HBSE Class 12 लोक प्रशासन (Public Administration) MCQ Important Questions 2025

Class 12 लोक प्रशासन (Public Administration) Important Question Answer solution with pdf. Here We Provides Class 1 to 12 all Subjects NCERT Solution with Notes, Question Answer, CBSE and HBSE Important Questions, MCQ and old Question Papers for Students.

HBSE ( Haryana Board ) Solution of Class 12 लोक प्रशासन (Public Administration) important MCQ Question And Answer solution for 2025 exams.

HBSE Class 12 लोक प्रशासन (Public Administration) Important MCQ Question Answer 2025 in Hindi


1. संघ लोक सेवा आयोग अपनी रिपोर्ट किसे पेश करता है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) संसद
(d) उपराष्ट्रपति

Ans – (b) राष्ट्रपति


2. नियंत्रक और महालेखा परीक्षक को नियुक्त करता है : Most Important
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) लोक सभा स्पीकर

Ans – (A) राष्ट्रपति


3. भारत का वास्तविक कार्यपालक है : Most Important
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल

Ans – (C) प्रधानमंत्री


4. भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे :
(A) डॉ० संजीवा रेड्डी
(B) डॉ० ज़ाकिर हुसैन
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) श्री प्रणव मुखर्जी

Ans – (C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद


5. संघ लोक सेवा आयोग अपनी रिपोर्ट किसको सौंपता है ?
(A) प्रधानमंत्री को
(B) लोक सभा स्पीकर को
(C) राष्ट्रपति को
(D) उपराष्ट्रपति को

Ans – (C) राष्ट्रपति को


6. विभागों की स्थापन किसके द्वारा की जाती है:
(A) मुख्य कार्यपालिका
(B) न्यायपालिका
(C) विधानपालिका
(D) उपरोक्त सभी

Ans – (A) मुख्य कार्यपालिका


7. विभाग का प्रशासकीय अध्यक्ष होता है:
(A) सचिव
(B) संयुक्त सचिव
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति

Ans – (A) सचिव


8. लोक निगमों को सबसे पहले स्थापित किया गया था:
(A) अमेरिका में
(B) इग्लैण्ड में
(C) भारत में
(D) पाकिस्तान में

Ans – (B) इग्लैण्ड में


9. लुईस मेयर ने भर्ती के कितने तरीके बताएँ हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Ans –  (D) चार


10. भारतीय पुलिस सेवा के प्रत्याशियों को प्रशिक्षण देने के लिये संस्था किस शहर में है?
(A) देहली
(B) हैदराबाद
(C) नागपुर
(D) मसूरी

Ans – (B) हैदराबाद


11. देहातों में स्थानीय सरकारों को स्थापित करने के लिये 73 वाँ संवैधानिक संशोधन बिल किस वर्ष में पास किया गया था:
(A) 2014
(B) 2000
(C) 1992
(D) 1993

Ans – (C) 1992


12. पंचायती राज संस्थाओं के कितने स्तर स्थाखित किए गए हैं ? 
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Ans – (B) तीन


13. भारत में नाममात्र कार्यपालक है : Most Important
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमन्त्री
(c) उपराष्ट्रपति
(d) लोकसभा का अध्यक्ष

Ans – (a) राष्ट्रपति


14. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं:
(a) श्रीमती सोनिया गाँधी
(b) श्री नरेन्द्र मोदी
(c) श्री राहुल गाँधी
(d) श्री भूपेन्द्र हुड्डा

Ans – (b) श्री नरेन्द्र मोदी


15. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु में सेवानिवृत्त होते हैं ?
(a) 62 वर्ष की
(b) 60 वर्ष की
(c) 55 वर्ष की
(d) 65 वर्ष की

Ans – (d) 65 वर्ष की


16. उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को नियुक्त करता है:
(a) राज्यपाल
(b) राष्ट्रपति
(c) मुख्यमंत्री
(d) प्रधानमन्त्री

Ans – (b) राष्ट्रपति


17. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों का कार्यकाल होता है :
(a) 4 वर्ष का
(b) 5 वर्ष का
(c) 6 वर्ष का
(d) 10 वर्ष का

Ans – (c) 6 वर्ष का


18. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उप-राष्ट्रपति
(d) लोकसभा अध्यक्ष

Ans – (b) राष्ट्रपति


19. सर्वोच्च न्यायालय का अध्यक्ष होता है :
(a) मुख्य न्यायाधीश
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) उप-राष्ट्रपति

Ans – (a) मुख्य न्यायाधीश


20. सर्वोच्च न्यायलय के न्यायाधीशों को नियुक्त करता है
(a) प्रधानमन्त्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उपराष्ट्रपति
(d) लोकसभा का स्पीकर

Ans – (b) राष्ट्रपति


21. भारत का राष्ट्रपति अपना त्याग-पत्र देता है :
(a) उप-राष्ट्रपति को
(b) प्रधानमंत्री को
(c) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
(d) लोकसभा के स्पीकर को

Ans – (a) उप-राष्ट्रपति को


22. केन्द्रीय बजट कितने प्रकार के हैं :
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक

Ans – (b) तीन


23. सार्वजनिक लोक निगमों के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों की नियुक्ति की जाती है:
(A) निदेशक मंडल द्वारा
(B) सरकार द्वारा
(C) प्रधानमंत्री द्वारा
(D) राज्यपाल द्वारा

Ans –  (D) राज्यपाल द्वारा


24. अखिल भारतीय सेवाओं की भर्ती करता है :
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) संघ लोक सेवा आयोग
(D) राज्य लोक सेवा आयोग

Ans – (C) संघ लोक सेवा आयोग


25. भारत के प्रधानमंत्री को निर्वाचित करता है :
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) उपराष्ट्रपति द्वारा
(C) लोकसभा के सदस्यों के द्वारा
(D) संसद के द्वारा

Ans – (C) लोकसभा के सदस्यों के द्वारा


26. नियंत्रक और महालेखा परीक्षक अपनी रिपोर्ट सौंपता है :
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) गृहमंत्री
(D) स्पीकर लोकसभा

Ans – (A) राष्ट्रपति


27. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्यों को मनोनीत करता है ?
(A) 2
(B) 5
(C) 10
(D) 12

Ans – (D) 12


28. भारत में अन्तर्राज्यीय परिषद् की स्थापना कब हुई
(A) जून, 1992

(B) जून, 1990
(C) जुलाई, 1996
(D) अगस्त, 1997 

Ans – (B) जून, 1990


29. किसके द्वारा मंत्रियों के विभागों का बँटवारा किया जाता है ?
(A) लोकसभा स्पीकर
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) उप-राष्ट्रपति

Ans – (C) प्रधानमंत्री


30. संसद के किस सदन में बजट को पहले पेश किया जाता है?
(A) राज्यसभा
(B) विधानसभा
(C) लोकसभा
(D) उपरोक्त सभी

Ans – (C) लोकसभा


31. बाहर से होने वाली भर्ती क्या कहलाती है ? Most Important
(A) नकारात्मक भर्ती
(B) सकारात्मक भर्ती
(C) प्रत्यक्ष भर्ती
(D) अप्रत्यक्ष भर्ती

Ans – (C) प्रत्यक्ष भर्ती


32. निम्नलिखित में से कौन औपचारिक प्रशिक्षण का अंग नहीं है ?
(A) वैयक्तिक सम्पर्क
(B) कक्षा में भाषण
(C) निर्धारित पाठ्यक्रम
(D) पत्राचार पाठ्यक्रम

Ans – (A) वैयक्तिक सम्पर्क


33. 2 अक्टूबर, 1959 को निम्नलिखित में से किस राज्य में पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया गया था ?
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र

Ans – (B) राजस्थान


34. किस देश में बहुल कार्यपालिका पाई जाती है ?
(A) भारत
(B) स्विट्जरलैंड
(C) अमेरिका
(D) पाकिस्तान

Ans – (B) स्विट्जरलैंड


35. किस शब्द में मुख्य कार्यपालिका के प्रशासकीय कार्यों की पूरी जानकारी मिलती है ?
(A) नियोजन
(B) संगठन
(C) पोस्डकार्ब
(D) वित्त

Ans – (C) पोस्डकार्ब


36. संसदीय कार्यपालिका नहीं पाई जाती है:
(A) अमेरिका में
(B) भारत में
(C) पाकिस्तान में
(D) इंग्लैंड में

Ans – (A) अमेरिका में


37. कौन-सा भारतीय संविधान का एकात्मक तत्त्व नहीं है ?
(A) इकहरी नागरिकता
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) लिखित संविधान
(D) केन्द्र का राज्यों में हस्तक्षेप

Ans – (C) लिखित संविधान


38. किस संस्था के द्वारा देश के धन का हिसाब-किताब रखा जाता है ?
(A) कार्यपालिका
(B) विधानपालिका
(C) न्यायपालिका
(D) मुख्य सचिव

Ans – (B) विधानपालिका


39. सर्वोच्च न्यायालय स्थित है : Most Important
(A) चेन्नई में
(B) कोलकाता में
(C) शिमला में
(D) नई दिल्ली में

Ans – (D) नई दिल्ली में


40. मौलिक अधिकारों की रक्षा किसके द्वारा की जाती है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) प्रधानमंत्री

Ans – (C) सर्वोच्च न्यायालय


41. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति हैं:
(a) श्री नरेन्द्र मोदी
(b) श्री जवाहर लाल नेहरू
(c) श्रीमति द्रौपदी मुर्मू
(d) श्री राजेन्द्र प्रसाद

Ans – (c) श्रीमति द्रौपदी मुर्मू


42. भारत में प्रधानमंत्री को कौन हटा सकता है ?
(a) उपराष्ट्रपति
(b) संसद
(c) राष्ट्रपति
(d) राज्यपाल

Ans – (b) संसद


43. राष्ट्रपति लोक सभा में कितने सदस्य मनोनीत करते हैं ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Ans – (a) 2


44. भारत में बजट की अवधि है:
(A) एक वर्ष
(B) दो वर्ष
(C) तीन वर्ष
(D) पाँच वर्ष

Ans – (A) एक वर्ष


45. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मंसूरी किसका उदाहरण है ?
(A) केन्द्रीय प्रशिक्षण
(B) भर्ती
(C) पदोन्नति
(D) पद वर्गीकरण

Ans – A) केन्द्रीय प्रशिक्षण


46. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल होता है :
(A) 55 वर्ष
(B) 54 वर्ष
(C) 65 वर्ष
(D) 62 वर्ष

Ans – (C) 65 वर्ष


47. अभिकथन (A): प्रधानमंत्री कार्यालय केंद्र सरकार के प्रमुख के तौर पर प्रधानमंत्री को, उसकी जिम्मेदारियों के निर्वहन में सहायता प्रदान करता है।
कारण (R): यह कार्यालय सामान्यतः कैबिनेट मामलों से संबद्ध है।
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(C) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।

Ans – (A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।


48. अभिकथन (A): अध्यादेश प्रशासन पर कार्यपालिका के नियंत्रण का साधन है।
कारण (R): शक्ति के अर्थों में प्रत्येक अध्यादेश संसद के अधिनियम के बराबर है।
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(C) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।

Ans – (A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।


49. अभिकथन (A): वित्त विधेयक केवल संसद के निम्न सदन में ही उद्‌भूत होते  हैं। 
कारण (R): संसद का निम्न सदन जनता द्वारा निर्वाचित निकाय है।
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(C) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।

Ans – (D) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।


Leave a Comment

error: