभ्यता
(B) धर्म पोषित सभ्यता
(C) समाज पोषित सभ्यता
(D) जाति विशेष द्वारा पोषित

Answer

उत्तर – (C) समाज पोषित सभ्यता


4. सिंधु घाटी की सभ्यता के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है।
(A) सिंधु घाटी की सभ्यता प्राचीनतम सभ्यता थी
(B) सिंधु घाटी की सभ्यता में राजतंत्र स्थापित नहीं था
(C) सिंधु घाटी की सभ्यता आडंबरहीन थी
(D) सिंधु घाटी की सभ्यता छोटी होते हुए भी महान थी

Answer

उत्तर – (B) सिंधु घाटी की सभ्यता में राजतंत्र स्थापित नहीं था


5. मुअनजो-दड़ो के मकान के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है :
(A) मुख्य सड़क के दोनों ओर बने घरों की पीठ ही दिखाई देती है
(B) हर घर में एक स्नानघर है
(C) प्रत्येक घर की अपनी अलग वास्तुशैली है
(D) प्रत्येक घर की सामने की दीवार में केवल प्रवेश द्वार बना है।

Answer

उत्तर – (A) मुख्य सड़क के दोनों ओर बने घरों की पीठ ही दिखाई देती है


6. मुअनजो-दड़ो के अजायबघर में निम्न में से कौन सी वस्तु मिली है?
(A) तांबे और कांसे के बर्तन
(B) नर्तकी की शिल्प की मूर्ति
(C) मिट्टी की बैलगाड़ी
(D) (A) और (C) दोनों

Answer

उत्तर – (D) (A) और (C) दोनों


7. सिंधु घाटी की सभ्यता के संबंध में निम्न में से सही कथन छांटिए।
(A) सिंधु घाटी की सभ्यता प्राचीन सभ्यता थी
(B) सिंधु घाटी की सभ्यता आडंबरहीन सभ्यता थी
(C) सिंधु घाटी की सभ्यता छोटी होते हुए भी महान थी
(D) (A) और (B) दोनों

Answer

उत्तर – (D) (A) और (B) दोनों


8. ‘अतीत में दबे पांव’ नामक पाठ में लेखक के अनुसार मोहनजोदड़ो की आबादी लगभग _________ हजार थी।
(A) 60
(B) 65
(C) 75
(D) 85

Answer

उत्तर – (D) 85


9. मोहनजोदड़ो में हड़प्पा से प्राप्त हुई नर्तकी की मूर्ति किस संग्रहालय में रखी हुई है?
(A) इस्लामाबाद संग्रहालय में
(B) लाहौर संग्रहालय में
(C) लंदन संग्रहालय में
(D) दिल्ली संग्रहालय में

Answer

उत्तर -(D) दिल्ली संग्रहालय में


10. मोहनजोदड़ो की खुदाई में निकली पंजीकृत चीजों की संख्या कितनी थी?
(A) 10000 से अधिक
(B) 20000 से अधिक
(C) 50000 से अधिक
(D) 80000 से अधिक

Answer

उत्तर -(C) 50000 से अधिक


11. खुदाई से प्राप्त गेहूं का रंग कैसा है?
(A) पीला
(B) काला
(C) हरा
(D) भूरा

Answer

उत्तर -(B) काला


12. सरस्वती सिंधु सभ्यता की खूबी क्या है?
(A) संस्कृति बोध
(B) सभ्यता बोध
(C) सौंदर्य बोध
(D) नगर बोध

Answer

उत्तर -(C) सौंदर्य बोध


13. मोहनजोदड़ो अपने काल में किसका केंद्र रहा होगा?
(A) सभ्यता का
(B) राजनीति का
(C) धर्म का
(D) व्यापार का

Answer

उत्तर -(A) सभ्यता का


14. मोहनजोदड़ो में लगभग कितने हुए थे?
(A) 200
(B) 400
(C) 500
(D) 700

Answer

उत्तर -(D) 700


15. लेखक के अनुसार मोहनजोदड़ो की आबादी कितनी थी?
(A) 20 हजार
(B) 30 हजार
(C) 50 हजार
(D) 85 हजार

Answer

उत्तर -(D) 85 हजार


16. मोहनजोदड़ो का नगर कितने हजार साल पुराना है?
(A) 1000
(B) 3000
(C) 5000
(D) 7000

Answer

उत्तर -(C) 5000


17. मोहनजोदड़ो की मुख्य सड़क की चौड़ाई कितनी है?
(A) 19 फीट
(B) 16 फीट
(C) 33 फीट
(D) 27 फीट

Answer

उत्तर -(C) 33 फीट


18. मोहनजोदड़ो के सबसे ऊंचे चबूतरे पर क्या बना हुआ है?
(A) मंदिर
(B) बौद्ध स्तूप
(C) राजमहल
(D) विशाल भवन

Answer

उत्तर -(B) बौद्ध स्तूप


19. मोहनजोदड़ो के वास्तु कला की तुलना किस नगर के साथ की जाती है?
(A) जयपुर
(B) दिल्ली
(C) चंडीगढ़
(D) बीकानेर

Answer

उत्तर – (C) चंडीगढ़


20. मोहनजोदड़ो से सिंधु नदी कितनी दूरी पर बहती है?
(A) 2 किलोमीटर
(B) 5 किलोमीटर
(C) 7 किलोमीटर
(D) 12 किलोमीटर

Answer

उत्तर -(B) 5 किलोमीटर


21. महाकुंड कितने फुट लंबा है?
(A) 40 फुट
(B) 25 फुट
(C) 7 फुट
(D) 15 फुट

Answer

उत्तर -(A) 40 फुट


22. महाकुंड की चौड़ाई कितनी है?
(A) 40 फुट
(B) 25 फुट
(C) 7 फुट
(D) 15 फुट

Answer

उत्तर -(B) 25 फुट


23. महाकुंड की गहराई कितनी है?
(A) 40 फुट
(B) 25 फुट
(C) 7 फुट
(D) 15 फुट

Answer

उत्तर -(C) 7 फुट


Leave a Comment

error: