HBSE Class 9 Physical Education ( स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा ) MCQ Important Question Answer 2025 in Hindi PDF

Class 9 Physical Education BSEH Solution for Important Question Answer for Haryana board. CCL Chapter Provide Class 1th to 12th all Subjects Solution With Notes, Question Answer, Summary and Important Questions. Class 9 all subject mcq, summary, Important Question Answer, Textual Question Answer are available of HBSE Board.

HBSE Class 9 Physical Education MCQ Important Question with Answer for Haryana Board Solution.

HBSE Class 9 Physical Education MCQ Important Question Answer 2025 in Hindi

HBSE Class 9 Physical Education MCQ Important Question 2024


1. मद्यपान या शराबखोरी किसका सूचक है ?
(A) राष्ट्र विघटन का
(B) वैयक्तिक विघटन का
(C) राजनीतिक विघटन का
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

Ans – (B) वैयक्तिक विघटन का


2. बत्ती वाला चौक कब पार करना चाहिए ?
(A) हरी बत्ती होने पर
(B) लाल बत्ती होने पर
(C) पीली बत्ती होने पर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

Ans – (A) हरी बत्ती होने पर


3. शरीर की चेतना के खो जाने को क्या कहते हैं ?
(A) चेतनता
(B) बेहोशी
(C) तनाव
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

Ans – (B) बेहोशी


4. खिलाड़ी का चयन किस आधार पर किया जाता है ?
(A) सामाजिक आधार पर
(B) आर्थिक आधार पर
(C) खेल कला एवं योग्यता के आधार पर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

Ans – (C) खेल कला एवं योग्यता के आधार पर


5. 21 जून, 2017 में कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया गया ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

Answer

Ans – (C) तीसरा


6. ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है ? Most Important
(A) 7 मार्च
(B) 7 अप्रैल
(C) 7 जून
(D) 7 मई

Answer

Ans – (B) 7 अप्रैल


7. ‘पैलेग्रा’ नामक रोग किस विटामिन की कमी से हो जाता है ?
(A) विटामिन बी1
(B) विटामिन बी2
(C) विटामिन बी3
(D) विटामिन बी5

Answer

Ans – (C) विटामिन बी3


8. एच० क्लार्क द्वारा दिए गए शारीरिक शिक्षा के उद्देश्यों में से निम्नलिखित में से कौन-सा उद्देश्य नहीं है ?
(A) शारीरिक स्वास्थ्य में वृद्धि
(B) संस्कृति
(C) सामाजिक गुणों में वृद्धि
(D) नैतिक चरित्र

Answer

Ans – (D) नैतिक चरित्र


9. “ योग चित्तवृत्ति निरोध है।” यह किसका कथन है ?
(A) बाबा रामदेव
(B) डॉ० सम्पूर्णानन्द
(C) आगम
(D) पतंजलि

Answer

Ans – (D) पतंजलि


10. स्पर्धात्मक खेलों द्वारा किस गुण का विकास होता है ?
(A) आत्म-अनुशासन
(B) सहयोग की भावना
(C) सहनशीलता
(D) उपरोक्त सभी

Answer

Ans – (D) उपरोक्त सभी


11. हमारे शरीर में सबसे कोमल अंग कौन-सा होता है ? Most Important
(A) आँखें
(B) कान
(C) सिर
(D) नाक

Answer

Ans – (A) आँखें


12. निम्नलिखित में से कौन-सा कर्त्तव्य प्राथमिक सहायक का नहीं है ?
(A) घायल की स्थिति समझना
(B) घायल की सुरक्षा करना
(C) घायल का पूरी तरह से इलाज करना
(D) डॉक्टरी सहायता का प्रबन्ध करना

Answer

Ans – (C) घायल का पूरी तरह से इलाज करना


13. स्वास्थ्य का शाब्दिक अर्थ है:
(A) स्वस्थ दिमाग
(B) स्वस्थ आत्मा
(C) स्वस्थ शरीर
(D) उपरोक्त सभी

Answer

Ans – (D) उपरोक्त सभी


14. ‘योग’ शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है ?
(A) उर्दू
(B) पंजाबी
(C) संस्कृत
(D) उपरोक्त सभी

Answer

Ans – (C) संस्कृत


15. ‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 31 मई
(B) 15 अगस्त
(C) 5 अप्रैल
(D) 26 जनवरी

Answer

Ans – (A) 31 मई


16. रिले की टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?
(A) 3
(B) 4
(C) 8
(D) 2

Answer

Ans – (B) 4


17. खेलों में लगने वाली सामान्य चोट है :
(A) रगड़
(B) मोच
(C) खिंचाव
(D) उपरोक्त सभी

Answer

Ans – (D) उपरोक्त सभी


18. अभिकथन (A): शारीरिक शिक्षा का लक्ष्य सर्वांगीण विकास करना है।
कारण (R) : शारीरिक शिक्षा के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक एवं भावनात्मक आदि विकास के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।
(A) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

Answer

Ans – (A) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है।


19. अभिकथन (A): आसन का अर्थ है व्यक्ति का सुख की स्थिति में बैठना।
कारण (R) : आसनों को उनके प्रभावों के आधार पर पाँच वर्गों में बाँटा जा सकता है।
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

Answer

Ans – (C) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।


20. अभिकथन (A): खेल प्रतियोगिताओं या मुकाबलों से पूर्व खिलाड़ियों के लिए वार्म-अप (warm-up) बहुत अनिवार्य है। 
कारण (R) : खेल प्रतियोगिताओं या मुकाबलों के बाद वार्म-अप या गर्माना बहुत अनिवार्य है।
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(C) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

Answer

Ans – (B) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।


Leave a Comment

error: