HBSE Class 12 Computer Science MCQ Important Question Answer in Hindi 2023-24

Class 12 Computer Science (कंप्यूटर विज्ञान) MCQ Important Question Answer solution with pdf. Here We Provides Class 1 to 12 all Subjects NCERT Solution with Notes, Question Answer, CBSE and HBSE Important Questions, MCQ and old Question Papers for Students.

HBSE ( Haryana Board ) Solution of Class 12 Computer Science MCQ important Question And Answer solution in Hindi Medium for 2023-24 exams.

HBSE Class 12 कंप्यूटर विज्ञान Important MCQ Question Answer in Hindi


1. C++ में _________ ऑपरेटर को इन्सर्शन ऑपरेटर भी कहते हैं।
(a) >>
(b) >
(c) <<
(d) <

Answer

Ans – (c) <<


2. C++ में __________ को फंक्शन में पास नहीं किया जा सकता है।
(a) रेफरेंस वैरिएबल
(b) ऐरे
(c) ऑब्जेक्ट
(d) हेडर फाइल

Answer

Ans – (d) हेडर फाइल


3. C++ में ………. सही वैरिएबल नहीं है।
(a) फ्लोट
(b) रियल
(c) डबल
(d) इंट (int)

Answer

Ans – (b) रियल


4. C++ कोड लाइन _________से खत्म होती है।
(a) ; (सेमिकोलन)
(b) . (फुल स्टाॅप)
(c) , (कॉमा)
(d) / (स्लेश)

Answer

Ans – (a) ; (सेमिकोलन)


5. C++ में क्लास के मेंबर्स बाई डिफाल्ट _______ होते है।
(a) पब्लिक
(b) प्राइवेट
(c) प्रोटेक्टेड
(d) स्टैटिक

Answer

Ans – (b) प्राइवेट


6. C++ __________ द्वारा बनाई गई थी।
(a) चार्ल्स बैबेज
(b) डेनिस रिची
(c) ब्याने स्त्राऊस्त्रुप
(d) कोई नहीं

Answer

Ans – (c) ब्याने स्त्राऊस्त्रुप


7. एक रिलेशन में नम्बर ऑफ एट्रीब्यूट _______ कहलाते हैं।
(a) टपल
(b) कार्डिनेलिटी
(c) डिग्री
(d) रो

Answer

Ans – (c) डिग्री


8. __________ कंटेनर टैग है।
(a) <BR>
(b) <HR>
(c) <B>
(d) <Img>

Answer

Ans – (c) <B>


9. फॉन्ट टैग के ________ ऐट्रिब्यूट होते हैं।
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Answer

Ans – (c) 3


10. ________ वे नेटवर्क हैं जो कि एक शहर में फैले हों।
(a) LAN
(b) MAN
(c) WAN
(d) कोई नहीं

Answer

Ans –  (b) MAN


11. सभी HTML टैग ______  में बंद होते हैं।
(a) ##
(b) <>
(c) !!
(d) कोई नहीं

Answer

Ans – (b) <>


12. HTML में _______ हेडिंग होते हैं।
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3

Answer

Ans – (a) 6


13. एक नेटवर्क पर अनाधिकृत यूजर से बचाने के लिए डिजाइन किया गया सिस्टम _______ कहलाता है।
(a) गेटवे
(b) राउटर
(c) ब्रिज
(d) फॉयरवॉल

Answer

Ans – (d) फॉयरवॉल


14. स्टैक _______ नियम पर आधारित है।
(a) LIFO
(b) FIFO
(c) LILO
(d) कोई नहीं

Answer

Ans – (a) LIFO


15. एक www क्लांइट को  _______ कहते हैं।
(a) सर्वर
(b) वेब पेज़
(c) बेब ब्राउजर
(d) कोई नहीं

Answer

Ans – (c) बेब ब्राउजर


16._______ टैग का प्रयोग HTML पेज में लिंक जोड़ने के लिए होता है।
(a) <li>
(b) <l>
(c) <al>
(d) <a>

Answer

Ans – (d) <a>


17. अगर डिराइव्ड क्लास स्ट्रक्ट है, तो डिफाल्ट विजिबिलिटी मोड _______ होगा।
(a) प्रोटेक्टिड
(b) पब्लिक
(c) प्राइवेट
(d) कोई नहीं

Answer

Ans – (b) पब्लिक


18. एक 1-D ऐरे में, ऐरे का साइज _______ होता है।
(a) UB – LB + 1
(b) LB
(c) UB + 2
(d) कोई नहीं

Answer

Ans – (a) UB – LB + 1


19. __________ HTML टैग का प्रयोग टेक्स्ट को इटैलिक करने के लिए होता है।
(a) <it>
(b) <italic>
(c) <i>
(d) कोई नहीं

Answer

Ans – (c) <i>


20. एक कम्प्यूटर की इंटरनेट पर ________ से पहचान होती है।
(a) ई-मेल एड्रेस
(b) IP एड्रेस
(c) FTP एड्रेस
(d) टेलनेट एड्रेस

Answer

Ans – (b) IP एड्रेस


21. किसी वेबसाइट का मेन पेज / मुख पृष्ठ / पहला पेज़ ______ होता है।
(a) ब्राउज़र पेज
(b) सर्च पेज
(c) होम पेज
(d) बुक मार्क

Answer

Ans – (c) होम पेज


22. इमेज टैग का __________ एट्रिब्यूट ईमेज का रास्ता (पाथ) बताता है।
(a) alt
(b) scr
(c) pth
(d) src

Answer

Ans – (d) src


23. HTML में _________करैक्टर टैग के बंद होने को दर्शाता है।
(a) \
(b) /
(c) !
(d) !!

Answer

Ans – (b) /


24. क्यू  __________ नियम पर काम करती है।
(a) LIFO
(b) FIFO
(c) FILO
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

Ans – (b) FIFO


25. स्टैक में, इंसर्शन ऑपरेशन को _______ ऑपरेशन भी कहते हैं।
(a) पुश
(b) पोप
(c) दोनों (a) एवं (b)
(d) कोई भी नहीं

Answer

Ans – (a) पुश


26. इंटरनेट प्रपत्रों पर हाइपरलिंक किए गए दस्तावेज़ों का संग्रह
(a) वर्ल्ड वाइड वेब (www)
(b) ई-मेल प्रणाली
(c) मेलिंग सूची
(d) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

Answer

Ans – (a) वर्ल्ड वाइड वेब (www)


27. निम्नलिखित में से कौन-सा HTML पैराग्राफ टैग है?
(a) <p>
(b) <pre>
(c) <hr>
(d) <a>

Answer

Ans – (a) <p>


28. यदि element “A”, “B”, “C” और “D” को एक queue में रखा जाता है और एक बार में हटा दिया जाता है, तो उन्हें किस क्रम में हटाया जाएगा?
(a) ABCD
(b) DCBA
(c) DCAB
(d) ABCD

Answer

Ans – (a) ABCD


29. __________ बॉडी टैग का ऐट्रिब्यूट नहीं है।
(a) alink
(b) vlink
(c) html
(d) bgcolor

Answer

Ans – (c) html


30. _______ एम्प्टी टैग है।
(a) <B>
(b) <BR>
(c) <U>
(d) <HEAD>

Answer

Ans – (b) <BR>


31. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए एक माइक्रोफोन, स्पीकर और ________ आपके कंप्यूटर में होने चाहिए।
(a) माउस
(b) फीबोर्ड
(c) कैमरा
(d) स्कैनर

Answer

Ans – (c) कैमरा


32. _______ एम्प्टी टैग है।
(a) <TITLE>
(b) <B>
(c) <U>
(d) <HR>

Answer

Ans – (d) <HR>


33. HTML में _________ टैग लाइन ब्रेक टैग है।
(a) <LB>
(b) <BR>
(c) <B>
(d) <L>

Answer

Ans – (b) <BR>


34. ________ नेटवर्क पर लगने वाले नियमों के सेट को कहते हैं।
(a) स्विच
(b) नेटवर्क
(c) इंटरनेट
(d) प्रोटोकॉल

Answer

Ans – (d) प्रोटोकॉल


35. वेब ऐड्रेस, “http://www.abc.com’ में http ______ है।
(a) URL
(b) डोमेन का नाम
(c) प्रोटोकॉल
(d) एक्सटेंशन

Answer

Ans – (c) प्रोटोकॉल


36. __________ प्रोग्राम HTML डॉक्यूमेंट के आउटपुट को देखने के लिए प्रयोग होता है।
(a) टेक्स्ट एडिटर
(b) वेब ब्राउज़र
(c) ग्राफिक प्रोग्राम
(d) ऑफिस प्रोग्राम

Answer

Ans – (b) वेब ब्राउज़र


37. HTML में सबसे छोटा हेडिंग टैग _______ है।
(a) <H1>
(b) <H2>
(c) <H4>
(d) <H6>

Answer

Ans – (d) <H6>


38. ________ एक फटेनर टैग है।
(a) <HR>
(b) <TITLE>
(c) <BR>
(d) <Img

Answer

Ans – (b) <TITLE>


39. कंप्यूटर से इंटरनेट पर इन्फॉर्मेशन भेजने को __________ कहते हैं।
(a) डाउनलोडिंग
(b) डाउनसीजिंग
(c) अपलोडिंग
(d) पेस्टिंग

Answer

Ans – (c) अपलोडिंग


40. _________ टैग सीधी लाइन बनाता है।
(a) <SUP>
(b) <BODY>
(c) <HR>
(d) <HTML>

Answer

Ans – (c) <HR>


41. HTML में __________  सबसे बड़ा हेडिंग टैग है।
(a) <H1>
(b) <H3>
(c) <H5>
(d) <H6>

Answer

Ans – (a) <H1>


 

Leave a Comment

error: