जूझ Class 12 Hindi Chapter 2 MCQ Question Answer – वितान भाग 2 NCERT Solution

NCERT Solution for Class 12th Hindi वितान भाग 2 Chapter 2 जूझ MCQ Question Answer for HBSE. Here we Provide Class 1 to 12 all Subject Solution like notes, Question Answer, Summary, Important Question Answer, MCQ for CBSE, HBSE, Mp Board, RBSE and Some other state Boards.

जूझ Class 12 Hindi Chapter 2 MCQ Question Answer


1. आनंद (लेखक) दत्ताजी राव से मिलने क्यों गया?
(A) साग सब्जी देने
(B) खाना देने
(C) अपनी पढ़ाई की बात करने
(D) वैसे ही मिलने चला गया

Answer

उत्तर – (C) अपनी पढ़ाई की बात करने


2. लेखक के दादा अपना कोल्हू सारे गांव में सबसे पहले क्यों चलाते थे?
(A) काम जल्दी समाप्त करने के लिए
(B) दूसरी फसल के लिए
(C) गुड़ की ज्यादा कीमत के लिए
(D) खेत में पानी देने के लिए

Answer

उत्तर – (C) गुड़ की ज्यादा कीमत के लिए


3. आनंद अपनी उम्र के हिसाब से अधिक _________  प्रतीत होते हैं।
(A) भोले
(B) जिज्ञासु
(C) विवेकी
(D) अभिमानी

Answer

उत्तर – (B) जिज्ञासु


4. लेखक का पाठशाला में विश्वास बढ़ाने के क्या कारण थे?
(A) शिक्षकों का अपनत्व
(B) बसंत पाटिल की मित्रता
(C) संघर्षमयी प्रवृत्ति
(D) उपरोक्त सभी

Answer

उत्तर -(D) उपरोक्त सभी


5. गांव भर में लेखक का कोल्हू सबसे पहले ________ शुरू होता था।
(A) भाव अधिक लेने के लिए
(B) मजदूर आसानी से मिलने के कारण
(C) ईख तैयार होने से
(D) ईख की मात्रा अधिक होने के कारण

Answer

उत्तर -(A) भाव अधिक लेने के लिए


6. ‘जूझ’ कहानी में लेखक का मन ________ के लिए तड़पता था।
(A) पाठशाला जाने
(B) खेलने जाने
(C) खेत में जाने
(D) मंदिर जाने

Answer

उत्तर – (A) पाठशाला जाने


7. ‘जूझ’ कहानी के आधार पर निम्न में से कौन सा कथन सत्य है :
(A) लेखक का पढ़ाई में मन न लगना
(B) बसंत पाटिल से नफरत करना
(C) अपने से कम उम्र के बच्चों के साथ बैठने की मजबूरी के कारण लेखक का मन खट्टा होना
(D) गणित शिक्षक का पढ़ाई का तरीका रुचिकर न लगना

Answer

उत्तर – (C) अपने से कम उम्र के बच्चों के साथ बैठने की मजबूरी के कारण लेखक का मन खट्टा होना


8. ‘आने दे अब उसे, मैं उसे सुनाता हूं कि नहीं अच्छी तरह, देख’ यह कथन किसका है?
(A) लेखक
(B) आनंद
(C) देसाई
(D) दत्ताजी

Answer

उत्तर – (C) देसाई


9. ‘मुझे मालूम है, बलिस्टर नहीं होने वाला है तू’ – यह कथन किसके बारे में है
(A) लेखक के पिता के बारे में
(B) लेखक के दोस्त के बारे में
(C) लेखक के बारे में
(D) दत्ताराव के बारे में

Answer

उत्तर – (C) लेखक के बारे में


10. लेखक की कक्षा के मॉनिटर का क्या नाम था?
(A) मनोहर पाटिल
(B) वसंत पाटिल
(C) आनंद
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

उत्तर -(B) वसंत पाटिल


11. जूझ कहानी में ‘जूझ’ शब्द का अर्थ है :
(A) मेहनत
(B) संघर्ष
(C) कठिनाई
(D) ईमानदारी

Answer

उत्तर -(B) संघर्ष


12. पाठशाला जाने की बात लेखक ने सबसे पहले किससे की?
(A) दादा से
(B) दत्ताजी राव से
(C) मां से
(D) सौंदलगेकर से

Answer

उत्तर -(C) मां से


13. पढ़ाई के लिए आनंद अपनी मां के साथ किसके पास गया?
(A) दादा के
(B) दत्ताजी राव के
(C) वसंत पाटिल के
(D) मास्टर सौंदलगेकर के

Answer

उत्तर -(B) दत्ताजी राव के


14. सौंदलगेकर किस विषय का अध्यापक था?
(A) हिंदी
(B) मराठी
(C) गणित
(D) संस्कृत

Answer

उत्तर -(B) मराठी


15. खेत का कौन सा काम समाप्त होने के बाद आनंद ने मां से पढ़ाई की बात की?
(A) पानी लगाने का काम
(B) बिजाई का काम
(C) कोल्हू का काम
(D) कटाई का काम

Answer

उत्तर -(C) कोल्हू का काम


16. लेखक की मां के अनुसार पढ़ाई की बात करने पर लेखक का पिता कैसे गुर्राता है?
(A) कुत्ते के समान
(B) शेर के समान
(C) चीते के समान
(D) जंगली सूअर के समान

Answer

उत्तर -(D) जंगली सूअर के समान


17. शर्त के अनुसार पाठशाला जाने से पहले आनंद को सवेरे कितने बजे तक खेत में काम करना होता था?
(A) 9:00 तक
(B) 10:00 तक
(C) 11:00 तक
(D) 8:00 तक

Answer

उत्तर – (C) 11:00 तक


18. ‘जूझ’ कहानी में लेखक की किस प्रवृत्ति का उद्घाटन हुआ है?
(A) पढ़ने की प्रवृत्ति का
(B) संघर्षमयी प्रवृत्ति का
(C) लेखन प्रवृत्ति का
(D) कविता रचने की प्रवृत्ति का

Answer

उत्तर -(B) संघर्षमयी प्रवृत्ति का


19. आनंद के गणित के अध्यापक का क्या नाम था?
(A) सौंदलगेकर
(B) वसंत पाटिल
(C) मंत्री
(D) दत्ताजी राव

Answer

उत्तर – (C) मंत्री


  1. Also Read – Class 12 Hindi आरोह भाग 2 Solution in Videos
  2. Also Read – Class 12 Hindi अभिव्यक्ति और माध्यम Solution in Videos
  3. Also Read – Class 12 Hindi वितान भाग 2 Solution in Videos
  4. Also Read – Class 12 Hindi नैतिक शिक्षा Solution in Videos

Leave a Comment

error: