NCERT Solution of Class 9 Hindi क्षितिज भाग 1 Chapter 4 सांवले सपनों की याद MCQ Question Answer for Various Board Students such as CBSE, HBSE, Mp Board, Up Board, RBSE and Some other state Boards. We also Provides पाठ का सार और महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर for score Higher in Exams.
Also Read: – Class 9 Hindi क्षितिज भाग 1 NCERT Solution
NCERT Solution of Class 9th Hindi Kshitij bhag 1/ क्षितिज भाग 1 chapter 4 सांवले सपनों की याद / Sawle sapno ki yaad MCQ Question And Answer Solution.
सांवले सपनों की याद Class 9 Hindi MCQ प्रश्न उत्तर
1. सालिम अली कौन थे?
(A) मनोवैज्ञानिक
(B) राजनीतिज्ञ
(C) पशु चिकित्सक
(D) पक्षी विज्ञानी
Answer
उत्तर — (D) पक्षी विज्ञानी
2. सालिम अली ने बचपन में गोरेया को किस से घायल किया था?
(A) एयर गन से
(B) तलवार से
(C) गुलेल से
(D) पत्थर से
Answer
उत्तर — (A) एयर गन से
3. सालिम अली किस की तरह अपने कंधों पर अंतहीन सफर का बोझ उठाए थे?
(A) मजदूरों की तरह
(B) कुलियों की तरह
(C) सैलानियों की तरह
(D) यात्रियों की तरह
Answer
उत्तर — (C) सैलानियों की तरह।
4. सालिम अली किसके खूबसूरत पंखों पर सवार सांवले सपनों का एक हुजूम लिए अग्रसर हैं?
(A) सुनहरे परिंदों के
(B) सपनों के
(C) जिंदगी के
(D) मौत के
Answer
उत्तर — (A) सुनहरे परिंदों के
5. कृष्ण ने रासलीला कहां रखी थी?
(A) लखनऊ
(B) वृंदावन
(C) अयोध्या
(D) सरयू
Answer
उत्तर — (B) वृंदावन में।
6. सालिम अली की आंखों पर क्या चढ़ा हुआ था?
(A) चश्मा
(B) लेंस
(C) दूरबीन
(D) पर्दा
Answer
उत्तर — (C) दूरबीन
7. तहमीना सालिम अली की क्या थी?
(A) बेटी
(B) सहपाठी
(C) पत्नी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर — (B) सहपाठी
8. कौन गांव की मिट्टी पर पड़ने वाली पानी की पहली बूंद का असर जानने वाले नेता थे?
(A) चौधरी महेंद्र टिकैत
(B) चौधरी देवी लाल
(C) चौधरी चरण सिंह
(D) सालिम अली
Answer
उत्तर — (C) चौधरी चरण सिंह
9. सालिम अली की आत्मकथा है-
(A) फाॅल ऑफ ए एरो
(B) फाॅल ऑफ ए स्पैरो
(C) फाॅल ऑफ ए वर्ल्ड
(D) फाॅल ऑफ ए नेचर
Answer
उत्तर — (B) फुल ऑफ ए स्पैरो।
10. डी एच लॉरेंस के बारे में उसकी पत्नी से अधिक कौन जानता था?
(A) चिड़िया
(B) सालिम अली
(C) गोरैया
(D) कोई नहीं।
Answer
उत्तर — (C) गोरैया