माखनलाल चतुर्वेदी जीवन परिचय Class 9 Hindi Chapter 10 कैदी और कोकिला- क्षितिज भाग 1 NCERT

Class 9 Hindi NCERT Solution for कैदी और कोकिला Chapter कवि जीवन परिचय. CCL Chapter Provide Class 6th to 12th all Subjects Solution With Notes, Question Answer, Summary and Important Questions. Class 9 Hindi mcq, summary, Important Question Answer, Textual Question Answer are available of  क्षितिज भाग 1 Book for CBSE, HBSE, Up Board, RBSE.

NCERT Class 9 Hindi कैदी और कोकिला / Kaidi aur Kokila Kavi jivan Parichay / कवि जीवन परिचय of chapter 10 in Kshitij Bhag 1 Solution.

कैदी और कोकिला (माखनलाल चतुर्वेदी) Jivan Parichay Class 9 Hindi Chapter 10 NCERT


माखनलाल चतुर्वेदी जीवन परिचय Class 9

जीवन परिचय – माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के बाबई गाँव में सन् 1889 में हुआ। मात्र 16 वर्ष की अवस्था में वे शिक्षक बने। बाद में अध्यापन कार्य छोड़कर उन्होंने प्रभा पत्रिका का संपादन शुरू किया। वे देशभक्त कवि प्रखर पत्रकार थे। उन्होंने कर्मवीर और प्रताप का भी संपादन किया। सन् 1968 में उनका देहांत हो गया।

साहित्यिक रचनाएं – हिम किरीटनी, साहित्य देवता, हिम तरंगिनी, वेणु लो गूँजे धरा उनकी प्रमुख कृतियाँ हैं। उन्हें पद्मभूषण एवं साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

साहित्यिक विशेषताएं – माखनलाल चतुर्वेदी की रचनाएँ राष्ट्रीय भावना से युक्त हैं। उनमें स्वतंत्रता की चेतना के साथ देश के लिए त्याग और बलिदान की भावना मिलती है। इसीलिए उन्हें एक भारतीय आत्मा कहा जाता है। इस उपनाम से उन्होंने कविताएँ भी लिखी हैं। वे एक कवि-कार्यकर्ता थे और स्वाधीनता आंदोलन के दौरान कई बार जेल गए। उन्होंने भक्ति, प्रेम और प्रकृति संबंधी कविताएँ भी लिखी हैं।

भाषा शैली – चतुर्वेदी कविता में शिल्प की तुलना में भाव को अधिक महत्व देते हैं। उन्होंने परंपरागत छंदबद्धता एवं तत्सम शब्दावली के स्थान पर बोलचाल की भाषा के साथ-साथ उर्दू, फ़ारसी के शब्दों का भी प्रयोग किया है।


 

Leave a Comment

error: