जाति, धर्म और लैंगिक मसले Class 10 Political Science Chapter 3 MCQ Question Answer in Hindi

Class 10th
Book NCERT
Subject Political Science
Category MCQ

जाति, धर्म और लैंगिक मसले Class 10 Political Science Chapter 5 MCQ Question Answer in Hindi


1. 2001 में भारत में हिन्दुओं की आबादी थी ?
(a) 80.5%
(b) 79.8%
(c) 68.8%
(d) 85.5%

Answer

Ans – (a) 80.5%


2. निम्नलिखित में से कौन-सा देश ‘साथ लेकर चलने वाले संघ’ का उदाहरण है ? Most Important
(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) अमेरिका

Answer

Ans – (b) भारत


3. निम्नलिखित में से कौन सा देश ‘कमिंग टुगेदर फेडरेशन’ का उदाहरण है? Most Important
(a) यूएसए
(b) भारत
(c) स्पेन
(d) बेल्जियम

Answer

Ans – (a) यूएसए


4. औरत और मर्द के समान अधिकारों और अवसरों में विश्वास करने वाली महिला या पुरुष कहलाते हैं :
(a) कम्युनिस्ट
(b) समाजवादी
(c) नारीवादी
(d) सम्प्रदायवादी

Answer

Ans – (c) नारीवादी


5. सामाजिक अंतर किसमें अंतर के कारण उत्पन्न होता है?
(a) जाति
(b) धर्म
(c) भाषा
(d) ये सभी

Answer

Ans – (d) ये सभी


6. भारत में महिलाओं के लिए शासन के कौन-से स्तर पर सीटों को आरक्षित किया गया है ?
(a) राज्य सभा
(b) स्थानीय सरकारी निकाय
(c) लोक सभा
(d) विधान सभा

Answer

Ans – (b) स्थानीय सरकारी निकाय


7. सामाजिक विभाजन अधिकांशतः ……… पर आधारित होता है।
(A) जाति
(B) धर्म
(C) जन्म
(D) चुनाव

Answer

Ans – (C) जन्म


8. भारत में यहाँ औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है :
(A) लोकसभा
(B) विधानसभा
(C) मंत्रिमंडल
(D) पंचायती राज की संस्थाएँ

Answer

Ans – (D) पंचायती राज की संस्थाएँ


Leave a Comment

error: