NCERT Class 10 Math Chapter 6 MCQ Question Answer in Hindi

Class 10
Chapter  त्रिभुज
Subject गणित
Category MCQ

HBSE Class 10 Math Chapter 6 MCQ Question Answer in Hindi


1. कुछ त्रिभुजों की भुजाएँ नीचे दी गई हैं, उनमें से कौन-से दो त्रिभुज समरूप है ? 

(i) 6 सेमी, 8 सेमी, 12 सेमी (ii) 5 सेमी, 7 सेमी, 9 सेमी (iii) 3 सेमी, 4 सेमी, 6 सेमी
(A) (i) और (ii)
(B) (i) और (iii)
(C) (ii) और (iii)
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

Ans – (B) (i) और (iii)


2. यदि दो समरूप त्रिभुजों की भुजाओं का अनुपात 2 : 3 है, तो उनके क्षेत्रफलों का अनुपात है :
(A)  \displaystyle \sqrt{2}:\sqrt{3}
(B) 2:3
(C) 4:9
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer

Ans – (C) 4:9


3. यदि दो समरूप त्रिभुजों के क्षेत्रफल 4 : 9 के अनुपात में है, तो उनकी संगत भुजाओं का अनुपात होगा:
(A) 2 : 3
(B) 16 : 81
(C) 3 : 2
(D) 4 : 9

Answer

Ans – (A) 2 : 3


4. यदि दो समरूप त्रिभुजों के क्षेत्रफल 9 :16 के अनुपात में हों, तो उनकी संगत भुजाओं का अनुपात होगा:
(A) 81 : 256
(B) 9 : 16
(C) 3 : 4
(D) √3 : √4

Answer

Ans – (C) 3:4


5. यदि दो समरूप त्रिभुजों का क्षेत्रफल क्रमशः 36 मी² और 121 मी² है, तो उनकी संगत भुजाओं का अनुपात है :
(A) 11 : 6
(B) 6 : 11
(C) 9 : 11
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

Ans – (B) 6 : 11


6. यदि समकोण त्रिभुज की भुजाएँ 4 सेमी और 5 सेमी है, तो उनके विकर्ण की नाप है:
(A)  \displaystyle \sqrt{{41}} सेमी
(B) 3 सेमी
(C) 9 सेमी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

Ans – (A)  \displaystyle \sqrt{{41}} सेमी


7. ΔMNL तथा ΔQPR समरूप हैं। इस आकृति में समरूपता की कौन-सी कसौटी लगी है ?

 
(A) S. S. S.
(B) A. A. A.
(C) S. A. S.
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

Ans – (C) S. A. S.


8. दी गई आकृति में ΔODC ∼ ΔOAB, ∠ΒΟC = 100°, ∠ODC = 60°, तो ∠ΟΑΒ का मान है :


(A) 20°
(B) 80°
(C) 60°
(D) 40°

Answer

Ans – (D) 40°


9. त्रिभुजों के युग्मों में से कौन-सा युग्म समरूप नहीं है ?

Answer

Ans – (C)


Also Read Class 10 Math in Hindi NCERT Solution
Also Read Class 10 Important Questions [Latest]

 

Leave a Comment

error: