NCERT Solution of Class 11 Hindi आरोह भाग 1 स्पीति में बारिश MCQ Question Answer for Various Board Students such as CBSE, HBSE, Mp Board, Up Board, RBSE and Some other state Boards. We also Provides पाठ का सार, अभ्यास के प्रश्न उत्तर और महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर for score Higher in Exams. Spiti me Barish Class 11 MCQ are available.
Also Read: – Class 11 Hindi आरोह भाग 1 NCERT Solution
NCERT Solution of Class 11th Hindi Aroh Bhag 1 / आरोह भाग 1 स्पीति में बारिश / Spiti me Barish MCQ Question And Answer Solution.
स्पीति में बारिश Class 11 Hindi प्रश्न उत्तर
बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर
1. ‘स्पीति में बारिश’ नामक पाठ के रचयिता हैं
(A) कृष्णनाथ
(B) कृश्नचंद्र
(C) शेखर जोशी
(D) प्रेमचंद।
उत्तर-कृष्ण नाथ ।
2. ‘स्पीति में बारिश’ नामक पाठ किस विधा से संबंधित है ?
(A) निबंध
(B) रेखाचित्र
(C) कहानी
(D) यात्रा वृत्तांत।
उत्तर-यात्रा वृत्तांत ।
3. स्पीति किस राज्य की एक तहसील है ?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) हिमाचल
(D) राजस्थान।
उत्तर-हिमाचल ।
4. अन्य दूरवर्ती क्षेत्रों से लाहुल-स्पीति का संबंध किस माध्यम से है ?
(A) टेलीफोन
(B) मोबाइल
(C) तार
(D) वायरलेस सेट।
उत्तर-वायरलेस सेट ।
5. वसंत ऋतु में भी कितने मील तक लाहुल-स्पीति में जाना कठिन है ?
(A) 150
(B) 160
(C) 170
(D) 180.
उत्तर-170 ।
6. किस के आक्रमण से भयभीत लोग स्पीति छोड़ कर भाग गए थे ?
(A) जोगा सिंह
(B) दरियाव सिंह
(C) जोरावर सिंह
(D) होशियार सिंह।
उत्तर-जोरावर सिंह ।
7. स्पीति की जनसंख्या प्रति वर्गमील कितने से भी कम है ?
(A) चार
(B) चालीस
(C) चार सौ
(D) चार हज़ार ।
उत्तर-चार ।
8. लाहुल-स्पीति अंग्रेजों को किस के ज़रिए मिला था ?
(A) राजा गुलाब मल
(B) राजा गुलाब राय
(C) राजा गुलाब सिंह
(D) राजा गुलाब चंद।
उत्तर-राजा गुलाब सिंह ।
9. लद्दाख मंडल के दिनों में स्पीति का शासन कौन चलाता था ?
(A) बोनो
(B) टोनो
(C) नोनो
(D) पोनो।
उत्तर-नोनो ।
10. सन् 1960 में लाहुल-स्पीति को किस राज्य का एक जिला बना दिया गया ?
(A) हरियाणा
(B) कश्मीर
(C) पंजाब
(D) हिमाचल।
उत्तर-पंजाब ।
11. लाहुल-स्पीति को हिमाचल प्रदेश का जिला कव बनाया गया ?
(A) 1961
(B) 1964
(C) 1966
(D) 1968.
उत्तर-1966 ।
12. लाहुल-स्पीति के चारों ओर पहाड़ों की ऊंचाई है
(A) 15000 फीट
(B) 16000 फीट
(C) 17000 फ़ीट
(D) 18000 फ़ीट।
उत्तर-18000 फीट ।
13. स्पीति नदी किस नदी में मिल जाती है ?
(A) रावी
(B) सतलुज
(C) झेलम
(D) व्यास।
उत्तर-सतलुज ।
14. यह क्षेत्र वर्ष में कितने महीने मुख्य भूमि से कटा रहता है ?
(A) 6-7
(B) 7-8
(C) 8-9
(D) 9-10.
उत्तर-8-9 महीने ।
15. लाहुल में कितनी ऋतुएं होती हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच।
उत्तर-दो ।
16. स्पीति में वर्षा कब होती है ?
(A) सदा
(B) कभी-कभी
(C) कभी नहीं
(D) बहुत कम
उत्तर कभी-कभी ।
17. स्पीति में कौन-सा फल उगता है ?
(A) आम
(B) पपीता
(C) सेब
(D) कोई नहीं।
उत्तर-कोई नहीं ।
18, स्पीति में साल में कितनी फ़सलें होती हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) कोई नहीं।
उत्तर – एक ।
19, कालिदास की वर्षा की शोभा कहाँ है ?
(A) विदर्भ में
(B) कैलाश में
(C) विंध्याचल में
(D) अरुणाचल में।
उत्तर-विंध्याचल में ।
20. मध्य हिमालय किसकी पहुँच से परे है ?
(A) मानव
(B) मानसून
(C) जनशून्य
(D) असीम से।
उत्तर-मानसून ।
21. ‘ओ मणि पद्मे हुं’ किनका मंत्र है ?
(A) जैनियों का
(B) बौद्धों का
(C) वैष्णवों का
(D) शैवों का।
उत्तर-बौद्धों का ।
22. संसार और दूसरा क्या अतयं है ?
(A) निर्माण
(B) निर्वाचन
(C) निर्यात
(D) निर्वाण।
उत्तर-निर्वाण ।
23. लेखक के अनुसार ऊँचाइयों से होड़ लगाना क्या है ?
(A) जीवन
(B) उत्साह
(C) अंधविश्वास
(D) मृत्यु।
उत्तर- मृत्यु ।
24. कालिदास ने वर्षा का वर्णन किस रचना में किया था ?
(A) ऋतु प्रसंग
(B) ऋतु प्रहार
(C) ऋतु संहार
(D) ऋतु संदेश।
उत्तर-ऋतु संहार ।
25. लाहुल-स्पीति में सुखद संयोग किसे माना गया है ?
(A) शीत को
(B) वसंत को
(C) वर्षा को
(D) गर्मी को।
उत्तर-वर्षा को ।