सिल्वर वेडिंग Class 12 Hindi Chapter 1 Important Question Answer – वितान भाग 2 NCERT Solution

NCERT Class 12th Hindi वितान भाग 2 सिल्वर वेडिंग  Important Question Answer for HSBE. Here we Provide Class 1 to 12 all Subject Solution like notes, Question Answer, Summary, Important Question Answer, MCQ for CBSE, HBSE, Mp Board,  Up Board, RBSE and Some other state Boards.

  1. Also Read – Class 12 Hindi आरोह भाग 2 Solution in Videos
  2. Also Read – Class 12 Hindi अभिव्यक्ति और माध्यम Solution in Videos
  3. Also Read – Class 12 Hindi वितान भाग 2 Solution in Videos
  4. Also Read – Class 12 Hindi नैतिक शिक्षा Solution in Videos

NCERT Class 12 Hindi Vitan bhag 2 / वितान भाग 2 Chapter 1 सिल्वर वेडिंग / Silver Wedding Important Question answer / महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Solution.

Silver Wedding Class 12 Hindi Chapter 1 Important Question Answer


प्रश्न 1. यशोधर बाबू की पत्नी समय के साथ ढल सकने में सफल कैसे होती है ? Most Important

उत्तर – यशोधर बाबू की पत्नी अपने मूल संस्कारों से आधुनिक नहीं थी। लेकिन उसके बच्चे आधुनिक विचारों के थे। उनकी मां हमेशा उनका साथ देती थी। जबकि यशोधर बाबू को यह सब बिल्कुल भी पसंद नहीं था। इसी वजह से यशोधर बाबू की पत्नी समय के साथ ढल सकने में सफल हो जाती है।


प्रश्न 2. समय के साथ ढल सकने में यशोधर बाबू असफल कैसे होते हैं ?

उत्तर – यशोधर बाबू किशनदा से बहुत अधिक प्रभावित हैं। वे हर बात को किशनदा के नजरिए से देखते हैं। यशोधर  बाबू अपने काम के प्रति सचेत और समय के पाबंद हैं। यशोधर बाबू का पूरा परिवार आधुनिक ख्यालात का है जबकि यशोधर बाबू पुरानी संस्कृति और परंपरा में अटके हुए हैं। इसकी वजह से ही यशोधर बाबू समय के साथ ढल सपने में असफल हो जाते हैं।


प्रश्न 3. यशोधर बाबू की कहानी को दिशा देने में किशनदा की क्या भूमिका रही है ?

उत्तर – यशोधर बाबू किशनदा को अपना आदर्श मानते हैं। यशोधर बाबू उनसे इतने अधिक प्रभावित हैं कि अपने परिवार के साथ सामंजस्य भी नहीं बिठा पाते हैं। छोटी से छोटी बात को लेकर परिवार के बीच तनाव रहता है। यशोधर बाबू किशनदा की ही बातें मानते हैं। यशोधर बाबू पुरानी परंपराओं से जुड़े हुए हैं जबकि पूरा परिवार आधुनिक समाज के हिसाब से चल रहा है।


प्रश्न 4. सिल्वर वैडिंग कहानी का प्रतिपाद्य स्पष्ट कीजिए। Most Important
OR
‘सिल्वर वैडिंग’ कहानी का उद्देश्य स्पष्ट कीजिए।

उत्तर – सिल्वर वेडिंग कहानी में पुरानी संस्कृति और आधुनिक संस्कृति के बीच का अंतर दर्शाया गया है। एक तरफ जहां यशोधर बाबू पुरानी सोच के व्यक्ति हैं वही उसका बाकी परिवार आधुनिक सोच रखता है। जिसकी वजह से यशोधर बाबू परिवार के साथ तालमेल नहीं बिठा पाते। इस कहानी में दर्शाया गया है कि आधुनिक पीढ़ी मानवीय मूल्यों को ताक पर रख रही है जबकि पुरानी पीढ़ी के लोग अपनी संस्कृति को बचाने में लगे हैं।


प्रश्न 5. किशनदा ने यशोधर बाबू की सहायता किस प्रकार से की ?
या
किशनदा और यशोधर पंत की मित्रता की समीक्षा कीजिए।

उत्तर – किशनदा और यशोधर पंत अच्छे दोस्त थे। यशोधर पंत अल्मोड़ा से यहां दिल्ली सरकारी नौकरी की तलाश में आए थे। लेकिन उनकी उम्र कम थी। जब तक सही उम्र नहीं हुई तब तक यशोधर किशनदा के यहां पर रसोइया बन कर ही रहे। बाद में किशनदा ने यशोधर को नौकरी दिलवाई और उसके कार्य में उसका मार्गदर्शन किया। यशोधर बाबू किशनदा को अपना आदर्श समझते थे और उन्हीं की बातें माना करते थे।


प्रश्न 6. यशोधर बाबू की बेटी की आधुनिकता का वर्णन कीजिए।

उत्तर – यशोधर बाबू की बेटी आधुनिक ख्यालात की है। जब भी उसकी शादी के लिए कोई रिश्ता आता है तो उसे कोई भी पसंद नहीं आता और वह सभी प्रस्तावित वरों को अस्वीकार कर देती हैं। जब यशोधर बाबू ने उसको ऐसा करने से मना किया तो वह डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले जाने की धमकी देने लगती है। यशोधर बाबू की बेटी जीन और बिना बाजू का टॉप पहनना पसंद करती है जबकि उसके पिता को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है।


प्रश्न 7. यशोधर बाबू के सिल्वर वैडिंग के विषय में विचार क्या थे ?

उत्तर – यशोधर बाबू को सिल्वर वेडिंग बिल्कुल भी पसंद नहीं है। उनको सिल्वर वेडिंग के दिन केक काटना एक बचकानी हरकत लगती है। सिल्वर वेडिंग के दिन यशोधर बाबू के घर पार्टी का आयोजन किया गया था लेकिन यशोधर बाबू जानबूझकर घर देरी से पहुंचे। यशोधर बाबू के ऑफिस में भी जब कर्मचारी खुश होकर यह कहता है ” मेनी हैप्पी रिटर्ंस ऑफ द डे सर! आज तो आपका सिल्वर वेडिंग है। शादी के 25 साल पूरे हो गए हैं। ” अब यशोधर बाबू उनको 10-10 के तीन नोट देकर चाय पार्टी देते हैं लेकिन स्वयं उसमें शामिल नहीं होते।


प्रश्न 8. उपहार में मिले यशोधर के ड्रेसिंग गाउन का वर्णन कीजिए।

उत्तर – यशोधर बाबू का बेटा अपने पिता की सिल्वर वेडिंग पर उनके लिए एक उपहार लेकर आया था। जिसके अंदर एक ड्रेसिंग गाउन था। यह ड्रेसिंग गाउन ऊनी कपड़े का बना हुआ था। यशोधर बाबू का बेटा भूषण इसे अपने पिता को देते हुए कहता है कि आप सवेरे दूध लेने जाते हैं अब्बा, फटा फुलोवर पहन कर जाते हैं। अब से इसे पहन कर जाया कीजिए।


प्रश्न 9. यशोधर बाबू की वाहन से सम्बद्ध विचारधारा को स्पष्ट कीजिए।

उत्तर – यशोधर बाबू साइकिल से ऑफिस जाया करते हैं। उसके बच्चे ऐसा करने से उसे रोकते भी हैं और बोलते हैं कि आप स्कूटर पर जाया कीजिए। यशोधर बाबू को स्कूटर बिल्कुल भी पसंद नहीं है। उनको स्कूटर बिल्कुल बेकार सवारी मालूम पड़ती है। इसीलिए अब वे पैदल ऑफिस जाते हैं।


प्रश्न 10. यशोधर पंत के स्वभाव को रेखांकित कीजिए।

उत्तर – यशोधर पंत बहुत ही इमानदार और मेहनती व्यक्ति हैं। वे कर्मचारियों को समय से पहले घर नहीं जाने देते हैं। लेकिन उनके साथ मनोरंजक बातें जरूर करते हैं। घर हमेशा 8:00 बजे ही पहुंचते हैं जबकि ऑफिस से 5:30 बजे छोड़ चुके होते हैं। घर में पत्नी और बच्चों के साथ उनके विचार नहीं मिलते इस वजह से वे मंदिर जाते हैं। यशोधर पंत पुराने विचारों वाले व्यक्ति हैं जबकि उनका बाकी परिवार आधुनिक खयालात का है।


प्रश्न 11. किशनदा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालिए ।

उत्तर – किशनदा एक मेहनती और संस्कारी व्यक्ति थे। वे पहाड़ी इलाके से आकर दिल्ली में नौकरी किया करते थे। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में कभी भी विवाह नहीं किया। किशनदा पहाड़ों से आने वाले लोगों की मदद किया करते थे क्योंकि शुरुआत में किसी को भी रहने का ठिकाना नहीं मिलता था। किशनदा ने अपनी जिंदगी में कभी भी घर नहीं बनाया था। वे सरकारी क्वार्टर में रहते थे। रिटायर होने के बाद उसको कहीं पर भी आश्रय नहीं मिला। आखिरकार वे गांव लौट गए और वहीं पर अपने प्राण त्याग दिए।


प्रश्न 12. घर बनाने के विषय में यशोधर बाबू के दृष्टिकोण का उल्लेख कीजिए।
या
यशोधर बाबू ने आजीवन अपना घर क्यों नहीं बनाया ?

उत्तर – यशोधर बाबू किशनदा की बातों से बहुत अधिक प्रभावित थे। किशनदा का कहना था कि जब तक सरकारी नौकरी तब तक सरकारी क्वार्टर। यशोधर बाबू के बीवी बच्चों ने उनसे डीडीए फ्लैट के लिए पैसा भरने के लिए कहा लेकिन वे नहीं माने। यशोधर बाबू को किशनदा की यह बात ठीक लगती है कि मूर्ख लोग घर बनाते हैं और सयाने उन में रहते हैं। इसीलिए यशोधर बाबू ने आजीवन अपना घर नहीं बनाया।


प्रश्न 13. किशनदा का बुढ़ापा सुख से क्यों नहीं बीता ?

उत्तर – किशनदा ने कभी भी अपना घर नहीं बनाया। जब वह रिटायर हुआ तो 6 महीने के बाद उसको सरकारी क्वार्टर छोड़ना पड़ा। उसके बाद उसके किसी भी साथी ने उसका सामान अपने घर में रखने के लिए हां नहीं की। कुछ सालों तक वे राजेंद्र नगर में किराए पर रहे और उसके बाद गांव चले गए। जहां साल भर बाद उनकी मौत हो गई। उसकी मृत्यु का कारण किसी को भी नहीं पता था।


प्रश्न 14. यशोधर बाबू को भूषण ने उपहार देते समय क्या कहा और उन्हें यह सब कैसा लगा ? Most Important

उत्तर – भूषण ने अपने पिता को उपहार देते हुए कहा ” इसे ले लीजिए। यह मैं आपके लिए लाया हूं। ऊनी ड्रेसिंग गाउन है। आप सवेरे जब दूध लेने जाते हैं अब्बा, फटा फुलोवर पहन कर जाते हैं, जो बहुत बुरा लगता है। आप इसे पहन कर ही जाया कीजिए।” यशोधर बाबू को उसके बेटे भूषण द्वारा दिया गया उपहार देखकर उनकी आंखों में चमक सी आ गई परंतु उनको यह बात भी चुभ गई कि उनका बेटा यह कह रहा है कि आप सवेरे दूध लाते समय इसे पहन लिया करें, वह यह बात नहीं कहता कि दूध मैं ले आया करूंगा।


प्रश्न 15. ‘सिल्वर वैडिंग’ पार्टी में यशोधर बाबा ने केक एवं लड्डू क्यों नहीं खाए ?

उत्तर – यशोधर बाबू को पार्टी करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। उन्हें पार्टी में केक काटना बचकानी बात मालूम पड़ती है। जब गिरीश ने यशोधर बाबू को केक खिलाना चाहा तो उन्होंने मना कर दिया और कहा कि मैं केक नहीं खाता क्योंकि इसमें अंडा पड़ा होता है। लेकिन जब गिरीश ने उन्हें लड्डू खिलाने लगे तब भी उन्होंने मना कर दिया और कहा कि मैंने अब तक संध्या नहीं की है।


प्रश्न 16. ‘सिल्वर वैडिंग’ कहानी में गिरीश कौन है ? आप उसके बारे में क्या जानते हैं ?

उत्तर – गिरीश यशोधर बाबू की पत्नी का चचेरा भाई है जो बड़ी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर है। यशोधर बाबू को लगता है कि इसके बेटे भूषण को गिरीश ने हीं बिगाड़ दिया है। गिरीश ओछेपन का धनी मालूम होता है।


 

Leave a Comment

error: