सरस्वती-सिंधु सभ्यता Class 10 इतिहास Chapter 1 MCQ Question Answer – भारत एवं विश्व HBSE Solution

Class 10 इतिहास BSEH Solution for chapter 1 सरस्वती-सिंधु सभ्यता MCQ Question Answer for Haryana board. CCL Chapter Provide Class 1th to 12th all Subjects Solution With Notes, Question Answer, Summary and Important Questions. Class 10 History mcq, summary, Important Question Answer, Textual Question Answer in hindi are available of  भारत एवं विश्व Book for HBSE.

Also Read – HBSE Class 10 इतिहास – भारत एवं विश्व Solution

Also Read – HBSE Class 10 इतिहास Solution in Videos

HBSE Class 10 इतिहास / History in hindi सरस्वती-सिंधु सभ्यता / saraswati sindhu sabhyata MCQ Question Answer / Objective type Question Answer for Haryana Board of chapter 1 in Bharat avam vishwa Solution.

सरस्वती-सिंधु सभ्यता Class 10 इतिहास Chapter 1 MCQ Question Answer


1. नृत्य करती हुई लड़की की कांसे की मूर्ति कहाँ से प्राप्त हुई थी ?
(A) हड़प्पा से
(B) मोहनजोदड़ो से
(C) चन्दड़ो से
(D) राखीगढ़ी से

Answer

उत्तर :- (B) मोहनजोदड़ो से


2. मोहनजोदड़ो स्थल की खोज किसने की थी ?
(A) दयाराम साहनी
(B) राखल दास बनर्जी
(C) रविंद्र बिष्ट
(D) जेम्स प्रिंसेप।

Answer

उत्तर :- (B) राखल दास बनर्जी


3. हड़प्पा सभ्यता का कौन सा स्थान हरियाणा में है?
(A) बनवाली
(B) मिताथल
(C) राखीगढ़ी
(D) उपरोक्त सभी।

Answer

उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी।


4. हड़प्पा स्थल की खोज किसने की थी? ( HBSE 2022 )
(A) राखल दास बनर्जी
(B) दयाराम साहनी
(C) सूरजभान
(D) अमलानंद

Answer

उत्तर – (B) दयाराम साहनी


5. सरस्वती सिंधु सभ्यता को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) हड़प्पा सभ्यता
(B) मेसोपोटामिया की सभ्यता
(C) मिस्र की सभ्यता
(D) आधुनिक सभ्यता

Answer

उत्तर – (A) हड़प्पा सभ्यता


6. सरस्वती सिंधु सभ्यता का विस्तार क्षेत्र में पश्चिमी विस्तार कहां तक है?
(A) मांडा
(B) आलमगीरपुर
(C) दायमाबाद
(D) सुत्कागेनडोर

Answer

उत्तर – (D) सुत्कागेनडोर


7. सरस्वती सिंधु सभ्यता का विस्तार क्षेत्र में पूर्वी विस्तार कहां तक है?
(A) मांडा
(B) आलमगीरपुर
(C) दायमाबाद
(D) सुत्कागेनडोर

Answer

उत्तर – (B) आलमगीरपुर


8. सरस्वती सिंधु सभ्यता का विस्तार क्षेत्र में उत्तरी विस्तार कहां तक है?
(A) मांडा
(B) आलमगीरपुर
(C) दायमाबाद
(D) सुत्कागेनडोर

Answer

उत्तर – (A) मांडा


9. सरस्वती सिंधु सभ्यता का विस्तार क्षेत्र में दक्षिणी विस्तार कहां तक है?
(A) मांडा
(B) आलमगीरपुर
(C) दायमाबाद
(D) सुत्कागेनडोर

Answer

उत्तर – (C) दायमाबाद


10. सरस्वती सिंधु सभ्यता का पतन किस ईस्वी में हुआ?
(A) 3200 ई.
(B) 2500 ई.
(C) 2600 ई.
(D) 1300 ई.

Answer

उत्तर – (D) 1300 ई.


11. मेसोपोटामिया सभ्यता में नगर राज्यों का संचालन किसके हाथों में था?
(A) मंदिरों के
(B) आम जनता के
(C) पुरोहित शासकों के
(D) किसी के भी नहीं

Answer

उत्तर – (C) पुरोहित शासकों के


12. इनमें से किस स्थान पर आवासीय क्षेत्र की किलेबंदी के साक्ष्य मिले हैं?
(A) कालीबंगा
(B) लोथल
(C) धोलावीरा
(D) उपरोक्त सभी

Answer

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी


13. इनमें से कौन सा खेल सरस्वती सिंधु सभ्यता के मनोरंजन का प्रमुख साधन था?
(A) फुटबॉल
(B) शतरंज
(C) लूडो
(D) उपरोक्त सभी

Answer

उत्तर – (B) शतरंज


14. इनमें से किस जगह पर हल का नमूना मिला है?
(A) मेहरगढ़
(B) बनावली
(C) कालीबंगा
(D) लोथल

Answer

उत्तर – (B) बनावली


15. इनमें से किस स्थान से पत्थर की दरांती मिली हैं?
(A) मेहरगढ़
(B) बनावली
(C) कालीबंगा
(D) लोथल

Answer

उत्तर – (A) मेहरगढ़


16. निम्नलिखित में से किस स्थान पर जूते हुए खेत के साक्ष्य मिले हैं?
(A) मेहरगढ़
(B) बनावली
(C) कालीबंगा
(D) लोथल

Answer

उत्तर – (C) कालीबंगा


17. सरस्वती सिंधु सभ्यता के लोग किस भगवान की पूजा करते थे?
(A) मातृ-शक्ति
(B) पशुपति शिव
(C) शिवलिंग
(D) उपरोक्त सभी

Answer

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी


18. त्रिमुखी पुरुष के सिंहासन के नीचे किस जानवर के चित्र बनाए गए हैं?
(A) हाथी
(B) बाघ
(C) हिरण
(D) भैंसा

Answer

उत्तर – (C) हिरण


19. त्रिमुखी पुरुष के सिंहासन के बाएं तरफ किस जानवर को दर्शाया गया है?
(A) गैंडा
(B) भैंसा
(C) ए और बी दोनों
(D) हाथी

Answer

उत्तर – (C) ए और बी दोनों


20. मोहनजोदड़ो से प्राप्त एक मुहर पर एक पुरुष की आकृति किस मुद्रा में दिखाई गई है?
(A) पद्मासन
(B) शवासन
(C) वक्रासन
(D) धनुरासन

Answer

उत्तर – (A) पद्मासन


21. सरस्वती सिंधु सभ्यता की खुदाई किस वर्ष की गई थी? ( HBSE 2022 )
(A) 1922-23
(B) 1920-21
(C) 1921-22
(D) 1923-29

Answer

उत्तर – (C) 1921-22


22. सरस्वती सिंधु सभ्यता के नगरों में क्या-क्या विशेषताएं पाई जाती हैं? ( HBSE 2022 )
(A) मेटल वाली सड़कें
(B) ड्रेनेज
(C) अन्न भंडार
(D) उपरोक्त सभी

Answer

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी


Leave a Comment

error: