विद्यालय में स्वच्छ जल की व्यवस्था हेतु मुख्याध्यापक को प्रार्थना-पत्र लिखिए

विद्यालय में स्वच्छ जल की व्यवस्था हेतु मुख्याध्यापक को प्रार्थना-पत्र लिखिए


सेवा में,

                  मुख्याध्यापक जी,
                  आरोही मॉडल स्कूल,
                   पानीपत ।

विषय : विद्यालय मे स्वच्छ जल की व्यवस्था हेतु ।

महोदय,
             सविनय निवेदन है कि मैं, विनय, आपके स्कूल मे कक्षा 10वी ‘क’ का छात्र हूँ। मैं आपका ध्यान स्कूल मे हो रही स्वच्छ जल की समस्या की तरफ आकर्षित करना चाहता हूँ। पिछले कुछ हफ्तों से स्कूल में दूषित जल आ रहा है जिसके कारण बहुत सारे विद्यार्थी बीमार भी हो चुके है।
अतः आपसे अनुरोध है कि इस समस्या का यथाशीघ्र समाधान करें। इस दयालुता के लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

धन्यावाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
विनय,
कक्षा -10वी क
अनुक्रमांक 112
दिनाँक 15-02-2023


 

Leave a Comment

error: