रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण Class 10 विज्ञान Chapter 1 MCQ Question Answer NCERT Solution

NCERT Class 10 विज्ञान Chapter 1 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण MCQ Question Answer Solution. Class 10 Science MCQ in Hindi can be used as online test or Practice for Exams. Here We Provides Class 1 to 12 all Subjects NCERT Solution with Notes, Question Answer, CBSE and HBSE Important Questions, MCQ and old Question Papers for Students.

Also Read:- Class 10 विज्ञान NCERT Solution

NCERT Class 10 विज्ञान / science in hindi / Vigyan Chapter 1 in Biology रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण / rasaynik abhikiriya avam smikaran MCQ Question and Answer for CBSE, HBSE and Other Boards Solution.

रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण Class 10 विज्ञान Chapter 1 MCQ Questions with Answer in Hindi


1. लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ?
(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रोक्साइड बनता है।
(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(d) आयरन लवण एवं जल बनता है।

Answer

उत्तर – (a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।


2. 2Pb(NO3)2(S)  —ऊष्मा2PbO(s) + 4NO2(g) + O2(g) यह अभिक्रिया है :
(a) विस्थापन
(b) ऊष्मीय वियोजन
(c) संयोजन
(d) ऊष्माक्षेपी

Answer

उत्तर – (b) ऊष्मीय वियोजन


3. Fe2O3+2Al Al2O3 + 2Fe
ऊपर दी गई अभिक्रिया में किसका अपचयन हुआ है ?
(a) Fe2O3
(b) Al
(c) Al2O3
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

उत्तर – (a) Fe2O3


4. बुझे हुए चूने का सूत्र क्या है ? Most Important
(a) CaO
(b) Ca(OH)2
(c) CaCO3
(d) CaSO4

Answer

उत्तर – (b) Ca(OH)2


5. श्वसन निम्न में से किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) ऊष्माक्षेपी
(B) ऊष्माशोषी
(C) अपचयन
(D) अवक्षेपण

Answer

उत्तर – (A) ऊष्माक्षेपी


6. तेल एवं वसायुक्त खाद्य पदार्थों को नाइट्रोजन से प्रभावित क्यों किया जाता है ?  Most Important
(A) उनका अपचयन रोकने के लिए।
(B) उनका उपचयन रोकने के लिए।
(C) उनको कीटों से बचाने के लिए।
(D) उनको चूहों से बचाने के लिए।

Answer

उत्तर – (B) उनका उपचयन रोकने के लिए।


7. 2AgBr(s) —सूर्य का प्रकाश2Ag(s) + Br2 (g)
ऊपर दी गई अभिक्रिया का उपयोग होता है :
(A) वेल्डिंग में
(B) श्याम-श्वेत फोटोग्राफी में
(C) दीवारों को सफेदी करने में
(D) संक्षारण को रोकने के लिए

Answer

उत्तर – (B) श्याम-श्वेत फोटोग्राफी में


8. निम्न में से ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कौन-सी है ?
(A) कैल्सियम कार्बोनेट का ऊष्मा द्वारा वियोजन
(B) सिल्वर क्लोराइड का सूर्य के प्रकाश से वियोजन
(C) वनस्पति द्रव्य का कंपोस्ट में विघटन
(D) लेड नाइट्रेड का ऊष्मा द्वारा अपघटन

Answer

उत्तर – (C) वनस्पति द्रव्य का कंपोस्ट में विघटन


9. Zn+CuSO4 ZnSO4 + Cu है :
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया

Answer

उत्तर – (D) विस्थापन अभिक्रिया


 

Leave a Comment

error: