पदार्थ धातु और अधातु Class 8 Science Chapter 4 Question Answer in Hindi Medium PDF

Class 8 Science/ विज्ञान Chapter 4 पदार्थ धातु और अधातु Question Answer / प्रश्न उत्तर in Hindi for CBSE, HBSE and other State Board Hindi Medium Students. These Questions aloowed Where NCERT Book Class 8 विज्ञान is Followed.

Class 8 विज्ञान Chapter 4 Question Answer in Hindi

प्रश्न 1 निम्नलिखित में से किसको पीटकर पतली चादरों में परिवर्तित किया जा सकता है?

(क) जिंक

(ख) फास्फोरस

(ग) सल्फर

(घ) ऑक्सीजन

उत्तर- (क) जिंक

प्रश्न 2 निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

(क) सभी धातुएँ तन्य होती हैं।

(ख) सभी अधातुएँ तन्य होती हैं।

(ग) सामान्यतः धातुएँ तन्य होती हैं।

(घ) कुछ अधातुएँ तन्य होती हैं।

उत्तर- (ग) सामान्यतः: धातुएँ तन्य होती हैं।

प्रश्न 3 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(क) फास्फोरस बहुत_______ अधातु है।

(ख) धातुएँ ऊष्मा और________की_______ होती हैं।

(ग) आयरन, कॉपर की अपेक्षा ________अभिक्रियाशील है।

(घ) धातुएँ, अम्लों से अभिक्रिया कर ________गैस बनाती हैं।

उत्तर- (क) सक्रिय (ख) विद्युत, कुचालक (ग) अधिक (घ) हाइड्रोजन

प्रश्न 4 यदि कथन सही है तो “T” और यदि गलत है तो कोष्ठक में “F” लिखिए

(क) सामान्यतः अधातु अम्लों से अभिक्रिया करते हैं।

(ख) सोडियम बहुत अभिक्रियाशील धातु है।

(ग) कॉपर, जिंक सल्फेट के विलयन से जिंक विस्थापित करता है।

(घ) कोयले को खींच कर तार प्राप्त की जा सकती हैं।

उत्तर- (क) F, (ख) T, (ग) F, (घ) F गु

प्रश्न 5 नीचे दी गई सारणी में गुणों की सूची दी गई है । इन गुणों के आधार पर धातुओं और अधातुओ में अंतर कीजिए

गुण धातु अधातु
  • दिखावट
  • कठोरता
  • आघातवर्धनीयता
  • तन्यता
  • ऊष्मा चालन
  • विद्युत चालन

उत्तर-

गुण धातु अधातु
  • दिखावट
  • कठोरता
  • आघातवर्धनीयता
  • तन्यता
  • ऊष्मा चालन
  • विद्युत चालन
  • चमकदार
  • कठोर
  • आघातवर्धनीय होते हैं
  • गुण पाया जाता है
  • सुचालक
  • सुचालक
  • निष्प्रभ
  • कठोर नहीं होते
  • आघातवर्धनीय नहीं होते
  • गुण नहीं पाया जाता
  • कुचालक
  • कुचालक

प्रश्न 6 निम्नलिखित के लिए कारण दीजिए-

(क) एलुमिनियम की पन्नी का उपयोग खाद्य सामग्री को लपेटने में किया जाता है।

(ख) निमज्जन छड़ें (इमरशन रॉड) धात्विक पदार्थों से निर्मित होती हैं।

(ग) कॉपर, जिंक को उसके लवण के विलयन से विस्थापित नहीं कर सकता।

(घ) सोडियम और पोटैशियम को मिट्टी के तेल में रखा जाता है।

उत्तर- (क) एलुमिनियम की पन्नी का प्रयोग खाद्य सामग्री को लपेटने में इसलिए किया जाता है क्योंकि इसकी पन्नी मोड़ने पर आसानी से मुड़कर खाने को अच्छी तरह से बंद रखती है। जिससे बाहरी वायु और संदूषण पदार्थ इस पर असर नहीं कर सकते और काफी घंटों बाद भी खाना बिना सूखे/खराब हुए वैसा ही मिलता है, जैसा रखा गया था।

(ख) निमज्जन छड़ें धातु से निर्मित होती हैं, क्योंकि धातु विद्युत की सुचालक है और इनमें से विद्युत प्रवाह करने पर ये जल्द ही गर्म हो जाती हैं।

(ग) क्योंकि कॉपर, जिंक से कम अभिक्रियाशील है, और सिर्फ अधिक अभिक्रियाशील ही कम अभिक्रियाशील को विस्थापित कर सकता है।

