दहन और ज्वाला Class 8 Science Chapter 4 Question Answer in Hindi Medium PDF

NCERT Class 8 Science chapter 4 Question Answer with pdf. Here We Provides Class 1 to 12 all Subjects NCERT Solution with Notes, Question Answer, CBSE and HBSE Important Questions, MCQ and old Question Papers for Students.

CBSE and HBSE Solution of Class 8 Science chapter 4 दहन और ज्वाला Question Answer in Hindi solution.

Class 8 Science Chapter 4 दहन और ज्वाला Question Answer in Hindi


प्रश्न 1. दहन की परिस्थितियों की सूची बनाइए।

उत्तर- दहन के लिए ईंधन, वायु (ऑक्सीजन आपूर्ति द्वारा) ऊष्मा (ईंधन) का ताप उसके ज्वलन ताप से अधिक करने हेतु आवश्यक है।


प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(क) लकड़ी और कोयला जलने से वायु का______होता है।

(ख) घरों में काम आने वाला एक द्रव ईंधन ________हैं।

(ग) जलना प्रारम्भ होने से पहले ईंधन को उसके_____गर्म करना आवश्यक है।

(घ) तेल द्वारा उत्पन्न आग को _____द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता।

उत्तर- (i) प्रदूषण (ii) एलपीजी (iii) ऊष्मीय मान (iv) जल।


प्रश्न 3. समझाइए कि मोटर वाहनों में सीएनजी के उपयोग से हमारे शहरों का प्रदूषण किस प्रकार कम हुआ है।

उत्तर- सीएनजी सल्फर और नाइट्रोजन के ऑक्साइडों का उत्पादन अल्प मात्रा में करती है। यह पेट्रोल या डीजल की अपेक्षा एक अधिक स्वच्छ ईंधन है। इससे हमारे शहरों का प्रदूषण कम हुआ हैं।


प्रश्न 4. ईंधन के रूप से एलपीजी और लकड़ी की तुलना कीजिए।

उत्तर- एलपीजी वायु को प्रदूषित नहीं करती, परन्तु लकड़ी वायु को प्रदूषि करती है।


प्रश्न 5.  कारण बताइए—

(क) विद्युत उपकरण से संबद्ध आग पर नियंत्रण पाने हेतु जल का उपयोग नहीं किया जाता।

(ख) एलपीजी लकड़ी से अच्छा घरेलू ईंधन है।

(ग) कागज़ स्वयं सरलता से आग पकड़ लेता है जबकि ऐलमिनियम पाइप के चारों ओर लपेटा गया कागज का टुकड़ा आग नहीं पकड़ता।

उत्तर – (क) यदि विद्युत उपकरणों में आग लगी हो तो जल विद्युत का चालन कर सकता है और आग बुझाने वालों को करंट लग सकता है।

(ख) एलपीजी लकड़ी से अच्छा घरेलू ईंधन है क्योंकि लकड़ी को जलाने से बड़ी मात्रा से धुआँ उत्पन्न होता है जो मनुष्यों के लिए हानिकारक है और श्वास-कष्ट उत्पन्न करता है।

(ग) क्योंकि कागज का ज्वलन ताप कम होता है लेकिन जब इसको एलुमिनियम की पाइप के चारों तरफ लपेटा जाता है तो कागज का ज्वलन ताप बढ़ जाता है। क्योंकि धातु उष्मा की सुचालक होती है।


प्रश्न 6. मोमबत्ती की ज्वाला का चिन्हित चित्र बनाइए।

उत्तर-


प्रश्न 7. ईंधन के ऊष्मीय मान को किस मात्रक द्वारा प्रदर्शित किया जाता है?

उत्तर- ईंधन के ऊष्मीय मान को किलो जूल प्रति किलोग्राम मात्रक द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।


प्रश्न 8. समझाइए कि CO2 किस प्रकार आग को नियंत्रित करती है।

उत्तर- ऑक्सीजन से भारी होने के कारण CO2 आग के चारों तरफ एक परत बना लेती है। इससे ईंधन और ऑक्सीजन के बीच सम्पर्क टूट जाता है और आग पर नियंत्रण हो जाता है।


प्रश्न 9. हरी पत्तियों के ढेर को जलाना कठिन होता है, परन्तु सूखी पत्तियों में आग आसानी से लग जाती है, समझाइए।

उत्तर- हरी पत्तियों के ढेर को जलाना इसलिए कठिन होता है क्योंकि उसमें जल होता है, परन्तु सूखी पत्तियों में आग आसानी से लग जाती है क्योंकि उसमें जल की मात्रा कम होती है।


प्रश्न 10. सोने और चाँदी को पिघलाने के लिए स्वर्णकार ज्वाला के किस क्षेत्र का उपयोग करते हैं और क्यों?

उत्तर- सोने और चाँदी को पिघलाने के लिए स्वर्णकार धातु की फुँकनी से ज्वाला के सबसे बाहरी भाग को उस पर फूँकते हैं। जो नीले रंग का होता है।


प्रश्न 11. एक प्रयोग में 4.5 kg ईंधन का पूर्णतया दहन किया गया। उत्पन्न ऊष्मा का माप 180,000kJ था। ईंधन का उष्मीय मान परिकलित कीजिए।

उत्तर- उत्पन्न ऊष्मा/ईंधन

180000/ 4.5 = 40,000 kj/kg


प्रश्न 12. क्या जंग लगने के प्रक्रम को दहन कहा जा सकता है?विवेचना कीजिए।

उत्तर- नहीं, जंग लगने के प्रक्रम को दहन नहीं की कहा जा सकता है क्योंकि यह ऊष्मा नहीं देता है।


प्रश्न 13. आबिदा और रमेश ने एक प्रयोग किया जिसमें बीकर में रखे जल को गर्म किया गया। आबिदा ने बीकर को मोमबत्ती ज्वाला के पीले भाग के पास रखा। रमेश ने बीकर को ज्वाला के सबसे बाहरी भाग के पास रखा। किसका पानी कम समय में गर्म हो जाएगा?

उत्तर- रमेश के बीकर का पानी आबिदा के बीकर के पानी से जल्दी या कम समय में गर्म हो जाएगा क्योंकि, ज्वाला का बाहरी भाग सबसे गर्म होता है और पीला भाग आंशिक दहन वाला होता है और कम गर्म होता है।


Leave a Comment

error: