कवितावली, लक्ष्मण मूर्छा और राम का विलाप Class 12 Hindi Chapter 7 Important Question Answer – आरोह भाग 2

Class 12
Textbook NCERT
Book आरोह भाग 2
Category Important Questions

Class 12 Hindi Chapter 7 (i) कवितावली (ii) लक्ष्मण मूर्छा और राम का विलाप Important Question Answer 


प्रश्न 1. राम के भ्रातृप्रेम का विवेचन कीजिए।

उत्तर – राम अपने भाई लक्ष्मण से बहुत अधिक प्रेम करता है। जब लक्ष्मण तीर लगने से मूर्छित हो जाता है तब श्री राम लक्ष्मण को अपने हृदय से लगाकर विलाप करने लगते हैं और कहते हैं कि यदि मुझे पता होता कि मैं वन में आकर अपने भाई को गवा दूंगा तो मैं कभी भी अपने पिता के वचनों को नहीं मानता। अपने भाई को मूर्छित देख श्रीराम की आंखों से आंसू बहाने लगते हैं।


प्रश्न 2. राम के प्रलाप का वर्णन कीजिए। Most Important
OR
राम के प्रलाप का विश्लेषण कीजिए ।

उत्तर – मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को तीर लगने पर लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। यह दृश्य देख हर कोई घबरा जाता है। राम अपने भाई के पास जाकर विलाप करने लगते हैं। राम अपने भाई को उठाकर अपने हृदय से लगा लेते हैं और फूट-फूट कर रोने लगते हैं। वैद्य के कहने पर हनुमान संजीवनी बूटी लेने गया हुआ था और आधी रात बीतने तक भी हनुमान वापस नहीं आया था। हनुमान के न आने पर श्रीराम बहुत ज्यादा व्याकुल हो जाते हैं और अपने भाई को हृदय से लगाकर याद करते हुए कहते हैं कि भाई, तुम्हारा स्वभाव बहुत ही कोमल है। तुमने हमेशा दुखों में मेरी सहायता की है। तुमने तो मेरी भलाई के लिए अपने माता-पिता तक को छोड़ दिया और मेरे साथ यहां जंगलों में चले आए। तुमने मेरे साथ जंगलों की भयानक सर्दी, गर्मी, आंधी और तूफानों को भी सहन किया। तुम मेरे इन व्याकुल वचनों को सुनकर उठकर बैठ जाओ और पहले की तरह मुझसे प्यार करने लगो। यदि मुझे पता होता कि मैं वन में आकर अपने भाई को गवा दूंगा तो मैं कभी भी पिता के वचनों को नहीं मानता। इस प्रकार श्री राम अपने भाई को मूर्छित देखकर अपना दुख प्रकट करते हैं।


प्रश्न 3. लक्ष्मण के उपचार का वर्णन कीजिए।

उत्तर – मेघनाथ द्वारा तीर लगने से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। वैद्य को लक्ष्मण के उपचार के लिए बुलाया जाता है। वैद्य के अनुसार लक्ष्मण का उपचार केवल संजीवनी बूटी से ही संभव था। लेकिन यह संजीवनी बूटी भारत के हिमालय पर्वत पर थी जो वहां से बहुत दूर थी। इस बूटी को सूर्योदय से पहले लक्ष्मण को खिलाया जाना अनिवार्य था अन्यथा लक्ष्मण का उपचार संभव नहीं था। हनुमान संजीवनी बूटी लेकर सूर्योदय से पहले वापस आते हैं जिसमें वह संजीवनी बूटी को न पहचान पाने के कारण पूरे पहाड़ को ही अपने साथ उठा लाते हैं। इसके बाद वैद्य सही बूटी की पहचान करके लक्ष्मण का उपचार करते हैं। कुछ ही देर में लक्ष्मण को होश आ जाता है।


प्रश्न 4. शोकग्रस्त माहौल में हनुमान के अवतरण को करुण रस में वीर रस का आविर्भाव क्यों कहा गया है?

उत्तर – लक्ष्मण के मूर्छित होने के पश्चात समस्त माहौल शोकग्रस्त हो गया था। हर कोई दुखी था। राम अपने भाई लक्ष्मण को गले से लगाकर फूट-फूट कर रो रहे थे। वहां पर राम के साथ-साथ संपूर्ण वानर सेना भी दुखी थी। वहां पर हर कोई हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी के लाने का इंतजार कर रहा था। लेकिन हनुमान जी संजीवनी बूटी के साथ उसका पूरा पहाड़ ही उठा लाए थे। हनुमान को देखकर राम और समस्त वानर सेना खुश हो गई। इस प्रकार हनुमान के अवतरण से करुण रस वीर रस में बदल गया।


Also Read Class 12 Hindi NCERT Solution
Also Read Class 12 Important Questions [latest]
Also Read Class 12 Hindi आरोह भाग 2 Solution in Videos
Also Read Class 12 Hindi अभिव्यक्ति और माध्यम Solution in Videos
Also Read Class 12 Hindi वितान भाग 2 Solution in Videos

Leave a Comment

error: