Class | 10th |
Book | NCERT |
Subject | Political Science |
Category | MCQ |
संघवाद Class 10 Political Science Chapter 2 MCQ Question Answer in Hindi
1. हिन्दी भाषा बोलने वालों की संख्या का क्या प्रतिशत है :
(a) 40.2%
(b) 39.2%
(c) 45.2%
(d) 49.5%
Answer
Ans – (a) 40.2%
2. भारतीय संविधान द्वारा कितनी भाषाओं को अनुसूचित सूची में दर्ज किया गया है ?
(a) 20
(b) 22
(c) 21
(d) 19
Answer
Ans – (b) 22
3. भारतीय संविधान द्वारा हिन्दी भाषा को कैसा दर्जा प्रदान किया गया है ?
(a) राष्ट्रीय भाषा
(b) आधिकारिक भाषा
(c) बहुसंख्यक भाषा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Ans – (b) आधिकारिक भाषा
4. भारत ने अपने परमाणु परीक्षण किये :
(a) राजस्थान में
(b) गुजरात में
(c) महाराष्ट्र में
(d) हरियाणा में
Answer
Ans – (a) राजस्थान में
5. दुनिया के कितने देशों में संघीय शासन व्यवस्था है ? Most Important
(a) 22
(b) 25
(c) 20
(d) 30
Answer
Ans – (b) 25
6. राज्य पुनर्गठन आयोग रिपोर्ट को कब लागू किया गया ? Most Important
(a) 1 नवम्बर, 1951
(b) 1 नवम्बर, 1956
(c) 1 नवम्बर, 1957
(d) 1 नवम्बर, 1966
Answer
Ans – (b) 1 नवम्बर, 1956
7. भारतीय संविधान ने ________ स्तरीय शासन व्यवस्था का प्रावधान किया है।
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Answer
Ans – (a) दो
8. भारतीय संविधान का संरक्षक कौन है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) उच्च न्यायालय
(c) उच्चतम न्यायालय
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Ans – (c) उच्चतम न्यायालय
9. लोकतंत्र को बहाल करने के उद्देश्य से नेपाल में एक असाधारण लोकप्रिय आंदोलन देखा गया?
(a) अप्रैल 2004
(b) अप्रैल 2005
(c) अप्रैल 2006
(d) अप्रैल 2007
Answer
Ans – (c) अप्रैल 2006
10. निम्नलिखित में कौन-सा विषय संघ सूची का नहीं है ?
(a) विदेशी मामले
(b) मुद्रा
(c) बैंकिंग
(d) कृषि
Answer
Ans – (d) कृषि
11. ग्रामीण स्थानीय सरकार को अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?
(a) राज्य सरकार
(b) ग्राम पंचायत
(c) पंचायती राज
(d) केन्द्र सरकार
Answer
Ans – (c) पंचायती राज
12. जब विभिन्न दल सरकार बनाने के लिए सत्ता साझा करते हैं, तो इसे कहा जाता है :
(a) बहुसंख्यकवाद
(b) संघीय
(c) सामुदायिक
(d) गठबंधन
Answer
Ans – (d) गठबंधन
13. बेल्जियम में केन्द्र व राज्य सरकारों के अतिरिक्त अन्य कौन-सी सरकार है ?
(A) ग्राम पंचायत
(B) स्थानीय सरकार
(C) सामुदायिक सरकार
(D) जिला परिषद्
Answer
Ans – (B) स्थानीय सरकार
14. भारतीय संविधान में हिन्दी के अतिरिक्त अन्य कितनी भाषाओं को अनुसूचित भाषा का दर्जा दिया गया है ?
(A) 20
(B) 21
(C) 22
(D) 23
Answer
Ans – (B) 21
15. __________ साथ आकर संघ बनाने का उदाहरण है।
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका
Answer
Ans – (A) अमेरिका
16. कौन सा देश होल्डिंग टुगेदर” संघ है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) यूएसए
Answer
Ans -(a) भारत
- Also Read – HBSE Class 10 इतिहास – भारत एवं विश्व Solution
- Also Read – Class 10 Social Science NCERT Solution
- Also Read – Class 10 सामाजिक विज्ञान NCERT Solution
- Also Read – HBSE Class 10 इतिहास Solution in Videos
- Also Read – HBSE Class 10 History Solution in Videos
- Also Read – Class 10 भूगोल Solution in Videos