(घ) सोडियम और पोटेशियम को मिट्टी के तेल में इसीलिए रखा जाता है क्योंकि यह धातुएं बहुत अधिक क्रियाशील है और क्रियाशील होने की वजह से सोडियम और पोटेशियम हवा की उपस्थिति में आग पकड़ लेते हैं।

प्रश्न 7 क्या आप नींबू के अचार को ऐलुमिनियम पात्रों में रख सकते हैं? स्पष्ट करिए।

उत्तर- नहीं। सामान्यतः: ऐलुमिनियम जल्दी से अभिक्रिया नहीं करता। परंतु जब हम कोई अचार आदि इसमें डालते हैं तो वह अभिक्रिया करता है, और भोजन को विषाक्त बना देता है, जिसको खाने पर मृत्यु भी हो सकती है।

प्रश्न 8 नीचे दी गई सारणी के कॉलम I में कुछ पदार्थ दिये गये हैं। कॉलम II में उनके कुछ उपयोग दिये गये हैं। कॉलम I के पदार्थों का कॉलम II से सही मिलान करिए-

कॉलम I कॉलम II
  • गोल्ड
  • आयरन
  • ऐलुमिनियम
  • कार्बन
  • कॉपर
  • मर्करी
  • थर्मामीटर
  • बिजली के तार
  • खाद्य सामग्री लपेटना
  • आभूषण
  • मशीनें
  • ईंधन

उत्तर-

कॉलम I कॉलम II
  • गोल्ड
  • आयरन
  • ऐलुमिनियम
  • कार्बन
  • कॉपर
  • मर्करी
  • आभूषण
  • मशीनें
  • खाद्य सामग्री लपेटना
  • ईंधन
  • बिजली के तार
  • थर्मामीटर

प्रश्न 9 क्या होता है जब—

(क) तनु सल्फ्यूरिक अमल कॉपर प्लेट पर डाला जाता है।

(ख) लोहे की कील, कॉपर सल्फेट के विलयन से रखी जाती है?

संबंधित अभिक्रियाओं के शब्द समीकरण लिखिए।

उत्तर – (क) जब तन सल्फ्यूरिक अम्ल को कॉपर प्लेट पर डाला जाता है, तब यह निम्न अभिक्रिया करता है

H2SO4 +Cu+CuSO4 +H2

(ख) जब लोहे की कील, कॉपर सल्फेट के विलयन मे रखी जाती है तो लोहा कॉपर सल्फेट विलयन मे कॉपर को विस्थापित कर देता है Cuso4+Fe→ Feso4 +Cu

प्रश्न 10 सलोनी ने लकड़ी के कोयले का एक जलता हुआ टुकड़ा लिया और उससे उत्सर्जित होने वाली गैस को एक परखनली में इकट्ठा किया

(क)वह गैस की प्रकृति कैसे ज्ञात करेगी?

(ख) इस प्रक्रम में होने वाली सभी अभिक्रियाओं के शब्द समीकरण लिखिए।

उत्तर- (क) जब इस गैस को एक नली के माध्यम से चूना पानी से गुजारा जाता है तो चूना पानी का रंग दूधिया हो जाता है। यह दूधिया रंग कैल्सियम कार्बोनेट के कारण बनता है जो कार्बन डाइऑक्साइड तथा चूना पानी की प्रतिक्रिया से बनता है। अत: यह दर्शाता है एकत्रित की गई गैस कार्बन डाइऑक्साइड है।

(ख) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) + चूना पानी (Ca(OH)2] कैल्शियम कार्बोनेट (CaCO3) + जल (H2O)

प्रश्न 11 एक दिन रीता अपनी माँ के साथ आभूषण विक्रेता की दुकान पर गई। उसकी माँ ने सुनार को पॉलिश करने हेतु सोने के पुराने आभूषण दिए। अगले दिन जब वे आभूषण वापस लाई तो उन्होंने पाया कि उनका भार कुछ कम हो गया है। क्या आप भार में कमी का कारण बता सकते हैं?

उत्तर- सुनार ने आभूषणों को पॉलिश करने के लिए सल्फ्यूरिक अम्ल में डाला होगा जिसके कारण सोने का एक अंश इस अम्ल से प्रतिक्रिया कर विलयन में घुल गया होगा तथा आभूषण के भार में कमी हो गई।

सोना तथा सल्फ्यूरिक अम्ल के बीच निम्न प्रतिक्रिया होती है:-

Au+H2SO4→ AuSO4 +H2

Download Class 8 Science Chapter 4 Question Answer in Hindi PDF

 

Leave a Comment

error: