कुछ प्राकृतिक परिघटनाएं Class 8 Science Chapter 12 Important Questions in Hindi PDF

NCERT Class 8 Science chapter 12 Important Question Answer with pdf. Here We Provides Class 1 to 12 all Subjects NCERT Solution with Notes, Question Answer, CBSE and HBSE Important Questions, MCQ and old Question Papers for Students.

CBSE and HBSE Solution of Class 8 Science chapter 12 कुछ प्राकृतिक परिघटनाएं Important Question Answer in Hindi solution.

Class 8 Science Chapter 12 कुछ प्राकृतिक परिघटनाएं Important Question Answer in Hindi


प्रश्न 1. तड़ित से अपनी सुरक्षा के तीन उपाय सुझाइए।

उत्तर-

(i) यदि वाहन में हों तो वाहन की खिड़की, दरवाजे बंद कर लें।

(ii) यदि खुले क्षेत्र में हों तो जमीन पर सिमटकर नीचे बैठें।

(iii) विद्युत तारों तथा धातु की चीजों को न छुएँ।

(iv) स्नान न करें।


प्रश्न 2. तड़ित चालक क्या है? और यह किस तरह काम करता है?

उत्तर- जब आसमान से बिजली नीचे गिरती है तो वह बड़ी-बड़ी इमारतों पर गिर जाती है। उससे बचने के लिए हम एक धातु की छड़ अपनी छत पर लगाते हैं जो जमीन से जुड़ी होती हैं। जब भी कोई आवेशित बादल और छड़ के आस पास से गुजरता है तो वह छड़ उसका सारा आवेश सोख लेती है। इससे भवन सुरक्षित रहता है।


प्रश्न 3. भूकंप से सुरक्षा के कुछ उपायों की सूची बनाइए।

उत्तर- 

  • यदि आप घर में हैं तो किसी मेज के नीचे छिप जाएं।
  • ऐसी ऊंची और भारी वस्तुओं से दूर रहे तो आपके ऊपर गिर सकती हैं।
  • अगर आप बिस्तर पर हैं तो उठे नहीं, अपने सिर को तकिए से ढके।
  • अगर आप घर से बाहर हैं तो वृक्षों, भवनों तथा बिजली के खंभों से दूर रहें।
  • अगर आप किसी वाहन में हैं तो वहां को खुली जगह पर ले जाए। वाहन को रोके नहीं।

प्रश्न 4. सर्दियों में स्वेटर उतारते समय चट-चट की ध्वनि सुनाई देती है। व्याख्या कीजिए।

उत्तर- जब हम सर्दियों में स्वेटर उतारते हैं तो वह हमारी त्वचा से रगड़ खाता है जिससे बाल खड़े हो जाते हैं। अत्यधिक आवेशों के इकट्ठा होने की वजह से चट-चट की ध्वनि के साथ चिंगारी भी दिखाई देती है। वास्तव में, यह तड़ित के समान ही एक परिघटना है।


Leave a Comment

error: