NCERT Solution of Class 11 Hindi आरोह भाग 1 सबसे खतरनाक MCQ Question Answer for Various Board Students such as CBSE, HBSE, Mp Board, Up Board, RBSE and Some other state Boards. We also Provides पाठ का सार, अभ्यास के प्रश्न उत्तर और महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर for score Higher in Exams. Sabse Khatarnak Class 11 MCQ are available.
Also Read: – Class 11 Hindi आरोह भाग 1 NCERT Solution
NCERT Solution of Class 11th Hindi Aroh Bhag 1 / आरोह भाग 1 सबसे खतरनाक / Sabse Khatarnak Kavita ( कविता ) MCQ Question And Answer Solution.
सबसे खतरनाक Class 11 Hindi प्रश्न उत्तर
बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर
1. ‘सबसे खतरनाक’ नामक कविता के रचयिता कौन हैं ?
(A) रामनरेश त्रिपाठी
(B) दुष्यंत कुमार
(C) अवतार सिंह पाश
(D) त्रिलोचन।
उत्तर-अवतार सिंह पाश
2. सब से खतरनाक’ मूलतः किस भाषा में लिखी गई थी ?
(A) बंगाली
(B) गुजराती
(C) मराठी
(D) पंजाबी।
उत्तर-पंजाबी ।
3. इस कविता के अनुवादक का नाम है –
(A) रोशन लाल
(B) चमन लाल
(C) गुलजारी लल
(D) गिरधारी लाल।
उत्तर-चमन लाल ।
4. समाज में फैली खतरनाक स्थितियों का मूल कारण क्या है ?
(A) भ्रष्टाचार
(C) बेईमानी
(C) स्वयं इंसान
(D) राजनीति।
उत्तर-स्वयं इंसान ।
5. हर मनुष्य……………की अंधी दौड़ में दौड़ रहा है।
(A) प्रगति
(B) ईर्ष्या
(C) अवनति
(D) हीनता।
उत्तर- प्रगति ।
6. …………. के शोर में सही होते हुए भी दब जाना बुरा है।
(A) नाइन्साफी
(B) कपट
(C) बेईमानी
(D) धोखे ।
उत्तर- नाइन्साफी ।
7. किस की लौ में पढ़ना बुरा है ?
(A) बल्ब
(B) मोमबत्ती
(C) लैंप
(D) जुगनू।
उत्तर-जुगनू ।
8. अपने सपनों का मर जाना कैसा होता है ?
(A) भयानक
(B) भयंकर
(C) सबसे बुरा
(D) अच्छा ।
उत्तर-सब से बुरा ।
9. समय के गतिशील होने पर भी इसका रुका होना ……….. है।
(A) सबसे भयावह
(B) सबसे भयानक
(C) सबसे खतरनाक
(D) सबसे बुरा।
उत्तर-सबसे खतरनाक ।
10. जिस की नज़र दुनिया को मुहब्बत से चूमना भूल जाती है वह कैसी होती है ?
(A) सबसे भयावह
(B) सबसे डरावनी
(C) सबसे भयंकर
(D) सब से खतरनाक।
उत्तर-सब से खतरनाक ।
11. किसी के मरने पर गाया जाने वाला गाना कहलाता है
(A) मृतगान
(B) मरगान
(C) मरसिया
(D) मरसीना।
उत्तर-मरसिया ।
12. गीदड़ करता है –
(A) हुआँ-हुआँ
(B) हू-हू
(C) घू-घू
(D) भो-भो।
उत्तर-हुआँ-हुआँ ।
13. सब से खतरनाक होती है-
(A) मेहनत की लूट
(B) मेहनत की रोटी
(C) मेहनत की कमाई
(D) मेहनत का भय।
उत्तर-मेहनत की लूट ।
14. कवि की भाषा में……………की प्रमुखता है।
(A) स्पष्टता
(B) प्रतीकात्मकता
(C) सरलता
(D) सहजता।
उत्तर-प्रतीकात्मकता ।
15. किस की मार सबसे खतरनाक नहीं होती –
(A) समय की
(B) लोभ की
(C) चिंता की
(D) पुलिस की।
उत्तर-पुलिस की ।
16. ‘मुर्दा शांति से भर जाना’ क्या होता है –
(A) सबसे आसान
(B) सबसे कठिन
(C) सबसे खतरनाक
(D) सबसे श्रेष्ठ।
उत्तर-सबसे खतरनाक ।
17. कवि ने ‘जमी बर्फ’ किसे कहा है-
(A) आँख को
(B) अहसास को
(C) मुहब्बत को
(D) नफ़रत को।
उत्तर-आँख को ।
18. ‘रूह’ का अर्थ है
(A) सुगंध
(B) आत्मा
(C) देह
(D) आग।
उत्तर-आत्मा ।
19. पाश का जन्म कब हुआ था –
(A) 1950 में
(B) 1952 में
(C) 1954 में
(D) 1956 में।
उत्तर-1950 में ।
20. पाश कहाँ के नक्सलवादियों से जुड़े हुए थे-
(A) बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) छत्तीसगढ़
(D) झारखंड।
उत्तर-बंगाल ।