स्ववृत्त लेखन और रोजगार संबंधी आवेदन पत्र Class 11 Hindi Question Answer – अभिव्यक्ति और माध्यम NCERT Solution

NCERT Solution for Class 11 Hindi Abhivyakti aur Madhayam Chapter स्ववृत्त लेखन और रोजगार संबंधी आवेदन पत्र Question Answer. Here we Provides Class 1st to 12th all Subjects Solution With Notes, Question Answer, Summary and Important Questions for CBSE, HBSE, Up Board, RBSE, MP Board and some other State Boards.

Also Read – Class 11 Hindi NCERT Solution

  1. Also Read – Class 11 Hindi आरोह भाग 1 Solution in Videos
  2. Also Read – Class 11 Hindi वितान भाग 1 Solution in Videos
  3. Also Read – Class 11 Hindi अभिव्यक्ति और माध्यम Solution in Videos

Class 11 Hindi Chapter स्ववृत्त लेखन और रोजगार संबंधी आवेदन पत्र / swvrit lekhan aur rojgar sambhandi aavedan patra Question Answer NCERT Solution

स्ववृत्त लेखन और रोजगार संबंधी आवेदन पत्र Class 11 Hindi प्रश्न उत्तर


प्रश्न 1. कल्पना कीजिए कि आपने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना अध्ययन पूरा कर लिया है और किसी प्रसिद्ध अखबार में पत्रकार पद के लिए आवेदन भेजना है। इसके लिए एक आवेदन पत्र लिखिए।

उत्तर—

सेवा में

संपादक,

अमर उजाला,

पानीपत।

विषय : पत्रकार पद के लिए आवेदन हेतु।

महोदय,

आज दिनांक 10 जुलाई, 2021 को प्रकाशित अमर उजाला से प्रकाशित विज्ञापन से पता चला है कि आपके कार्यालय को पत्रकार की आवश्यकता है। मैं इस पद के लिए अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रहा हूँ। मेरा स्ववृत्त इस आवेदन-पत्र के साथ संलग्न है। इसका अवलोकन करने पर आपको विश्वास होगा कि मैं इस पद के लिए पूरी तरह से उपयुक्त उम्मीदवार हूँ। मैं आपके विज्ञापन में वर्णित सभी योग्यताओं को पूरा करता हूँ। मेरा संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है :

नाम : महेश

पिता का नाम : सुरेश

जन्म तिथि : 9-10-1995

वर्तमान पता : 65, विकास नगर, पानीपत

स्थायी पता : 65, विकास नगर, पानीपत

दूरध्वनी : 0184-4546840 चलध्वनि : 9478895845

ई-मेल : [email protected]

शैक्षणिक योग्यताएं :-

परीक्षा बोर्ड विषय श्रेणी प्रतिशत
दसवीं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड हिंदी, अंग्रेजी, साइंस, गणित, संस्कृत प्रथम 90%
बारहवीं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, संस्कृत, गणित प्रथम 91%
स्नातक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित प्रथम 92%
पत्रकारिता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पत्रकारिता प्रथम 96%

इस योग्यता के साथ-साथ मैं कई वर्षों से स्वतंत्र लेखन से भी जुड़ा हुआ हूँ। मुझे पत्रकारिता में बेहद रुचि है। मैं आपको पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपना कार्य पूरी निष्ठा से करूंगा ।

आपसे अनुरोध है कि उपर्युक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मेरे आवेदन पत्र पर सकारात्मक विचार करते हुए मुझे पत्रकार पद पर नियुक्त करें।

सधन्यवाद।

भवदीय,

(हस्ताक्षर)

महेश


प्रश्न 2. राजीव गांधी फाऊंडेशन उच्च शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप प्रदान करती है। अत: उसे भेजने के लिए अपना बायोडॉटा तैयार कीजिए।

उत्तर—

स्ववृत्त

नाम : अजय

पिता का नाम : श्री अक्षय

माँ का नाम : श्रीमती नीरा

जन्मतिथि : 4-12-1990

वर्तमान पता : 65, विकास नगर, पानीपत

स्थानीय पता : वही

टेलीफोन नं: 0181-4587521

मोबाइल नं : 9458742158

ई-मेल – [email protected]

शैक्षणिक योग्यताएं

क्र० सं० परीक्षा/डिप्लोमा बोर्ड विषय श्रेणी प्रतिशत अंक
1. दसवीं सीबीएसई हिंदी, अंग्रेजी, साइंस, संस्कृत, संगीत प्रथम 88%
2. बारहवीं सीबीएसई हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, संगीत प्रथम 91%
3. स्नातक पंजाब विश्वविद्यालय हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित प्रथम 93%

अन्य संबंधित योग्यताएं

—कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान

—अंग्रेजी व्याकरण का अच्छा ज्ञान

Prince

हस्ताक्षर

तिथि: 9-7-2021

स्थान: जालंधर


प्रश्न 3. स्ववृत्त में कौन-कौन से बिंदुओं को शामिल किया जाता है और उनकी प्रस्तुति का क्या प्रभाव पड़ता है? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।

उत्तर- स्ववृत में निम्नलिखित बिंदुओं को शामिल किया जाता है

(1) स्ववृत्त में ईमानदारी होनी चाहिए।

(2) स्ववृत्त में सरल और स्पष्ट भाषा-शैली का प्रयोग करना चाहिए।

(3) स्ववृत्त का आकार जरूरत से अधिक बड़ा या छोटा नहीं होना चाहिए।

(4) स्ववृत्त में जानकारी देते समय अपने बारे में बढ़-चढ़कर बातें नहीं बतानी चाहिए।

(5) स्ववत्त साफ़ और सुंदर ढंग से लिखा होना चाहिए।

उपयुक्त बिंदुओं की प्रस्तुति का नियोक्ता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। एक अच्छा स्ववृत्त किसी चुंबक की तरह आपका आकर्षक चित्र नियोक्ता के सामने प्रस्तुत करता है। जिसे हम कहीं भी नौकरी की तलाश में जाते हैं तो सर्वप्रथम अपना स्ववृत कार्यालय को भेजते हैं। यदि हमारा स्ववृत्त उत्तम और श्रेष्ठ होगा तो वह नियोक्ता को अपनी ओर अवश्य आकर्षित करेगा । अच्छे स्ववृत्त से आपको नौकरी मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी ।


Leave a Comment

error: